Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

एक ही परिसर में संचालित परिषदीय स्कूलों के संविलियन के नये नियम जारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। बेसिक शिक्षा परिषद  द्वारा एक ही प्रांगण में संचालित  प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के संविलियन किये जाने के उपरांत मध्यान्ह भोजन निधि के खाता संचालन के संदर्भ में नवीन दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। अब प्राइमरी या जूनियर स्कूलों में से जिस स्कूल में बच्चे ज्यादा होंगे उनमें कम बच्चे वाले स्कूल का संविलियन होगा। ज्यादा बच्चों वाले स्कूल की विद्यालय प्रबंध समिति और मिड डे मील का खाता ही चालू रहेगा। पहले एक ही प्रांगण में स्थित जूनियर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह कार्य सौंपा गया था। यदि कहीं पर दो प्राथमिक विद्यालयों का संविलियन हुआ है तो वरिष्ठ प्रधानाध्यापक को यह कार्य सौंपा गया था किन्तु अब इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कुछ संशोधन किये हैं। स्कूलों के संविलियन के लिए जिलों में तैनात जिला समन्वयक (सिविल) को नोडल अफसर बनाया गया है और इनकी देखरेख में ही पूरी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

स्कूलों में डम्प पड़े खाद्यान्न को गरीबों में किया जाये वितरित

जुलाई के पहले नहीं खुलेंगे स्कूल, खाद्यान्न खराब होने की सम्भावना
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना वैश्विक महामारी के कारण प्रत्येक गांव, कस्बों व शहरों में हजारों लोग भुखमरी के शिकार हो गये हैं। ऐसे में सरकार हरसम्भव मदद का प्रयास कर रही है लेकिन फिर भी काफी और बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।
कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर देहात में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत गणेश श्रीवास्तव ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त को पत्र लिखकर एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों में एमडीएम योजना का खाद्यान्न गेहूं, चावल काफी मात्रा में भरा पड़ा है। लगभग सभी विद्यालयों में जरूरत से ज्यादा खाद्यान्न रखा हुआ है। वैश्विक महामारी होने के कारण प्रधानमंत्री जी के निर्देशानुसार समस्त विद्यालयों को बंद कर दिया है।

Read More »

चौथे चरण में हॉटस्पॉट तक सीमित किया जा सकता है लॉकडाउन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। लॉकडाउन का चौथा चरण महज हॉटस्पॉट इलाकों तक ही सीमित किया जा सकता है। तीसरा चरण 17 मई को खत्म हो रहा है।
इस रणनीति पर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों के साथ चर्चा की गई है। सूत्रों के मुताबिक ज्यादातर मंत्रियों ने लॉकडाउन को पूरे जिले में लागू करने के बजाय हॉटस्पॉट के तौर पर चिह्नित इलाकों तक सीमित करने पर सहमति जताई। हालांकि संक्रमण कई हिस्सों में होने पर पूरे जिले में लॉकडाउन लागू होगा। दूसरे राज्यों से अपने घर लौटे श्रमिकों को तत्काल रोजगार देने के लिए मनरेगा व सड़क प्रोजेक्ट आदि में तेजी लाने पर भी फैसला लिया गया है। सरकार धीरे-धीरे देश में उत्पादन इकाइयों को शुरू करने की योजना बना रही है ताकि अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके।

Read More »

प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी चयन को लेकर बेचैन

भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो 69000 वैकेंसी में शिक्षक बनना तय- राजेश बाबू कटियार
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्राइमरी स्कूलों की 69,000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी यह जानने को बेकरार हैं कि आखिर शिक्षक बनाने वाला गुणांक क्या होगा। वजह जो अभ्यर्थी पहले शैक्षिक अंकों को लेकर इतराते थे उन्हें भर्ती की परीक्षा में अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। वहीं एकेडमिक प्रदर्शन जिनका औसत रहा है उनमें से कई भर्ती में अच्छे अंक पा गये हैं। दोनों तरह के अभ्यर्थी शिक्षक बन सकेंगे वे पूरे मन से नहीं कह पा रहे हैं क्योंकि भर्ती परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की तादाद दोगुने से अधिक है। भर्ती में अभी खूब उलटफेर देखने को मिलेगा।

