Saturday, November 16, 2024
Breaking News

शिक्षक तो कहीं संसाधन का अभाव, कैसे होगी प्रेक्टिकल परीक्षा

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक विषयों की तिथियां पहले से निर्धारित कर दी गई है। अब इसके महज चंद दिन ही शेष हैं। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं के भविष्य को कॉलेज प्रशासक तनिक भी चितित नहीं है। हालत यह है कि राजकीय विद्यालयों में संसाधनों का अभाव है, तो निजी कॉलेजों में योग्य शिक्षक नहीं है। ऐसे में 15 दिसंबर से शुरू होने वाली प्रयोगात्मक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की मुश्किलें बढ़नी तय है। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी अमली जामा पहनाने में लगे हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जारी की गई अनंतिम सूची में परीक्षा केंद्रों की संख्या भी कम कर दी गई है। इसके बावजूद छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर कॉलेज प्रशासन बेपरवाह बने हैं। राजकीय कॉलेजों में आज भी प्रयोगशाला में पुराने उपकरण है। यही नहीं विषय अध्यापकों के सेवानिवृत्त होने जाने के कारण पद रिक्त पड़े है।

Read More »

अतिक्रमणकारियों के आगे लाचार है जिले का प्रशासन

-साइकिल ट्रैक पर अवैध कब्जा, प्रशासन दे रहा है मौन स्वीकृति
-सत्ता के दबाव में आकर अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही नहीं कर पा रहा है स्थानीय प्रशासन
रायबरेलीःजन सामना ब्यूरो। सत्ता की हनक के साथ पार्टी के नेताओं का समर्थन प्राप्त हो तो कही भी कब्जा करना आसान हो जाता है। फिर चाहे वह शहर के बीचों बीच डिग्री काॅलेज चौराहा ही क्या न हो। यहाॅ पर पुलिस चौकी भी बनी हुई है, और यहीं से शासन प्रशासन के आलाधिकारी रोज सैकड़ों बार गुजरते है। लेकिन किसी को साइकिल ट्रैक पर अवैध कब्जा नजर नहीं आता है। आयें दिन भयंकर जाम की स्थित बनी रहती है फिर भी प्रशासन इस अवैध कब्जे को हटाने की जहमत नहीं उठा पा रहा है। नाम न छापने की शर्त पर स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि साइकिल ट्रैक पर कब्जा तो स्थानीय प्रशासन ही करवाता है। बिना उसके सहमति से कब्जा करना आसान नहीं है। यहाॅ पर जो सब्जी की दुकान खुली है यह स्थानीय प्रशासन की देन है। प्रशासन की बदौलत ही यह दुकान चल रही है। अगर प्रशासन चाह ले तो यह दुकान रातो रात हट जाये, लेकिन प्रशासन को उससे आमदनी होती है। इसी लिए प्रशासन इसे नहीं हटवाता है। दूसरी ओर कुछ लोगों का कहना है कि यह दुकान हरिओम सोनकर की है जिसकी जान पहचान सत्तासीन राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से है। शायद इस लिए भी प्रशासन उससे नहीं बोलता है। यहीं कारण है कि आज प्रशासन की मौन स्वीकृति की बदौलत ही यह दुकान चल रही है। इस दुकान सें रोज प्रशासनिक अधिकारियों के यहाॅ सामान जाता है। और जिले के नामचीन लोग यहाॅ से सामान ले जाते है। उन्ही सब लोगों का दबाव प्रशासन पर बना रहता है। इस दुकान से प्रशासन को अच्छी खासी इनकम भी होती है।

Read More »

अपहृत के परिजन बैठे भूखहड़ताल पर

इटावाः जन सामना ब्यूरो। 6 महीने से ज्यादा समय से लापता हुए गिरीश यादव और भोले के अपहरण कांड का पता पुलिस लगाने में नाकाम रही, इसी बात को लेकर उनके परिजनों ने आज इटावा कचहरी परिसर में भूख हड़ताल के लिए बैठ गए। परिजनों का कहना है कि इस अपहरण कांड में काफी बड़े लोग हैं जिनके ऊपर पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम नहीं दिख रही है इसलिए पुलिस का रवैया ढीला होता जा रहा है। पुलिस की कार्यवाही से नाखुश होकर कचहरी परिसर में भूक हड़ताल पर बैठ गए।
बताते चलें कि इटावा के जसवंतनगर थाने क्षेत्र में गिरीश यादव उर्फ भोले भट्टा व्यवसायी हैं और वो सभासद भी रहे हैं उनका आज से 6 महीने पहले अपहरण हो गया था इसी वजह से परिवारीजन व पड़ोसी काफी संख्या में आकर कचहरी परिसर के अंदर वृक्ष के नीचे भूख हड़ताल पर बैठ गए। 27 जून को लापता हुए जसवंत नगर के पूर्व सभासद गिरीश यादव उर्फ भोले के परिजन दर्जनों महिलाओं और पुरुषों के साथ कलक्ट्रेट में बैठे भूख हड़ताल पर परिजनों का कहना है कि पुलिस कह रही है कि उनकी हत्या हो चुकी है और अभियुकों ने चम्बल नदी में फेंक दी जो बरामद नहीं हो सकी ये कहना गलत है भूख हड़ताल पर बैठी लापता भोले की बेटी का कहना है कि मेरे पिता जिंदा हैं। बड़े लोगो के दबाव में पुलिस नहीं कर रही खुलाशा।

