Sunday, November 17, 2024
Breaking News

बिना टिकट यात्रा करने पर 10 गुना जुर्माना देना होगाः मण्डलायुक्त

2016-11-18-1-sspjsकानपुर, जन सामना ब्यूरो। नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से बनाये रखने के लिए यूपी रोडवेज की जे एन एन यू आर एम की 170 बसें चालू हालत में नगर के विभिन्न स्थानों में अपनी सेवाएं दे रही है। अब रोडवेज को अपनी वर्तमान आय से डेड गुनी आय अर्जित करनी है। आय बढाने के लिए 6 छापा मार दल भी स्वीकृत किये। सिटी बसें अपनी आय बढाने के लिए सरकारी एवं निजी क्षेत्र के विज्ञापनों को प्रदर्शित करें। उक्त अभिव्यक्ति मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित सिटी बसों के संचालन हेतु आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि नगर बसों के संचालन की सफलता के लिए पूर्ण कालिक आर एम की प्रति नियुक्ति की जाए ताकि वह नगर बसे की माॅनेटरिंग नियमित कर सकें। शासन द्वारा नगर बसों को निर्बाध चलाने के लिए एक बोर्ड का गठन भी किया गया है जिसके अध्यक्ष आयुक्त होंगे और केडीए बीसी डायरेक्टर होंगे तथा अन्य अधिकारी सदस्य होंगे। मण्डलायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि नगर बसों में यात्रियों की सघन चेकिंग की जाये। प्रत्येक चेकिंग दलों में दो पुलिस सिपाही, तीन होगार्ड जिसमें एक महिला दो पुरुष तथा दो रोडवेज के चेकिंग स्टाफ रखे जायेंगे।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु गठित समिति की बैठक 19 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन हेतु गठित समिति के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में 19 नवम्बर को अपरान्त 12 बजे विकासभवन में सीडीओ के कक्ष में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में राष्ट्र निर्माण एवं सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं के योगदान आदि पर चर्चा की जाएगी। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने दी है।

Read More »

मत्स्य पालन हेतु पट्टा आवंटन शिविर 25 नवम्बर को डेरापुर में

कानपुर देहात/, जन सामना ब्यूरो। मत्स्य पालन हेतु ग्राम समाज के तालाबों हेतु 5 वर्षीय पट्टा आवंटन शिविर तहसील डेरापुर के अन्तर्गत ग्राम सभाओं में निहित तालाब/पोखर, मीनाशय, जलाशय एवं झीलों का मत्स्य पालन पट्टा/आवंटन शिविर तहसील डेरापुर के सभाकक्ष में 25 नवम्बर को किया जाएगा। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी तथा पात्रता आदि सम्बन्धी सूचनाएं उप जिलाधिकारी डेरापुर, जिला मत्स्य अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी/मत्स्य निरीक्षक, अध्यक्ष भूमि प्रबन्धक समिति, लेखपाल आदि से प्राप्त की जा सकती है। नीलामी हेतु ग्राम सभाओं की सूची नीलामी अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालन विकास, समस्त ग्राम प्रधान, लेखपाल, बीडीओ डेरापुर/झींझक, एसडीएम डेरापुर से या उनके कार्यालय के नोटिस बोर्ड से देखी जा सकती है।

Read More »

एक नए भारत का सृजन

2016-11-17-1-sspjsडाँ नीलम महेंद्र, ग्वालियर (मप्र)

