Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन के सम्बन्ध में दे साक्ष्य: कमलकान्त गुप्ता

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट सं0 1 कमलकान्त गुप्ता ने बताया कि न्यायालय में कई मृतक बन्दियों की जांच विचाराधीन है जिसके लिए साक्ष्य संकलन किया जाना है तथा जन साधारण को विचाराधीन जांचों की जानकारी इस आशय से उपलब्ध कराया जाना है कि यदि वे मामले की सत्यता से परिचित हो तो अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात में दे सकते है। उन्होंने बताया कि मृतक बन्दियों की जांचों का वितरण नत्थूराम उर्फ नाथू पत्र कल्लू राम कटियार की मृत्यु की तिथि 5 फरवरी 2014, राघवेन्द्र सिंह गौर उर्फ लालू पुत्र अमर सिंह 19/20 10-2017, हरीशंकर पुत्र जगदेव प्रसाद तिवारी 30 मार्च 2011, अनिल सचान पुत्र रणधीर सिंह सचान 21 नवम्बर 2009, गंगा सिंह उर्फ गंगा पुत्र भिक्खू 2 मई 2011, राधे पुत्र हिम्मा 21 दिसम्बर 2009, महेश उर्फ बहादुर उर्फ राज बहादुर पुत्र मंशी 03 जून 2010 को हुई थी। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त मृतक बन्दियों की मृत्यु के सम्बन्ध में कोई जानकारी रखता हो तो वह अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कोर्ट संख्या 1 कानपुर देहात के समक्ष प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर उपस्थित होकर अपना बयान दर्ज करा सकता है।

Read More »

एडीएम प्रशासन ने दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु की समीक्षा

साध्वी निरंजन ज्योति के द्वारा 13 सितंबर को 573 दिव्यांग लाभार्थियों को वितरण किये जायेंगे सहायक उपकरण: एडीएम प्रशासन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु शिविर आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने बताया कि भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत ग्रामीण विकास राज्य मंत्री, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति के निर्देशानुसार जनपद कानपुर देहात के चयनित 573 दिव्यांगजन लाभार्थियों को सहायक उपकरणों के वितरण हेतु शिविर का आयोजन 13 सितंबर 2019 को अपरान्ह 11 बजे अखण्ड परमधाम आश्रम, हनुमान मंदिर, मुक्तानगर (मूसानगर) में किया जायेगा।

Read More »

कहीं आने वाली मंदी का कारण हम तो नहीं बनने वाले ?

इस समय भारत ही नहीं पूरे विश्व में आर्थिक मंदी की आहट की चर्चा है। भारत के विषय में अगर बात करें तो हाल ही में जारी कुछ आंकड़ों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि भारत की अर्थव्यवस्था बेहद बुरे दौर से गुज़र रही है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय के अनुसार अप्रैल- जून तिमाही की आर्थिक विकास दर 5% रह गई है जो कि पिछले 6 सालों में सबसे निचले स्तर पर है। एक अर्थशास्त्री के लिए ये आंकड़े मायने रखते होंगे लेकिन एक आम आदमी तो साधरण मनोविज्ञान के नियमों पर चलता है। सरकार कह रही है कि आने वाली वैश्विक मंदी का भारत में कोई खास असर नहीं होने वाला है अपितु इसके साथ ही इस वैश्विक मंदी का असर भारत पर नहीं हो इस के लिए अनेक उपाय भी कर रही है।, लेकिन टीवी और अखबार “आने वाली” मंदी की खबरों और विभिन्न अर्थशास्त्रियों के “शस्त्रार्थ” से भरे हैं। तो सोशल मीडिया के मंच पर इस विषय में परोसे जाने वाली जानकारी से आज आम आदमी आश्वस्त होने के बजाए चिंतित एवं भ्रमित अधिक हो रहा है। जो आम आदमी कुछ सालों पहले तक देश की आर्थिक स्थिति से अनभिज्ञ अपने घर की मंदी दूर कर अपनी खुद की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने में लगा रहता था आज देश की अर्थव्यवस्था पर विचार विमर्श कर रहा है।

Read More »

विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर चिकित्सकों ने निःशुल्क कैंप का आयोजन किया

