Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तेज रफ्तार ट्रक ने रोडवेज बस में मारी टक्कर

मार्ग दुर्घटना में महिला की मौत 12 बस सवार घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कानपुर से महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई वहीं 12 लोगों को चोटे आई हैं। गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराह्न करीब 5:30 बजे कानपुर से 30 सवारियां लादकर महोबा लौट रही रोडवेज बस बीरपुर गांव के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई दुर्घटना में रोडवेज बस सवार महिला शाहीन पत्नी साबिर अली निवासी भरुआ सुमेरपुर की मौत हो गई तथा गंभीर रूप से घायल अनिल यादव 26 वर्ष निवासी गुजेला, संतु 32 वर्ष निवासी भरुआ सुमेरपुर राज 20 वर्ष निवासी हमीरपुर आशुतोष त्रिपाठी 30 वर्ष निवासी महोबा कमलेश 28 वर्ष निवासी गुजेला जुल्फिकार अली निवासी बुलंदशहर रोडवेज बस चालक मोहम्मद अजहर निवासी महोबा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर कानपुर रेफर किया गया है।

Read More »

प्‍याज की कीमतों पर अंकुश के लिए सरकार की ओर से ठोस कदम

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग (डीओसीए) ने सभी संबंधित हितधारकों के साथ एक उच्‍चस्‍तरीय बैठक में दिल्‍ली में प्‍याज की कीमतों से उत्‍पन्‍न हालात की समीक्षा की। उपभोक्‍ता मामलों के विभाग में सचिव श्री अविनाश के.श्रीवास्‍तव ने बैठक की अध्‍यक्षता की। हितधारकों में नैफेड के प्रबंध निदेशक, एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक, ‘सफल’ और अन्‍य शामिल थे। ‘सफल’ द्वारा खुदरा बिक्री के लिए प्‍याज को मौजूदा समय में सरकारी स्‍टॉक से उपलब्‍ध कराया जा रहा है। यह सरकारी स्‍टॉक मूल्‍य स्थिरीकरण कोष (पीएसएफ) के तहत बनाया गया है। यह निर्णय लिया गया कि ‘सफल’ में प्‍याज के खुदरा मूल्‍य को 23.90 रुपये प्रति किलो (ग्रेड-ए की किस्‍म के लिए) से ज्‍यादा बढ़ने नहीं दिया जाएगा। यही कीमत 21 अगस्‍त, 2019 को ‘सफल’के विक्रय केन्‍द्रों पर रही। इसके लिए ‘सफल’उसी दर पर सरकार के बफर स्‍टॉक से प्‍याज प्राप्‍त करती रहेगी, जिस पर उसे इसकी पेशकश 21 अगस्‍त, 2019 को की गई।

Read More »

पर्यावरण की रक्षा के लिए दूध की थैलियों के संबंध में रिड्यूस, रिबेट और रियूज की कार्यनीति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। पशुपालन एवं डेयरी विभाग में सचिव की अध्यक्षता में आज एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें देश में दूध की स्थिति की समीक्षा की गई। इस बैठक में राज्य सहकारी डेयरी संघों के वरिष्ठ अधिकारियों/निजी डेयरियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों/प्रबंध निदेशकों, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, वाणिज्य एवं उद्योग, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और कृषि तथा प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण(एपीडा) के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा के मद्देनजर अमूल और मदर डेयरी से अनुरोध किया गया है कि वे दूध की थैलियों का पुनर्चक्रण करने से संबंधित कार्य योजना/प्रोटोकॉल का निरुपण करे और उसे पशुपालन एवं डेयरी विभाग के साथ साझा करे, ताकि उसका कार्यान्वयन करने के लिए उसे अन्य दुग्ध संघों तक पहुंचाया जा सके।

Read More »