Read More »

निर्दलीयों को अपनाने में जुटे पार्टीधारी

ऊंचाहार,रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत के चुनाव में कांग्रेस पार्टी से लेकर कई राजनीतिक पार्टियां अपनी साख बचाने के लिये नगर पंचायतों में राजनीतिक पार्टियों को हराकर इसबार हाल में हुए नगरपंचायतों के चुनाव में बछरावां; नसीराबाद; डलमऊ; सलोन में निर्दलीय प्रत्याशियों को अध्यक्ष पद के लिये जिताकर राजनीतिक पार्टियों को मतदाताओं ने सबक सिखाया था जिसमें सपा के खाते में नगरपंचायत ऊंचाहार; लालगंज और बीजेपी के खाते में महराजगंज व परशदेपुर में दिया है। हलाकि कांग्रेस पार्टी को नगर पालिका के अध्यक्ष का सीट ही मिला है।

Read More »

डा0 अम्बेडकर का जीवन देश सेवा व समाज हित में समर्पित था-राकेश कुमार सिंह

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने देश के प्रथम कानून मंत्री, विधिवेत्ता, संविधान शिल्पी, भारतरत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद वासियों का आहवान करते हुए कहा है कि बाबा साहब डा0 अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, कमजोर वर्ग, शोषित, निर्बल वर्ग व महिलाओं को उन्नति, उन्नयन करने तथा देशसेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होने आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को अच्छे नागरिक के कर्तव्य का पालन करना चाहिए। आधुनिक भारत के निर्माता बाबा साहब डा0 अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। मानवता और देश की सेवा ही डा0 अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।   

Read More »

मास्टर ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट ने लिया ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन के सभाकक्ष में मास्टर ट्रेनर, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि वे 207- सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को निष्पक्ष, निर्भीक रूप से सम्पन्न कराने के लिए दिये जा रहे प्रशिक्षण को भली भांति आत्मसात करें, पीठासीन अधिकारियों, मतदान अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट को ईवीएम व वीवीपैट को चलाने या प्रशिक्षण से पहले मैन्युअल को ध्यान से पढे के बारे में भी बताये़। मतदान के पहले प्रस्थान वाले दिन मशीन प्राप्त करते समय मतदान के दिन माक पोलिंग को किलियर सीयू, बीयू आदि को भली भांति जाने, इसके अलावा वीवीपैट (सी0यू0 एवं बी0यू0) एवं वीवीपैट को देख लें कि वह उसी मतदेय स्थल की है, जहां आपको जाना है तथा बैट्री का स्टेट्स भी देख ले कि कही लो (LOW) तो नही है एवं बी0यू0 को देखें कि उम्मीदवारों का बैलेट पेपर नोटा सहित सही ढंग से स्क्रीन पर चस्पा है या नही। पुनः यह भी जांच ले कि सीयू/बीयू तथा वीवीपैट ठीक ढंग से सील है एवं जितने उम्मीदवार चुनाव लड रहे है उतने का कन्डीडेट सेट है तथा बीयू के बटन खुले है। इसके अलावा निर्वाचन नियमावलियों की कार्य प्रतियां समस्त पृष्ठ मौजूद रहे। इसके अलावा मतदान के एक दिन पूर्व, मतदान के दिन और मतदान के बाद क्या क्या करना है, इसी भी भली भांति जान ले।

Read More »

