Thursday, November 28, 2024
Breaking News

महिला ने देवर पर लगाया छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मढ़ेपुर में देवर ने भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़िता ने देवर पर छेड़छाड़ करने और विरोध पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मढ़ेपुर निवासी हरीसुमित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि वह काम धंधे की तलाश में गांव से अक्सर बाहर रहता है। पत्नी व बच्चे गांव में रहते हैं। आज दोपहर मेरे भाई शिव सुमेर ने नशे की हालत में मेरी पत्नी से छेड़छाड़ के विरोध पर उसे बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर दौड़े ग्रामीणों को आता देख आरोपी भाई मौके से भाग गया।

Read More »

अखिल भारतीय वाष्र्णेय वेलफेयर ने मनाई होली

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय वाष्र्णेय बेलफेयर एसोशियेशन महिला इकाई द्वारा कस्बा के बारहसैनी धर्मशाला में होली मिलन समरोह का अयोजन किया जिसमें वाष्र्णेय महिलाओं ने होली गीत एवं नृत्य का सुंदर प्रदर्शन किया।
शनिवार को आयोजित होलीमिलन समरोह के दौरान महिलाओं ने होली गीत के माध्मय से बताया कि होली देश की अखंडता और एकता का प्रतीक है। इस दिन सभी अपनी शिकायतों को भुलाकर एक दूसरे को गले लगाते है। और सदैव के लिए एक होने का संकल्प लेते है। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर सभी वाष्र्णेय समाज की महिलाओं को संगठित कर समाज सेवा के लिए प्रोत्साहित किया गया।

Read More »

जगह को खाली कराने गयी केडीए टीम को भीड़ ने घेरा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा गॉव में काफी समय से विवाद में घिरे प्लाट को सम्बंधित थाना सहित कई अन्य थानों की फोर्स व केडीए टीम ने खाली करा नामिनी को सुपुर्द कर रही थी जिसके विरोध में प्लाट के कब्जेदार बंशी लाल सैनी ने परिजनों समेत टीम को घेर लिया। इस दौरान कब्जेदार धक्का मुक्की करने लगे। साथ आरोप लगाया कि सूरज पाल व उनके बेटे लवली यादव एक बहुत बडे भूमाफिया है जिन्होने पूरे बर्रा क्षेत्र में करोड़ो की कीमत के प्लाट कब्जा कर बेच डाले और पैसों के दम पर पुलिस व अधिकारियों को खर्चा दे कब्जा करते है। साथ ये भी बताया कि ये जमीन हमारी पुस्तैनी है जिस पर इन्होने जबरन प्रयास करने की कई बार कोशिश की है। इसका मुकदमा भी हाईकोर्ट में विचारधीन है जिसके बावजूद पुलिस व केडीए टीम कोर्ट के आदेशो का उल्लंघन कर रही है। इन सब के बीच कई बार टीम व भीड़ में धक्कामुक्की के प्रयास हुये जिसके बावजुद टीम ने प्लाट कब्जामुक्त कराया।

Read More »

महिला की चैन लुटी, पुलिस फंसी रही सीमा विवाद में

⇒महिला का रो रो कर हुआ बुरा हाल
⇒बर्रा पुलिस दबाव बनाती रही नौबस्ता क्षेत्र के लिये
⇒सीमा विवाद के चलते अधिकतर हास्यपद स्थिति रहती है पुलिस की
कानपुरः अर्पण कश्यप। मामला खांढेपुर थाना बर्रा क्षेत्र का है जहॉ शनिवार शाम दो अज्ञात युवकों ने एक महिला के गले से चैन लूट ली और बाईक से भाग निकले। वही मौके पर पहुची बर्रा पुलिस झपटमारों को खोजने के वजाय सारा ठीकरा नौबस्ता पुलिस के सिर फोड़ने का प्रयास करती रही।
जानकारी करने पर पता चला कि किसान नगर थाना सचेंडी निवासी साधना शर्मा पत्नी विनोद शर्मा जरौली निवासी रविन्द्र शर्मा पुत्र रामगिरी शर्मा के घर शादी समारोह में आयी थी। वही से किसी अन्य रिश्तेदारी में जा रही थी। साधना शर्मा खाढेपुर में स्थित हनुमंत गैस गोदाम की गली में पहुची ही थी कि तभी पीछे से दो युवक तेज रफ्तार मोटरसाईकिल से बगल में आये और गले में पड़ी चैन व मंगलसूत्र तोड कर भाग निकले जिसकी जानकारी परिजनों सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची बर्रा पुलिस ने चोरों को खोजने की वजाय पहुचते ही घटना स्थल नौबस्ता थाना क्षेत्र बता दिया जिसकी सूचना नौबस्ता पुलिस को मिली। दोनों क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुच कर घंटों सीमा विवाद में ही उलझी रही। ये सारा नजारा देख लोग पुलिस का मखौल बनाते रहे व दबी जुबान मे हंसते रहे पर पुलिस को इस से कोई प्रभाव नही पड़ा व धीरे से खिसकने की तैयारी बनाती रही। इस दौरान पीडिता रोते रोते तीन बार बेहोश हुई।