1 सितंबर से तंबाकू उत्पादों के पैक पर निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी का रोटेशन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) नियम, 2008 में संशोधन करके सभी तंबाकू उत्पाद पैक के लिए निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनियों के नए सेटों को अधिसूचित किया है। यह अधिसूचना जो कि जीएसआर 331 (ई) दिनांक 3 अप्रैल 2018 को सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (पैकेजिंग और लेबलिंग) में दूसरा संशोधन नियम, 2018 ”में संशोधन करके जारी की गई। संशोधित नियम 1 सितंबर, 2018 से लागू किए गए हैं।
उपर्युक्त अधिसूचना के माध्यम से दो छवियों को अधिसूचित किया गया और यह धारा जोड़ी गई की निर्दिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी की दूसरी छवि (छवि-2) छवि-1 के लागू होने की तिथि से बारह महीना पूरी होने के बाद लागू होगी।
उक्त अधिसूचना की छवि-1 1 सितंबर, 2018 से प्रभावी हुई और इस तरह 1 सितंबर, 2019 को या उसके बाद निर्मित, पैकेज और आयातित सभी तम्बाकू उत्पादों पर छवि-2 प्रदर्शित की जाएगी।

Read More »

सीआईएसएफ के महानिदेशक ने सीआईएसएफ के खिलाडि़यों को सम्‍मानित किया

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल – सीआईएसएफके महानिदेशकश्री राजेश रंजन नेआज नई दिल्‍ली में सीआईएसएफके खिलाडि़योंको सम्‍मानित किया। इनखिलाडि़यों ने चीन केचेंग्दूमें आयोजित वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्स-2019 में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा मेंखिलाडि़यों ने (05) स्वर्ण, (03) रजत और दो (02) कांस्य पदकप्राप्त कर सीआईएसएफऔर राष्‍ट्र को गौरवान्वित किया था।
वर्ल्‍ड पुलिस एंड फायर गेम्सएक ओलंपिक-शैली की प्रतियोगिता है, जिसमें 60 से अधिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करने वाले दुनिया भर के 70 से अधिक देशों केकानून प्रवर्तन, अग्निशमन तथा सुधार, प्रशिक्षण, सीमा सुरक्षा, आव्रजन और सीमा शुल्क के अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले 10,000 एथलीट शामिल होते हैं। वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स -2019 8 अगस्‍त से 18 अगस्त,2018 तक चीन के चेंग्‍दू में आयोजित किया गया था।

Read More »

भारतीय रेलवे एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाएगी

2 अक्‍टूबर, 2019 को प्‍लास्टिक के उपयोग में कमी लाने की शपथ दिलाई जाएगी
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा स्‍वतंत्रता दिवस पर दिये गये अपने भाषण में 02 अक्‍टूबर, 2019 से देश में प्‍लास्टिक के उपयोग पर रोक लगाने के आह्वान को ध्‍यान में रखकर भारतीय रेलवे ने पर्यावरण को प्‍लास्टिक के खतरे से बचाने के लिए पहल करते हुए एक बार फिर इस दिशा में अगुवाई की है। रेल मंत्रालय ने रेलवे की सभी यूनिटों को 02 अक्‍टूबर, 2019 से 50 माइक्रॉन से कम मोटाई वाले एकल उपयोग वाले प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। प्‍लास्टिक के कचरे के सृजन को न्‍यूनतम स्‍तर पर लाने और इसके पर्यावरण अनुकूल निपटारे की व्‍यवस्‍था करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

Read More »

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ

नितिन गडकरी ने कहा, ‘मंत्रालय ने मोटर वाहन अधिनियम 2019 के प्रावधानों को लागू करने के लिए कदम उठाए हैं’
कानून मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद नियम उल्लंघन पर 1 सितंबर से ज्यादा जुर्माना देना होगा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री और एमएसएमई के श्री नितिन गडकरी ने आज नई दिल्‍ली में अपने मंत्रालय की नई वेबसाइट का शुभारंभ किया। नई वेबसाइट में एक डैशबोर्ड है जो राजमार्ग निर्माण, भूमि अधिग्रहण, फास्‍टैग्‍स आदि के बारे में डेटा देता है। यह देश में वाहनों के पंजीकरण के बारे में राज्यवारऔरमासिक डेटा भी देता है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी के सिंह, सचिव श्री संजीव रंजन, भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष श्री एन.एन. सिन्हा और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Read More »

