Sunday, November 17, 2024
Breaking News

पर्यटन मंत्रालय ने मनाया स्वच्छता पखवाड़ा

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पर्यटन मंत्रालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाने के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तीसरे दिन के काम की योजना बनाई गई। तदनुसार, नामित पदाधिकारियों और अधिकारियों ने एएसआई स्मारक जंतर मंतर, नई दिल्ली का दौरा किया। पीएमयू (एसबीएम) के निदेशक पी. वेंकटेशन ने स्मारक के महत्व के बारे में विस्घ्तार से बताया। इसके बाद कर्मचारियों ने गहन साफ-सफाई कार्य संपन्न किया, जिसमें संरक्षण सहायक सहित एएसआई के सभी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। साफ-सफाई कार्य पार्किंग क्षेत्र, सर्विस रोड, टिकट काउंटर के आसपास के क्षेत्र और पेयजल वाले क्षेत्र में किया गया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सम्पूर्ण जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को जागरूक व आगे बढ़ाने का काम किया: भोले

2017.09.18.06. SSP. dio kdकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के तहत अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में जिलास्तरीय आयोजित तीन दिवसीय संगोष्ठी, अन्त्योदय प्रदर्शनी व समारोह कार्यक्रम का सांसद देवेन्द सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, सीडीओ केदारनाथ सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधायक विनोद कटियार, डीएम राकेश कुमार सिंह ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीताकाटकर सभी विभागों की लगी प्रदर्शनी का शुभारंभ भी किया। प्रदर्शनी में लगे पं. दीनदयाल उपाध्याय के जीवनसार, व्यक्तित्व को जहां जाना वहां सरकार की विकास प्रदर्शनी को भी सचित्र भली भांति देखा तथा साथ ही प्रदर्शनी में लगे मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र प्रदर्शनी के साथ अपने फोटो भी खिचवायें। समारोह को सम्बोधित करते हुए सांसद देवेन्द सिंह भोले ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने सारा जीवन समाज के अंतिम छोर पर बैठे वंचित गरीब, निर्धन व्यक्तियों को आशावादी बनाने व उनको आगे बढ़ाने का काम किया। वे चाहते थे कि गरीब के चेहरे पर मुस्कान आये तभी समाज व देश का विकास संभव है। प्रदेश और केन्द्र सरकार की भी कल्याणपरक, लाभपरक योजनायें वंचित गरीब पिछड़े, किसान को लाभाविंत करने के लिए है जिसका अधिकारी जन जन में प्रचार कर गरीबों को लाभाविंत कर उनका समाजिक आर्थिक, शैक्षणिक उत्थान में आगे आये। लक्ष्य अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, लक्ष्य को प्राप्त करने के मूल मंत्र है। ये ज्ञान व विधा जिस समाज में होता है वे कभी भी पीछे नही रहता। पं. दीनदयाल उपाध्याय का लक्ष्य अन्त्योदय, पन्थ अन्त्योदय, प्रण अन्त्योदय, विश्वास अन्त्योदय का मूलमंत्र था जिसे प्रदेश व केन्द्र सरकार लेकर देश व समाज के विकास की ओर आगे बढ रही है।

Read More »

