Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

थाना किदवई नगर पुलिस ने दबोचे दो शातिर चोर

कानपुर। थाना किदवई नगर पुलिस ने बुधवार देर रात दो शातिर चोरों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल और दो समरसेबल की मोटर बरामद की हैं। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। बुधवार देर रात पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान केशव नगर नौबस्ता निवासी गोपू उर्फ गोपाल सोनकर और विश्व बैंक द्वारा निवासी रवि शंकर यादव के रूप में हुई है। उनके पास से एक चोरी की डिस्कवर मोटरसाइकिल जिसका मुकदमा किदवई नगर थाने में दर्ज है और दो सबमर्सिबल मोटर बरामद हुई हैं। अभियुक्त गोपाल सोनकर के ऊपर थाना किदवई नगर में 5 और थाना रायपुरवा में एक मुकदमा दर्ज है। पुलिस दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई देवेंद्र कुमार ,एसआई राजेश प्रसाद बाजपेई, काॅन्स्टेबल मोहित कुमार, मोहम्मद इमरान शामिल रहे।

Read More »

पतंग के मांझे से बाइक सवार दुर्घटना का शिकार होते-होते बचा

प्रशासन के साथ-२ समाज की संवेदनशीलता भी इस मामले पर अब तक परिपक्व नहीं
रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर जनपद रायबरेली के गोल चौराहा के पास मधुबन क्रॉसिंग के ऊपर बने ओवर ब्रिज पर आजकल राहगीरों को पतंगे उड़ती दिखाई दे रही हैं। इन उड़ती पतंगों से समस्या तो तब उत्पन्न हुई जब बीते दिन बुधवार को एक बाइक सवार रतापुर से सिविल लाइन की तरफ आ रहा था तो इस ओवर ब्रिज पर गोल चौराहे की तरफ उतरते समय एक कटी हुई पतंग का मांझा उसके चेहरे पर लगे हेलमेट में आकर फंस गया और हेलमेट में लगा हुआ शीशा थोड़ा सा खुले होने के कारण उस मांझे से उसके नाक और मुंह के बीच का हिस्सा खरोंच गया। हालांकि हवा तेज होने के चलते जल्द ही वह मांझा उसके चेहरे से खिसक कर निकल गया।इस तरह कटी हुई पतंग के मांझे से बाइक सवार युवक बड़ी दुर्घटना होने से सकुशल बच गए। लेकिन तभी चौराहे के आसपास के स्थानीय रिक्शा चालक और दुकानदारों ने बताया कि अक्सर खुशनुमा मौसम में ओवर ब्रिज के आसपास बने मकानों से कुछ युवा दोपहर के समय में पतंग उड़ाते रहते हैं।

Read More »

अधेड़ के साथ हुई 25 हजार रुपये की टप्पेबाजी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के बाबूगंज बाजार के ग्रामीण बैंक में पैसा निकालने आये अधेड़ से टप्पेबाजों ने 25 हजार रुपये पार कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं मामले की लिखित तहरीर भी कोतवाली में दी गयी है। क्षेत्र के रत्नापुर मजरे ऐहारी बुजुर्ग गाँव निवासी रामसुमेर बुधवार को पैसा निकालने बाबूगंज बाजार स्थित ग्रामीण बैंक आया हुआ था, जैसे ही बैंक से 25 हजार रुपये निकालकर वो बाहर निकला तभी वहां पर मौजूद दो टप्पेबाजों ने बैंक से थोड़ी ही दूरी पर उसे गुमराह करते हुए उससे पैसे छीनकर फरार हो गए।पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है।

Read More »

स्कूल का ताला तोड़कर खाद्य सामग्री व खेल का सामान चोरी

ऊंचाहार/रायबरेली, पवन कुमार गुप्ता। प्राथमिक स्कूल का ताला तोड़कर चोर खाद्यान्न व खेल का सामान उठा ले गए है। मामले की सूचना कोतवाली में दी गई है।
घटना प्राथमिक विद्यालय वंशपुर की है। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय कुमार प्रजापति का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह स्कूल खोलने के लिए पहुंचे तो विद्यालय के एक कमरे का ताला टूटा हुआ था। उस कमरे में रखा सात बोरी खाद्यान्न व बच्चों के खेल का समान गायब था। स्कूल में चोरी की खबर फैलते ही आसपास के गांव के लोगो की भीड़ स्कूल में एकत्र हो गई। मामले की सूचना पहले विभागीय अधिकारियों और ग्राम प्रधान को दी गई। उसके बाद घटना की लिखित शिकायत कोतवाली में की गई है। कोतवाल विनोद सिंह ने बताया कि मामले में छान बीन की जा रही है।

