Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

उत्तर पुलिस ने तमंचा सहित युवक किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने अवैध तमंचा सहित एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसके खिलाफ सम्बन्धित धारा में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की है। थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अश्वनी उर्फ अंशु मेहरा पुत्र प्रकाश मेहरा निवासी मायापुरी थाना उत्तर को अवैध तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ डा. रामकुमार अस्पताल से करीब 30 कदम पहले झील की पुलिया की तरफ जाने वाले रास्ते पर खाली पडी जमीन के सामने से गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

जमीनी विवाद में गोली लगने से युवक घायल

फिरोजाबाद। थाना नसीरपुर क्षेत्र स्यारमई में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए संयुक्त अस्पताल शिकोहाबाद ले जाया गया। जहॉ से उसको मेडीकल कालेज भेजा गया। थाना नसीरपुर क्षेत्र के गांव स्यारमई निवासी लकी अपने घर पर कुछ काम कर रहा था। उसी दौरान सीडियों से उतरते समय अचानक गोली चलने की आवाज हुई।

Read More »

नन्हे-मुन्हे बच्चों को बांटे गर्म व ऊनी ट्रैक सूट

फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन एवं आईडीएफ मुंबई के सहयोग से संचालित कोमल बाल गुरुकुल पीपल नगर में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे जरूरतमंद बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु ओमेक्स फाउंडेशन द्वारा ऊनी ट्रैक सूटों का वितरण किया गया।कार्यक्रम में ओमेक्स फाउंडेशन की कोऑर्डिनेटर शालिनी तिवारी ने कहा कि आज हमारी टीम ने कोमल बाल गुरुकुल में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे नन्हे-मुन्हे बच्चों को सर्दी से बचाव हेतु गर्म व ऊनी ट्रैक सूटों का वितरण किया है। और जल्द ही ओमेक्स फाउंडेशन की टीम फिरोजाबाद में कोमल फाउंडेशन के सहयोग से गरीब बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए ओमेक्स शिक्षा केंद्र की स्थापना करेगा। जिसमें गरीब व जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

Read More »

बसपा, कांग्रेस सहित 24 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

फिरोजाबाद। सोमवार को जिला मुख्यालय पर नामांकन करने वालों की भीड़ रही। बसपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। इस दौरान जिला मुख्यालय पर पुलिस फोर्स तैनात रहा।सोमवार को बसपा से फिरोजाबाद सदर सीट से पूर्व विधायक अजीम भाई की पत्नी साजिया हसन नामांकन दाखिल करने पहुंची। उनके साथ बसपा नेता डा. ज्ञान सिंह एवं हेमंत प्रताप सिंह थे। जसराना से सूर्यप्रताप सिंह, टूंडला से रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी अमर सिंह, शिकोहाबाद से डा. अनिल यादव एवं सिरसागंज विधानसभा से पंकज मिश्रा ने नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस की शिकोहाबाद विधानसभा की प्रत्याशी शशि शर्मा, जसराना विधानसभा से प्रत्याशी विजयनाथ सिंह के अलावा एआईएमआईएम की फिरोजाबाद सदर सीट से प्रत्याशी नीतू सिसोदिया नामांकन दाखिल करने पहुंची।

Read More »

सघन कुष्ठ रोगी खोज अभियान 1 फरवरी से,आशा कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा प्रशिक्षण

हाथरस। जनपद में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए कल 1 फरवरी से सघन कुष्ठ रोगी खोजी अभियान चलाया जाएगा। शासन के निर्देश पर जिले में अभियान चलाकर कुष्ठ रोगी खोजे जाएंगे।एसीएमओ व जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. मधुर कुमार के बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएम चतुर्वेदी के निर्देशन में अभियान चलाया जाएगा। डॉ. मधुर कुमार के अनुसार कुष्ठ रोग एक संक्रामक रोग है जो बैक्टिरिया के कारण होता है। यह मुख्य रूप से चमड़ी एवं तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है।

Read More »

ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से की मांग,7 फरवरी तक स्कूल न खोले तो हो सकता है आन्दोलन

हाथरस। ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर मांग की है कि कोविड-19 महामारी के कारण समस्त विद्यालय 2 साल से बन्द चल रहे हैं जिसके कारण लाखों शिक्षक कर्मचारी बेरोजगार हो गये हैं और वर्तमान में भी स्कूल बन्द हैं। अभिभावकों में भी स्कूल संचालकों व सरकार के प्रति जनआक्रोश व्याप्त है। जिसके कारण प्रबन्धतंत्र को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।ऑल प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की है कि ऑन लाइन शिक्षा से मात्र 20 प्रतिशत छात्र ही लाभ पा रहे हैं। 80 प्रतिशत छात्रों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

