कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। उ0प्र0 उधोग व्यापर संगठन के तत्वाधान में गुमटी में थाली बजाओं बात कान तक पहुंचाओ के नारो के साथ व्यापारियों ने जोरदार प्रदशन किया और केंद्र सरकार तथा जीएसटी काउसिंल से मांग रखी की जनहित मे आगामी जीएसटी काउसिल की बैठक में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में लाया जाये जिससे देश के व्यापारियों और नागरिकों को राहत मिल सके।
व्यापारियों ने थाली बजाकर केंद्र सरकार से देश पर रहम की अपील करते हुए पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के तहत बेंचकर असल दाम लेने की मांग की तथाब ताया कि 18 जनवरी को दिल्ली में जीएसटी काउसिल की 25वीं बैइक का आयोजन होगा, जिसमें केंद्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि वा ेअब पेट्रोल डीजल पर अैक्स के सहारे 2 लाख 73 हजार करोड रू0 कमाती है। जीएसटी की मौजूदा प्रणाली को एक देश, सात कर की व्यवस्था बताते हुए कहा कि इसे आसान बनाया जाये जिसकी जरूरत है।
लावारिस को मिले वारिस, महिलाओं ने किया कंधादान
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाज कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में कंधा दान कार्यक्रम का समापन किया गया। जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि समाज कल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित लावारिस लाशों को ससम्मान पांच दिवसीय कंधा दान अभियान के अंतिम दिन बौद्ध धर्म संस्कार से संपन्न कराया गया। भगवान तथागत गौतम बुद्ध को नमन करते हुए बुद्ध वंदना तथा त्रिशरण का पाठ कर लावारिस लाश तथा उसके बिछड़े परिजनों की आत्मा शांति के लिए प्रार्थना की गई। विगत 4 दिनों से भांति आज भी पोस्टमार्टम हाउस से कंधो पर लदी लाश ज्यों बाहर खाई फूलों की पंखुड़ियों की जमकर वर्षा की गई और उपस्थित महिलाओं ने लाश को अपने कंधो पर लाद कर गंतव्य की ओर चल पड़ी। कंधा देने के लिए महिलाओं में होड़ सी लगी रही राहगीर ठिठक कर महिलाओं को लाश ढोते एक टक दिखते रह गए।
Read More »चोरों ने लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ सोते रह गये दंपत्ति
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। शहर में चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है। आये दिन कहीं न कहीं चोर आसानी से किसी न किसी घर को अपना निशाना बनाते जा रहे है। सर्दी और कोहरा से चोरों के लिए और भी चोरी करना आसान बना रहा है। इसी क्रम में थाना नौबस्ता क्षेत्र के अतंर्गत एक घर को चोरों द्वारा निशाना बनाते हुए लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया गया। चोरी देर रात हुई जब परिवार के सभी लोग गहरी नींद में थे। सुबह चोरी की घटना की जानकारी हुई।
थाना नौबस्ता क्षेत्र के अंतर्गत दयाल पुरम लालपुर क्षेत्र में चोरो ने लाखों के जेवरात के साथ नकदी पार कर दी। बकेवर फतेहपुर निवासी रवि कुमार शुक्ला पुत्र सुरेश शुक्ला दयाल पुरम नई बस्ती आवास विकास में अखिलेश कुमार के मकान में किराये पर रहते है। बताया जाता है कि दो महीने पूर्व उनकी शादी बैरी सुजानपुर कानपुर देहात निवासी प्रतिभा शुक्ला से हुई थी। वहीं सोमवार को खाना खाने के बाद दोनो दंपित्त दूसरे कमरे में सोने चले गये। सुबह जब इनके मकान मालिक ने दरवाजा खोलने की बात की तो