कानपुर,जन सामना। वार्ड 45 के पार्षद अर्पित यादव ने क्षेत्रीय लोगो संग मिलकर बर्रा के डी ब्लाक पानी की टंकी वाले पार्क मे धरना दिया।
पार्षद ने बताया की पिछले तीन वर्षो से क्षेत्र मे सीवर लाईन का काम अधूरा पडा हुआ है। विभाग,ठेकेदार व उच्चाधिकारी केवल आश्वासन देते रहते है । पर काम के नाम पर एक ईट इधर से उधर नही होती। पार्षद अर्पित यादव ने विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये बताया की लाखो की लागत से पडी सीवर लाईन का तीन वर्ष पहले उपमुख्यमंत्री के हाथो द्वारा लोकार्पण तक करा दिया गया।पर जनता आज भी जलभराव व सीवर भराव की समास्या से दो चार हो रही है।जिससे आजीज होकर पार्षद आर्पित यादव ने क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर घरना देकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।
प्रशासन नेे कब्जा मुक्त कराई जमीन
हाथरस,जन सामना। थाना हाथरस गेट इलाके के अलीगढ़ रोड स्थित जमुनाबाग प्रकरण में प्रशासन ने भारी पुलिस फोर्स के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए विवादित जमीन पर अवैध हस्तक्षेप करने वाले सतीश शर्मा से कब्जा हटवा कर असली कब्जाधारी हनुमान प्रसाद पोद्दार को पुनः कब्जा दिलवा दिया।राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबंग व्यक्ति द्वारा हनुमान प्रसाद पोद्दार की जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा था, आज प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही धारा 145 के तहत किए गए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी सदर न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई। मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा, क्षेत्राधिकारी सदर रुचि गुप्ता और भारी पुलिस बल तैनात रहा। वही जायदाद मालिक हनुमान प्रसाद पोद्दार ने बताया की मुकुल उपाध्याय के द्वारा फर्जी तरीके से इस जमीन का बैनामा कर दिया था जिस पर उनको कोई भी कार्य नही करने दिया जा रहा था आज प्रशासन ने उनका कब्जा हटवा दिया है।
Read More »दहेज रूपीअभिशाप से निजात को करनी होगीसार्थक पहल: डॉ अशोक सिंह भदौरिया
रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना । दहेज एक सामाजिक बुराई है इसे जड़ से मिटाने के लिए समाज के जागरूक लोगों को आगे आना ही होगा और इसके लिए एक संगठन बनाकर गांव से लेकर शहरों तक के लोगों को शामिल कर दहेज दहेज लोभियों को समाज में लज्जित व जलील करने के लिए एकता लानी ही होगी अन्यथा यह दहेज रूपी राक्षस दिनों दिन पैर पसरता ही रहेगा। वास्तव में दहेज प्रथा वर्तमान समय में बहुत ही वीभत्स व विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिसका दुष्परिणाम दिन पर दिन हो रही नव दम्पतियों की मौत के रूप में देखा जा सकता है ।सबसे ज्यादा चिंता की बात मध्यम वर्ग के लिए है जो इसी चिंता में दिन.रात घुलकर यहां तक कि बैंक आदि से कर्जा लेकर अपनी लड़कियों के हाथ पीले करते हैं दुर्भाग्य की बात यह है कि लड़का पक्ष आज भी यह सब जानते हुए भी दहेज के लालच में फंसा हुआ है।लड़की पक्ष को कंगाल बनाने के बाद भी नव वधुओ को प्रताड़ित कर उन्हें आत्महत्या के लिए विवश करने या स्वयं मारने वाले समाज विरोधी लोग जब जेल जाने की स्थिति में होते हैं तो उनके चेहरे देखने लायक होते हैं । पूर्व में राजा व संपन्न लोग अपनी कन्याओं के विवाह के अवसर पर उन्हें विदाई के मौके पर कीमती कपड़े सोने चांदी के आभूषण भेंट करते थे लेकिन धीरे.धीरे इस देखा देखी को हर वर्ग के लोगों ने इसे परंपरा का रूप देकर अपना लिया सबसे ज्यादा चिंता की बात मध्यम वर्ग के लिए है जो दहेज की व्यवस्था ना हो पाने पर लड़की के हाथ पीले करने की मजबूरी में बेमेल सम्बन्ध तय करने लगे तो कहीं कहीं लड़कियो ने विवाह मंडप में ही शादी करने से इंकार कर दिया ऐसे में उस मा बाप के हृदय पर कैसे गुजरती होगी जिसका चिंतन करने की कल्पना मात्र से दिल बैठने लगता है और कहीं कहीं दरवाजे आई बराते तक वापस हो जाती हैं ।
Read More »पानी की टंकी पर गिरी आकाशीय बिजली
