Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कस्बे में हो रही बिजली चोरी के संबंध में पूछने पर नाराज जेई ने पत्रकार की लाइट कटवाई

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। वर्तमान समय में घाटमपुर में तैनात अवर अभियंता द्वारा बिजली चोरी करवा कर जहां अपनी जेबें भरी जा रही है, वही विभाग को लाखों रुपए का चूना लग रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरातों का सीजन चलने के कारण जहां कस्बे में स्थित करीब दो दर्जन गेस्ट हाउस बारातसाला होटल चक्की नर्सिंग होम आदि पावर कनेक्शनों में जमकर बिजली चोरी की जा रही है। उक्त जानकारी के बारे में जब स्थानीय पत्रकार सिराजी द्वारा घाटमपुर टाउन के अवर अभियंता घनश्याम दुबे से इस संबंध में जानकारी मांगी गई तो नाराज जेई ने सबक सिखाने के लिए पत्रकार के घर का कनेक्शन खुद मौके पर खड़े होकर कटवा दिया। देर शाम अधिकारियों को जब गलत ढंग से काटे गए कनेक्शन की शिकायत की गई। और बकाया ना होने की बात बता कर व्हाट्सएप द्वारा बिल भेजे गए तब कहीं जाकर कनेक्शन जुड़ सका। बताया जाता है, कि घाटमपुर टाउन में तैनात जेई घनश्याम दुबे कस्बे में अन लीगल ढंग से 4 किलो वाट तक के पावर कनेक्शनों को 1 किलो वाट दर्शा कर वा कहीं-कहीं बिना मीटर के विद्युत सप्लाई दिलाकर प्रतिमाह लाखों रुपए की विद्युत चोरी करवा रहा है। पूर्व में भी अवैध वसूली को लेकर उक्त जेई शम्भुआ फीडर में मारा पीटा गया था। जहां से स्थानांतरण कराकर घाटमपुर आ गया, लेकिन यहां भी यह अपनी क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहा है। पीड़ित पत्रकार ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से शिकायत कर टाउन में हो रही विद्युत चोरी का पर्दाफाश कराए जाने की मांग की है।

Read More »

हिंदी फिल्म पानीपत को लेकर जाट समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में फिल्म पर रोक लगवाने की मांग
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हिंदी फिल्म पानीपत में भरतपुर महाराजा व राजा महाराजा सूरजमल के संबंध में जुड़े इतिहास को गलत तरीके से दिखाए जाने पर जाट समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही थाना प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन देकर फिल्म पर रोक लगवाए जाने की मांग की गई।
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि फिल्म के माध्यम से सिर्फ जाट समाज ही नहीं बल्कि सर्वसमाज की भावनाएं आहत हुई हैं। फिल्म निर्माताओं ने जाट समाज के राजा के इतिहास के साक्ष्यों में बदलाव करके जो फिल्म में दर्शाया है वह दंडनीय है। फिल्म पानीपत के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाई जाए। साथ ही फिल्म के निर्माता, निर्देशक के विरुद्व प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में भंवर सिंह ठेकेदार, उदयप्रताप वर्मा, उदयवीर सिंह पौनिया, रंधीर ठेनुआ, भूपेन्द्र प्रधान, मुकेश प्रधान, अजीत चौधरी, विकास चौधरी, सतेन्द्र चौधरी, शिवा जाट, आशू चौधरी, संजय पौनिया, पूरन सिंह, कुलदीप सिंह, सुखवीर सिंह आदि प्रमुख रूप से थे।

Read More »

भाजपा सरकार में पूरे देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है-संदीप

टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कांग्रेस पार्टी की महावीर वाटिका में आयोजित बैठक में 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली भारत बचाओ महारैली को लेकर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि आज भाजपा सरकार में पूरे देश की हालत बद से बदतर हो चुकी है। जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। परंतु सरकार अपने आप ही अपनी पीठ थपथपा रही है। महारैली को सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों संबोधित करेंगे। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं की स्थिति सबसे ज्यादा दयनीय है। प्रतिदिन बलात्कार और हत्याएं हो रही हैं। प्रदेश सरकार इन्हें रोक पाने में असमर्थ साबित हुई है। महारैली में टूंडला से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे। बैठक में स्नेहलता बबली, सत्यनारायन राजमल, अनिल उपाध्याय, बीएस गौतम, कन्हैया शर्मा, कमलेश जैन, वीरेन्द्र यादव, दिनेश सिंह, चैब सिंह, हेमंत निषाद आदि मौजूद रहे।

Read More »

मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला जज जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के अध्यक्ष सतीश कुमार के निर्देशनुसार मंगलवार को एडीआर भवन में मानवाधिकार दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार द्वारा ने बताया कि सामान्य जीवन यापन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार,कार्य, सरकार और समाज के प्रति अधिकार होते है। जो आपसी समझ और नियम के निर्धारित होते है।
उन्होने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10 दिसम्बर 1948 को मानवाधिकार घोषणापत्र को अधिकारिक मान्यता दी गई जिसमें भारतीय संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को कुछ विशेष अधिकार दिये गए है। इस लिये हर वर्ष 10 दिसम्बर को मानवकधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है। प्राधिकरण के प्रभारी सचिव बटेश्वर कुमार ने बताया कि दिनांक 14 दिसम्वर को जनपत के न्यायालय में राट्रिय लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें राजस्व, दीवाना फौजदारी, के सभी न्यायालय उपस्थित होगें जिसमे मोटर दुर्घटना, प्रतिकार वाद, वैवाहिक, बैंक, टेलीफोन, के बकाया बांटमाप, विघुत, लघु फौजदारी, व अन्य छोटे-छोटे वादों को निस्तारण आपसी सुलह समझौतों के माध्यम से निपटाये जायेगे। एडवोकेट मनोज शर्मा द्वरा मानवाधिकार के अंतर्गत शिक्षा, चिकित्सा, के बारे में बताया। एडवोकेट तूलिका अग्रवाल ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा समाज के निर्धन, निर्वल वर्ग के लोगो की निशुल्क विधिक सेवा दी जाती है।

Read More »

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। चन्दौली जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में किशोर-किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जिला टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में जिले स्तर पर विभिन्न विभागों के द्वारा संयुक्तकार योजना निर्माण हेतु विस्तृत चर्चा की गई एवं विभिन्न विभाग संयुक्त कार्ययोजना का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किए गए। टास्क फोर्स की बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग, आजीविका, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग ने जिला कार्य योजना पर अपने सुझाव दिए एवं कार्य योजना के क्रियान्वयन करने के लिए सुनिश्चित किया।साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्देशित किया की कार्य योजना का क्रियान्वयन कर अगली बैठक मार्च में इसके प्रगति पर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। इस बैठक को ममता संस्था के प्रणव कुमार ने सदन को पूरी परियोजना किशोर किशोरी सशक्तिकरण एवं बाल विवाह रोकथाम हेतु विभाग के समन्वय कर परियोजना का सफल क्रियान्वयन के लिए मार्गदर्शन मांगे। इस बैठक में बाल विवाह और रोकथाम करने के लिए सभी विभाग अपने पहल को सुनिश्चित करें एवं प्रगति प्रतिवेदन नोडल विभाग को साझा करें । मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को निर्देशित किया इस बैठक में सभी विभाग के प्रतिनिधि के अलावा किशन वर्मा बाल संरक्षण अधिकारी, सुश्री दीक्षा अग्रहरी महिला कल्याण अधिकारी अंकित कुमार विनोद प्रधान एवं राजीव रोली सिंह संस्थापक शंभूनाथ फाउंडेशन ने भाग लिया।

Read More »

विश्व मानवाधिकार दिवस पर गोष्ठी व सायकिल रैली का हुआ आयोजन

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर ह्यूमन लिबर्टी नेटवर्क  एवं आजाद शक्ति अभियान के संयुक्त तत्वाधान में मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान के सहयोग से बंधुआ मजदूरी से मुक्त लोगों एवं सामुदायिक निगरानी समिति के लीडरों  द्वारा चकिया ब्लाक सभागार में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी सरिता सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी अशोक श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस दौरान खंड विकास अधिकारी ने बनवासी परिवार एवं दलित समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी तथा बताया कि सरकार द्वारा उन लोगों के लिए ढेर सारी योजनाएं विभाग द्वारा संचालित हैं,जिससे आप लोग सीधा संपर्क करके या संस्था के लोगों द्वारा हम से सीधा लाभ प्राप्त कर सकते हैं,उसके पश्चात खण्ड विकास अधिकारी तथा चौकी इंचार्ज ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कार्यकर्ता गणेश प्रसाद विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।जिसमें बंधुआ मजदूर से मुक्त लोग देवेंद्र, चंद्रिका, संतोष, दुलारे, राजकुमार, महेंद्र, कामेश्वर, गुड्डू, सिपाही, रोहित, प्रकाश, नंदलाल तथा संस्था के प्रभात यादव, अशोक कुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र, गुलाब, शिवम, अरविंद और मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

Read More »

