Friday, November 15, 2024
Breaking News

डिप्टी सीएम ने ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया

रायबरेली: संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में विधान ससभा ऊंचाहार के किलौली किशुनदासपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जन सभा को गुरुवार को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन पस्त व ध्वस्त हो चूका है। इनको विकास कार्याे व जनता के सुख दुःख से कोई मतलब नहीं, जनमानस इनके मंसूबो को भांप चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हुआ। भारतीय जनता पार्टी की पुरे देश में लहर चल रही है। देश में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।
लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पिछले पांच सालो से जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख में सदैव खड़ा रहा और जब तक मेरा जीवन है।

Read More »

संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

ऊंचाहार, रायबरेलीः संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के निर्देश पर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत रायबरेली पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा जिले के अंदर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एरिया डोमिनेशन रूट मार्च गुरुवार को किया गया।
इस दौरान ऊंचाहार एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया कि एसीपी रविंद्र सिंह व उनकी टीम के साथ थाना क्षेत्र के संवेदनशील (जैसे ग्राम मवई) गांवों में पंजाब SAP 1563 E कंपनी के साथ में एरिया डोमिनेशन करते हुए पैदल मार्च किया।

Read More »

दस सालों के कुशासन से त्रस्त हो चुकी जनता अब बदलाव लाने को ठान चुकी हैः प्रियंका गांधी

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रायबरेली की सरेनी विधानसभा के चौदहमील, भोजपुर और सरेनी में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी से आप सब और देशभर की जनता जूझ रही हैं लेकिन भाजपा की सरकार को आपकी परेशानियों से कोई मतलब नहीं है। वे सोचते हैं कि धर्म की बातें करके चुनाव जीत सकते हैं तो आपके लिए कुछ करने की जरूरत नहीं है।
इस परिपाटी को बदलिए और ऐसी सरकार चुनिए जो आपके लिए काम करके दिखाए।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि रायबरेली में सेवा की राजनीति की पंरपरा रही है। इंदिरा गांधी जी और सोनिया गांधी जी ने आपकी सेवा की, आपका विकास किया।

Read More »

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल देकर किया सम्मानित

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर स्वामी रामतीर्थ इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामकृपा गुबरेले ने कहा कि बच्चों को किताबी ज्ञान से ज्यादा जरूरी है, उनका चौमुखी विकास किया जायें। तभी देश उन्नति करेंगा। प्रधानाचार्य उपेंद्र वाजपेयी ने कहा कि आज विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया है। साथ ही सभी बच्चों को भविष्य में कामयाब होेने के मूलमंत्र दिए।

Read More »

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर क्षेत्र स्थित कबाड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां पहुंची। जिन्होंने किसी तरह आग पर काबू पाया। कबाड़ संचालक के मुताबिक आग में 12 लाख से अधिक का कबाड़ जलकर राख हो गया।
कबाड़ गोदाम स्वामी नाजिम का कहना है कि वह अपने गोदाम को बंद कर घर चला गया था। उसके बाद आसपास के लोगों ने उन्हें फोन पर बताया कि उनके कबाड़ गोदाम से आग की लपटें उठ रही हैं। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर दिया। जब वह मौके पर पहुंचे तो आग धू-धूकर जल रही थी। उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को आग लगने की जानकारी दी। मौके पर एक के बाद एक कर पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और पुलिस भी मौके पर आ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक उनके गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम स्वामी ने बताया कि करीब तीन घंटे के प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Read More »

बुजुर्गो एवं युवाओं को एक मंच पर लाने का किया जायेगा कामः प्रदीप शर्मा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश ब्राहमण महासभा के महानगर अध्यक्ष ने अपने सभी दायित्वों से त्याग पत्र दिया। साथ ही कहा कि समाज के युवाओं एवं बुजुर्गो के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर काम करेंगे। उन्होंने समाज के बुजुर्गो एवं युवाओं को एक मंच पर लाने का काम करने की बात कही।
ब्राहमण महासभा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा उर्फ गुड्डा पहलवान ने समाज के गणमान्य लोगो के साथ एक बैठक गोपाल आश्रम में की। जिसमें उन्होने कहा कि आज ब्राहमण समाज के नाम पर तमाम संगठन जिले में चल रहे है। लेकिन यह संगठन समाज का हित ना कर, अपने हितों को साधने का काम कर रहे है। समाज का जगह-जगह उत्पीडन हो रहा है। लेकिन समाज के नाम पर संगठन चलाने वाले पदाधिकारी समाज के लोगो की समस्याओं को अनसुना कर रहे है। जिससे ब्राहमण समाज के लोग अपने को ठगा सा महसूस कर रहे है।

Read More »