केन्द्र सरकार द्वारा पुराने 500 और 1000 के नोटों का चलन बन्द करने एवं नए 2000 के नोटों के चलन से पूरे देश में थोड़ी बहुत अव्यवस्था का माहौल है। आखिर इतना बड़ा देश जो कि विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देशों में दूसरे स्थान पर हो थोड़ी बहुत अव्यवस्था तो होगी ही।
राष्ट्र के नाम अपने उद्बोधन में प्रधानमंत्री ने यह विश्वास जताया था कि इस पूरी प्रक्रिया में देशवासियों को तकलीफ तो होगी लेकिन इस देश के आम आदमी को भ्रष्टाचार और कुछ दिनों की असुविधा में से चुनाव करना हो तो वे निश्चित ही असुविधा को चुनेंगे और वे सही थे।
आज इस देश का आम नागरिक परेशानी के बावजूद प्रधानमंत्री जी के साथ है जो कि इस देश के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करता है।
यह बात सही है कि केवल कुछ नोटों को बन्द कर देने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो सकता इसलिए प्रधानमंत्री जी ने यह स्पष्ट किया है कि काला धन उन्मूलन के लिए अभी उनके तरकश से और तीर आना बाकी हैं।
भ्रष्टाचार इस देश में बहुत ही गहरी पैठ बना चुका था। आम आदमी भ्रष्टाचार के आगे बेबस था यहाँ तक कि भ्रष्टाचार हमारे देश के सिस्टम का हिस्सा बन चुका था जिस प्रकार हमारे देश में काले धन की समानांतर अर्थव्यवस्था चल रही थी उसी प्रकार सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचारियों द्वारा एक समानांतर सरकार चलायी जा रही थी।
नेताओं सरकारी अधिकारियों बड़े बड़े कारपोरेट घरानों का तामझाम इसी काले धन पर चलता था। अमीरों और गरीबों के बीच की खाई लगातार बढ़ती जा रही थी।

Read More »

गुजरात सरकार के मंत्री अमूल का 18 को करेंगे भ्रमण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, प्रदूषण राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) शंकर भाई चौधरी, 18 नवम्बर 2016 को प्रातः 10.00 बजे जनपद अकबरपुर ग्राम माती किशनपुर स्थित वंशकठा डीसीपीएमयू लि0 (अमूल), प्लाट नं0. ब्यूक लैण्ड जैनपुर एक्सटेंशन औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा सम्बन्धित अधिकारियों को सम्बोधित भी करेंगे। यह जानकारी सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने दी है।

Read More »

किसानों की खुशहाली से ही देश की खुशहाली-सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित किसान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने अधिकारियों से किसानों की समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की खुशहाली में ही देश की खुशहाली है। कृशि क्षेत्र में नित नए विकास हो रहे हैं। नए आधुनिक कृषि यन्त्र भी आ रहे हैं जिन्हें किसान प्रयोग करें तथा कृषि के क्षेत्र में विकास को बढ़ावा दें।
मुख्य विकास अधिकारी के0 के0 गुप्ता ने बताया कि जनपद में उन्नतशील बीजों, कीटनाशक दवाओं, खादों आदि की कोई कमी नहीं है। कृषक अपना रजिस्ट्रेशन कराकर विकासखण्ड के कृषि रक्षा इकाई से बीज व खाद आदि प्राप्त करें। रबी की बुआई प्रारम्भ हो चुकी है। किसान वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती करने का प्रयास करें। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा दी जा रही जानकारियों को भली भांति जानें तथा उन्हें अमल में भी लाएं। उप कृशि निदेषक आर0के0 तिवारी ने बताया कि विगत किसान दिवस में 24 प्रार्थनापत्र आए हुए कृषकों ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए थे जिनमें से 16 का निस्तारण कर लिया गया है। इस किसान दिवस में 5 किसानों ने अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र दिए हैं जिनका शीघ्र ही निराकरण कर लिया जाएगा।

Read More »