Read More »

नीचे सोते रहे परिवार के लोग ऊपर हो गयी चोरी

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र में एक घर में चोरी होगई। बताया गया कि नीचे घर के लोग सोते रहे और ऊपर वाली मंजिल पर रखी अलमारी को चोरों ने तोड़ डाला और अलमारी में रखी नकदी और जेवर को पार कर दिया। जानकारी के अनुसार, बर्रा क्षेत्र के जरौली इलाके में रहने वाले जमुना प्रसाद अपने पत्नी बेटे बहु व तीन पोतियो के साथ रहते हैं।
बहू रेनू के मुताबिक देर रात सोते समय पीछे की दीवार से किसी ने घुस कर ऊपरी मॉजिल पर रखी अलमारी खोल कर उसमें रखे लगभग चार लाख के जेवर व नगद चोरी कर ले गये। सुबह उठने पर अलमारी खुली देखी तो घर में रोना मच गया।

Read More »

ससुराल जा रही महिला रास्ते से लापता

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरगांव से ससुराल ककरहिया जा रही महिला रास्ते से गायब हो गई, जानकारी पर पति व भाई ने काफी तलाश की लेकिन कामयाबी ना मिलने पर स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम तरगांव निवासी रमेश ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी बहन सोनी करीब 15 दिन पूर्व अपने दो पुत्रों अंशु व प्रियांशु के साथ मायके आई थी 9 मार्च शुक्रवार दोपहर सोनी अपने बड़े पुत्र अंशु के साथ ससुराल ग्राम ककरहिया के लिए विक्रम में बैठकर निकली थी। लेकिन वह अपनी ससुराल नहीं पहुंची है। यह जानकारी मिलते ही ससुराल और मायके पक्ष में हड़कंप मच गया । दोनों पक्षों ने काफी तलाश की लेकिन सोनी व उसके पुत्र अंशु का कहीं पता नहीं चल रहा है। रमेश का यह भी कहना है कि सोनी कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रही थी ।

Read More »

किसान फल, फूलों आदि कृषि विविधिकरण की उन्नत तकनीकी को भली भांति जानकर बढ़ायें अपनी आय: सीडीओ