हर्ष फायरिंग में लगी गोली से युवक की मौत

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। सादाबाद कोतवाली इलाके में हर्ष फायरिंग में एक युवक को गोली लग गई और उसकी मौतक हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव मई में कैप्टन प्यारेलाल फार्म हाउस में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान हर्ष में डीजे पर चली गोली से मोहित उर्फ मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी गोपी की नगरिया महावन (मथुरा ) को गोली लग गई। जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि मृतक मोहित उर्फ मनोज अपनी ननिहाल मामा के बेटे रोहित पुत्र सुरेश की शादी में आया हुआ था। मोहित अपने घर का अकेला चिराग था। पुलिस मौके पर पहुँची। हालांकि मृतक को परीक्षण के लिए भी सादाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी लाया गया था।

Read More »

अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

औरैयाः ध्रुव कुमार अवस्थी। अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध शराब बनाए जाने की फैक्ट्री पकड़ी। जिसमें 29 पेटी देशी शराब व 1950 लीटर शराब बनाने का माल बरामद किया तथा एक आरोपी को मौके पर दबोचा एंव एक भागने में सफल रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एसआई प्रमोद कुमार, एसआई भागीरथ सिंह, एसआई श्रवण कुमार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अजीतमल थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर गांव में अवैध रूप से शराब बनाकर सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने स्वाट टीम प्रभारी अलमा अहिरवार से संपर्क कर रणनीति बना कर गांव में छापा मारा। मुखबिर की निशानदेही पर एक मकान का गेट खुलवा कर देखा तो वहां पर महेंद्र उर्फ पूतन पुत्र रामरतन निवासी हीरापुर तथा उसका भाई जितेंद्र पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए महेंद्र को धर दबोचा जितेंद्र मौका पाकर भागने में सफल रहा। महेंद्र की निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई जिसमें गैरेज में खड़ी एक मारुती कार से 11 पेटी तथा घर से 18 पेटी देशी शराब व 1950 लीटर शराब बनाने का सामान, शराब की बोतलें, ढक्कन, शराब मापने का पैमाना, शराब बनाने के उपकरण, रैपर, शील बंद करने की मशीन बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत 1150000 बताई जा रही है।

Read More »

राष्ट्रपति ने किया सम्मानित तो घाटमपुर वालों ने लगाया गले

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवादाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर 2017 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा सम्मानित होने के बाद आज सुबह नई दिल्ली से घाटमपुर आए कस्बे के पुराना अस्पताल रोड निवासी डाॅक्टर राम किशन गुप्ता का मुख्य चौराहा रोडवेज बस स्टैंड में स्थानीय जनता ने फूल माला डाल कर स्वागत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष सर्वोत्तम कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष 2017 का पुरस्कार स्थानीय पुराना अस्पताल रोड निवासी नेत्रहीन डाॅ राम किशन गुप्ता को राष्ट्रपति द्वारा यह सम्मान मिला है। सम्मान लेकर लौटे राम किशन गुप्ता का स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।

Read More »

डीईओ ने स्टैटिक, सर्विलान्स, उडनदस्ता टीमों को सक्रिय रहने के निर्देश दिये

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभाकक्ष में 207- सिकन्दरा विधानसभा उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए स्टैटिक निगरानी टीम, उड़नदस्ता टीम, सर्विलांस टीम, आय व्यय टीम, वीडियो अवलोकन टीम आदि के सदस्यों की बैठक लेेते हुए निर्देश दिये है कि अपने कार्यो को भली भांति समझ ले तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों को भली भांति निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि सभी गठित टीम पूरी तरह से सक्रिय रहे। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय रखे। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों का सुपरवीजन भी होता रहे।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर व कन्ट्रोल रूम पूरी तरह से सक्रिय करे जो भी रिपोर्ट आये उसका लेखा जोखा रखे, न्यूज आदि भी देखेगे, रिपोर्ट भी देगे। इसके लिए कोई कर्मियों की ड्यूटी लगा दे। व्यय अनुवीक्षण नियन्त्रण कक्ष एवं काल सेन्टर को नियन्त्रण कक्ष से जोडे। सहायक व्यय परीक्षक टीम को पूरी तरह से सक्रिय रहे। उन्होंने कहा गठित टीम सक्रिय होकर कार्य करे। उन्होंने कहा कि उप निर्वाचन कार्यो में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरती जाये। निर्वाचन कार्य में शिथिलता पाये जाने पर एफआईआर लिखाये जाने के भी निर्देश है। वीडियो अवलोकन टीम सिकन्दरा में बैठे तथा निर्धारित कार्यो को देखे। राजनैतिक सभाओं व उनके खर्चे पर ध्यान रखे उसकी सीडी आदि भी बना कर रखे तथा निर्वाचन कार्यालय को सौंपे।

Read More »