बच्चों को किताबों व प्राकृतिक सम्पदा के नजदीक लाएं

2016-11-16-1-sspjs-dioकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बच्चों को पेड़ पौधों, वन्य प्राणियों, पालतू जानवर, प्राकृतिक सम्पदा, वन सम्पदा, खनिज सम्पदा आदि के नजदीक लाने या उनके परिचय कराने पर उनका शैक्षिक, मानसिक विकास के साथ ही शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर होता है। सम्पूर्ण वन सम्पदा, पेड़ पौधे हमारे जीवन दाता हैं। पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प भी लेना चाहिए। वृक्षारोपण व उनके संरक्षण का सन्देश बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहन व अभिभावक को बेहतर तरीके से दे सकते हैं। इसके लिए अध्यापकों को बच्चों के बाल मन में पेड़ पौधों व वन्य जीवों आदि के संरक्षण आदि के बारे में जानकारी देकर उनके बीच लगाव पैदा कराना होगा। स्कूली बच्चों को हरियाणा हिसार से आए सरदार मेहर सिंह ने अकबरपुर देवसमाज विद्यालय द्वारा बच्चों को वृक्षारोपण व वन सम्पदा के संरक्षण, सम्वर्धन जागरूकता कार्यक्रम में ये जानकारियाॅं दीं।
सरदार मेहर सिंह ने बच्चों को बताया कि बच्चे मेहनत के साथ पढ़ाई साफ सफाई व पौष्टिक खाने पर भी विशेष ध्यान दें। कार्यक्रम का शुभारम्भ सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने देवसमाज मन्दिर के प्रांगण में बच्चों व अध्यापकों के मध्य 10 पाम के पौधों का रोपण कर किया। उन्होंने कहा कि वृक्षों की सेवा करना हम सब की जिम्मेदारी है। यही वृक्ष आगे चलकर हमें सुरक्षा प्रदान करेंगे। अपने घर के आसपास पौधे लगाकर उनकी सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चे मोबाइल आदि से जुड़ाव न करके कितावों के प्रति अपना लगाव बढ़ाएं।

Read More »

कुनवा बना कमजोरी!

राजनीति में सबकुछ जायज कहा जाता है। किसी का चाहे अच्छा हो या बुरा लेकिन सभी अपना हित साधने की जुगत में रहते है। इसी का उदाहरण सामने देखने को मिला कि 25 वर्षों तक मुलायम सिंह यादव की सरपस्ती में जो समाजवादी कुनबा समाजवादी पार्टी की ताकत बनता रहा, वह अब पार्टी की कमजोरी बन गया है। इसका खामियाजा सपा को अगले वर्ष होने वाले विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ सकता है। वर्तमान पर गौर करें तो इस समय में 2017 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में जुटी सपा अगर बैकफुट पर नजर आ रही है तो इसकी मुख्य वजह सत्ता विरोधी लहर से अधिक परिवार का अंतर्कलह है। खास बात यह है कि सपा में बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा नेता भी मुलायम सिंह का हर आदेश मानने की सौगंध खाते मिल जायेगा, लेकिन मुलायम की सियासत और बातों में अब वजन नहीं दिखाई पड़ता है।
चचा-भतीजे यानीकि शिवपाल-अखिलेश के मनमुटाव ने पार्टी को तार-तार कर दिया है। इसी के चलते अखिलेश के पक्ष में खड़े रहने वाले और सपा के बड़े रणनीतिकार माने जाने वाले प्रोफेसर रामगोपाल यादव सहित तमाम सपा नेताओं को शिवपाल यादव ने बाहर का रास्ता दिखा दिया तो अखिलेश यादव ने चचा शिवपाल यादव और उनके करीबी मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल से बर्खास्त करके पारिवारिक जंग को और हवा देने का काम किया। यहां तक की लखनऊ में हुए दो बड़े आयोजनों तीन नवंबर को शुरू हुई अखिलेश की समाजवादी विकास रथ यात्रा और बिगत 5 नवंबर को समाजवादी पार्टी का रजत जयंती समारोह भी इससे अछूता नहीं रह पाया। दोनों ही जगह चाचा-भतीजे और उनके समर्थक एक-दूसरे पर जोरदार तंज कसते नजर आये। शिवपाल यादव सवाल खड़ा कर रहे थे उनसे कितना त्याग लिया जायेगा शिवपाल ने जैसे ही अखिलेश को यूपी का लोकप्रिय मुख्यमंत्री कहा, पंडाल में युवाओं की नारेबाजी शुरू हो गई। शिवपाल ने गुस्से में कहा, मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना, कभी नहीं बनना। चाहे मेरा जितना अपमान कर लेना। बर्खास्त कर लेना। खून माँगेंगे तो दूँगा। इसके थोड़ी देर बाद भाषण देने आये मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पूरे रौ में दिखे।