Read More »

नई देशी शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। थाना चकेरी अंतर्गत काशीराम हॉस्पिटल के सामने शिव कटरा मोड़ पर नई देशी शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं और क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने विरोध दर्ज कराते हुए कोई कार्यवाही ना होने के चलते क्षेत्रीय लोगों ने आज सुबह से ही शराब की दुकान के बाहर बैठकर धरना प्रदर्शन किया। नई दुकान ना खोलने की मांग करी क्षेत्र की महिलाओं ने कहा देसी शराब की नई दुकान जहां खोली जा रही है। वह घनी आबादी का क्षेत्र है जहां पर महिलाओं बच्चों का लगातार आवागमन रहता है कई प्रतिष्ठित मंदिर अगल बगल में है। काशीराम हॉस्पिटल ठीक सामने हैं कोरोना का संकट काल पहले ही हम सब पर कहर बरपा रहा है और अब शराब का ठेका सामने आ गया है। ठेका खुलने से क्षेत्र में बहुत गंदगी और अराजकता का माहौल हो जाएगा जो यहां के रहने वालों के लिए बड़ा ही घातक साबित होगा। वही क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और महिलाओं ने कड़ी चेतावनी देते हुए ठेका ना खोलें की मांग की है और कहा कि अगर यहां ठोका खोला गया तो इसका कड़ा विरोध करने को बाध्य होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और जिला प्रशासन की होगी।

Read More »

मजदूरों के अधिकारों को छीन शोषण को बढ़ावा दे रही सरकार

श्रम कानून का निलम्बन और 8 से बढाकर 12 घण्टे काम करने के प्रस्ताव पर भङके श्रमिक संगठन बोले 
यूपी समेत देश के कई राज्यों ने किया श्रम कानून में बदलाव
उद्योगपतियों को सहूलियत के लिए मजदूरी की बदहाली पर उतरी सरकार
पंकज कुमार सिंह-
कानपुर। कोविड-19 की महामारी के दौर में जिन्दगी की जंग लङ रहे गरीब मजदूरों पर सरकार ने रहम की जगह उनके शोषण के रास्ते तैयार कर दिए हैं। इनके लिए देश के उत्तर प्रदेश सहित गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा आदि राज्यों ने श्रम कानून में बदलाव कर बहुत से नियमों को आगामी तीन साल के लिए निलम्बित कर दिया है। ऐसे में सरकार ने उद्योगपतियों को उन जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जिसमें मजदूरों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए कानूनन उन्हें माननी पङती थी। उद्योगपतियों का मजदूरों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना कानूनन दायित्व रहा है लेकिन अब ऐसा नहीं रहेगा। सरकार ने हवाला दिया है कि श्रम कानून में बदलाव से प्रदेश में औद्योगिक निवेश के लिए दरबाजे खोल दिए है। चीन, ताईवान जैसे देशों की कंपनियों को यह बदलाव रास आएंगे। मसलन मजदूरों के हितों पर चाबुक चलाकर उद्योगपतियों को सहूलियतें दी जाएंगी। दरअसल, कई राज्यों ने अपने यहां श्रमिकों के लिए कामकाज के घंटे को 8 से बढ़ाकर 12 घंटे कर दिया है। गत शनिवार को यूपी सरकार द्वारा जारी अध्यादेश में यह स्पष्ट प्रतीत होता है कि श्रमिक हित के पर्यवेक्षण के लिए कोई भी श्रम अधिकारी उद्योंगों के दरबाजे 3 साल तक नहीं जाएगा। श्रमिक संगठनों का कहना है कि जब पूरा देश कोविड-19 की महामारी से जूझ रहा है तो पहले से ही मुसीबतों के बोझ तले दबे गरीब मजदूरों को राहत देने के बजाय भाजपा सरकारें कोरोना संकट की आड़ में उन्हें उनके ही अधिकारों से वंचित कर रही हैं।

Read More »