देखा, इनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था, इसके बाद मकान मालिक ने बाहर से सीढी लगाकर दरवाजे को खोला, जिसके बाद इन्हे चोरी की घटना की जानकारी हुई। रवि कुमार ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी शादी हुई थी और सारे जेवर अलमारी में ही रखे हुए थे जिसमें दो सोने की चैन, अंगूठी, चार जोडी पायल, 15 जोडी बिछिया सहित चोरो ने लगभग चार लाख के जेवर पार कर दिया। बताया कि हाल ही में पत्नी की मुंह दिखाई में भी जो जेवन मिले थे चोरो ने उनपर भी हाथ साफ कर दिया साथ ही उनके पिता द्वारा दिये गये 20 हजार रू0 तथा उनके 40 हजार रू0 भी अलमारी में रखे थे जिन्हे चोर ले गये।
छात्रवृत्ति आवेदन में 18 से 25 जनवरी हो सकेगा आनलाइन सुधार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा श्ंकर ने वर्ष 2017-2018 में दशमोत्तर एवं पूर्वदशम कक्षाओं में अध्ययनरत जनपद के समस्त अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति, सामान्य वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को सूचित किया है कि जिनके द्वारा शासन द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार वर्ष 2017-2018 में ऑनलाइन आवेदन किया गया है उनकी स्क्रूटनी एन0आई0सी0 लखनऊ द्वारा किए जाने के उपरांत छात्र-छात्राओं के आवेदन पत्र में जो त्रुटियाॅ पाई गई हैं उन्हें ऑनलाइन ठीक किए जाने हेतु 18 जनवरी 2018 को छात्र का आवेदन छात्र के लॉगिन पर प्रदर्शित होने लगेगा। आवेदन पत्र में छात्र द्वारा की गई त्रुटि भी प्रदर्शित होगी। संबंधित छात्र अपने आवेदन पत्र में प्रदर्शित त्रुटि को 18 जनवरी 2018 से 25 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन ठीक करके संशोधित आवेदन पत्र को हार्डकॉपी उसी दिन अपने संस्थान को प्राप्त करायेंगे। संस्थानों द्वारा संशोधित आवेदन पत्र दिनांक 26 जनवरी 2018 तक प्रत्येक दशा में पुनः अग्रेसित किया जाना होगा।
Read More »माध्यमिक शिक्षक संघ की नवगठित कमेटी का स्वागत
हाथरसः जन सामना संवाददाता। आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की नवगठित जिला कार्यकारिणी का स्वागत डी.आर.बी. इण्टर काॅलेज के प्रांगण में जोर-शोर से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेन्द्रनाथ चतुर्वेदी ने की। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह मदनावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष व रामबाग इण्टर काॅलिज के प्रधानाचार्य दिलीप अमोरिया एंव डी.आर.बी. इण्टर काॅलेज के प्रधानाचार्य राज्य अध्यापक पुरूस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त विशिष्ट अतिथि के रूप में थे। कार्यक्रम में समस्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डी.आर.बी. कालेज के प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद कौशिक और माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री सूरज पाल सिंह, जिला अंकेक्षण महेशचन्द्र शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चन्द्रवीर सिंह, आशीष दुबे, पुश कटारा, जिला संयुक्त मंत्री प्रवीण वाष्र्णेय, आदर्श इण्टर काॅलेज इण्टर की प्रधानाचार्या व जिला उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीतिका शर्मा, कुरसंडा इंटर की प्रधानाचार्या व जिला संयुक्त मंत्री श्रीमती निर्मला देवी, डीआरबी काॅलेज के प्रधानाचार्य रामनिवास दुबे, अमित कुमार, वीरेन्द्र सिंह, रामू माहेश्वरी, अजय गौड, तुलसी प्रसाद, चेतन्य प्रकाश, दाऊदयाल, सतीशकुमार, रामकुमार, रविकुमार महेन्द्रपाल सिंह, प्रमोद शर्मा, भीकेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
