नगदी, सट्टा पर्ची, फर्जी आधार कार्ड के अलावा अन्य सामान किया बरामद
फिरोजाबाद। शहर के सट्टा माफिया को थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से नगदी, सट्टा पर्ची के अलावा अन्य सामान बरामद किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला द्वारा सटोरियों, जुआरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उत्तर मय पुलिस टीम द्वारा अपने मकान माता वाला बाग कोटला थाना उत्तर क्षेत्र से छोटू उर्फ प्रियांशू अग्रवाल पुत्र संजय अग्रवाल निवासी माता वाला बाग कोटला रोड को सट्टा लगाते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त छोटू उर्फ प्रियांशू के कब्जे से 34 हजार रूपये नगद, तीन पर्ची सट्टा, एक फर्जी आधार कार्ड नाम सचिन कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी टापा कला गोला नीम के पास थाना उत्तर व एक मोबाइल बरामद हुआ। अभियुक्त ने पूछने पर बताया कि मेरा साथी रिजवान निवासी जाटवपुरी गुलाम हैदर हॉस्पीटल के पास थाना रामगढ़ भी मेरे साथ सट्टे का काम करता है।
विधिक सेवा कैम्प में लोगों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी
फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण जनपद न्यायालय के जिला जज संजीव फौजदार एव सचिव सिविल जज मीनाक्षी सिंह के निर्देशन में पैरालींग वॉलिन्टियर मनोज गोस्वामी, पंकज चतुर्वेदी द्वारा जिले में लगातार वार्डो एव ग्रामों में लगाये जा रहे विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर के क्रम में आज नगर के वार्ड नम्बर 5 सरजीवन नगर, जैन नगर के साथ साथ,ज महावीर नगर वार्ड नम्बर 31 में कैम्प के माध्यम से सभी गरीब एवं पिछडे लोगों के लिए विधिक सहायता एवं सरकारी योजनओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी को दी गयी। कैम्प में पार्षद डिम्पल मिश्रा के साथ उनके पति सुनील मिश्रा, वार्ड नम्बर 33 के पार्षद श्याम सिंह यादव, मायादेवी आदि मौजूद रहे।
Read More »विद्यार्थियों ने ली स्वच्छता की शपथ
फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब तत्वावधान में आगामी स्वतंत्रता दिवस के सप्तदिवसीय कार्यक्रम के षष्ठम दिवस पर प्रथम बार वर्चुअल स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक सरसीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस विषय पर वर्चुअल स्वच्छता की शपथ में जनपद के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया । विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शपथ ग्रहण करते हुए अपने घर को स्वच्छ रखने के साथ अपने घर के आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने परिवारीजनों, ग्रामवासियों, नगरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के देशभक्ति के जज्बे की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Read More »अवकाश पर आये एयरफोर्स जवान ने की प्लेटलेट्स डोनेट
फिरोजाबाद। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कई संस्थाये आगे आकर सेवा कार्य करने में लगी हुई है। अवकाश पर घर आये भारतीय सेना एयरफोर्स के जवान द्वारा राजस्व कर्मी तहसील सदर को लेटलेट्स डोनेशन किया गया। शनिवार को एक आपातकालीन केस में ट्रॉमा सेंटर हॉस्पीटल में भर्ती तहसील फिरोजाबाद सदर के राजस्वकर्मी संजय सिंह डेंगू से पीड़ित के लिए बी पॉजीटिव प्लेटलेट्स (जम्बो पैक) की अति आवश्यकता हुई। मरीज की प्लेटलेट्स मात्र 25000 रह गई थी। ’ब्लीडिंग किसी भी वक़््त हो सकती थी। परिजनों के संपर्क करने पर केस की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल बी पॉजीटिव डोनर श्याम सुंदर यादव निवासी नगला सदासुख जो कि भारतीय सेना एयरफोर्स सिरसा में कार्यगत है। छुट्टी पर घर पर आये है। सूचना मिलने पर तुरंत अपने बड़े भाई एसए ब्लड डोनेशन क्लब कोऑर्डिनेटर व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश यादव एड. के साथ पहुँचकर प्राइवेट ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट की। इस दौरान अमित गुप्ता अध्यक्ष एसए ब्लड डोनेशन क्लब व संयोजक यूथध्रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी व लेखपाल संजय यादव मौजूद रहे।
