Tuesday, November 12, 2024
Breaking News

कोतवाली में डीएम-एसपी ने सुनी समस्या

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर कोतवाली सदर में आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह व पुलिस कप्तान दिलीप कुमार द्वारा जनसमस्यायें सुनी गईं। कोतवाली सदर में आयोजित थाना स्तर पर समाधान दिवस में फरियादियों ने अपनी समस्यायें डीएम-एसपी के समक्ष रखीं जिनको उक्त दोनों अधिकारियों द्वारा तत्काल थाना स्तर पर ही निस्तारण कराया गया।

Read More »

जायलो ने बाइक सवार रौंदे

2016-12-03-08-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हसायन क्षेत्र के गांव नगला रति पर आज सुबह एक जायलो कार ने बाइक सवार 2 किशोरों को रौंद दिया जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायल 10 वर्षीय गोलू पुत्र कन्हैयालाल व 18 वर्षीय सुनील पुत्र जगदीश निवासीगण गांव सूसामई को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। ग्रामीणों ने जायलो कार को पकड लिया है।

Read More »

सर्राफ की दुकान से चोरी

2016-12-03-07-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। सर्दी व कोहरे के दस्तक देते ही चोरों ने भी अपनी सरगर्मियां तेज कर दी हैं और बीती रात्रि को छाये घने कोहरे में अज्ञात चोरों में एक सर्राफ की दुकान के ताले चटकाकर हजारों का माल पार कर ले गये। बताया जाता है कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित जागेश्वर गेट संख्या 1 निवासी गोविन्दराम सर्राफ की घर पर ही श्याम ज्वैलर्स की दुकान है जिसके बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने ताले चटकाकर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात व करीब 5 सौ रूपये की नगदी को पार कर ले गये। घटना कह आज सुबह पता चलने पर क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर लोगों की भीड लग गई तथा घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दे दी गई है।

Read More »

राही का सासनी में मुस्लिम समाज द्वारा स्वागत

हाथरस, जन सामना संवाददाता। हाथरस विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. का सासनी क्षेत्र के गांव बिजाहटी में मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और बसपा प्रत्याशी राही को जिताने का संकल्प लिया गया। स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो हिन्दू से लेकर मुस्लिम को अपने गुलदस्ते में सजाकर रखती है और सर्वजमाज के सम्मान की बात करती है। सभा को सम्बोधित करते हुए महेश बाबू कुशवाहा ने कहा कि ब्रजमोहन राही एक ऐसे प्रत्याशी हैं जो तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य हैं और युवा एवं कर्मठ हैं। सलीम खां के नेतृत्व में सैकडों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने राही का मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में मौ. शाहिद, मौ. जुम्मन खां, मुहम्मद सुलेमान, मौ. सानू, मुस्ताक भाई, मौ. शहजाद, कमल हसन, इरफान भाई, मौ. निसार, अब्दुल खान, हाजी राजुद्दीन, मौ. यासीन, निजामुद्दीन, एहसान अली, इस्लाम खान, मौ. फारूक, दिनेश चन्द्रा (मण्डल महासचिव), वरूण गौतम, पप्पू मुखिया, मौ. इरफान, जयप्रकाश केले वाले, छीतरमल आदि लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. कयूम खां ने की व संचालन कपिल मोहन गौड एड. द्वारा किया गया।

Read More »