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कृषि विविधिकरण में फूलों की खेती के बारे में मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा0 अरविन्द यादव व जिला उद्यान अधिकारी व रवि जैसवार ने बताया कि फूलों की मांग हमेशा रहती है मौसम के अनुसार कृषक फूलों की खेती करे तथा खेती करने से पहले उसके बारे में किस फूल की खेती किस मौसम में करनी है उसके लिए क्या क्या तैयारी करनी है इसकी भी जानकारी जिला कृषि उद्यान कार्यालय से सम्पर्क कर तो निश्चित लाभ गेंदा के फूलों की डिमांड रहती है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि किसी सरकारी या गैर सरकारी प्रतिष्ठान का उद्घाटन/शुभारंभ पर्वो घरों की सजावट करनी हो, या फिर वैवाहिक कार्यक्रम हों, बिना फूलों के पूरे नहीं हो सकते, वहीं पूजन के लिए भी फूलों की जरूरत रहती है. इसके अतिरिक्त अन्य कार्यक्रमों में भी फूलों की मांग बनी रहती है. ऐसे में गेंदा, गुलाब, ग्लोडियस आदि की खेती करना काफी फायदे का सौदा है।
विकास भवन के सभाक्ष में चल रहे जनपदस्तरीय दो दिवसीय औद्योनिक विकास गोष्ठी/सेमिनार के आज अंतिम दिन कृषि वैज्ञानिकों अधिकारियों द्वारा फूलों, पपीता, आंवला, अमरूद आदि की खेती के साथ ही सूक्ष्म सिंचाई पद्धति औषधिय फसलों के उत्पादन फसल प्रबन्धन औद्यानिक फसलों हेतु मृदा तथा पोषण प्रबन्धन, कृषकों की समस्या, फसलों में कीट एवं रोग प्रबन्धन पर विस्तार से चर्चा हुयी। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने बताया कि गुलाब एक बहुवर्षीय, झाड़ीदार, कंटीला, पुष्पीय पौधा है जिसमें बहुत सुंदर सुगंधित फूल लगते हैं। इसकी 100 से अधिक जातियां हैं जिनमें से अधिकांश एशियाई मूल की हैं। जबकि कुछ जातियों के मूल प्रदेश यूरोप, उत्तरी अमेरिका तथा उत्तरी पश्चिमी अफ्रीका भी है। भारत सरकार द्वारा 12 फरवरी को गुलाब-दिवस भी घोषित किया है। गुलाब का फूल कोमलता और सुंदरता के लिये प्रसिद्ध है, इसी से लोग छोटे बच्चों की उपमा गुलाब के फूल से देते हैं। इसी प्रकार गेंदा के कुछ प्रजातियों जैसे-हजारा और पांवर प्रजाति की फसल वर्ष भर की जा सकती है। एक फसल के खत्म होते ही दूसरी फसल के लिए पौध तैयार कर ली जाती है।
मु

Read More »

पल्स पोलियो महाअभियान 11 से 16 मार्च तक

डीएम ने पल्स पोलियो महा अभियान डीटीएफ की बैठक में निर्देश दिये कोई भी 0-5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो खुराक पीने से न छूटे
रविवार पोलियो दिवस 11 मार्च को, टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान के तहत करें कार्यवाही: डीए
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह पल्स पोलियो महाअभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि 11 से 16 मार्च तक होने वाले पोलियो अभियान तथा रविवार सघन पल्स पोलियों बूथ दिवस 11 मार्च को शत् प्रतिशत सफलता की समुचित तैयारी के निर्देश दिये हैं। उन्होने कहा कि पल्स पोलियों टीकाकरण हेतु माइक्रोप्लान के सभी बिन्दुओ पर गहन समीक्षा कर ली जाये। जहां कहीं कोई कमी हो उसे तत्काल पूरा कर लें। रविवार पोलियो बूथ दिवस 11 मार्च को 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को बूथ पर पोलियों की खुराक पिलाने के यथा संभव प्रयास किया जाये ताकि शत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। इसके अलावा झींझक, रसूलाबाद, सन्दलपुर, सरवनखेडा में गत पोलियों अभियान में एक्सहाउस की संख्या 10 प्रतिशत से ज्यादा पायी गयी इसमें सुधार कर इस बार शतप्रतिशत पोलियो पिलाने की कार्यवाही की जाये।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी एसमओआईसी को निर्देश दिये है कि पल्स पोलियो महाभियान की सफलता के साथ चलाया जाये इसके लिए सर्तक और गंभीर रहे और किसी भी प्रकार की ढील न रहे शिथिलता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगी। सभी विकास खण्डो के संवेदनशील बूथो पर विशेष ध्यान दे। कोई भी बच्चा दवा पीने से न छूटे। उन्होने सभी एसडीएम तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे अपनी देखरेख में पोलियो रविवार बूथ का उद्घाटन ग्राम प्रधान से करायें साथ ही साफ सफाई स्वच्छता के प्रति भी आमजन को जागरूक करें। इसके अलावा सभी ईट भट्ठो/एचआरजी संवेदनशील बूथो पर विशेष ध्यान दिया जाये। क्षेत्रीय निवासियों से सामंजस्य बनाकर शत्प्रतिशत बच्चों को दवा पिलाना सुनिश्चित करें। पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत लक्षित बच्चे 279410 तथा लक्षित घर 339314 को आच्छादित करना हैं। बूथ/ट्रांजिट बूथ 875, हाउस टू हाउस टीम 630, ट्रांजिट टीम 27, मोबाइल टीम 33, पर्यवेक्षक 192, बूथ बैक्सीनेटर 1750, हाउस टू हाउस वेक्सीनेटर 1260, वैक्सीन कैरियर आदि की व्यवस्था की गयी हैं। इसके अलावा ईट भट्ठो की संख्या कुल एचआरजी 237/471 है। उन्होने कहा कि एक्सआर व संवेदनशील क्षेत्रो पर विशेष ध्यान दे। गर्मी का मौसम शुरू होने के कारण कोल्ड चैन को बनाये रखा जाएं। समय से पहले किसी भी दशा में बूथ बन्द न हो। टीम भी पूरी तरह से एक्टिव रहे। झींझक, अमरौधा,डेरापुर, अकबरपुर मलासा सन्दलपुर, मैथा आदि एक्सआर पर विशेष ध्यान दे। बूथ दिवस प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ कर दिए जाएं जो सांय 4 बजे से पहले कतई बन्द न हों।