डिफाल्टर शिकायत होने पर संबंधित अधिकारियों का रोका जायेगा वेतन: डीएम

आईजीआरएस के सन्दर्भो का समय सीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निस्तार की कार्यवाही की जाये: डीएम
यह शतत प्रक्रिया है 28 अगस्त तक पूरी तैयारी के साथ विभागीय अधिकारी आये: डीएम
बिना दंण्डात्मक कार्यवाही किये बिना आईजीआरएस के सन्दर्भो का निस्तारण करें, डिफाल्टर होने पर होगी विभागीय कार्यवाही: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आईजीआरएस सन्दर्भ, मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, सम्पूर्ण समाधान दिवस सन्दर्भों के कार्यालयवार समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा संबंधित आदि विभाग की डिफाल्टर की श्रेणी में पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार एवं चेतावनी देते हुए संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के सन्दर्भो का समय सीमा व गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देकर निस्तार की कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा कि यह शतत प्रक्रिया है 28 अगस्त तक पूरी तैयारी के साथ विभागीय अधिकारी आये बैठक में। उन्होंने कहा कि बिना दंण्डात्मक कार्यवाही किये बिना आईजीआरएस के सन्दर्भो का निस्तारण करें, डिफाल्टर होने पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक में सभी अधिशाषी अधिकारी, विद्युत विभाग, पूर्ति विभाग ज्यादा डिफाल्टर की श्रेणी पर होने पर कडी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यदि 28 अगस्त तक निस्तारण की कार्यवाही न की गयी तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सीडीओ ने शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्यो को छात्रवृत्ति योजना की दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 में समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत दिनांक 16 अगस्त 2019 से 31 अगस्त 2019 तक जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मनाये जा रहे छात्रवृत्ति पंखवाडा के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने समस्त शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य, प्राचार्य, निदेशक को समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति से लाभांवित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने कहा कि सभी संस्थानों के निदेशक/प्राचार्य तथा उनके अधीनस्थ छात्रवृत्ति का कार्य देखने वाले कर्मचारी, अधिकारी द्वारा तत्काल सक्षम प्राधिकारी, एजेन्सी से डिजिटल सिग्नेचर प्राप्त कर ले। नवीन शिक्षण संस्थान जिनको 15 जुलाई 2019 तक मान्यता प्राप्त हो चुकी होगी, वे पोर्टल पर आनलाइन आवेदन समस्त सूचनाओं सहित भरेंगे एवं उसे सबमिट करेंगे तथा समस्त अभिलेखों की हार्डकापी जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के यहां जमा करेंगे।

Read More »

डीएम ने किसान दिवस में कृषकों की आय दोगुना बढ़ाने हेतु दी जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के आडिटोरियम हाल में जनपद स्तरीय किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकी जानकारी उपलब्ध करायी गयीं तथा उनकी कृषि संबंधी समस्याओं का निराकरण भी किया गया। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लघु एवं सीमान्त किसानों के लिए पेंशन योजना के अन्तर्गत किसानांे को कार्ड भेंट किये तथा कहा कि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले।
किसान दिवस में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कृषक देश का भविष्य होता है, जब तक हम किसान का स्तर नहीं सुधार पाएगे तब तक हम देश का विकास नहीं कर सकते, किसानों की समृद्धि से ही देश की समृद्धि सम्भव है। उन्होंने कहा कि जनपद में खाद व बीज की कोई कमी नहीं है। कृषि अर्थ व्यवस्था की रीढ़ है, प्राकृतिक संसाधनों को बचाएं। किसान दिवस में मृदा के स्वास्थ्य के बरे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मृदा के स्वास्थ्य को कैसे बचाया जाये, फसलों का चयन कैसे किया जाये तथा मृदा में क्या-क्या मिलाया जाये जिससे कि फसल अच्छी पैदा हो सके।

Read More »