हाथरस,जन सामना। सासनी कस्बा के शिक्षक नगर में एक मकान पर रखी प्लास्टिक की पानी की टंकी पर आकाशी बिजली गिरने से मकान में करंट दौड गया और टंकी टूट गई। करंट से घर के लोग बाल-बाल बच गये। देर रात तक हुई बरसात में तडकी आकाशीय बिजली जितेन्द्र पुत्र किशोरी लाल के मकान के ऊपर रखी पानी की टंकी पर गिरी। जिससे तेज आवाज के साथ टंकी टूटगई और मकान में आकाशीय बिजली के कंरट का हल्का झटका महसूस किया गया। इस दौरान कोई जन या धन हानि नहीं हुई। सिर्फ टंकी टूटने का नुकसान हुआ। घटना की जानकारी होने पर पड़ोसी एकत्र हो गये। जिन्होंने आकाशीय बिजली के प्रकोप से भयभीत परिवार को सांत्वना दी।
Read More »
कोविड-19 वैक्सिन माॅकड्रिलय को लेकर एसडीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण
हाथरस,जन सामना।सासनी एसडीएम राजकुमार यादव ने कोविड-19 वैक्सीन के मॉक ड्रिल को लेकर सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने वैक्सीन के रखने की व्यवस्था वैक्सीन को लगाने की व्यवस्था को लेकर एमओआईसी सहित चिकित्सकों को दिशा निर्देश दिए। एमओआईसी एसपी सिंह ने बताया कि वैक्सीन का मॉक ड्रिल दिनांक पांच जनवरी दिन मंगलवार को किया जाएगा। जिसके पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी दूसरे चरण में पुलिस स्टाफ को वैक्सीन लगाई जाएगी तृतीय चरण में आम लोगों को लगाई जाएगी निरीक्षण के दौरान एम ओ आई सी एसपी सिंह, चंद्रशेखर, चतुर सिंह आदि मौजूद रहे।
Read More »बाइक घुसी मैक्स में सवार सहित महिला घायल
हाथरस,जन सामना। आगरा अलीगढ रोड स्थित गांव बरसै के निकट एक बाइक आगे चल रही मैक्स में जा घुसी जिससे बाइक सवार और उसके पीछे बैठी एक महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को उचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार हाथरस के गांव कोटा निवासी राजाबाबू का पुत्र विश्वास अपने परिवार की एक महिला के साथ किसी काम से अलीगढ गया था। जो काम समाप्त करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। बताते हैं कि जैसे ही विश्वास बाइक द्वारा गांव बरसै के निकट पहुंचा वैसे ही आगे चल रही मैक्स को ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक मैक्स में घुस गई। जिससे विश्वास और उसके पीछे बैठी महिला सडक पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है, उधर मौका पाकर मैक्स चालक भाग जाने में कामयाब हो गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट नहीं हुई थी।
पंचायत चुनावों में मजबूत प्रत्याशियों को खड़ा करें-प्रदेश सचिव
हाथरस,जन सामना। जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक हुई। बैठक में प्रदेश सचिव एवं प्रभारी योगेश तालान ने जिला एवं शहर के पदाधिकारियों से लंबी मंत्रणा और मंथन किया कि कैसे हम न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत पर मजबूत कार्यकर्ताओं को खड़ा कर पाएं। इसको लेकर प्रत्येक पदाधिकारी को जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू का सीधा सा निर्देश है कि कोई भी व्यक्ति खाली नहीं बैठेगा। हर व्यक्ति को काम करना होगा। फ्रंटल प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारियों को भी पूरे जिले में अपना मजबूत गठन करना है और जिला कांग्रेस कमेटी के साथ मिलकर कार्य करना है। ब्लॉक वाइज अलग-अलग बैठक कर ब्लॉक के अध्यक्ष एवं उस ब्लाक के रहने वाले पदाधिकारियों से वार्ता की। उनसे संगठन मजबूती के लेकर सुझाव लिए और उन सबको काम भी दिया। लगातार 15 दिन संगठन सृजन अभियान को गति दी जाएगी। न्याय पंचायतों पर बैठकें होंगी। जिन न्याय पंचायतों पर बैठकें हो चुकी हैं। उनकी समीक्षा होगी। अंत में ब्लॉक सम्मेलन होंगे। ब्लॉक अध्यक्षों को 7 दिन के अंदर अपनी कमेटी बनाकर देनी है। उनकी भी समीक्षा होगी। जांच परख कर ही हर व्यक्ति को पद दिया जाएगा। प्रत्येक कार्यकर्ता के हाथ में काम होगा और जो कार्यकर्ता काम करेगा वही पद पर रहेगा। इसको लेकर जिला कार्यकारिणी की प्रभारी ने समीक्षा की।
Read More »फर्जी आवंटन के खिलाफ अधिवक्ता अनशन पर