Read More »स्मारकों के समीप उद्योगों के बारे में मांगी जानकारी
हाथरसः जन सामना संवाददाता। सांसद राजेश कुमार दिवाकर ने लोकसभा सत्र के दौरान संस्कृति मंत्रालय से स्मारकों के समीप उद्योगों के सम्बन्ध में जानकारी मांगी।
सांसद ने पूछा कि क्या सरकार ने दिल्ली और एनसीआर में जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण से सुभेद्य स्मारकों को चिन्हित किया है। क्या सरकार ने ऐसे स्मारकों के समीप उद्योगों के कार्यकरण पर प्रतिबन्ध व उद्योगों की स्थापना हेतु कोई मापदण्ड भी तय किये हैं और इन स्मारकों को सुरक्षित रखने हेतु सरकार द्वारा क्या उपाय किये गये हैं।
संस्कृति मंत्रालय मे राज्यमंत्री डा. महेश शर्मा ने बताया कि इस प्रकार का कोई वर्गीकरण नहीं किया गया है तथा स्मारकों के निर्माण में प्रयुक्त विभिन्न सामग्रियों के वैज्ञानिक परीक्षण का कार्य, स्मारकों की विभिन्न प्रकार की सतहों की आवश्यकता के अनुसार किया जाता है।
जो बोले सो निहाल शत श्री अकाल की गूंजः उमड़ी आस्था
हाथरसः जन सामना संवाददाता। गुरू गोविन्द सिंह जी के आज 351 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर शहर में विशाल नगर कीर्तन व शोभायात्रा भारी धूमधाम से निकाली गई तथा नगर कीर्तन शोभायात्रा के स्वागत के लिए शहर उमड़ पड़ा वहीं दर्जनों झांकियों व हैरतअंगेज करतबों ने शहर के लोगों का दिल जीत लिया वहीं आज शहर भर में ‘जो बोले सो निहाल-शत श्री अकाल’ के जयकारे गुंजायमान होते रहे। जबकि लोगों ने अपनी दुकानों व घरों से फूलों की पुष्प वर्षा कर एक अलग ही शमां बांध दिया। साथ ही पूरे शहर में तोरण द्वार व गुब्बारों से जगह-जगह बाजारों को सजाया गया था।
अलीगढ़ रोड स्थित शहर के प्रमुख गुरूद्वारा से आज गुरू गोविन्द सिंह जी के 351 वें प्रकाशोत्सव पर्व पर 19 वां विशाल शोभायात्रा व नगर कीर्तन निकाला गया तथा शोभायात्रा का शुभारम्भ जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डा. अरविन्द कुमार, जिला पंचायत सदस्य व पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, प्रमुख समाजसेवी स्व. श्री राजबाबू कालरा के सुपुत्र व गुरूद्वारा कमेटी के अध्यक्ष तजवंत कालरा, सेठ हरचरनदास कालेज के प्रबंधक कैलाशचन्द्र जैन, सपा शहराध्यक्ष श्याम सुन्दर शर्मा बंटी भैया, ईओ गुलशन सूरी, ब्लाक प्रमुख अमर सिंह पाण्डेय व गुरूद्वारा के मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी हरपाल सिंह आदि द्वारा हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान वरिष्ठ नेता विजय सिंह प्रेमी, खत्री सभा अध्यक्ष व उद्योगपति श्रीकृष्ण अरोरा काके बाबू, गुलशन अरोरा, प्रदीप अरोरा, पूर्व चेयरमैन अगमप्रिय सत्संगी, डा. रहीस अहमद अब्बासी, हैप्पी अरोरा, सरदार चम्मेल सिंह, हाजी रिजवान अहमद कुरैशी, कुरवान अली शहजादा, डा. आर.पी. गुप्ता, हरीश आहूजा, उत्तमचन्द मलिक, नवीन अरोरा, यशपाल मेहरा, प्रमोद सलूजा, रामू अरोरा, बल्ले भाई, हरवंश अरोरा आदि मौजूद थे। इससे पूर्व गुरूद्वारे में विधिवत पूजा अर्चना कर पालकी में श्री गुरू ग्रन्थों को युवा समाजसेवी कविश कालरा द्वारा अपने सिर पर ले जाकर पालकी में विराजमान किया गया। शोभायात्रा में श्री गुरू ग्रन्थों को विशेष रूप से फूलों से सजी पालकी में सवार कर शहर भ्रमण कराया गया।