कानपुर नगर, धर्मेन्द्र रावत। आज रविवार को विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस पर कानपुर में लगभग 70 भौतिक चिकित्सकों ने विभिन्न हॉस्पिटल क्लिनिक वृद्धआश्रम पर निःशुल्क कैंप का आयोजन किया और विश्व भौतिक चिकित्सा दिवस मनाया। इस कैंप का आयोजन रिहैबिलिटेशन फिजियोथेरेपी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन अथवा इंटरनेशनल हेल्थ एंड फिटनेस एसोसिएशन के डिस्ट्रिक कोऑर्डिनेटर डॉ एसपी सिंह के द्वारा आयोजन किया गया। आहूजा हॉस्पिटल, भार्गव हॉस्पिटल, गहलौत हॉस्पिटल, कुलवंती हॉस्पिटल और क्लीनिकल चैन ऑफ रिहैबिलिटेशन की क्लीनिक में भौतिक चिकित्सक ने निःशुल्क मरीज़ों को सेवा प्रदान की।
इस विश्वव भौतिक दिवस में डा0 एस. पी. सिंह ने लखनऊ की एक गोष्ठी में एक विधि भी बताई, इसके लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस कैंप में डॉ वैभव सचान, डॉ परशुराम, डॉ चंदनलाल, डॉ शिवम, डॉ सत्य प्रकाश, डॉ विशाल, डॉ ज़ीशान, डॉ पूजा आदि लोग मौजूद रहे। कैंप में इन समस्याओं के मरीज़ देखे गये।

Read More »

प्रधानमंत्री ने भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रयासों की सराहना की

प्रधानमंत्री ने वैज्ञानिकों को आशान्वित रहने और भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिये कठिन प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। यद्यपि चन्द्रयान-2 मिशन का संपर्क इसरो मुख्यालय के नियंत्रण केंद्र से टूट गया है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरू में इसरो वैज्ञानिकों के साथ चन्द्रयान-2 के चांद पर उतरने के कार्यक्रम को देखते हुए कहा ‘भारत को अपने वैज्ञानिकों पर गर्व हैं। इन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया हैं और भारत को हमेशा गौरव प्रदान किया है। ये साहस के क्षण है और हम लोग साहसी बनेंगे!’
वैज्ञानिकों के हौसलों को बढ़ाने के लिये प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देश आप के साथ है, मैं आप के साथ हूं। प्रयास और यात्रा दोनों ही महत्वपूर्ण हैं।’
‘आप भारत मां की विजय के लिये कार्य करते हैं और आप इसके लिये संघर्ष करते है। भारत मां को गौरव प्रदान करने के लिये आपके पास संकल्प और दृढ़ इच्छाशक्ति है।’

Read More »

सीडीओ ने की विकास कार्याें की मासिक समीक्षा, दिये निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण व विकास कार्यो को गुणवत्ता व समयवद्ध तरीके से युद्धस्तर पर सभी अधिकारी पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन की योजनायें जो संचालित है उनका लाभ लाभार्थी तक पहुंचाये।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए सीएमओ को निर्देश दिये कि जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में डाक्टरों की उपलब्धता, दवाओं की उपलब्धता आदि स्वास्थ्य संबंधी शासन की योजनायें लाभार्थियों को हर हाल में उपलब्ध कराये। मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि सरकारी एम्बुलेंस मरीजों को प्राइवेट अस्पताल में न ले जाये सिर्फ सरकारी अस्पतालों में लेकर जाये यह सुनिश्चित कराये। बैठक में विद्युत अभियंता से कहा कि बिजली कनेक्शन की प्रापर मानिटरिंग करें जिससे सभी घरों को विजली कनेक्शन ससमय मिलें।

Read More »