Read More »

ब्राइड एण्ड मेकअप मिस्टेक

2016-11-14-1-sspjs-bjpचीक्स मेकअप मिस्टेकः चीक बोंस को शेप देने के लिए डार्क शेड वाला ब्लश इस्तेमाल करती हैं। इस तरह चीक्स अलग से हाइलाइट होने लगते हैं, जो आपके काॅम्प्लेक्शन को दबा देते हैं।
सलूशनः चीक्स को शेप देने के लिए काॅम्प्लेक्शन के हिसाब से ही ब्लशर चुनें। बजाय ढेर सारा ब्लशर बर्बाद करने के हलका ब्राॅन्जर चीक्स एपल के साइड पर नाक की सीध से हेयरलाइन तक ले जाते हुए लगाएं। ब्लशर का ऐसा शेड चुनें जो आपकी स्किन टोन से मेल खाता हो।
मसलन- फेयर स्किन के लिए रोज शेड्स चुनें।
आॅलिव स्किन के लिए पीच शेड्स। खासतौर पर मिनरल ब्लशर चुनें।
डार्क स्किन के लिए रेड और एप्रिकाॅट शेड्स चुनें।
कैसे लगाएंः नैचरल, रेडिएंट लुक पाने के लिए ब्लशर का इस्तेमाल इस तरह करें-
ब्लशर ब्रश को ब्लश पर लगाएं और अतिरिक्त ब्लशर को झाड दें।
हलका मुस्कराएं ताकि चीक्स के एपल उभर कर साफ दिखाई दें।
एपल्स पर नीचे से ऊपर की दिशा में हलका सा ब्लशर लगाएं।
अच्छी तरह ब्लेंड करें। अगर जरूरत हो तो गोल्डेन शिमर पाउडर लगाएं। साफ ब्रश से अतिरिक्त झाड दें।

Read More »

बच्चों को कराई कार की सैर, बांटे उपहार

2016-11-13-2-sspjs-chandanकानपुर, जन सामना संवाददाता। बाल दिवस की पूर्व संध्या पर चिल्ड्रन रोटी बैंक, सम्राट अशोक मानव कल्याण एवम् शिक्षा समिति के तत्वावधान में मलिन बस्ती के बच्चों के लिए कार रैली का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि व समाज सेविका विजयलक्ष्मी जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर कर रैली को रवाना किया। यह रैली परमपुरवा से लेकर डेरा बस्ती मिलेट्री कैम्प साँई पुरवा जूही तक पहुंची। इस रैली में मलिन बस्ती लगभग ढाई सैकड़ा गरीब बच्चे शामिल हुए। सभी बच्चों को मुख्य अतिथि द्वारा उपहार भी दिए गए।
इस मौके पर संस्था के प्रबंधक व उक्त रैली के आयोजक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि भिक्षा वृत्ति, बाल मजदूरी, बाल अपराधों से मुक्त कराने हेतु बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में बाल दिवस की पूर्व संध्या पर तमाम बच्चों में सपनों की उड़ान भरते हुए रैली के माध्यम से कार की सैर कराई गई। कार की सैर कर और उपहार पाकर बच्चों के चेहरे खिले दिखाई दे रहे थे ।
कार्यक्रम में शामिल होने वाले बच्चों का कहना था कि इससे पहले उन्होंने कभी कार की सैर नहीं की, आज मानों उन्हें कार में हवाई जहाज की सैर का अनुभव हो रहा है।

Read More »