नहलोई में एबीएसए ने बांटे स्वेटर
सासनीः जन सामना संवाददाता। गांव नहलोई के प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी अखिलेश यादव तथा ग्राम प्रधान देदामई श्रीमती सर्वेश देवी द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया। मंगलवार को स्वेटर वितरण के दौरान खंड शिक्षाधिकारी ने कहा कि सरकार बच्चों को पढाई के साथ उनके खाने पीने तथा कपडों का ध्यान रख रही हैं उसी प्रकार अभिभावकों को अपने बच्चों की पढाई का ध्यान रखते हुए उन्हें उच्च शिक्षा दिलाने हेतु विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक अपने बच्चों को मांत्र एमडीएम और ड्रेस आदि वितरण के दौरान ही विद्यालय भेजत हैं इससे उनके बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। बच्चे ही देश के कर्णधार हैं इनके भविष्य के बारे में सोचते हुए उनकी पढाई में विवधान न बनें। बच्चों को पढाऐं जिससे एक समृद्धशाली देश का निर्माण हो सके।
Read More »डिप्लोमा फार्मेसिट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की नई जिला इंकाई गठित
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। विगत सात जनवारी 2018 को जिला अस्पताल में चुनाव अधिकारी मण्डल सचिव आगरा डा0 रवीन्द्र सिंह , डा0 सनदीप बडोरा प्रदेश अध्यक्ष डिप्लोमा फार्मेसिट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के देख रेख में सम्पन्न हुए जिलाअध्यक्ष के रूप में डा0 महावीर सिंह चीफ फार्मासिस्ट का चुना गया। अध्यक्ष द्वारा आज अपने जिले की कार्यकारणी को चुना जिसमें डा0 उपेन्द्र बघेल, वरिष्ट उपाध्यक्ष, डा0 अजय कुमार राठौर उपाध्यक्ष, भानू प्रकाश बघेल का सचिव/ मन्त्री, डा0 आनन्द मोहनदक्ष सयुक्त मन्त्री, मीरा बघेल का संगठन मन्त्री, संजय गोपाल को कोषाध्यक्ष, डा0 लक्ष्मीदत्त शर्मा का संम्प्रेक्षक नियुक्त किया गया।
Read More »संयुक्त चिकित्सालय पर दो पक्षों में घमासान
मची अफरा-तफरी-खूब हुआ पथराव-दुकानदार भी हुये इधर उधर
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को पकड़ा-दो घायल भी हुये
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र संयुक्त चिकित्सालय पर दो पक्षों में हुये घमासान के दौरान खूब पथराव हुआ। अफरा-तफरी का माहौल रहा। इसमें एक पक्ष से दो घायल भी हुये। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर ले गयी। यहां हुये इस मामले से आसपास के दुकानदारों में भी अफरा-तफरी का माहौल हो गया और वे इधर उधर हो गये।
बताते चलें कि थाना सिरसागंज क्षेत्र नगला धर्म निवासी धमेंद्र कुमार पुत्र वृंदावन का विवाद खेत पर शौच को लेकर रामभरोसे पुत्र चोब सिंह से हो गया था। जिस पर बात बढ गयी। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गयी। वहां मामला जैसे तैसे ग्रामीणों ने शांत करा दिया। इसके बाद जब थाना सिरसागंज पुलिस धर्मेंद्र को मेडीकल के लिये शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय ला रही थी। इसी दौरान संयुक्त चिकित्सालय के गेट पर ही पहले से घात लगाये बैठे दूसरे पक्ष से रामभरोसे, मुन्नेश, कर्मवीर पुत्रगण चोब सिंह, सीटू, ईलू ने घेर लिया और मेडीकल क्यों करा रहे हो इसको लेकर बहस शुरू कर दी।