पुलिस अंकल! मुझे मेरी दादी और बुआ से बचाओ

2017.09.18.05. SSP. pidit girlकानपुर, अर्पण कश्यप। आवेश और पैसा लोगों के सिर पर चढ़ कर इस कदर बोलता है कि लोग रिश्ते उम्र भूल कर बस उसे बर्बाद करने पर तुल जाते हैं। ऐसा ही मामला आज कानपुर के गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के कैनाल कालोनी में घटी, जहॉ सगी दादी ने अपनी छोटी बेटी के साथ मिलकर अपने ही सगे बड़े बेटे जो की मानस्कि विक्षिप्त है की पत्नी व पॉच बच्चों को घर से बाहर निकाल दिया। जिसकी सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। अपनी ही दादी से पीड़ित छात्रा कोमल ने बताया कि उसके पिता नरेश कुमार सविता का मानसिक संतुलन खराब है। मॉ कमला देवी की शाररिक स्थिति कुछ ठीक नही रहती है। परिवार में एक भाई व तीन बहनें कोमल, कंचन व काजल रहती हैं। कोमल ने आरोप लगाया कि नौबस्ता के खाढेपुर निवासी उसकी छोटी बुआ माया का चालचलन ठीक नहीं है, जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहने उससे दूरी बना कर रहती है। पर कोमल का परिवार पूरी तरह दादी पर आश्रित है जिसकी वजह से कोमल व उसकी बहनों को दादी व बुआ की सुननी पड़ती है। कोमल ने बताया कि उसकी बुआ उसे शादी पार्टी में वोलकम गर्ल का काम कराना चाहाती है जिसकी वजह से वो रोज नये नये लड़कों से मिलवाती है जो कि मुझे व मेरे परिवार को नापसंद है, पर इस काम का हम विरोध करते है तो हमे घर से निकाल देती है। वही बीच बचाव करने के लिये जब हमारी बड़ी बुआ आती है तो हमारी दादी व बुआ हमें व बड़ी बुआ को बहुत मारती है। आज भी बुआ हमें कही ले जाने आयी थी जिसके लिये हमने मना किया तो सुबह से घर से निकाल कर घर में ताला डाल दिया। कोमल का कहना है मुझे डर है कि मेरी बुआ और दादी मिलकर मुझसे कोई गलत काम करवाना चाहाती हैं। वही इस बात की शिकायत लेकर हम थाने पहुचे तो मेरी छोटी बुआ के थाने परिचित सिपाही लोग उसकी सुनते हैं और हमें ही डॉट कर भगा देते हैं।

Read More »

महाराजा अग्रसेन जयन्ती विशाल शोभायात्रा 21 को

भव्य मेले का आयोजल 23 व 24 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अग्रकुल प्रर्वतक महाराजा अग्रसैन जी की विशाल जयंती शोभायात्रा भारी धूमधाम से शहर में निकाली जायेगी। इसके साथ ही दो दिवसीय अग्रसैन मेला महोत्सव भी आयोजित होगा और जयन्ती व मेला की तैयारियां जहां जोरदार तरीके से की जा रही हैं। वहीं जयन्ती व मेला में बहुत से कार्यक्रम अलग भी नजर आयेंगे। जयन्ती व मेला महोत्सव में प्रदेश के वित्तमंत्री राजेश अग्रवाल व पूर्व ऊर्जा मंत्री रविकान्त गर्ग के भी आने की संभावना है।
उक्त जानकारी श्री अग्रवाल महासभा के महामंत्री प्रदीप बंसल, अग्रसैन जयंती शोभायात्रा के संयोजक निरंजनलाल अग्रवाल (डब्बू), सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश नारायण बंसल, मदन मोहन अग्रवाल, अरूण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से संत कृपाल आश्रम में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस बार शोभायात्रा में ऐतिहासिक झांकियां होगी। इसके लिए बाहर से भी झांकिया आ रही हैं। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, मथुरा व आगरा की झांकियां शामिल हैं। जबकि विशेष आकर्षक का केन्द्र उज्जैन के महाकाल की झांकी होगी।

Read More »

कवि दरबार में आयोजित हुई काव्यांजलि

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। सादाबाद गेट स्थित धन्वन्तरि औषधालय पर 162 वां कवि दरबार स्वर्गिक कवियों को काव्यांजलि रूप में समर्पित था। इसमें कवियों ने अपनी काव्य रचनाओं द्वारा स्वर्गिक कवियों का स्मरण करते हुये काव्यांजलि अर्पित कीं। कवि दरबार का शुभारंभ वीणा पाणि मां सरस्वतीजी के वंदन से हुआ।
कवि श्याम बाबू चिंतन-जिन्होंने तराशा है हमारा जीवन, उन पूर्वजों का वंदन करें। राकेश रसिक-श्री गंगा मां हैं तारन तरन, इनको करें नमन। प्रदीप पंडित-हम सभी आये यहां पूर्वजों व स्वर्गीय कवियों के सम्मान में। रामभजनलाल सक्सैना-ऐ मित्रो सुनो राष्ट्र भाषा हिन्दी महान है, यह भारत की शान है। श्रीनाथ अबोध-सुख, समृद्धि, निर्माण का अद्भुत है संस्कार।

Read More »

तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का समापन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के सासनी ब्लाक में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के तत्वाधान में अयोजित तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय प्रदर्शनी का आज सायं 4 बजे समापन किया गया। प्रदर्शनी में प0 दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन चरित्रों तथा कार्यकलापों तथा सरकार की संचालित योजनाओं से सासनी ब्लाक के लोगो को परचित कराया गया।
इस प्रदर्शनी में सूचना विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा, कृषि, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, बाल विकास, कौशल विकास मिशन, पंचायतीराज, पशुपालन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर जनसामान्य को योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा समेकित जल संग्रहण प्रबंधन कार्यक्रम (आई0डब्लू0एम0पी0) के अंतर्गत ग्रामीणों को भू जल संरक्षण, वनीकरण, वायु तथा मृदा क्षरण को रोकने के उपायो पर जानकारी दी गयी। इसके अलावा वाटर शेड विकास कार्य के अंतर्गत मेडबन्दी, बांध, तलाबों एवं अन्य जल संरक्षण संरचनाओ के द्वारा जल बचाव के तरीको से उपस्थित लोगो को अवगत कराया गया। इसी तरह कृषको को अनाजों के सुरक्षित भण्डारों तथा असली नकली उर्वरको की पहचान के बारे में बताया गया।

Read More »

पर्पल पेन द्वारा ‘जश्न ए अल्फाज’ का आयोजन किया गया

2017.09.18.03. SSP. pupleनई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। साहित्यिक ग्रुप पर्पल पेन ने अपना द्वितीय वार्षिक उत्सव का शानदार आयोजन कल शाम विष्णु दिगम्बर मार्ग, हिंदी भवन में आयोजित किया गया। जिसमें पंजाब शिरोमणि विश्वविख्यात गजलकार राजेंद्र नाथ रहबर मुख्य अतिथि के रूप में एवं आकाशवाणी के पूर्व महानिदेशक एवं प्रख्यात साहित्यकार लक्ष्मीशंकर वाजपयी एवं मशहूर शायर मलिकजादा जावेद विशिष्ट अतिथि रहे। माँ शारदे के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के उपरांत कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को मोतियों की माला एवं अंगवस्त्र पहनाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर संस्था की संस्थापिका वसुधा कनुप्रिया ने सम्मानित किया । समूह में विशेष सक्रियता एवं साहित्यिक योगदान के लिए ष्साहित्य सेवी सम्मानष् से सम्मानित रचनाकारों में सुश्री नीलोफर नीलू, वंदना गोयल, इंदिरा शर्मा रहे तथा साहित्यिक एवं मीडिया क्षेत्र के माध्यम से प्रचार प्रसार के लिए साहित्य साधक सम्मान वरिष्ठ कवि अशोक कश्यप (संस्थापक -नवांकुर साहित्य सभा), ओम प्रकाश शुक्ल (संस्थापक-युवा उत्कर्ष साहित्यिक मंच), विजय कुमार दिवाकर (विजय न्यूज) सैफुद्दीन सैफी (संपादक -लोक जंग) को प्रदान किया गया। इस सुअवसर पर संस्था द्वारा आयोजित सभी कार्यक्रमों में विशेष सहयोगिता के लिए दिनेश गोस्वामी जी को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के उपरांत काव्य की अविरल गंगा बही जिसमें दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश से आये हुए लगभग 55 कवियों ने काव्यपाठ किया।

Read More »

हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार पर हुई चर्चा

2017.09.18.02. SSP. asha jyoti knpकानपुर, स्वप्निल तिवारी। आपकी सखी आशा ज्योति केन्द्र गोल चौराहा पर संक्रामक रोग पर हाई टेक कम्प्यूटर प्रजेंटेशन व महिला सशक्तीकरण पर पीड़ित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु हस्तशिल्प वेस्ट मैटिरियल से निर्मित वस्तुओं के माध्यम से रोजगार करके आत्मनिर्भर बन सकती है कार्यक्रम की शुरूआत प्रभारी डीपीओ श्रुति शुक्ला व केन्द्र प्रभारी दीप्ती सक्सेना ने की। कार्यक्रम को आगे बढाते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु वेस्ट मैटिरियल व स्वरोजगार हेतु बहुत से माध्यम पर विस्तृत रूप से चर्चा की। इसके साथ ही पीड़ित महिलाओं के विषय पर चर्चा की गई। आत्म लघुकथा व कृतियों का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि यूके से आई सौम्या सिंह रहीं।

Read More »

वरिष्ठ पत्रकार पर पं0 दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलने वालों ने ढाया कहर