Read More »कांग्रेस पार्टी का तीन दिवसीय जय भारत महासंपर्क अभियान 19 से शुरू
फिरोजाबाद। महानगर कांग्रेस कमेटी की बैठक शनिवार को महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद वेग की अध्यक्षता में कश्मीरी गेट स्थित महानगर कार्यालय पर आयोजित की गई। जिसमें तीन दिवसीय जय भारत महासंपर्क अभियान को लेकर मंथन किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव व फिरोजाबाद प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत ने कहा कि तीन दिवसीय जय भारत महा संपर्क अभियान 19, 20, 21 अगस्त को कांग्रेस पार्टी फिरोजाबाद की प्रत्येक न्याय पंचायत की एक एक ग्राम सभा सारे ब्लॉक स्थर पर तथा प्रत्येक वार्ड पर ये कर्यक्रम करेगी। 19 अगस्त को जय भारत महा संपर्क अभियान का प्रथम चरण होगा। जो 21 अगस्त तक चलेगा। इस जय भारत महा संपर्क अभियान में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चयनित गांव में वार्डों में 75 घंटे तक रुकेंगे। वहीं आम लोगो से मुलाकात कर कांग्रेस पार्टी के योगदान के विषय और कांग्रेस पार्टी द्वारा देश मे दिये अपने कार्यो से अबगत करायेगे।
Read More »कानपुर के लोडर चालक की कौशाम्बी मे हत्या, हाथ बंधा मिला शव
कानपुर। गुजैनी गॉव निवासी विजय गुप्ता पेशे से लोडर चालक है। आस पास के लोगो से पुछताछ मे पता चला की शशि कान्त 11 तारिख की शाम को पनकी स्थित किसी कापी की कम्पनी कापी लोड कर कौशाम्बी के लिये निकला था। तडके सुबह वाहन स्वामी द्वारा जी पी एस मे वाहन की लोकेशन चेक करने पर लोडर की लोकेशन किसी अन्य जिले मे मिलने पर वाहन स्वामी को शक होने पर ड्राईवर विजय के घर पर संपर्क किया। जिसके बाद परिजन कोशम्बी के लिये निकले और रास्ते मे पडने वाले सारे टोल पर गाडी चेक कर खोजबीन मे जुट गये दो टोल के बाद तीसरे टोल पर पता चला की गाडी का ड्राईवर बदल गया। जिसके बाद किसी अनहोनी के डर से क्षेत्रीय पुलिस से संपर्क साधा तो पता चला की पास ही सुबह एक शव पाया गया था। जिसकी शिनाख्त कराने पर परिजनो ने विजय के रूप मे की,जिसका हाथ बंधा था।
Read More »पानी पिलाओ और पानी बचाओ
कानपुर। आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान काउन्सिल के राष्ट्रिय अध्यक्ष मौलाना मो0हाशिम अशरफी ओमं ईदगाह गद्दियाना की सरपरस्ती में ज़िक्रे शोहदाए करबला और पानी पिलाओ और पानी बचाओ प्रोग्राम बमुकाम मसजिद हसन हुसैन डबल स्टोरी सनिगवां में आयोजित हुआ। जिस में राहगीरों और अवाम को पानी एवं शरबत पिलाने के लिए सबील लगाई गयी जिस में घंटों खड़ेहोकरमो0आरिफ,मो0युसूफ,शरीफ,ताज़ीम,तनवीर,गोलू,अशरफ,सैफ,अर्शु,अमान,अनीस,कल्लू,हमज़ा,फैसलअंसारी,ज़ुबैर खान आदि ने अपने हाथों से पानी एवं शरबत पिलाया। इस से पूर्व ज़िक्रे शोहदाए करबला की शुरूआत कुरान ए पाक से हाफ़िज़ मो0नवाज़ ने किया। जलसे को मुख्य रूप से संबोधित करते हुए हाफिज़ मो0अरशद अशरफ़ी ने कहा कि पानी अल्लाह की बहुत बड़ी नेअमत है। बून्द बून्द पानी की हिफाज़त करना बहुत ज़रूरी है। इस्लाम एक क़तरा भी फुज़ूल पानी बहाने की इजाज़त नहीं देता है। कुरान ए पाक में है कि फुज़ूल खर्ची करने वाले शैतान के भाई हैं याद रखें पानी बचाओ की ज़िम्मेदारी सिर्फ हुकूमत ही की नहीं है, बल्कि मुल्क के हर निवासी को नाजायज़ पानी बहाने से ज़रूर बचना चाहिये।