Read More »

आधा दर्जन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

अज्ञात कारणों से हुई थी महिला की मौत
सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शुक्रवार की देर शाम अज्ञात कारणों से हुई मौत को लेकर मृतका के मायके पक्ष ने ससुराली पक्ष पर जान से मारकर लाश को बरामदे में डालने का अरोप लगाते हुए करीब आधा दर्जन परिजनेां को नामजद किया है।
शनिवार को थाना सादाबाद के महावीर गली सलेमपुर रोड निवासी मोरमुकुट पुत्र पुहुप सिंह ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसने अपनी पुत्री मनीषा की शादी 19 अप्रैल 2014 को श्री कृष्ण उर्फ श्याम सुंदर पुत्र अजीत सिंह निवासी टीचर्स कालोनी से यथा संभव दान दहेज के साथ की थी। मगर एक वर्ष बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई तो बीस हजार रूपये श्रीकृष्ण उर्फ श्याम संुदर के खाते में भेज दिए गये। कुछ समय तक परिवार की महिलाओं में एकता रही मगर श्रीकृष्ण ने शराब पीना शुरू कर दिया। और उसकी पुत्री मनीषा के साथ आए दिन मारपीट करना आदत बन गई। कई बार पुत्री द्वारा शिकायत करने पर मायके पक्ष ससुराल आया और समझा बुझाकर मनीषा को शांत कर दिया। मगर श्याम सुंदर द्वारा मनीषा से मारपीट का दौर बंद नहीं हुआ। शिकायत करने पर श्रीकृष्ण की मां अपने पुत्रों का ही पक्ष लेते हुए मारपीट में सहयोग करती रही। शुक्रवार को श्रीकृष्ण उर्फ श्याम सुंदर तथा मनीषा की सास संतोषी देवी, जेठ लखन कुमार, राजू, आदि ने मनीषा को पहले पीटा बाद में जान से मार दिया। फोन से जब इसकी जानकारी हुई तो मायके पक्ष के लोग सासनी आए तो उन्होंने देखा कि मनीषा की लाश घर के बरामदे में पडी हुई थी।

Read More »

महिला दिवस पर नेहरू युवती मण्डल द्वारा प्रतियोगिता

हाथरसः जन सामना संवाददाता। नेहरू युवती मण्डल नगला अंता द्वारा नेहरू युवा केन्द्र के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम नगला भोजा भाॅकरी में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 महिलाओं ने भाग लिया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र की कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती ऊषा सक्सैना ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक महिला परिवार, समाज, देश और राष्ट्र के लिए मातृशक्ति है। महिलाओं में एक ऐसी असीम शक्ति होती है जो अपना सारा जीवन दूसरों के हित में लगा देती है। उसका जीवन ही दूसरों के लिए बना है महिला अपने बच्चे के लिए बहुत सारे कष्ट सहकर एक अवोध बालक के जीवन में ज्ञान एवं बोधत्व का अपार भण्डार भरकर उसका जीवन सार्थक बना देती है। नारी शक्ति ऐसी मातृशक्ति है जो एक मां, बहन, पत्नी सभी रूप में अपने कर्तव्यों को हमेशा पूरा करती है। समाज में महिलाओं को देवी की तरह पूजा जाता है। कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवता निवास करते हैं। परन्तु यह हमारा निरादर, उनका अपमान करने से नहीं चूकते। इस अवसर पर महिलाओं के बीच में प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें 18 महिलाओं ने भाग लिया तथा कु. कविता प्रथम, आररती द्वितीय एवं कु. पिंकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read More »