पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
कौशाम्बी, राहुल चौधरी। जनपद में अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक अभियान चल रहा है आज सर्किल ऑफिसर रामवीर सिंह के नेतृत्व में सैनी कोतवाली पुलिस अझुवा चौकी इंचार्ज विजय कुमार कुशवाहा मय हमराहियों और आबकारी विभाग इंस्पेक्टर अर्चना पांडे की टीम ने ग्राम पंचायत धुमाई के मजरे पसियन का पुरवा में छापा मारा इस कार्रवाई में लगभग 10 कुंतल लहन और शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट किया गया। और 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई गाड़ियों की आवाजाही से अवैध शराब कारोबारियों को इसकी भनक लग गयी थी जिससे एक भी अवैध शराब कारोबारी पकड़ा नही जा सका कई ड्रम लहन जमीन के नीचे दबाए गए थे जिन्हें नष्ट कर दिया गया।
धूमधाम से मनायी गई बाबा साहब की जयंती
शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के नगला किला में स्थित अंबेडकर पार्क पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम के साथ मनायी गयी। चेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया। कहा कि बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चल कर ही समता मूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। इस मौके पर अंबेडकर जयंती के अध्यक्ष बोंबी जाटव, नौरंगी लाल, टीटू ठेकेदार, अकरम आलम, बिल्लू, शीलेंद्र सिंह ,नीरज सभासद, कर्मवीर सिंह, दिनेश ठेकेदार आदि मौजूद रहे। वहीं नगर पालिका परिषद में भी बाबा साहब की जयंती मनाई गई। जहां ईओ अवधेश कुमार ने फूल माला पहनाकर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमें एक दूसरे से समाज में बिना भेदभाव किये रहना चाहिये। कार्यालय अधीक्षक ह्रदय राम यादव, मुस्कान ज्योति के विपिन राय, दिनेश यादव, कुलदीप सिंह, पंकज जैन, रजनीश, नानक चंद्र आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »लोगों के राशन कार्ड बनाने में जुटे भाजपा नेता
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सरकार द्वारा 15 अप्रेल से निःशुल्क खाद्यान वितरण को लेकर नवीन राशन कार्ड बनवाए जाने का कार्य मंगलवार को भी युद्व स्तर पर चला। इस कार्य में भाजपा नेता काफी मुश्तैदी से लगे दिखाई दिए। भाजपा नेताओं ने वार्ड-वार्ड जाकर पात्र लोगों के राशन कार्ड फार्म भरवाए।
मंगलवार को भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष गिरवर निषाद ने वार्ड नंबर 22 में पात्र लोगों के राशन कार्ड फार्म भरवाए। कहा कि सरकार की मंशानुसार हर पात्र को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। कोरोना को लेकर हुए लॉकडाउन के दौरान किसी गरीब को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी पात्र लोगों को मुफ्त खाद्यान मिलेगा। वहीं भाजपा के पूर्व सभासद रामतीर्थ सिंह ने भी कई वार्डों में घर-घर जाकर पात्र लोगों के राशन कार्ड फार्म भरवाए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के राशन कार्ड 15 अप्रेल तक नहीं बन पाएंगे उन्हें बाद में भी मुफ्त खाद्यान का लाभ मिलेगा। इसलिए कोई भी परेशान न हो। सभी को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा।
बंदरों के भोजन की व्यवस्था कर रहे लायंस क्लब के सदस्य
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एक तरफ जहां जहां समाजसेवी संस्थाएं हर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं, वहीं लायंस क्लब के सचिव एवं समाजसेवी पंकज जैन रेलवे स्टेशन पर रहने वाले सैकड़ों बंदरों को फल वितरण कर रहे हैं। मंगलवार को भी उन्होंने बंदरों को एक कुंटल केले का वितरण किया। उन्होंने कहा कि ट्रेनों के बंद होने से रेलवे स्टेशन परिसर में रहने वाले बंदरों के लिए पेट भरने का कोई साधन नहीं रह गया है। ऐसे में उनका भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान लाल सिंह दिवाकर, मनीष श्रीवास्तव, राजीव गौतम, नितुल जैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Read More »सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन ने बांटी खाद्य सामग्री
टूंडला/ फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। लाॅकडाउन के बाद सामाजिक संगठन एवं राजनीति पार्टी के पदाधिकारी जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे है। इसी क्रम पूर्व भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता के नेतृत्व में रामनगर, मोहन नगर, नीबू वाला बाग, नया रसूलपुर, सुहागनगर, हिमांयुपूर, देवनगर, मेहताब नगर आदि क्षेत्रो मे भोजन के पैकिट वितरित किये गये। इस दौरान संतोष गुप्ता, लोकेश कुमार गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, मनीष गुप्ता, अंकित तिवारी, उदय प्रताप, सुरेंद्र झा, धर्मेंद्र गुप्ता, भगवान सिह झा, राखी गुप्ता (पार्षद), विनीता गुप्ता, शकुंतला, प्रांजल, सोनू राठौर, .राहुल यादव,.अनिल ठाकुर, रूपेश गुप्ता, नमन सिह, नयन सिह, देवेंद्र राजपूत, संजय गुप्ता, विजय गुप्ता, राजेंद्र, मनीष गुप्ता, गौरव गुप्ता आदि मौजूद रहे। भारतीय रेड कॉस सोसाइटी व एसए ब्लड डोनेशन क्लब द्वारा असहाय व जरुरतमंदो को 240 भोजन के पैकेट व मीठे चावल के पैकेट वितरित किये।