Read More »आयु सीमा शिथिलता की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री के आवास तक शान्ति मार्च निकाला
कानपुर। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज हरजेन्दर नगर चौराहा से कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के आवास तक शान्ति मार्च निकाला। उसके बादमंत्री की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपा गया।सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता ना होने के कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है। राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 2 अगस्त 2019 को सीजनल संग्रह अनुसेवकों की आयु सीमा शिथिलता के लिये पत्रावली शासन के राजस्व विभाग में लम्बित है। भ्रष्टाचार के चलते आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रही है। जिससे सीजनल संग्रह अमीनों का भविष्य खराब हो रहा है। मनोज तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की अपेक्षा के विपरीत शासन व प्रशासन के अधिकारी काम कर रहे हैं और सरकार की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।
Read More »शताब्दी समारोह पर रैली निकाली
कानपुर। एस०डी० इण्टर कालेज चुन्नीगंज कानपुर नगर के शताब्दी वर्ष समारोह एवं अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर काविड जागरूकता को लेकर एन०सी०सी० कैडेट् स्काउट, शिक्षक, प्रबन्धक एवं प्रधानाचार्य ने छात्रों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली। तन्त्रता के रैली का उद्घाटन कानपुर महानगर के पुलिस कमिश्नर आई०पी०एस० असीम अरूण ने हरी झण्डी दिखाकर किया । रैली का जोश छात्रों, शिक्षकों, प्रबन्धन में तथा विशेष रूप से पूर्व छात्रों में प्रातः काल से ही दिखाई दिया।रैली बृह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के द्वारा संचालित सभी विद्यालयों के मुख्य द्वारों से होकर गुजरी। इनमें प्रमुख रूप से बी०एन०एस०डी० शिक्षा निकेतन, पं० दीन दयाल विद्यालय आजाद नगरए वी०एस०एस०डी० कालेज नवाबगंज, दुर्गावती दुर्गाप्रसाद जी०एन०के० इण्टर कालेज सिविल लाईन्स व सनातन धर्म बालिका विद्यालय मेस्टन रोड पर मुख्य द्वार पर रैली का भव्य स्वागत किया गया।
Read More »अवैध तोड़ फोड़ के विरोध में सपाइयों ने किया प्रदर्शन
कानपुर। मंधना जी टी रोड स्थित अपनी फैक्ट्री में अमिताभ बाजपेई ने एन एच ए आई द्वारा रोड चौड़ीकरण के दौरान की जा रही धांधली एवं अवैध तोड़ फोड़ के विरोध में अपने शुभचिंतकों की एक बैठक बुलाई| जिसके लिए उन्होंने अपनी बात अपनों के साथ का विषय रखा। विदित हो की विगत ११ एवं १२ तारिख को जी टी रोड स्थित रमईया ढाबा बिना किसी पूर्व नोटिस के गिरा दिया गया और इस दौरान बगल में लगी हुई फैक्ट्री की दीवाल भी गिरा दी गयी। एवं एन एच ए आई द्वारा बार बार ये कहा गया और अखबारों में भी बयान दिए गए की मुआवजा उठाने के बाद भी ढाबा और फैक्ट्री खाली नहीं कर रहे हैं। विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्या रूप से कुछ सवाल प्रशासन से पूछे एवं कुछ तथ्यों से अपने शुभचिंतकों एवं मीडिया के द्वारा जनता को अवगत कराया उन्होंने ने प्रशासन से पुछा की कब जमीन खाली करने का नोटिस दिया जायगे। कोई भी नोटिस प्राप्त नहीं हुआ| क्या गिराने के पहले 10( 5) एवं 10 ( 6 ) की नॉटिक दे कर आधिकारिक तरीका अपनाया गया। उसके बाद विधायक अमिताभ बाजपेई ने गीता की शपथ ले कर कहा की मैंने जमीन के मद में कोई मुआवजा नहीं लिया है।
Read More »