मकान निर्माण के वक्त छत गिरने से दो लोगों की दबने से हुई दर्दनाक मौत

कानपुर, अर्पण कश्यप। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र इलाके में आज उस वक्त हड़कंप मच गया । जब एक मकान में मरम्मत होते वक्त अचानक मकान की छत नीचे गिर गई। जिसके बाद मकान मालिक सहित काम कर रहा एक मजदूर छत की स्लैब के नीचे आ गया। वहीं तेज आवाज सुनकर इलाकाई लोग मौके पर पहुंचे।जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर मलबे के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। मगर जब तक मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जाता तब तक मकान मालिक अजय पाल की मौत हो चुकी थी। वही मलबे में दबा दूसरा मजदूर कन्हैया साहू गंभीर रूप से घायल हो चुका था। जिसे स्थानीय लोगों ने मलबे से बाहर निकालकर अस्पताल ले गए, मगर रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया। वहीं मौत की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बर्रा थाना पुलिस और एसीएम प्रथम आर पी वर्मा पहुंच गए। वही दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में रोना-धोना मच गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मृतक अजय पाल अपने घर का निर्माण करा रहे थे। तभी अचानक दीवार ढह गई।जिसके चलते छत की पूरी स्लैब धराशाही हो गयी।जिसमे अजय और काम कर रहा मजदूर कृष्णा दब गए जिसकी वजह से दोनो की मौत हो गयी। वही घटना स्थल पर पहुँचे एसीएम प्रथम आर पी वर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है।जिसके चलते सहायता के लिए सरकार की तरफ से मृतक की पत्नी को 30 हजार रुपये और पाँच लाख रुपए परिवारों को मुआवजा के रूप  में दिलाने का आश्वासन दिया है।

Read More »

महिला सिपाही ने सिखाया मनचले को सबक, बीच सड़क पर की जूते से पिटाई

कानपुर, महेन्द्र कुमार। सड़क पर चलती लड़कियों पर फब्तियां कसना आज एक मनचले को उस वक्त भारी पड़ गया जब एक महिला सिपाही ने उसकी इस हरकत पर बक सिखाते हुए बीच सड़क पर जूतें से पिटाई कर दी और पब्लिक उसकी पिटाई का तमाशा देखती रही। देखते ही देखते महिला सिपाही के हाथो युवक को पकड़कर बीच सड़क जूतों से पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस मामले में अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने बताया कि बिठूर थाना क्षेत्र की एंटी रोमियो दल को कुछ छात्राओं ने बताया कि एक शोहदा छेड़छाड़ कर रहा है। जब उसको पकड़ने की कोशिश की गयी तो उसने भागने का प्रयास किया। जिसपर महिला कांस्टेबल चंचल चौरसिया ने उसको बलपूर्वक पकड़ लिया। आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक हुआ घायल

प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। थाना धूमनगंज अंतर्गत बमरौली मोड़ तिराहा में आज सुबह लगभग 10ः00 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का नाम पुरुषोत्तम उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र छेदीलाल ग्राम पन्तरवा बमरौली का निवासी है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा धूमनगंज पुलिस को दी गई, मौके पर बमरौली पुलिस चौकी इंचार्ज रजनोल नागर सिपाही श्रीचंद के साथ पहुंचे और घायल को नजदीकी अंकुर हॉस्पिटल लाल बिहारा लेकर गए। जहां डॉक्टर ने जवाब दे दिया जैसे ही घटना की सूचना घरवालों को मिली सभी अस्पताल पहुंचे। और एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया गया तब घायल व्यक्ति को मोतीलाल नेहरू हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।

Read More »

जैकी भगनानी और दर्शन रावल ने अपकमिंग ट्रैक ‘आ जाना’ का पोस्टर लॉन्च किया

जैकी भगनानी ने अपने नए गाने ‘आ जाना’ का पोस्टर जारी करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। दर्शकों के बीच डबल धमाका करते हुए जैकी व गायक दर्शन रावल की जोड़ी ने अलग तरह की लॉन्चिंग का फैसला किया। उन्होंने पोस्टर को इंस्टाग्राम पर जारी किया और व्यक्तिगत तौर पर सभी प्रशंसकों से बातचीत की।
हिट साँग कमरिया में एक साथ काम करने के बाद ये दूसरी बार है जब वे साथ काम कर रहे हैं। पोस्टर को जारी करते हुए दोनों लंबे समय से बिछड़े हुए भाइयों की तरह मिले। उन्होंने उस वक्त को याद किया जब वे पहली बार कमरिया के सेट पर मिले थे। दोनों के फैंस बहुत खुश थे और उनसे सवाल पूछने को लेकर एक्साइटेड थे।

Read More »