होमगार्डो का दर्द दिखाने वाले सम्पादक पर एफ आई आर 

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। कानपुर नगर से प्रकाशित एक साप्ताहिक समाचार पत्र के सम्पादक / वरिष्ठ मीडियाकर्मी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर विभागीय सच्चाई को दबाने का कृत्सित प्रयास पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार साप्ताहिक समाचारपत्र के सम्पादक ने कोरोना काल में ड्यूटी कर रहे होमगार्डो की समस्याओं को बिगत दिनों न्यूजपोर्टल पर प्रमुखता से प्रसारित किया था। विभाग की थू-थू होने के चलते और विभाग की सच्चाई व खामियों को उजागर होने से बौखलाये पुलिस अधिकारियों ने सम्पादक पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करवा दिया।
कानपुर नगर से प्रकाशित ‘मीडिया ब्रेक’ न्यूजपोर्टल पर होमगार्डो से सम्बन्धित खबर प्रसारित की गई थी। खबर के माध्यम से होमगार्डों ने अपना दर्द बयां करते हुए अपनी समस्याओं को बताया था। यह खबर जैसे ही प्रसारित हुई तो मीडिया ब्रेक के सम्पादक आशीष अवस्थी के खिलाफ बाबूपुरवा प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह के द्वारा धारा-501/505 भा.द.वि. व 67 आई.टी. एक्ट व महामारी एक्ट के तहत दिनांक 12 मई 2020 को स्थानीय थाना पर मामला दर्ज करवा दिया गया।
अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि सच्चाई दिखाने वाले मीडिया संस्थानों की आवाज किसके इशारे पर दबाई जा रही है?

Read More »

शोभन सरकार ब्रह्मलीन श्रद्धालुओं में शोक की लहर

शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। महंत श्री शोभन सरकार के ब्रह्मलीन की खबर फैलते ही हजारों की तादाद में पहुचे श्रद्धालु। श्रद्धालुओ में शोक की लहर। शोभन सरकार के श्रद्धालु बिलख बिलख कर रो रहे थे वही उनको किसी तरह समझा कर मंदिर प्रशासन शांत कराने में लगा था। वही प्रशासन की एक भी बात नहीं मान रहे थे श्रद्धालु। आपको बता दे कि उन्नाव में एक हजार टन सोने की खजाने की भविष्यवाणी करने वाले महंत शोभन सरकार ब्रह्मलीन में लीन उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के गांव डोडिया खेड़ा 1000 टन सोने के भंडार की भविष्यवाणी करने वाले बाबा शोभन सरकार का देहांत हो गया। महेंद्र स्वामी विरक्तानंद महाराज उर्फ शोभन सरकार बुधवार सुबह ब्रह्मलीन हो गए। शोभन सरकार के निधन से भक्तों में शोक की लहर है। कानपुर और आसपास के जिलों में उनके भक्त शिवली स्थित आश्रम पहुंचने लगे। शोभन सरकार ने वर्ष 2013 में उन्नाव जिले के डोडिया खेड़ा गांव में राजा राव रामबख्स के खंडहर हो चुके महल में 1000 टन सोने का भंडार होने का सपना देखा था। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अंग्रेजों ने महल पर कब्जा कर राजा राव रामबख्श को फांसी दे दी थी। महल के भूगर्भ में हजारों टन सोना दबा है इसके बाद एएसआई ने 2013 अक्टूबर राजा राव रामबख्श के खंडहर महल में खुदाई शुरू कराई जियोलॉजिकल ऑफ इंडिया ने एएसआई को 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दी थी। कि महल के नीचे सोना चांदी या अन्य धातु दबी हो सकती है करीब 1 महीने तक चली खुदाई का काम 19 नवंबर 2013 को पूरा हुआ इस काम में प्रदेश के 2.78 लाख रुपये खर्च हो गए। लेकिन सोना का भंडार ना मिलने पर खुदाई को रोक दिया गया था।

Read More »

