Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

‘‘अन्य पिछडा वर्ग सब ट्राइबल प्रशिक्षण योजना‘‘ के तहत साक्षात्कार सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवक/युवतियों को स्व-रोजगार युक्त बनाने हेतु शासन द्वारा संचालित की गयी ‘‘अन्य पिछडा वर्ग सब ट्राइबल प्रशिक्षण योजना‘‘ वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत 37 अभ्यर्थियों को चार माह अवधि का प्रशिक्षण दिलाने हेतु आज दिनांक 21 अगस्त 2019 को कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।
उपरोक्त जानकारी देते सहायक आयुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात शैवाल भटनागर ने बताया कि उक्त योजना के अन्र्तगत 55 अम्यर्थियों ने साक्षात्कार में भाग लिया जिसमें 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। उद्यमिता विकास संस्थान, राजीव माहेश्वरी, रनियां औद्योगिक सहकारी समिति आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी कम्प्यूटर क्रांती के जनक थे-हरीशंकर तिवारी

कांग्रेसियों ने मनाई भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75 वीं जयंती जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिला कार्यालय पर मनाई गई। वहीं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजली अर्पित की।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी एवं महानगर अध्यक्ष गुलाम जिलानी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी कम्प्यूटर क्रांती के जनक थे। 18 वर्ष के युवाओं को वोट देेने का अधिकार राजीव गांधी ने दिया। पंचायती राज भी उनकी ही देने है। सभी कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रंदाजली अर्पित की। इस दौरान पीके पाराशर, नुरूल हुदा लाला राईन गांधी, योगेश दिवाकर, मधु यादव, आमिर अली, राधेश्याम बघेल, राजेश दिवाकर, इमरान कुरैशी, दीपक शर्मा, प्रशांत तिवारी, हरीश कुमार सविता, बाबूरात निशांक आदि मौजूद रहे।

Read More »

रेलवे ट्रैक बाधित करने के आरोप में दो लोगों को जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आरपीएफ फिरोजाबाद ने रेलवे ट्रैक बाधित करने के आरोप में दो लोगों को कार्यवाही कर जेल भेजा है। आरपीएफ पुलिस के अनुसार दो लोग रेलवे ट्रैक पर सिक्का रखकर उसे बाधित कर रहे थे। जिससे ट्रेनों का यातायात प्रभावित हो रहा था। जानकारी होने पर दोनों को पकड़ लिया गया। जिन्होंने पूछताछ में उन्होंने अपने नाम शानू पुत्र सलमान खान, साहिब खान पुत्र अलीम खान निवासीगण हवीवगंज थाना रामगढ़ बताये है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जेल भेजा है।

Read More »

महाराज अग्रसेन जयन्ती के अध्यक्ष बने मनोज बंसल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अग्रवाल सभा की एक बैठक अग्रवाल धर्मषाला में मोरमुकुट बंसल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिमसें महाराजा अग्रसेन जयन्ती का बार्षिक चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। चुनाव में मनोज बंसल लल्ला को महाराजा अग्रसेन जयन्ती का अध्यक्ष चुना गया। बैठक में झब्बू लाल अग्रवाल, राकेष अग्रवाल, अनुग्रह गोपाल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, कृष्णगोपाल मीतल, डा. एससी अग्रवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में अटेवा ने चलाया हस्ताक्षरण अभियान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अटेवा-पेंशन बचाओं मंच फिरोजाबाद के द्वारा प्रांतीय आहवान पर प्रदेश भर में अटेवा द्वारा एनपीएस भारत छोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद में सुभाष तिराहे पर पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में हस्ताक्षरण अभियान चलाया गया। वहीं शिकोहाबाद में भी सुभाष तिराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार कृष्णज ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी जिस अर्ध सैनिक बल के भरोसे ऐतिहासिक फैसले ले रहे है। उन सभी के परिवार की रक्षा सुरक्षा पुरानी पेंशन से ही सम्भव है। जिला महामंत्री डा. सहदेव सिंह चैहान ने कहा पुरानी पेंशन बहाली तक हमारा संघर्ष अनवरत चलता रहेगा और हम पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेंगे। इस दौरान गौरी शंकर बिंद, अवधेया यादव, विनय यादव, राजूसिंह कुशवाह, रवेन्द्र प्रसाद, मुकेश कुमार, नृपेन्द्र कुमार, सुनीता यादव, प्रेमवीर सिंह, राजेश कुशवाह, नीतू यादव, आनंद कुमार, सुरेश चन्द्र, हरीबाबू, शिवम उपाध्याय, हिमांशु शर्मा, कमला, सविता अग्रवाल, संदीप राठौर, राजकुमार उपाध्याय, डा. डीपी सिंह, डा. उमेश जादौन आदि मौजूद रहे।

Read More »

