Friday, November 29, 2024
Breaking News

जिले में मनाया गया विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस, निकाली जन जागरूकता रैली

चंदौली। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर मंगलवार को राजकीय हाई स्कूल त्रिभुवनपुर में आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला मानसिक स्वास्थ्य की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को परामर्श दिया गया। इसमें छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को आत्महत्या रोकथाम के बारे में बताया गया एवं जागरूकता रैली निकाली गयी। मनोचिकित्सक डॉ नीतेश सिंह ने बताया कि जीवन में जल्द से जल्द सब कुछ हासिल कर लेने की तमन्ना और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ है जिस वजह से घरेलू झगड़े कर्ज गरीबी बेरोजगारी, प्रेम संबंध, तलाक आजकल लोग इन कारणों से बेवजह मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। इसमें जरा सी नाकामयाबी अखरने लगती है और लोग अपनी जिन्दगी तक को दांव पर लगा देते हैं। इसी को देखते हुए हर साल 10 सितम्बर को विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का मकसद आत्महत्या को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करना है। इसके जरिये यह सन्देश देने की कोशिश की जाती है कि आत्महत्या की प्रवृत्ति को रोका जा सकता है।

Read More »

डॉ० यशवीर सिंह होंगे रायबरेली के नए पुलिस अधीक्षक, पहले बने पशु चिकित्सक फिर आईपीएस

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सोनभद्र जिले में तैनात रहे 2013 बैच के पुलिस अधीक्षक आईपीएस अधिकारी डॉ० यशवीर सिंह को रायबरेली जिले का चार्ज मिला।
उत्तराखंड हरिद्वार जिले के रायसी गांव के रहने वाले एसपी डॉ० यशवीर सिंह 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। हरिद्वार जिले के रायसी गांव निवासी श्री विजय पाल सिंह पत्नी श्रीमती सुदेश देवी के घर 1 जुलाई सन् 1985 को यशवीर सिंह का जन्म हुआ। एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक इनकी प्रारंभिक शिक्षा जिले के ही विद्यालय में हुई। साथ पंतनगर से बीएससी बायो पास करके डॉ. यशवीर सिंह एक कुशल पशुचिकित्सक भी बने। एक जगह छपी रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में उन्होंने कुछ दिन पशुचिकित्साधिकारी के पद पर भी सेवारत रहे। आईपीएस की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उन्होंने सहारनपुर में एडिशनल एसपी के पद पर ट्रेनिंग ली। इसके पश्चात मुरादाबाद में एएसपी और फिर अलीगढ देहात में एसपी के पद पर तैनात हुए। सन् 2018 में गाजीपुर में एसपी पद पर तैनात रहे।

Read More »

पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ भाजपा ने पायलट योगेश बैरागी को चुनाव में उतारा

राजीव रंजन नागः नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा 21 उम्मीदवारों आज जारी दूसरी लिस्ट में पहलवान और कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट के सामने जुलाना से बीजेपी ने एरो पायलट कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव मैदान में उतारा है।
दरअसल, पिछले हफ्ते पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामा था। कांग्रेस ने विनेश फोगाट को जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। जुलाना विधानसभा सीट प्रदेश की हॉट सीटों में से एक है। भगवा पार्टी ने नेताओं के वंशजों को टिकट देने से इस बार भी परहेज नहीं किया है।
कौन हैं कैप्टन योगेश बैरागी?
विनेश फोगाट के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। अपने क्षेत्र में कई तरह की समस्याओं खासतौर पर बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए योगेश बैरागी ने राजनीति में कदम रखा। योगेश हरियाणा बीजेपी के युवा मोर्चा इकाई के उपाध्यक्ष हैं।

Read More »

दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की हुई पूजा अर्चना

फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में दसलक्षण पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में एक विशाल दस दिवसीय श्रावक साधना एवं धर्म संस्कार शिविर का आयोजन भी चल रहा है। फिरोजाबाद ही नही बल्कि दूर दूर से आए सैकड़ो भक्त शिविर में भाग लेकर धर्म का ज्ञान अर्जित कर रहे है।
दसलक्षण पर्व के तीसरे दिन नगर में उत्तम आर्जव धर्म की धूम रही। सोमवार को आचार्य श्री ने उत्तम आर्जव धर्म के बारे मे विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति यदि बुरे काम करता है, आगे चलकर बुरे कर्म उसे ही खा जाते हैं। दगा किसी का सगा नहीं, नहीं माने तो करके देखो, जिसने भी दगा किया है, उनके जाकर घर देखो। झूठ बोलकर, चोरी करके, फरेब करके, छल कपट से आप संपत्ति को इकट्ठा तो कर सकते हैं किंतु उसे भोग नहीं सकते हैं।

