Saturday, November 16, 2024
Breaking News

फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य की प्रगति समीक्षा की।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि हर परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार से जोड़ने के संकल्प के क्रम में प्रदेश में परिवार आईडी बनायी जा रही है। भारत सरकार के सहयोग से संचालित समस्त योजनाओं का डेटाबेस प्राप्त कर उसे परिवार कल्याण पास बुक एवं फैमली आईडी से जोड़ा जाए।
उन्होंने कहा कि परिवार आईडी के माध्यम से प्राप्त एकीकृत डेटाबेस के आधार पर रोजगार से वंचित परिवारों का चिन्हांकन कर उन्हें रोजगार के समुचित अवसर प्राथमिकता पर उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इस योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि प्रदेश का कोई भी परिवार शासकीय योजनाओं का लाभ पाने से वंचित न रहे।

Read More »

मालवीय मिशन द्वारा बालिकाओं को नवीन वस्त्र वितरित किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली। महामना मालवीय मिशन ऊंचाहार द्वारा सरकारी विद्यालयों- खुर्रमपुर ,मुस्तफाबाद, बिकई खोजनपुर एवं मनीरामपुर की कक्षा आठ पास बालिकाओं को सीएसआर के सहयोग से नवीन वस्त्र वितरित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि एवं प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार तथा मालवीय मिशन के अध्यक्ष सीपी मिश्र ने महामना मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण किया। मुख्य अतिथि का स्वागत मालवीय मिशन की उपाध्यक्षा मानसी यादव ने पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र प्रदान करके किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर की बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत, ज्ञान केंद्र अलीगंज ऊंचाहार की बहनों द्वारा श्री गणेशा नृत्य तथा संस्कार केंद्र सावांपुर की बहनों द्वारा राष्ट्र भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की।

Read More »

शाखा प्रबंधक को दी भावभीनी विदाई

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला का तबादला लखनऊ में हो जाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बैंक कर्मियों सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताया। शशांक शुक्ला का ग्राहकों व बैंक कर्मियों सभी के साथ मधुर व्यवहार रहा। इस दौरान बैंक कर्मियों व गणमान्य लोगों द्वारा शाखा प्रबंधक को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

Read More »

ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें अधिकारी: स्मृति ज़ुबिन ईरानी

रायबरेली। भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी रायबरेली जनपद में दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सलोन क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव भी इस अवसर पर उनके साथ रहीं। केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने लोगों की स्थानीय समस्याओं के निस्तारण के लिए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर इन समस्याओं का निस्तारण किया जाए तथा कार्रवाई से उन्हें अवगत भी कराया जाए। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इस दौरान लगभग आधा दर्जन गांवों में जनसंवाद चौपाल के कार्यक्रमों में पहुंच कर जनसमस्याओं को सुना तथा उनके समाधान के लिए सम्बंधित को निर्देश दिए।

Read More »

एनटीपीसी शॉपिंग सेंटर में भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के बीते आखिरी बड़े मंगल पर एनटीपीसी ऊंचाहार के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मानस पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में प्रसाद वितरण देर शाम तक चलता रहा और हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने श्रद्धा भाव से हनुमान जी की पूजा अर्चना कर भोग लगाया।

Read More »

बालिका सशक्तिकरण कार्यशाला का केंद्रीय मंत्री ने दौरा कर बच्चियों को प्रोत्साहित किया

रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा संचालित किए जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री, महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार स्मृति ईरानी ने दौरा किया। एनटीपीसी ऊंचाहार के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार समैयार, प्रियदर्शिनी लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की उपस्थिति में कार्यक्रम में भाग ले रही नन्हीं बालिकाओं ने केन्द्रीय मंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन किया। स्मृति ईरानी ने कार्यक्रम में भाग ले रही 114 बच्चियों से संवाद किया और एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उनके अनुभवों को जाना। जहां एक ओर उन्होंने बच्चियों द्वारा निर्मित आर्ट एंड क्राफ्ट देखे और उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। वहीं दूसरी ओर नन्हीं बालिकाओं से परस्पर संवाद कर उन्हें बताया कि लक्ष्यों को हासिल करने के लिए जो बुनियादी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है, उसे समझिए और उसके अनुरूप अपनी तैयारी कीजिए।

Read More »

भारतीय हलधर किसान यूनियन ने सरकारों पर लगाए आरोप

-स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू कराने की मांग
फिरोजाबाद। भारतीय हलधर किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के साथ ही अन्य सुविधाएं देने की मांग की है।
गुरुवार को स्टेशन रोड स्थित ओम होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र सोलंकी ने बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है। किसानों और कृषि पर आधारित उद्योग भारत देश की अर्थ नीति का मुख्य आधार है। किसान और कृषि के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती, लेकिन जहां एक तरफ पूरे विश्व में कृषि क्षेत्र का चौतरफा विकास हो रहा है, वहीं भारत में आजादी के बाद विभिन्न सरकारों की विरोधी नीतियों के कारण किसान असहाय है।

Read More »

हर व्यक्ति को बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ-हरजीत सिंह ग्रेवाल

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विगत 9 वर्षो में गरीबों की सेवा एवं वंचितों के सम्मान को समर्पित रहा हैं। आज गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला, वृद्ध, उपेक्षित और जनजातीय समाज तक बिना भेदभाव के सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। बीते 9 वर्षों में भारत ने विकास की एक नई परिभाषा गढ़ी है। ये जनभागीदारी का ही परिणाम है कि गरीब हों या वंचित, नारीशक्ति हो या युवाशक्ति, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। देश ने सभी क्षेत्रों में नवनिर्माण की मिसाल कायम की है। उक्त विचार भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने होटल मोनार्क में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बने हालातों के बीच अपार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, मोदी सरकार ने 80 करोड़ से अधिक लोगों को निःशुल्क अन्न उपलब्ध करवाया।

Read More »

डायट प्रशिक्षुओं ने रैली निकालकर राहगीरों को किया जागरूक

फिरोजाबाद। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
सुबह 11 बजे डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से सड़क हादसे होते हैं। जिनमें परिवार के सदस्य एवं मुखिया की जान जाने से संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हादसे कम हो सके।

Read More »

स्वनिधि महोत्सव में प्रभारी मंत्री ने स्ट्रीट वेण्डरों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। राज्यमंत्री इलैक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ.प्र. सरकार व जनपद के प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने गुरूवार को तिलक इण्टर कॉलेज में स्वनिधि महोत्सव कार्यक्रम में स्ट्रीट वेण्डरों, प्रधानमंत्री आवास, छात्राओं को टेबलेट आदि का वितरण किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री अजीत पाल सिंह ने फीता काटकर व मां सरस्वती की चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज एमजी कॉलेज की छात्रा सृष्टि जैन ने स्वागत गीत गाकर किया। कार्यक्रम के दौरान जनपद प्रभारी मंत्री अजीत पाल, सदर विधायक मनीष असीजा व जिलाधिकारी रवि रंजन ने 10 स्ट्रीट वेण्डरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत सबसे ज्यादा डिजिटज एक्टिवेशन में 5 बैंक कर्मियों को सम्मानित किया गया। स्वनिधि एक्टिवेशन में जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त होने पर डूडा विभाग के मनोज कुमार, विनोद त्रिपाठी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Read More »