वाहन चोर गैंग के 2 शातिर दबोचे 7 बाइकें बरामद

2016-12-03-06-ravijansaamnaहाथरस, जन सामना संवाददाता। जिले में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस कप्तान के स्पेशल आॅपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने छापेमारी कर अन्तरजनपदीय वाहन चोर गैंग के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है और इनके कब्जे से चोरी की 7 बाइकें बरामद की हैं। गिरोह का गैंग लीडर पुलिस के हत्थे से बच निकला है तथा उक्त लोग फर्जी आरसी बनाकर चोरी की बाइकों को बेच देते थे।
उक्त खुलासा आज पुलिस कार्यालय पर करते हुए पुलिस कप्तान दिलीप कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एएसपी संसार सिंह व सीओ मनीषा सिंह के नेतृत्व में एसओजी पुलिस टीम के प्रभारी जगदीश चन्द्र को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस टीम ने कस्बा सहपऊ से अन्र्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह के 2 शातिर बदमाशों को दबोचा है जबकि गैंग का लीडर भाग जाने में सफल रहा।
पुलिस कप्तान ने बताया कि पकडे गये शातिरों ने पुलिस को अपने नाम रन्नो उर्फ रनवीर पुत्र महाराज सिंह व नीरज उर्फ ढफला पुत्र तेजवीर सिंह निवासीगण नगला मौजी थाना सहपऊ बताये हैं जबकि इनका गैंग लीडर बच्चू पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव बुर्ज नौजी थाना सहपऊ भाग जाने में सफल रहा। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से चोरी की 7 मोटरसाइकिलें व एक तमंचा 4 कारतूस बरामद किये हैं। उक्त बरामद वाहनों की कीमत करीब 4 लाख रूपये हैं।

Read More »

महिला उत्पीड़न की सुनवाई 7 को

हाथरस, जन सामना संवाददाता। महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा एवं सुनवाई हेतु 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में बैठक आयोजित की गई है। जिला प्रोबेशन अधिकारी डा. राम प्रवेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य महिला आयोग उ.प्र. के आदेशानुसार महिला उत्पीडन की घटनाओं की समीक्षा एवं सुनवाई हेतु प्रत्येक माह के पहले बुद्धवार को बैठक आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि 7 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे पीडब्लूडी निरीक्षण भवन में महिला उत्पीडन की घटनाओं की सुनवाई की जायेगी।

Read More »

भाजपा की शहर कमेटी घोषित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय द्वारा अपनी शहर कमेटी का गठन कर जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह परमार एवं जिला प्रभारी हेमेन्द्र शर्मा से विचार विमर्श कर कमेटी घोषित कर दी गई है।कमेटी में शहराध्यक्ष मूलचन्द्र वाष्र्णेय ने रमेश राजपूत, सुनील पंडित, दिलीप चैधरी व श्रीमती ऊषा देवी (पत्नी नारायनलाल)- उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा अनाड़ी व अशोक कुमार गोला-महामंत्री, सभासद प्रतिनिधि धीरज जैन-कोषाध्यक्ष, यतेन्द्र वाष्र्णेय (गोरू)-मीडिया प्रभारी, मुकेश सोनी, मुकेश राना (मोनू), नवीन शर्मा, उद्धव कृष्ण शर्मा व रत्नेश चटर्जी-मंत्री बनाये गये हैं।
कमेटी में गौरवकान्त शर्मा, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, कन्हैयालाल शर्मा, राजेश पचैरी, जयप्रकाश सोनी, कैलाशचन्द्र अग्रवाल भगतजी, अशोक कुमार, दीनदयाल भारती, राजेश प्रबल, महादेव शरण अटल, सर्वेश पौरूष, प्रेमचन्द्र गुप्ता, हैप्पी आत्रे, प्रत्यूष पाठक, सत्येन्द्रपाल सिंह सोनू, सुनील शर्मा, अमित अग्निहोत्री, रवि गौतम, राजेन्द्र खंडेलवाल, अरविन्द कुमार शर्मा, रामखिलौनी गुप्ता घड़ी वाले, किशनलाल वर्मा (लालो), मनोज वाष्र्णेय, आलोक दुबे, विनयकान्त शर्मा, गोविन्द गुप्ता, यश गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया है।
विशेष आमंत्रित सदस्यों में सांसद राजेश दिवाकर, पूर्व सांसद डा. बंगालीसिंह, पूर्व विधायक राजवीर पहलवान, देवकी नन्दन कौरी, हरीशंकर माहौर, पूर्व ब्लाक प्रमुख मा. सत्यपाल सिंह मदनावत, पूर्व जिलाध्यक्ष कुसमा देवी मदनावत, सुभाष सेंगर, रमेशचन्द्र आर्य, लक्ष्मीनारायन भारती, भगवानदास माहौर, गिर्राज किशोर वशिष्ठ, रामकुमार माहेश्वरी, देवेन्द्र शर्मा, संजय सक्सैना, अशोक अग्रवाल, पालिकाध्यक्ष श्रीमती डौली माहौर, डा. हरिओम प्रकाश वाष्र्णेय, वीरेन्द्र कुमार जैन, दिलीप पोद्दार एड., हरप्रसाद शर्मा को रखा है। शहराध्यक्ष वाष्र्णेय ने पार्टी पदाधिकारियों को पार्टी के कार्यों में जुट जाने के निर्देश दिये हैं।