Read More »

महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज का 91वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू लक्ष्मण प्रसाद जी गुप्त (एड) का जन्म दिवस कॉलेज के स्थापना दिवस के रुप में उनके परिवारीजन व कॉलेज के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा बहुत उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे महापौर विनोद अग्रवाल व विशेष प्रवक्ता के रुप में आए उमा शंकर जी अग्रवाल (एड) द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में आयी स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमति अनीता जी ने बैंक के द्वारा महिलाओं के लिए चलने वाली विशेष योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विजयी स्टूडेंट्स को पुरुस्कृत किया गया। इसी क्रम में बाबूजी के परिवार द्वारा सिलाई कढ़ाई केंद्र की शुरुआत की गई। जिसमें कि महिलाएं व बच्चियां को प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा तथा सीखने के बाद जॉब भी प्रदान किया जाएगा। राम सरीन एड द्वारा बाउजी का जीवन परिचय दिया गया।

Read More »

प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखती बैंक की दुर्व्यवस्था, आधार में सुधार के लिए धक्के खा रहे लोग

रायबरेली। ऊंचाहार में आधार कार्ड कैंप में आधार संशोधन व नए आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें लोगो को टोकन देकर नियति तिथि पर बुलाया गया, जिससे आधार कार्ड में संशोधन के साथ नए कार्ड भी बनाए जा रहे है। वहीं ऊंचाहार में ब्लॉक के सामने बैंक आफ बड़ौदा में हजारों लोगो का हुजूम उमड़ा। इतनी भारी भरकम भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भयंकर गर्मी उमस होने के बाद भी नौनिहालों को गोद में लेकर सूर्याेदय से पहले ही बैंक गेट के सामने बैठकर अपने आधार कार्ड के लिए इंतजार कर रही है। वही बैंक कर्मी सहित अन्य अधिकारी उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत दिलाए जाने की व्यवस्था पूरी तरह शून्य है। गर्मी से लोग बेहाल सूर्य की रोशनी में तप रहे है।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त रूप से किया दाऊजी महाराज का पूजन

हाथरस। श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ किला परिसर स्थित मंदिर में श्री दाऊजी महाराज का पूजन एवं महाभिषेक विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहाुदर, उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा, क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, पत्रकार बंधु शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। श्री दाऊजी जन्मोत्सव के संयोजक अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस एवं सुनील कुमार वर्मा अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन हाथरस रहे। जिन्होंने इस कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। हाथरस के विद्वान शोभित त्रिपाठी व जीतू वेदपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की।

Read More »

सर्किल रेट से बढ़े हुए किराये को वापिस लेने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और सर्किल रेट के हिसाब से निगम की दुकानों के बढ़े हुए किराये को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट और बस स्टेंड के समीप नगर निगम की लगभग 600 दुकानें हैं। जिनका आवंटन प्राइमरी फीस के साथ पूर्व में हुआ था। जिसका किराया हर पांच वर्ष बाद 12 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाए जाने का प्रावधान है। व्यापारी उसी हिसाब से किराया जमा कर रहे है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा सर्किट रेट के हिसाब से किराया बढ़ोतरी की बात कही गई है। इसे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

Read More »

सुहागनगरी तेज रफ्तार कार का कहर, एक की मौत

फिरोजाबाद। तेज रफ्तार कार ने सुहागनगरी में कहर मचाया। हाईवे पर 150 की रफ्तार से दौड़ रही कार ने पहले अंडे की ठेले में टक्कर मारकर उसे चकनाचूर कर दिया। उसके बाद बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। उपचार के दौरान उनमें से एक युवक की मौत हो गई। कार सवार कार को खड़ा कर वहां से भाग गए। बताया जाता है कि कार के अंदर बीयर की केन पड़ी हुई थीं।
हादसा रविवार रात का है। आगरा से फिरोजाबाद की ओर एक वैन्यू तेज रफ्तार में कार जा रही थी। वहीं मीरा चौराहा से एक बाइक पर सवार दो युवक जैन मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर चौराहा के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे अंडे की ठेल वाले को टक्कर मार दी, जिसमें उसके अंडे फूट गए और ठेल चकनाचूर हो गई।

Read More »

डकैती की योजना बनाते पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़

फिरोजाबाद। लग्जरी कार से चोरी करने वाले पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह गैंग डकैती डालने की योजना बना रहा था। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रजावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए रजावली, टूंडला पुलिस के साथ ही एसओजी सर्विलासं टीम को लगाया गया था। सोमवार तड़के एटा टूंडला रोड से रामगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध क्रेटा कार के पास 5 व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे और भागते हुये पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।

Read More »