साक्ष्य प्रस्तुत करें 30 सितंबर तक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार, कानपुर देहात में निरूद्ध सिद्धदोष बन्दी रामस्वरूप पुत्र मंगली उम्र 83 वर्ष निवासी साढ़ थाना घाटमपुर जनपद कानपुर नगर की दिनांक 28 अगस्त 2019 की प्रातः समय 7ः30 बजे एलएलआर चिकित्सालय कानपुर नगर में भर्ती रहने के दौरान हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीरियल जांच जिलाधिकारी द्वारा उप जिला मजिस्ट्रट अकबरपुर कानपुर देहात को दी गयी थी।
उक्त के तहत उप जिला मजिस्ट्रेट/जांच अधिकारी अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह द्वारा अपील की गयी है कि उक्त प्रकरण में यदि कोई व्यक्ति अपना बयान/साक्ष्य देना चाहता है तो दिनांक 10 सितंबर 2019 से दिनांक 30 सितंबर 2019 तक कार्यालय समय में आकर कार्यालय उप जिला मजिस्ट्रेट, अकबरपुर कानपुर देहात के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है। यदि कोई व्यक्ति किसी प्रकार का अभिलेखीय अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहे तो वह भी प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

एसडीएम सदर के पिता का आकस्मिक निधन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात अकबरपुर सदर उप जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के पिता हीरा साहब सिंह का आकस्मिक निधन हो गया। इस पर जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी सहित माती मुख्यालय स्टापजनों ने शोक संवेदनायें प्रकट की।
जानकारी के मुताबिक उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह के पिता हीरा साहब सिंह उम्र लगभग 74 वर्ष की किडनी में काफी समय से समस्या चल रही थी जिसका इलाज चल रहा था। शनिवार को अचानक उनकी तबियत बिगड गई जिसके चलते त्वरित उपचार हेतु उन्हें नबीपुर के गौरी हास्पिटल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया। निधन की जानकारी जैसे ही माती मुख्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों को मिली तो मुख्यालय में शोक की लहर दौड गयी। उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव सुल्तानपुर जनपद ले जाया गया।

Read More »

बिशप पीटर बलदेव पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। हालैंड हाल के प्रबंधक बिशप पीटर बलदेव पर बलवा कराने विद्युत एक्ट समेत अन्य धाराओं में कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। जेई आरपी यादव की ओर से पीटर बलदेव का कनेक्शन को जबरन जुड़वाने हॉस्टल के अंदर वासियों को भड़का कर विद्युत उपकेंद्र पर तोड़फोड़ करवाने के आरोप पर मुकदमा दर्ज किया गया। जेई ने पीटर बलदेव के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। हालैंड हाल हॉस्टल का बिल लगभग 7 करोड़ बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया था ।जिसके विरोध पर 25 से 30 अंता वासियों ने विश्वविद्यालय उप केंद्र में आकर तोड़फोड़ की व विद्युत कर्मियों से अभद्रता की। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है ।जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More »

शिक्षक कर रहे है प्रेरणा ऐप का विरोध

प्रेरणा के विरोध में विकासखंड कड़ा के समस्त समन्वयक न्याय पंचायत के पद से दिया सामूहिक इस्तीफा
कड़ा के ऐसे सजग शिक्षकों की हो रही जनपद में चहुओर प्रशंसा
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों के शिक्षा कार्य से इतर सौंपी गयी जिम्मेदारियों पर इस्तीफा देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है ।इसी कड़ी में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व वा जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष मुलायम सिंह के निर्णय पर विकासखंड कड़ा के समस्त सह समन्यवयक न्याय पंचायत के पद से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इस कड़ी में न्याय पंचायत अलीपुर जीता, न्याय पंचायत अम्माई बुजुर्ग, सैनी दारानगर, शहजादपुर, कड़ा, सौरई बुजुर्ग ,डोरमा,सिपाह कनवार उचरावा के शिक्षकों ने अपने अतिरिक्त पदों से इस्तीफा देकर अपने मूल कर्तव्य के प्रति आस्था जाहिर की है। खंड शिक्षा अधिकारी कड़ा को दिए गए सामूहिक त्यागपत्र में समस्त शिक्षकों ने अपने मूल विद्यालय में जाकर शिक्षण कार्य करने पर अपनी आस्था प्रकट किया है। ज्ञात हो कि मौजूदा समय प्रेरणा एप को लेकर प्रदेश के समस्त जनपदों में शिक्षकों द्वारा भारी विरोध जताया जा रहा है। शिक्षक संगठनों ने इसे समाज के विश्वकर्मा, शिक्षकों का अपमान करार दिया है।

Read More »