Read More »

कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डाॅ0 एनएस हार्डिकर की मनाई गई पुण्यतिथि

राघवेंद्र सिंहः कानपुर। जरौली फेस वन में कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड ने कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक स्वर्गीय डाॅ एनएस हार्डिकर की पुण्यतिथि का कार्यक्रम किया। इस मौके पर कांग्रेस सेवादल के लोगों ने डाॅ0 हार्डिकर जी का माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में हार्डिकर जी के देश की आजादी की लड़ाई में देश की सेवा में किए गए योगदान पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष व हमीरपुर प्रभारी सुशील सोनी ने किया। उन्होंने बताया कि डाॅ0 नारायण सुब्बाराव हार्डिकर जी का जीवन त्याग समर्पण सेवा का पर्याय है।

Read More »

सूखी नदी में बही पानीपत के श्रद्धालुओं की कार

मदन यादवः हरिद्वार उत्तराखंड। बुधवार को उत्तरी हरिद्वार में सूखी नदी में पानीपत के श्रद्धालुओं की कार बह गई। यह कार बहते हुए हरकी पैड़ी के पास गंगा के बीचो बीच पहुंच गई। पुलिस टीम कार को गंगा से निकलाने का प्रयास कर रही है। घटना आज बुधवार दोपहर की है। पुलिस के मुताबिक, पानीपत से दो परिवार अलग-अलग दो वाहनों से स्कॉर्पियो और वैगनआर से हरिद्वार पहुंचे थे। दोनों वाहन उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी श्मशान घाट के बगल में स्थित सूखी नदी में खड़ेे कघ्एि थे। आज हुई मूसलाधार बारिश के दौरान जंगल की तरफ से पानी का तेज बहाव आया और वैगनआर कार को बहाकर गंगा में ले गया।

Read More »

हिंदू युवा वाहिनी द्वारा आयोजित शोक सभा में बाबू जी को दी गई श्रद्धांजलि

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। अखिल विश्व में हिंदुओं की आस्था के केंद्र मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जन्मभूमि निर्माण के सबसे मजबूत स्तंभ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी अपना योगदान देने वाले कल्याण सिंह का बीते दिनों लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया।दिवंगत आत्मा की शांति के लिए बुधवार को शाम 6 बजे हिंदू युवा वाहिनी रायबरेली द्वारा गोलोक वासी परम श्रद्धेय कल्याण सिंह (बाबूजी) की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष दुर्गेश सिंह राणा व राम प्रकाश तिवारी उपस्थित रहे। विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रायबरेली, जिला कोषाध्यक्ष रत्नेश गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी बृजेश अग्रहरी जिला मंत्री अनुराग श्रीवास्तव, जिला मंत्री महेंद्र पांडे, रमेश द्विवेदी जी, भगवत प्रसाद जी, गिरजा शंकर अग्रहरी जी, सुंदर लाल यादव जी, दयाशंकर अग्रहरी जी, संजय अग्रहरी, अतुल अग्रहरी, सुमित अग्रहरी, अनुज अग्रहरी, सुशील तिवारी, शशि तिवारी, वीरेंद्र साहू , विपत प्रसाद, अनूप अग्रहरी, विजय धीमान, अनुज कुमार, शिवम अग्रहरी, आशु अग्रहरी, सोनू अग्रहरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