नगर निगम ने कराई नालों की तलीझाड़ सफाई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बरसात के मौसम को देखते हुये मेयर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मंगलवार को शहर के नालों की तडीझाड़ सफाई कराई गई।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नाला सफाई अभियान चलाया गया। टीम द्वारा करबला, रैपुरा रोड, नगला विश्नू, आदि क्षेत्रों में नालों की तलीझाड़ सफाई कराई गई। साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सफाई कराने के बाद नालों से निकली सिल्ड को रात्री मे उठाने के कर्मचारियो निर्देश दिए। सफाई अभियान के दौरान दलवीर सिह जौनल सैनेटरी ऑफिसर, संदीप भागर्व मुख्य खाद्य एवं सफाई निरीक्षक, महेश कुमार, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »

अधिकारी स्वंय शिकायतकर्ता का फीडबैक लेकर गुणवत्तापरक निस्तारण करें-डीएम

सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 169 शिकायतों में से छह का मौके पर निस्तारण
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार की अध्यक्षता में तहसील शिकोहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान डीएम व एसपी ग्रामीण ने आये हुए फरियादिओं को एक-एक करके सुना और उनकी शिकायतों का प्रभावी निस्तारण 7 दिन के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक शिकोहाबाद डा. मुकेश वर्मा ने भी जनता की समस्याएंे सुनी तथा शासन की योजनाओं के विषय में जनता को अवगत कराया तथा अधिकारियों को निर्देश दियें कि जनता को अधिक से अधिक योजनाओं से लाभान्वित करें।

Read More »

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में समाधान दिवस संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। मांह का दूसरा संपूर्ण समाधान दिवस स्थानीय तहसील सभागार में मंडलायुक्त कानपुर जोन सुभाष चंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस की उन्नीस राजस्व अट्ठारह विकास 16 विद्युत 4 नगरपालिका खंड शिक्षा अधिकारी आपूर्ति विभाग की एक एक शिकायत प्राप्त हुई, कुल 61 शिकायतों में 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे तहसीलदार विजय यादव नायब तहसीलदार हरिशचंद सोनी पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र सिंह कोतवाल रणविजय सिंह ने भी शिकायतें सुनी। समाधान दिवस में मंडलायुक्त ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान शासन महिलाओं की सुरक्षा सहायता छेड़खानी रोकने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ है। महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले का स्थान जेल है। अधिकारी अपने क्षेत्र में सफाई पेयजल व्यवस्था आदि दुरुस्त रखें। कभी भी मुख्यमंत्री या उच्चाधिकारी का भ्रमण हो सकता है। सभी अधिकारी 9: 30 से 11:30 तक केवल जनता की शिकायतें सुनेंगे और कार्यवाही करेंगे थाना दिवस की शिकायतों का निस्तारण उसी दिन होना चाहिए और उप जिलाधिकारी कार्यक्षेत्र में रात्रिविश्राम करेगें। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि कुत्ते काटने के अलावा बुखार व बाढ़ जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शासन स्तर से दवाओं का इंतजाम करें।

Read More »

नगर पंचायत रसूलाबाद द्वारा पर्यावरण सुरक्षित करें लिखे झोलों का वितरण किया गया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रसूलाबाद में सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में जनपद के जनप्रिय जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने नगर पंचायत रसूलाबाद के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत पॉलीथिन का प्रयोग बंद करे पर्यावरण सुरक्षित करें लिखे झोलों का जनता को अपने अपने हाथों से वितरण किया। इस दौरान वही खड़े पत्रकारों को देखकर पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने कहा कि पत्रकार बन्धु पॉलीथिन का चलन बन्द कराने में अहम भूमिका निभा सकते है क्यो न इन्हें भी इस अभियान से जोड़कर इन्हें भी झोले दिए जाएं जिस पर जिलाधिकारी ने हंसते हुए समर्थन किया।
जनपद के जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि पॉलीथिन स्वास्थ्य व पर्यावरण दोनो के लिए बहुत ही हानिकारक है। इसलिए हर नागरिक को इसका प्रयोग बंद कर देना चाहिए।

Read More »

नव भारत पत्रकार संघ ने पत्रकार आशीष शर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

मृतक परिवार के आश्रितों को बीस-बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था के कारण अब प्रदेश के पत्रकार भी अपराधियों के शिकार हो कर अपनी जाने गवा रहे है। दुस्साहसी अपराधियों ने गत दिवस सहारनपुर में दैनिक जागरण के रिपोर्टर आशीष शर्मा व उसके भाई आशुतोष की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या ने पत्रकारों को विचलित कर दिया है। आज मंगलवार को हत्या के विरोध में रसूलाबाद तहसील क्षेत्र के पत्रकारों ने वरिष्ठ पत्रकार सन्तोष गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक कर इस घटना की एक स्वर से निंदा कर प्रदेश के राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन राकेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी कानपुर देहात को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस में देकर प्रदेश में गिरती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त कर पत्रकार के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग व मृतक परिवार के आश्रितों को बीस-बीस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। साथ ही चेताया है कि अगर हत्यारे शीघ्र न पकड़े गए तो नव भारत पत्रकार संघ प्रदेश में जनांदोलन चलाने को बाध्य होगा।

Read More »