Saturday, November 30, 2024
Breaking News

साड़ी शोरूम में चोरी करने का आरोपी पकड़ा गया

कानपुरः स्वप्निल तिवारी । बजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसामउ बाजार में भाटिया साड़ी सेंटर में चोरी करने वाले तीसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। घटनाक्रम के मुताबिक बीती 1 व 2 फरवरी की रात को सीसामउ बाजार में भाटिया साड़ी सेंटर में चोरी की घटना हुई थी। इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए उसी दिन मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसके बाद थाना बजरिया व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को घटना का राजफास करने के लिए लगाया गया था। इस घटना में दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी है तथा इनसे 28000 रुपये से ज्यादा की धनराशि बरामद हुई थी और दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए थे। आज गुरुवार को एक तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली गई है ।

Read More »

विद्युत कटौती से चुनावी हालात नही जान सके उपभोक्ता

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। जमुनापुर विद्युत उपकेन्द्र में आए दिन तकनीकी खराबी से उपभोक्ता परेशान चल रहे है। जिसमे गुरूवार की सुबह तकरीबन सुबह सात बजे विद्युत कटौती विभागीय लापरवाही के कारण काट दिया गया। जिसके बाद विद्युत सप्लाई बंद हो गई। जिसके कारण गुरूवार के दिन कई जिलो में मतगणना होने पर उसके रूझान जानने तक के लिए उपभोक्ता व ग्रामीणांचलो के जनप्रतिनिध व अन्य सभी परेशान हो गए। जिसमें मोबाइल भी कुछ देर तक चलने पर वो भी दगा दे दिया और लाइट न होने पर सभी परेशान रहे। जिसको लेकर विद्युत विभाग के एक्सईन ने बताया कि जांच करने के बाद हम कुछ बता पाएंगे।

Read More »

स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए प्रयास कर रहे हैं एडीओ पंचायत

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। गांव स्वच्छ हो सके और गांव की तस्वीर को कैसे नगर व शहर की तर्ज पर हाईटेक किया जाए, गांव की तस्वीर बदलने के लिए सहायक खण्ड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जो प्रयास जारी कर रखा है वह काबिले तारिफ है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत शुकुरूल्लापुर, आइमाजहनिया व सलीमपुरभैरो उर्फ अकोड़िया का सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार ने गुरूवार के दिन निरीक्षण किया। जिस दौरान उनमें गजब का जज्बा दिखा जो बगैर भोजन किए गांव की विकास की गाथा सुधारने के लिए निकल पड़े हैं और वहां पर गांव की गलियों की बजबजाती नाली हो या स्वच्छता मिशन के तहत गांव मे बन रहे जल के रोक हेतु चल रहे अभियान हो या गांव के लोगों की समस्या हो उसकी निजात हेतु जमकर मेहनत किया।

Read More »

मार्ग गुणवत्ता ताक पर और गिट्टी फेंक ठेकेदार गायब

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । मार्ग से गांव सरायभान के लिए गई मार्ग में न तो मानक का ध्यान दिया जा रहा है न ही गुणवत्ता का ध्यान दिया जा रहा है, जिसमे मार्ग पर गिट्टी बिछाने के बाद जिम्मेदार ठेकेदार रफूचक्कर हो गए है।
बताते चले कि ऊंचाहार ब्लाक के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरायभान मे जमुनापुर से खरौली मार्ग से गांव सरायभान के लिए पक्का मार्ग बनाया जा रहा है।जिस मार्ग पर गिट्टी को फेंकने के बाद ठेकेदार इन दिनो गायब है। जिसके कारण मार्ग पर यदि स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मार्ग पर गुणवत्ता ताक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है। मार्ग मे मानक तक पूरा नही है, मार्ग घटिया सामग्री से बनाया जा रहा है।जिसमे कमीशनबाजी के कारण मार्ग खराब बनना तय है।

Read More »

शौकिया खर्चे पूरे करने को की थी ऑटो चालक से लूट, पुलिस ने किया खुलासा

फिरोजाबाद। एक माह पूर्व हुई ऑटो लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। बदमाश चालक को बंधक बनाकर जंगल में फेंककर फरार हो गए थे। पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है जबकि इनका एक आरोपी पहले से जेल में निरुद्ध है। एक आरोपी अभी भी फरार है।
एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 27 जनवरी की रात्रि जाटवपुरी के पास से पांच बदमाश ऑटो में सवारी बनकर सवार हुए थे। नारखी थाना क्षेत्र के चनौरा कपावली के जंगलों में बदमाश हथियारों के दम पर चालक को बंधक बनाने के बाद उसे फेंककर ऑटो लेकर फरार हो गए थे। इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार, एसओजी सर्विलांस प्रभारी रवि त्यागी समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर दी। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने ऑटो लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शौकिया लूटपाट करते हैं। अपने खर्चे पूरे करने के लिए वह लूटपाट करते हैं।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में हुई बैठक