हाथरस,जन सामना। फर्जी आवंटन को लेकर बूलगढ़ी फिर से चर्चाओं में है। फर्जी आवंटन में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने के विरोध में एक अधिवक्ता क्रमिक अनशन पर बैठे हैं। अनशनकारी अधिवक्ता संजय तिवारी का आरोप है कि मेरे गांव बूलगढ़ी में ग्राम समाज की भूमि को लेखपाल, कानूनगो, तहसीलदार की मिलीभगत से गांव के ही सूरज द्वारा फर्जी व कूटरचित तरीके से अपने लोगों को फर्जी ग्राम प्रधान बनकर आवंटित कर लिया था। आरोप है कि काफी कार्यवाही के बाद भी केवल फर्जी ग्राम प्रधान बनकर भूमि आवंटन के सूरजपाल के खिलाफ ही आरोप-पत्र दाखिल किया गया। जबकि अन्य के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। अधिवक्ता का यह भी आरोप है कि वर्तमान एसडीएम पर भी सुनवाई न करते हुए अभद्रता की है।
Read More »शासन व प्रशासन से की जल्द ही स्कूल खोलने की मांग
हाथरस,जन सामना। सी.बी.एस.ई. स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन की बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमाशंकर शर्मा एवं सचिव ए.पी. सिंह की मौजूदगी में आर.पी.एम. डिग्री कालेज में संम्पन्न हुई। बैठक में जिले के सीबीएसई स्कूलों के संचालकों ने भाग लिया तथा स्कूलों में आ रहीं विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बैठक में कई स्कूल संचालकों ने बताया कि अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि स्कूल पहले से ही सीबीएसई से मान्यता लेकर संचालित है और स्कूल में संचालित स्कूल बस जो कि 40 सीट से अधिक की कैपिसिटी की है उनके परमिट लेने में आरटीओ कार्यालय में भी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिर भी परमिट नहीं मिल रहा है। जबकि इन बसों के पास पहले परमिट हैं। अब इन बसों का क्या किया जाए। साथ ही शासन व प्रशासन से जल्द ही स्कूलों के खोलने की मांग की गई तथा यह भी तय किया गया कि बिना वार्षिक परीक्षा के कोई भी छात्र आगे की कक्षाओं में प्रमोट नहीं किया जायेगा।अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुये कहा कि अब बुरा समय चला गया है। 2021 में सकारात्मक ऊर्जा के साथ हमें कार्य करने की आवश्यकता है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का हल निकलेगा। सरकार चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है।
Read More »राजनैतिक विरोधी मुझे फंसा कर मेरे पिता के खिलाफ कर रहे थे साजिश: चिराग
हाथरस,जन सामना। थाना मुरसान क्षेत्र के गांव दर्शना में घटित घटना को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के पुत्र एवं भाजपा नेता चिराग उपाध्याय ने आज प्रेस वार्ता कर कहा है कि हमारे साथी राजू पंडित के खिलाफ थाना मुरसान में एक झूठी रिपोर्ट एक कूट रचित रणनीति के तहत हमारे राजनीतिक विरोधियों ने दर्ज करा दी है। उन्होंने उक्त झूठी रिपोर्ट को लेकर प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि 31 दिसंबर को गांव दर्शना में घटित हुई घटना के संबंध में मेरी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं महेश ने उनके फोन पर फोन कर सूचना दी कि मुस्लिम समाज द्वारा उनके परिवार के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किया गया है। जिसके लिए मुझे प्रशासन मदद एवं आपकी आवश्यकता है। आप मेरे घर आकर मेरी मदद कीजिए। उन्होंने कहा कि वह तो मैंने जिसे गंभीरतापूर्वक लेते हुए मैंने तत्काल प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा से कठोर कानूनी कार्यवाही करने एवं आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के लिए फोन पर वार्ता की तथा महेश के कहने पर मैंने 2 जनवरी को उनके घर जाने का निर्णय लिया जिसकी सूचना महेश द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी दी गई थी। उन्होंने कहा कि जब पूरी घटना की विस्तृत जानकारी मैंने अपने पिता रामवीर उपाध्याय को दी तो उन्होंने यह कहते हुए गांव जाने से रोक दिया कि दर्शना में अवधेश कौशिक एड. की माताजी का निधन हो गया है जहां पर उन्हें संवेदना प्रकट करने जाना है। तो मैं महेश के घर जाकर उनसे एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी पूरी मदद करूंगा। भाजपा नेता ने कहा कि 2 जनवरी को गांव दर्शना में हुए राजनैतिक ड्रामा के बाद मेरी समझ में आया कि मेरे पिताजी के राजनीतिक विरोधी एवं उनका परिवार जो कि मेरे पिताजी से कई बार चुनाव में मात खा चुके हैं|
Read More »