Read More »गश खाकर गिरा किसान, मौत
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। थाना फरिहा क्षेत्र अन्तर्गत खाद्य की बोरी सिर पर रखकर घर आ रहा एक किसान गश खाकर गिर पड़ा। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
फरिहा के गांव ललऊआ निवासी कृपाशंकर यादव (42) पुत्र वासुदेव सिंह मंगलवार को अपने सिर पर खाद्य की बोरी रखकर घर आ रहा था। बताया जाता है कि तभी गांव के समीप ही अचानक वह गश खाकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे ग्रामीणों व परिजनों में हड़कम्प मच गया। ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे आनन फानन में उपचार के लिये जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। कृपाशंकर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत, पति घायल
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। थाना जसराना के गांव झपारा के पास सोमवार की रात किसी वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गयी। जवकि उसका पति घायल हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
जसराना के गांव नगला ख्याली निवासी पूर्व फौजी महावीर उर्फ रूकमपाल सिंह जसराना के बाईपास चैराहे के पास रहते है। वह देर सांय खेतों पर काम करने के बाद अपनी पत्नी श्रीदेवी (58) को साथ लेकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। बताया जाता है कि तभी एटा-शिकोहाबाद मार्ग पर गांव झपारा के पास किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिससे दोनों घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये सीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने श्रीदेवी को मृत घोषित कर दिया। श्रीदेवी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। वहीं अन्य सड़क हादसों में अनार सिंह पुत्र रापप्रसाद जमुना नगर उत्तर, रितिक पुत्र कालीचरन भीम नगर दक्षिण, सोहिल पुत्र आकिल चिश्ती नगर रामगढ़, सतीश चन्द्र पुत्र अनार सिंह रामगढ़ घायल हो गये।
डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई
फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन के द्वारा बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की 129 वीं जयंती हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बाताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
मंगलवार को बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार वरूण ने अम्बेडकार पार्क रसूलपुर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित किये। साथ ही कहा कि कोरोना जैसी महामारी के चलते आप सभी लोग घरों में रहकर बाबा साहब की जयंती मनाऐं। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक बंटी जाटव, नाहर सिंह, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्वासुमन अर्पित किये। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष साजिद बेग ने कश्मीरी गेट आवास पर डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई। उन्होंने डा. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रंद्वा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का अनुसरण किया। इस अवसर पर खालिद अनवर, मजहर बेग, जबिद खान, मो. सलीम, जाकिर बेग, अनस खान, हाफिज शारिक आदि मौजूद रहे।
झोंपडी में लगी आग पशु बाल-बाल बचे
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव रूदायन में एक झोंपडी में आग लग गई। जिसमें बंधे पशु बाल- बाल बच गये। आनन-फानन में ग्रामीणों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार गांव रूदायन निवासी टिंकू के दुधारू पशु घर के पीछे पडी झोंपडी मंे बंधे हुए थे। तभी करीब बारह बजे दोपहर हो अज्ञात कारणों के चलते झोंपडी में आग लग गई। आग की खबर पाते ही मोहल्ले के लोगों में खलबली मच गई। लोगों ने आग पर मिट्टी और पानी डालकर बडी मुश्किल से काबू पाया। झोंपडी में बंधे पशु बाल-बाल बच गये। पुलिस ने मामले से अनभिज्ञता जाहिर की है।
आठ लोगों को शांतिभंग करने पर किया बंद
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आठ लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा करने पर शांतिभंग में बंद किया है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार उन्होंने अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी करने वाले सौरभ पुत्र महेन्द्र पाल सिंह, कोमल कांत पुत्र रामवीर, बबलू पुत्र रामवीर निवासी जिरौली, जीते पुत्र वीरेन्द्र सिह, निवासी नगला कली थाना सहपऊ, राजू पुत्र भजनलाल, भिखारी, पुत्र मोहनलाल, निवासी गदाखेडा, अनिली कुमार पुत्र रिषी कुमार हरीप्रकाश पुत्र रामबाबू शर्मा निवासी रूदायन आठ लोगों को पकडकर शांतिभंग के आरोप में न्यायालय मेें पेश किया हैं इन लोगों को पकडने वाली टीम में एसआई संजय सिंह राघव, एसआई मनोज शर्मा, कांस्टेबिल शक्ति सिंह, नरेश कुमार, विजय कुमार, श्यामवीर सिंह, तथा पीआरवी 1112 के कर्मचारी शामिल है।