Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

खाद की किल्लत को दूर कराए सरकार- विवेकशील

सिकंदराराऊ।क्षेत्र में बुआई के समय हो रही खाद की किल्लत से किसान बेहद परेशान हैं । जनप्रतिनिधियों को इसकी उपलब्धता को लेकर ध्यान देना चाहिए वहीं अधिकारियों को भी ऐसे कदम उठाने चाहिए कि किसी भी केंद्र पर खाद की कालाबाजारी न हो तथा वितरण में पक्षपात न हो। इसके लिए उचित व्यवस्था की जाय।

Read More »

जनसंपर्क के दौरान सपा नेता ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सिकंदराराऊ ।बुधवार को सपा नेता पूर्व जिला महासचिव महेंद्र सिंह सोलंकी ने विधानसभा क्षेत्र के अख्तियारपुर, लिहा आलमपुर , बाजीदपुर , गोकुलपुर नीजरा आदि गांवों में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी । जिसमें नीजरा गांव के ग्रामीणों ने गोकुलपुर बाजीदपुर सम्पर्क मार्ग पर जलभराव एवं नीजरा से नीजरा नगला तक सडक आजादी से आज तक नहीं बनने की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। सपा नेता महेंद्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक सांसद गड्डा मुक्त सड़क होने का खोखला दावा करते हैं । नीजरा के ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से आज तक नीजरा से नीजरा नगला सड़क तक नहीं है और भाजपा के जनप्रतिनिधि सभी माजरों को सड़क से जोड़ने की बात करते हैं ।

Read More »

गर्म पानी से झुलस कर मासूम बच्चे की मौत

सिकंदराराऊ। नगर के मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी तीन वर्षीय मासूम बालक की उपचार के दौरान अलीगढ़ मेडिकल में मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक बालक का शव मोहल्ले में पहुँचते ही मातम पसर गया। मोहल्ला सराय उम्दा बेगम निवासी मोहम्मद जाहिद फारूकी का तीन वर्षीय इकलौता पुत्र मोहम्मद अतुब करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी माँ के साथ ननिहाल गंजडुंडवारा गया था। ननिहाल में उसकी माँ ने उसके नहाने के लिए गर्म पानी किया था। गर्म पानी को एक भगोने में रख दिया। उसी दौरान बालक भगोने के पास खड़ी साइकिल पर बैठकर खेल रहा था। अचानक साइकिल गिर पड़ी। साइकिल गिरने से बालक खोलते पानी के भगोने में जा गिरा । जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गया।

Read More »

आबकारी टीम ने छापेमारी कर बरामद की शराब

हाथरस। जिला आवकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व मे आज सिकन्द्राराऊ क्षेत्र में कासगंज रोड स्थित गिहार बस्ती में अवैध मदिरा के संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान झाड़ियों में छिपा कर रखी गयी 2 लीटर अवैध कच्ची शराब, लगभग 5 किलोग्राम गुड़, यीस्ट की बरामदगी हुई।

Read More »

सूबे में 2022 में बनेगी भाजपा सरकार : भानु प्रताप वर्मा (केंद्रीय राज्यमंत्री)

इटावा। जालौन गरौठा भोगनीपुर संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद/केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2022 में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया।सैफई क्षेत्र के नगला रेउँजा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री अजय यादव के आवास पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में हर जाति वर्ग को सम्मान मिलता है माननीय प्रधानमंत्री ने मुझ जैसे छोटे कार्यकर्ता को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाकर जो सम्मान दिया है उसे प्रदेश व देश की जनता देख रही है।

Read More »

मेट्रो ट्रायल रन के शुभारम्भ पर सपाइयों ने काले गुब्बारे दिखाकर जताया विरोध

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज कानपुर नगर में मेट्रो के ट्रायल शुभारम्भ के लिए आए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विरोध पालीटेक्निक मेट्रो यार्ड पर काले गुब्बारे दिखाकर किया गया।
इस मौके समाजवादी युवजन सभा कानपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष, पार्षद अर्पित यादव, प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी राकेश दीक्षित, रोहित शुक्ला, बिल्लू बाल्मीकि, लकी यादव, बंटी पासवान, नेता नरेश कटियार, अनूप हजारिया, रिशु यादव व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे फ्लीट के अंदर घुसकर दिखाए। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस के जवानों के द्वारा लाठीचार्ज किया गया व सभी सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।

Read More »

Kanpur Metro: ट्रेन के ट्रायल रन को CM ने दिखाई हरी झंडी

कानपुर नगर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ द्वारा मेट्रो ट्रेन डिपो परिसर, रावतपुर, कानपुर नगर में बटन दबाकर प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर व मेट्रो ट्रेन का अवलोकन भी किया गया, इस अवसर पर मंत्री औद्योगिक विकास सतीश महाना, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, अशोक रावत, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, उपेन्द्र सिंह पासवान, अभिजीत सिंह सांगा, भगवती प्रसाद सागर, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र सिंह, सचिव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार डी0एस0 मिश्रा, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 रेल मेट्रो कारपोरेशन कुमार केशव उपस्थित रहे।

Read More »

मुख्यमन्त्री ने किया मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा रावतपुर स्थित मेट्रो ट्रेन डिपो परिसर में बटन दबाकर प्रोटोटाइप मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन का शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर व मेट्रो ट्रेन का अवलोकन भी किया गया। इस अवसर पर औद्योगिक विकास मन्त्री सतीश महाना, राज्य मंत्री उच्च शिक्षा नीलिमा कटियार, महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, सांसद सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, विधायक सुरेन्द्र मैथानी, विधायक महेश त्रिवेदी, विधायक उपेन्द्र पासवान, विधायक अभिजीत सिंह सांगा, भगवती प्रसाद सागर, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, विजय बहादुर पाठक, क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र सिंह, सचिव आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार डी0एस0 मिश्रा, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार, प्रबंध निदेशक उ0प्र0 रेल मेट्रो कारपोरेशन कुमार केशव उपस्थित रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने बैठक में विकास कार्याें की समीक्षा

बैठक में विकास कार्यक्रमों में खराब प्रगति वाले अधिकारियों को लगायी फटकार
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने विकास कार्याे को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय सीमान्तर्गत शत-प्रतिशत पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्याे की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर बल देते हुए कहा कि निर्माण कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमो की मासिक समीक्षा बैठक में दिये।

Read More »

महिला सहित दो बीमार लोगों की मौत

फिरोजाबाद। अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो लोगों की बीमारी के चलते मौत हो गयी। परिजनों ने संदेह दूर करने के लिए मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया।उत्तर क्षेत्र कौशल्या नगर निवासी 23 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी संजू मायके में काफी दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके चलते उसकी आज मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने बेटी के शव क पोस्टमार्टम कराया।

Read More »