Read More »

सीताराम विवाह महोत्सव आज

हाथरस, जन सामना संवाददाता। पावन मार्गशीर्ष माह को भगवान श्रीकृष्ण ने अपना स्वरूप दिया है। क्योंकि इसी मास में अगहन सुदी पंचमी को भगवान श्री सीताराम जी महाराज का मिथिला में विवाह हुआ था। इसी बिहार पंचमी को श्री स्वामी हरिदासजी महाराज के लिये वृन्दावन बिहारी जी प्रगट हुये थे। इसी पावन मास में भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीताजी का उपदेश गीता जयन्ती के अवसर पर दिया था। ऐसे पावन मार्गशीर्ष माह में श्री हनुमान जी महाराज की प्रेरणा से मन्दिर श्री राम दरबार राम चैक में मिथिला एवं अवधपुरी पद्धति से चित्रकूट के पूज्य संतों के सानिध्य में श्री सीताराम विवाह का मंगलमय आयोजन कल 4 दिसम्बर को आयोजित होने जा रहा है।

Read More »

अपनी जिन्दगी अपना दल का घोषणापत्र जारी

हाथरस, जन सामना संवाददाता। अपनी जिन्दगी अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरजीत सिंह खण्डसाल, उपाध्यक्ष विनोद कुमार, महासचिव नवलकिशोर तौमर, कोषाध्यक्ष नवनीत शर्मा, युवा अध्यक्ष नवनीत शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष चमन सिंह ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी द्वारा की जा रही कार्यवाही से अवगत कराते हुये घोषणा पत्र जारी किया। घोषणपत्र के प्रमुख मुद्दों में किसानों को उनका हक दिलाना, महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करना, गुण्डार्गिदी, प्रदूषण मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना, आम आदमी के मूलभूत अधिकार व समस्यायें, शिक्षा के प्रति जागरूकता, बेरोजगारी, स्वास्थ जैसे गहन मुद्दों को उजागर किया गया। इन मुद्दों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरी मेहनत व सहयोग के साथ काम करेगी। पार्टी ने बेरोजगारी को दृष्टिगत करते हुये सभी राज्य सरकारों, केन्द्र सरकार तथा प्राइवेट सैक्टरों में न्यूनतम मजदूरी कक्षा 1 से 12 वीं पास के लिये 20 हजार रूपये प्रतिमाह एवं ग्रेजुएट के लिये 25 हजार रूपये प्रतिमाह देय होगा। साथ ही ओ.बी.सी. 27 प्रतिशत आरक्षण में से 15 प्रतिशत पृथक आरक्षण अति पिछड़ों के लिये अनुमन्य होगा तथा 10 प्रतिशत आरक्षण अगड़ी जातियों के गरीब व्यक्तियों के लिये निर्धारित होगा।

Read More »

डी.पी.एस एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य होगा मैच

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डी.पी.एस. हाथरस द्वारा आयोजित प्रथम इण्टर स्कूल आमन्त्रित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच डी.पी.एस. एवं दीप इंटरनेशनल के मध्य खेला जाएगा। इसी दिन बांगला काॅलेज एवं इंद्रा स्मारक का मैच भी दूसरी पाली में खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के प्रतियोगिता सचिव ने आज 16 टीमों के मध्य होने वाले प्री. क्वाटर फाइनल की लिस्ट प्रेषित करी। 07 दिसम्बर 2016 को विवेकानंद बनाम रामबाग एवं एम.एल.डी.बी. बनाम ब्राइट कैरियर 08 दिसम्बर 2016 को आर.बी.एस. व आर.एल.बी.एम. एवं सेकसरिया बनाम आर.पी.एम. एवं 09 दिसम्बर 2016 को प्रतियोगिता का अन्तिम प्री क्वाटर फाइनल मैच एस.बी.एस. के मध्य एवं सीमैक्स व एस.एम.बी. एम के मध्य खेला जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 15 दिसम्बर, 2016 को खेला जाएगा।

Read More »