मौदहा/ हमीरपुर, जन सामना। क्षेत्र के किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले उपण् जिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप किसानों की समस्या का जल्द निस्तारण करने की मांग की, साथ ही एक सप्ताह में निस्तारण न होने पर तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसानों ने शुक्रवार को तहसील पहुंच किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीत परेश को सौंपा, कहा कि तहसील क्षेत्र के गांव पर परछछ, मवइया, नारायच व मुस्करा ब्लॉक के बसवारी, लोधन खड़ेही, मेहुना आदि गांवों में गौशालाएं नहीं बनी हुई हैं। जिससे अन्ना घूम रहे जानवर किसानों की खड़ी फसल चट कर रहे हैं, पलेवा हेतु नहरों व कैनाल पम्पों में शीघ्र पानी छोड़ा जाए, खराब पड़े सरकारी नलकूपों को सही करवाया जाए, बिजली सुचारू रूप से कम से कम 20 घंटे उपलब्ध कराई जाए, सरकारी गोदामों में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाई जाए। बीज गोदामों में सभी प्रकार के रवी फसलों के बीज उपलब्ध करवाए जाएंए जिससे समय से बुवाई करवाई जा सके। इन सभी मांगो को लेकर दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि इस सभी समस्याओं का निस्तारण नहीं किया तो तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने व राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।इस दौरान शिवपूजन निषाद, विज्ञान प्रकाश, रामपाल, राम आसरे, बालेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित दो दर्जन लोग मौजूद रहे।
Read More »