प्रधानमन्त्री का आत्मनिर्भर भारत अभियान

अदृश्य विषाणु कोरोना ने पूंजीवाद की अन्धी दौड़ में बेतहाशा भाग रहे विश्व की रफ़्तार पर जिस तरह से अचानक ब्रेक लगाया है, उससे बड़े-बड़े देशों का आर्थिक ढांचा पूरी तरह से चरमरा गया है| विश्व का प्रत्येक विकसित और विकासशील देश अपनी आर्थिक विकास की रणनीति पर नये सिरे से विचार करने लगा है| 12 मई को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने दूरदर्शन के माध्यम से देश को सम्बोधित करते हुए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की| मोदी के अनुसार इस धन के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जायेगा| देश को आत्मनिर्भर बनाने की बात तो आजादी के समय से ही रही है और इन तिहत्तर सालों में इसके लिए रणनीतियां भी अनगिनत बार बनायीं गयीं| परन्तु परिणाम लक्ष्य से सदैव दूर ही रहा| प्रधानमन्त्री की घोषणा के मुताबिक इस बार की रणनीति सबसे अलग होगी| पूरे भाषण में उनका जोर स्थानीय शब्द पर रहा| उन्होंने लोकल के लिए वोकल का मन्त्र देते हुए स्थानीय स्तर पर देश को आर्थिक दृष्टि से मजबूत करने पर विशेष बल दिया|

Read More »

हमारे कोविड-19 वारियर पुलिसकर्मी

हमारे रक्षा कर्मी पुलिस वक्त बेवक्त अपनी बहादुरी का परचम लहराते हैं। 24 घंटे व सातों दिन कठोर मौसम में अपनी ड्यूटी पर डटे रहते हैं। उनकी सहज उपस्थिति का एहसास तब होता है। जब कोई विपदा आम जनता पर दस्तक देती है। आजकल गले पड़ी है कोविड-19 जैसी सर्वव्यापी महामारी जिसका एकमात्र इलाज है मनुष्य का घर की चारदीवारी में कैद रहना। पुलिस वालों को इस समय सबसे ज्यादा डर है खतरे की चपेट में आने का, क्योंकि दिन प्रतिदिन नित नए कई अनजान व्यक्तियों के संपर्क में वे आते हैं, रेड जोन के कई पुलिसकर्मी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। पुलिसकर्मी केवल रक्षक ही नहीं, बल्कि कोविड वारियर्स बन चुके हैं। एक तरफ तो लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वालों के लिए लठ बरसाते भीम व दूसरी और देवदूत बनकर जनता की सेवा करते हैं। जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक व डिब्रूगढ़ से पोरबंदर तक, ऐसी कई अनूठी दास्तान देश के राज्यों से बयां हो रही हैं। हमारे जम्मू कश्मीर के पुलिसकर्मी ना केवल आतंकियों को ढेर करने में व्यस्त हैं बल्कि लाॅक डाउन के कारण, एसएचओ जानीपुर राजेश कुमार एबरोल ने एक बच्चे को केक फूल वा गिफ्ट देकर जन्मदिन मनाया। इसी तरह कई और परियों के जन्मदिन हुए जैसे कानपुर में यूपी पुलिस ने एक बच्ची का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। लाॅक डाउन के चलते मथुरा निवासी संगीता अपनी बेटी अनिका का पहला जन्मदिन न मनाने का अफसोस 18 अप्रैल को ट्वीट किया था इस पर 29 अप्रैल को यूपी पुलिस ने अपनी कई गाड़ियां व बाइक्स खूब रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाकर व सायरन बजाते हुए लाव लश्कर के साथ मथुरा की गली में पहुंच बच्ची को बधाई दी। पुलिस का काफिला देख, मोहल्ले के लोगों में हड़कंप सा मच गया। इसी तरह नागपुर में महाराष्ट्र पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों का जन्मदिन मनाया जब उस परिवार की बच्ची ने केक लाने की पुलिस से परमिशन मांगी परंतु महाराष्ट्र में कोविड का भयानक रूप के चलते हर तरफ डर का माहौल है, इसलिए पुलिस पूरी तरह सक्रिय व सतर्क है। पंजाब के अमृतसर में इसी तरह एक और नन्ही परी का जन्मदिन वहां की एसपी जसवंत कौर बरार ने मनाया अपने हाथ से बच्ची को केक खिलाकर दुआएं दी। पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा के पंचकूला निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति का जन्मदिन मनाकर उन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।

Read More »