संयुक्त चिकित्सालय में मनाया गया राष्ट्रीय डेंगू दिवस

शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। राज नारायण महेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय में राष्ट्रीय डेंगू दिवस मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और अस्पताल प्रबंधक की उपस्थित में मनाया गया। इस अवसर पर लोगों को डेगूं और मलेरिया की बीमारी से बचने के उपाय बताए।
कायर्क्रम का शुभारंभ डॉ. सत्य प्रकाश शर्मा और अस्पताल प्रबंधक डॉ. शाने आलम ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। राष्ट्रीय डेंगू दिवस डेंगू की रोकथाम की थीम के रूप मे मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें चिकित्सालय के सभी चिकित्साधिकारी, कर्मचारी एवं चिकित्सालय में आए रोगियों व तीमारदारों की उपस्थिति में आओ मिलकर डेंगू से लड़े, डेंगू से बचाव सम्भव है। लक्षणों को पहचाने और खून की जांच कराएं और डॉ. से परामर्श लें।

Read More »

ट्रक ने बस में मारी टक्कर, एक यात्री घायल

♦ घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भागा, बड़ा हादसा टला
शिकोहाबादः जन सामना संवाददाता। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल स्टोन 52.300 पर पीली पट्टी पर खड़ी एक प्राइवेट बस में मौरंग से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे बस में पीछे बैठा एक यात्री घायल हो गया। गनीमत रही कि बस के चालक ने बस को नियंत्रित रखा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं अन्य हादसे में तीन यात्री घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
एक प्राइवेट बस को चालक गोरधन सिंह पुत्र सुमेर सिंह निवासी ग्राम रुनकिया पिपार सिटी जनपद जोधपुर राजस्थान चला रहा था। बस में करीब 75 सबारियां बैठी हुई थीं। बस रुपेडीह बहराइच से सूरत गुजरात जा रही थी। नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत किलोमीटर 52.300 पर बस चालक ने पीली पट्टी में बस रोक दी। तभी पीछे से आ रहे मौरंग से भरे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस का दाहिना कोना क्षतिग्रस्त हो गया और वहां पर बैठे सबारी आकाश खत्री पुत्र प्रताप खत्री निवासी नेपाल गंज खजुरा घायल हो गए। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर भाग गया।

Read More »

बेहिसाब और बेतरतीब विकास बन रहा एमवीडीए के लिये मुसीबत

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विकास प्राधिकरण की कार्यवाही से गोवर्धन और बरसाना क्षेत्र में अवैध निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के लिए प्राधिकरण सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी द्वारा की गयी समीक्षा के अन्तर्गत अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये जिसके क्रम में 15 मई को बरसाना क्षेत्र में गनेश गोस्वामी राधा बाग के पास नहर की पटरी पर ऊंचा गांव रोड़ बरसाना द्वारा लगभग 3000 वर्ग मीटर में भूखण्ड पर दुकान, ज्ञान सिंह के राधा कृष्ण मन्दिर के पास बरसाना रोड़ नन्दगांव के भूखण्ड पर आरसीसी कॉलम व चिनाई कार्य, गौरी शंकर के नहर के 100 मीटर आगे गोवर्धन की तरफ बरसाना गोवर्धन रोड़ पर ं भूखण्ड के भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य, विपिन पुत्र नरेश ठाकुर के पैट्रोल पम्प के सामने गैस एजेन्सी के पास बरसाना छाता रोड़ पर भूखण्ड में भूतल पर आर.सी.सी. कॉलम व चिनाई कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति किये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील की कार्यवाही की गयी है।
वहीं गोवर्धन क्षेत्र में हरवीर सिंह नयी तहसील के बगल में राधाकुण्ड वाईपास रोड़ पर आठ दुकानों का निर्माण कार्य, कौशल गुप्ता बाबा दा ढाबा के सामने नीयर पाडल रोड बरसाना वाईपास रोड पर भूतल पर 20 आर.सी.सी. कॉलम द्वारा निर्माण कार्य किये जाने तथा श्री प्रिया लाल बरसाना वाईपास रोड पर नीयर टिररी रोड बरसाना बाईपास रोड़ पर लगभग 200 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बेसमेन्ट का निर्माण कार्य बिना मानचित्र स्वीकृति कराये जाने पर प्राधिकरण द्वारा सील किया गया।

Read More »

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधावियों को किया सम्मानित

हाथरसः संवाददाता। शहर के आगरा रोड पर एम.जी. पॉलिटेक्निक के पीछे स्थित सीबीएसई बोर्ड से संचालित जनपद के अग्रणी विद्यालय एस. आर. बी. पब्लिक स्कूल में स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया और कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक व देश भक्ति से ओतप्रोत मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और जमकर तालियां भी बटोरी । स्कूल टॉपर सहित हर कक्षा में टॉप रहने वाले छात्र छात्राओं को प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवाराम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।शहर के आगरा रोड पर एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज के पीछे स्थित सीबीएसई बोर्ड से संचालित जनपद के अग्रणी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय एसआरबी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कल देर शाम भारी धूमधाम के साथ एवं रंगारंग मन भावन प्रस्तुतियों के बीच मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के संचालक ए.पी. सिंह, प्रदीप सेंगर, पुनीत कुमार, प्रधानाचार्य विक्रम सिंह , विशिष्ट अतिथि डा. एसपी सिंह व समाजसेवी एवं प्रमुख उद्योगपति नन्नूमल गुप्ता ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती जी के छवि चित्र के समक्ष दीप जलाकर व माल्यार्पण कर एवं छात्राओं द्वारा मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत करके की गई।

Read More »