सीएचसी को गोद लेने की होड़ में भी कमजोर पड़ीं मूलभूत सुविधाएं

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग के किनारे स्थित ऊंचाहार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतापगढ़ जनपद तक के मरीज इलाज के लिए आते हैं। किन्तु लगातार गिर रही सीएचसी की व्यवस्था से मरीजों का आना भी कम हो रहा है।
बतातें चलें कि अभी पिछले ही दिनों एक दूसरे से कंपटीशन के तौर पर शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी और नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान के द्वारा ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने की प्रक्रिया की गई थी जिसके बाद दूसरे ही दिन से सीएचसी परिसर के अंदर कुछ साफ-सफाई का कार्य कराया गया था। जिसको लेकर वाहवाही भी बटोरी गई । वाहवाही इसलिए क्योंकि जब ऊंचाहार सीएचसी की स्वच्छता को कैमरे में कैद करने के लिए सोचा गया तो परिसर के बाहर तो छोड़िए चिकित्सालय परिसर के अंदर ही जगह-जगह गुटखा और पान की गंदगी का अंबार दिखा। मरीजों को सूचना देने वाले बोर्ड काफी दिनों से नई लिखावट का इंतजार कर रहे हैं। मरीजों एवं उनके संबंधियों को मर्ज से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने वाले परिसर के अंदर लगे बड़े बोर्ड में भी जंग लगे हुए हैं। जिन पर लिखे हुए शब्दों को पढ़ना मुश्किल हो रहा है और मुख्य राजमार्ग के किनारे इस चिकित्सालय में पहुंचने के मार्ग में एवं चिकित्सालय के गेट पर भी कोई मर्करी लाइट उपलब्ध नहीं है।

Read More »

परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थी पुनः दे सकेंगे अंक सुधार परीक्षा

रायबरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट से असंतुष्ट परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे। यूपी बोर्ड ने वर्ष 2021 की परीक्षा में पंजीकृत हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के ऐसे परीक्षार्थियों से जो अपने परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं हैं या उनके परीक्षाफल में अंक अंकित नहीं हैं केवल ‘प्रमोट’ लिखा है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षार्थियों को दिनांक 18 सितंबर 2021 से आयोजित पुनः परीक्षा में सम्मिलित होने का अवसर दिया है। इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा और इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थी को केवल एक आवेदन पत्र अपने विद्यालय में दिनांक 27 अगस्त 2021 तक जमा करना होगा। तभी उसे पुनः परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Read More »

उत्कृष्ट कार्य के लिए ऊंचाहार देहात व कोटिया चित्रा प्रधान हुए सम्मानित

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। ग्राम पंचायत की विभिन्न योजनाओं का समयबद्ध और ईमानदारी से कार्य निष्पादन और गुणवत्ता पूर्ण कार्य के लिए ऊंचाहार देहात के प्रधान धनराज यादव व कोटिया चित्रा के प्रधान नरेंद्र यादव को प्रदेश के ग्राम विकास मंत्री ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया है ।
एक समाचार पत्र द्वारा आयोजित समारोह में यह सम्मान दिया गया है। ऊंचाहार तहसील की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक ऊंचाहार देहात में धनराज यादव लगातार तीसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए है। जबकि कोटिया चित्रा प्रधान नरेंद्र यादव दूसरी बार प्रधान निर्वाचित हुए है। गांव के लोगों में दोनों प्रधानों की लोकप्रियता और मनरेगा, राज्य वित्त व चैदहवें वित्त के अन्तर्गत कराए गए कार्यों में यह ग्राम पंचायतें अव्वल रही है। निजी एजेंसी द्वारा किए गए कार्यों में सरकारी योजनाओं का सही और गुणवत्ता पूर्ण निर्वहन किया गया है। मनरेगा के तहत गांवों में कई विकास कार्य कराए गए।सभी कार्य में न सिर्फ गुणवत्ता का ख्याल रखा गया है बल्कि पूरी ईमानदारी के साथ योजनाओं पर काम किया गया है। पंचायत विभाग द्वारा शौचालय निर्माण व स्वच्छता अभियान में भी इस गांव में बेहतर कार्य किया गया है।गरीबों को आवास सुविधा के साथ-साथ गरीबों को पेंशन, कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन व गांव में रोजगार सृजित करके सर्वाधिक लोगों को रोजगार इस गांव में दिया गया है।निजी एजेंसी ने पूरे प्रदेश के हर जिले में यह सर्वे किया है। जिसमें रायबरेली जनपद में ऊंचाहार देहात और कोटिया चित्रा के प्रधान का कार्य सबसे बेहतर पाया गया है।

Read More »