2017.09.18.01. SSP. manoj singh knp⇒पत्रकार की पत्नी को बनाया बन्धक, मनमुताबिक लिखवाया राजीनामा
⇒परिजनों को दी गंभीर अन्जाम भुगतने की धमकी, दहशत में है परिवार
⇒वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि पलायन करने में ही अपने को सुरक्षित समझ रहा हूं
⇒सत्ता पक्ष के दबाव में पुलिस भी नहीं करेगी न्यायः पत्रकार मनोज सिंह
कानपुर, जन सामना संवाददाता। एक तरफ जहां पूरे देश में पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायी देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन मनाकर देश के अन्तिम व्यक्ति को सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार दिलाने का दम भर रहे थे तो उन्हीं में कुछ अनुयायी शहर के एक पत्रकार व उसके परिजनों पर कहर बरपा रहे थे। उस कहर व धमकी का असर यह है कि पत्रकार अपने परिवार सहित शहर से पलायन करने की बात कर रहा है। उसको भय है कि सत्ता पक्ष व पं0 दीनदयाल उपाध्याय के अनुयायीजन उसके परिजनों को जानमाल की क्षति पहुंचा सकते हैं। उसे आशंका है कि उसके साथ कुछ भी हो सकता है।
जी, हां, मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। यहां जन सन्देश टाइम्स अखबार के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह दो दशकों से निवास कर रहे हैं। मनोज के मुताबिक जुही निरालानगर में अपराध निरोधक समिति की कुछ दुकानें हैं। वो दुकाने समिति के लोगों को रोजी रोजगार देने के लिए हैं। बताया गया कि भाजपा नेता गोपाल अवस्थी को भी एक दुकान मिली हुई थी, जिसे मनोज सिंह ने किराये पर ले लिया था, उसमें फोटो स्टूडियो खोल रखा है और दुकान का किराया भाजपा नेता गोपाल अवस्थी को अदा कर रहा था, इस दुकान पर मनोज का भाई भी कभी कभार बैठता था और अब मनोज की पत्नी दुकान को सन्चालित कर रोजी रोटी कमाने में सहयोग कर रही थी। बताया गया कि गोपाल अवस्थी को समिति से बाहर किन्हीं कारणों सें निकाल दिया गया तो मनोज ने किराया समिति को देना शुरू कर दिया और मनोज को समिति के अधिकारी नीलेश अवस्थी द्वारा समिति की सदस्यता दिला भी दी गई थी। नीलेश की अनुमति के बाद ही मनोज सिंह ने बिजली का मीटर लगवाया था। लेकिन समय व्यतीत हुआ और सत्ता बदली तो़ पुनः गोपाल अवस्थी ने वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह की दुकान को हथियाने के लिए रविवार को अपने भाई गोविन्द अवस्थी व राजेश सैनी सहित दर्जनभर साथियों के साथ उस समय दुकानपर धावा बोला जब मनोज की पत्नी ऊषा सिंह साफ सफाई कर रहीं थी। गोपाल अवस्थी व उसके दर्जन भर साथियों ने मनोज की पत्नी के साथ इतनी अभ्रदता की कि दहशत में हो गई तभी मनोज ने आकर इसका विरोध किया तो भाजपा नेता ने मनोज की पत्नी को बन्धक बना लिया और पत्नी को जबरिया उठा ले जाने का प्रयास करने लगे इससे मनोज सिंह भी घबड़ा गये और उन्होंने अपने परिजनों की भलाई के लिए चुप्पी साधने में भलाई समझी। इस दौरान भाजपाइयों ने मनोज के बेबस करते हुए उन्हीं के हांथ से दुकान का सामान बाहर निकलवाया और इसकी वीडियो क्लिप बनाते हुए राजीवाजी दुकान खाली करने की बात भी जबरिया लिखवा ली।

Read More »

जीते जी प्यार दो थोड़ा…

जीते जी प्यार दो थोड़ा सम्मान दो
वक्त की करवटों पर पिघल जाएँगे
कल चमकते सितारे भी ढल जाएँगे
ये जो अट्टालिकाएँ हैं तनकर खड़ी
खण्डहर में इमारत बदल जाएँगे
आज कोई गया कल कोई जाएगा
काल का चक्र है सबको आजमायेगा
और ये पूजन, ये तर्पण, पितरपक्ष से
ताप मरुथल का क्या सिक्त हो पाएगा
बुझ गया जो अतृप्ति में जलकर दीया
वह अँधेरा क्या फिर दीप्त हो पाएगा ?
जल चढ़ाकर हो भक्ति किसे दे रहे
पिंड तर्पण की मुक्ति किसे दे रहे

Read More »