Read More »

विधानसभा 2022 के लिये आज कई प्रत्याशियों ने किये नामांकन

कांग्रेस से छवि, कुलदीप व कुशवाहा, सपा से डा. ललित व रालोद से गुड्डू ने भरे पर्चे
कई निर्दलीय प्रत्याशियों ने किये नामांकनःकांग्रेस प्रत्याशी बैलगाड़ी से पहुंचे नामांकन भरने
हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के कल 1 फरवरी को अंतिम दिन से पूर्व आज कई प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किए गए हैं और आज नामांकन के दिन कांग्रेस के प्रत्याशी आकर्षण का केंद्र बने रहे तथा सिकंद्राराऊ एवं सादाबाद के कांग्रेसी प्रत्याशी बैलगाड़ी पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचे। जबकि सिकंद्राराऊ विधानसभा से समाजवादी पार्टी से प्रबल दावेदार वरिष्ठ सपा नेता पप्पू बघेल के पुत्र द्वारा आज निर्दलीय के रूप में पर्चा खरीदने से संभावना है कि सिकन्द्राराऊ में सपा के सामने चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं। वही आज सपा एवं रालोद के प्रत्याशियों द्वारा भी अपना नामांकन दाखिल किया गया है।

Read More »

राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि मनाई गई

सादाबाद। आर बी गौतम ग्रुप आफ कॉलेज मैं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गौतम के नेतृत्व में जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय पूर्व मंत्री के बेटे चिराग उपाध्याय अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय ने कहा महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलकर राष्ट्र अपनी ऊंचाइयों को प्राप्त करने में कामयाब होगा और कहा महात्मा गांधी के अहिंसा कारी आंदोलन से देश की आजादी में एक मिसाल हासिल हुई थी धर्मेंद्र गौतम ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता संग्राम में गांधी जी ने अहिंसा सत्याग्रह को एक हथियार के रूप में इस्तेमाल करके देश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी जिनसे उनको राष्ट्रपिता का सम्मान दिया गया था।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री की सुपुत्री व बहन ने मांगे वोट

सादाबाद। नगर व क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय की सुपुत्री रिंकी उपाध्याय व बहन मनोरमा शर्मा ने संयुक्त रूप से नगर व क्षेत्र के दर्जनों मोहल्लों के गांव में भ्रमण करते हुए दोनों ने संयुक्त रूप से कहा की भाजपा शासन में राज्य की सम्मानित जनता के लिए सैकड़ों जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता की तरक्की करने में सफल रही है और महिलाओं के सम्मान के लिए अनेकों योजनाओं के माध्यम से सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा आदि योजनाओं के माध्यम से महिलाओं और बेटियों का सम्मान बढ़ाने में अग्रसर रही हैं। 2017 से पूर्व सपा शासन में महिला और बेटियों पर जो अत्याचार हुए हैं । उनको राज्य की जनता अभी तक भूली नहीं है भाजपा शासन कोविड-19 की वैक्सीन के लिए सहकारी व प्राइवेट संस्थानों के माध्यम स तरीका अपनाया है ,जो एक ऐतिहासिक कदम साबित हुआ है दोनों महिलाओं का नगर व ग्रामीण की महिलाओं ने जोशीला स्वागत करते हुए भाजपा की रीति नीति का सम्मान किया है।

Read More »

आईटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने किया पैदल मार्च

ऊँचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। विधानसभा चुनाव चुनाव के दरमियान शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। आइटीबीपी तथा पुलिस के जवानों ने हिस्ट्रीशीटरों समेत चिन्हित अपराधियों के घर घर जाकर चौराहे चौराहे रूट मार्च किया है तथा मतदाताओं से निर्भीकता पूर्वक शत प्रतिशत मतदान की भी अपील की है। सोमवार के दिन आइटीबीपी व पुलिस के जवानों ने कस्बा चौराहा, खोजनपुर, मनीपुर भटेहरी, सेमरी रनापुर, चंड़रई चौराहा, बहादुरपुर, जमुनापुर चौराहा, गोकना, खरौली, कंदरावा, नरवापार आदि चौराहों समेत गांवों में जाकर लोगों से निर्भीकता पूर्वक मतदान करने की अपील की।

Read More »