फिरोजाबाद। जिला जज व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव फौजदार के निर्देशन में गुरूवार को नोडल आफीसर, राष्ट्रीय लोक अदालत व अपर जिला जज आजाद सिंह की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय सभागार में सिविल जज, वरिष्ठ खण्ड व सिविल जज, कनिष्ठ खण्ड स्तर के न्यायिक अधिकारीगणों की बैठक आहूत की गयी।
बैठक में सचिव मिनाक्षी सिन्हा ने बताया कि इस बार राष्ट्रीय लोक 12 मार्च में 30,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया है। पिछली लोक अदालत में 22,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था, और इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा करने हेतु सभी न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारीगणों के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया था। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में वाहन चालानी, परिवार विवाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, दाण्डिक प्रकृति के शमनीय विवाद, धारा 138 एन0 आई0 एक्ट, सिविल वाद, राजस्व वाद, जलकर, गृहकर, पेंशन विवाद, विद्युत विवाद व बैंकों की रिकवरी से सम्बन्धित विवादों का निस्तारण किया जायेगा।

Read More »

मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका विषय मनोविज्ञान में सांख्यिकी और सहसंबंध का उपयोग विषय पर छात्राओं ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम में एमए उत्तरार्ध एवं पूर्वाध की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें सोनी जैन, पारुल भारद्वाज, प्रियांशी पचौरी एवं सेजल के शोध पत्र सराहनीय रहे। छात्रा साक्षी श्रीवास्तव, रूबी और श्वेता के शोध पत्र उत्कृष्ट कोटि के रहे। मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा डा. निशा अग्रवाल ने समय के उपयोग की महत्ता को स्पष्ट करते हुए छात्राओं को भविष्योनमुखी सुक्षाव देकर छात्राओं का मार्ग निर्देशन किया। प्रवक्ता डा. रंजना राजपूत ने छात्राओं को आगामी परीक्षा के लिए आशीष वचन दिए। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन प्रवक्ता डा. निधि गुप्ता ने किया।

Read More »

बीबीए, बीसीए एवं बीएड की छात्र-छात्राओं के डिग्री पाकर खिले चेहरे

⇒एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के बीएड विभाग में सदर विधायक ने बांटी छात्र-छात्राओं को डिग्री
फिरोजाबाद। एस.आर.के. डिग्री कॉलेज के बीएड विभाग में बीबीए, बीसीए, बीएड की डिग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा रहे।
गुरूवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने सत्र- 2014-15, 2015-17, 2017-19 के बीबीए, बीसीए एवं बीएड की लगभग 300 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। डिग्री पाकर छात्र-छात्राओ का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सदर विधायक ने बताया कि भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में लंबे समय से स्नातक व स्नातकोत्तर उर्त्तीण छात्र-छात्राओं की डिग्रियां नहीं मिल पा रही थी। जिससे उक्त छात्र-छात्राओं का भविष्य खतरे में पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान हेतु मेरे द्वारा विधानसभा में लगातार इस प्रश्न को उठाया जाता रहा।

Read More »

व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष को बालाजी तस्वीर की भेंट

फिरोजाबाद। जिले के व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा से क्रांति कार्यालय कानपुर में बैठक कर संगठन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
फिरोजाबाद व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष शिकोहाबाद राजेश गुप्ता, महानगर उपाध्यक्ष पंकज यादव कानपुर पहुंचे। जहां व्यापारियों ने प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा का बालाजी मंदिर की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया। साथ ही संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई। प्रांतीय अध्यक्ष ने फिरोजाबाद के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को 12 अप्रैल को लखनऊ में आयोजित प्रांतीय व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।

Read More »

एनटीपीसी के तहसील विकास पर उठा सवाल, एसडीएम ने लिखा महाप्रबंधक को पत्र

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली । तहसील परिसर मे सौन्दर्यीकरण के नाम पर खानापूर्ति करने जैसा मामला प्रकाश मे आया है।जिसमें एनटीपीसी के द्वारा करवाए गए सौन्दर्यीकरण के नाम पर कार्य के उपरांत उनकी खराबी व अधूरे कार्य ने कमीशनबाजी की ओर साफ-साफ इशारा कर रहा है, जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने अब नाराजगी जताते हुए एनटीपीसी के महाप्रबंधक को पत्र लिखा है।
बताते चले कि ऊंचाहार तहसील सवैया तिराहा के निकट लखनऊ से प्रयागराज मार्ग पर बना है। जिसमे एनटीपीसी के द्वारा तहसील परिसर मे एसडीएम के पत्र के अनुसार सौन्द्रर्यीकरण के नाम पर कुछ कार्य करवाया कुछ अधूरा छोड़ दिया था, जिसके कारण ऊंचाहार तहसील परिसर मे एक हाईमास्ट लाइटें लगवाया गया लेकिन तकनीकी खराबी से वह अब भी खराब चल रहा है, जिससे परिसर मे अंधेरा रहता है।जिसको लेकर पूर्व मे कई बार तहसील के अधिकारियो के पत्राचार करने के बावजूद लाइटों का परीक्षण कराने के बाद भी अभी तक ठीक नही किया गया। तहसील में एनटीपीसी के द्वारा सौन्दर्यीकरण की सहमति पूर्व में दी गई थी और ले आउट एनटीपीसी के सीएसआर योजना के द्वारा बनवाया गया था, परंतु गतिशील नही हो सका और तहसील परिसर में आवासीय व शासकीय कार्यालयों के प्रवेश स्थानो की सड़कें अत्यंत जीर्णशीर्ण हो चुकी है।

Read More »