Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

रेलवे ट्रेक पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना नगला सिंधी क्षेत्र बनकट के समीप रेलवे फाटक पर एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना नगला सिंधी के बनकट फाटक के समीप लगभग 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव पडा लोगो को दिखायी दिया। जिसको देखने वालों को हुजूम लग गया। उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक संभवतः किसी ट्रेन से गिरा है।

Read More »

बीमारी के चलते व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव नगला शेंदलाल में बीमारी के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। थाना शिकोाहाबद क्षेत्र के गांव नगला शेंदलाल निवासी 45 वर्षीय संकेश कुमार पुत्र भजनलाल विगत काफी दिनों से बीमार चल रहा था। आज श्वांस लेने में अत्यधिक परेशानी होने लगी। जिसको परिजन आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहंुचे। जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। व्यक्ति की मौत के बाद शव को अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह में भिजवाया। जहाॅ उसकी पोस्टमार्टम कार्यवाही की गयी।

Read More »

प्रसपा ने कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। प्रगतिशील पार्टी महानगर द्वारा एसडीएम सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें जगह-जगह कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने की मांग की गई हैं  सोमवार को प्रसपा महानगर अध्यक्ष विपिन यादव, राजा का ताल के क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल यादव, संकल्प यादव, अंकित यादव ने उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि हर सरकारी कार्य में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। आधार कार्ड बनवाने में जनता परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने एसडीएम से मांग की है कि सदर ब्लॉक के गांव में बने डाकघर, बीज गोदाम, जनसेवा केंद्रों आदि स्थानों पर कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाए जाएं। जिससे ग्रामीण परेशानी से बच सकें।

Read More »

डीआईओएस रितु गोयल को दी भावभीन विदाई

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल का सहायक निदेशक राष्ट्रीय शिक्षा अभियान लखनऊ में स्थानांतरित होने पर आज जनपद के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं विज्ञान क्लब ने भावभीन विदाई दी। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने डीआईओएस रितु गोयल को मूमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूंडला की प्रधानाचार्या अर्चना मौर्या एवं हिमांशु शर्मा ने बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश चन्द्र यादव, अशोक अनुरागी, संजीव यादव, विनोद यादव, धर्मेन्द्र सिंह,  अंजुमन रियाज, नारायण सिंह, प्रेमपाल सिंह, विनोद कुमार सेंगर, सुरेश चंद्र शर्मा, चंद्र कांत शर्मा, राहुल दुबे, नरोत्तम सिंह,  नसीम बानो, सुरेश कुमार, राम अवतार सिंह, प्रदीप कुमार, महीपाल सिंह, वरुण सिंह, राजवीर सिंह, आकाश कुमार, सुनील कुमार, अनुराग, राजवीर, राम सिंह निषाद आदि उपस्थित रहे।

Read More »

किसान विरोधी बिल को वापस लेने की मांग

फिरोजाबाद, एस.के. चितौड़ी। किसान विरोधी बिल को लेकर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चांद कुरैशी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया। जिसमें राज्यपाल महोदय से किसान विरोधी बिल को वापस लिये जाने की मांग की है।
सेवादल शहर अध्यक्ष नूरुल हुदा लाला राइन गांधी ने कहा कि यह बिल किसान विरोधी है। जो कि भाजपा सरकार ने चुपचाप गलत तरीके से पास किया है। जिसका कांगे्रस पूर्ण रूप से विरोध करती है। महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग एवं उपाध्यक्ष सौरव पोरवाल ने कहा कि मोदी सरकार आज जनविरोधी नीतियों पर चल रही है। बीजेपी सरकार ने किसान विरोधी काला कानून लाकर किसानों को धोखा देने का काम किया है। यह काला कानून पूंजी पतियों को फायदा पहुंचाने तथा कालाबाजारी बढ़ाने के लिए उपयोगी है। जिससे आम जनता पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा। पूंजीपति अपनी मनमानी रेट से किसानों से खरीदेंगे और अपनी मनमानी रेट से बाजार में विक्रय करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता ने किसान विरोधी बिल को वापस लिये जाने की मांग की है। अन्यथा कांग्रेस पार्टी किसानों को साथ लेकर सड़कों पर आंदोलन के लिये बाध्य होगी। इस दौरान शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिवकुमार, मनीष पचौरी, अंकुर पंडित, मोहम्मद फहीम, कल्लू अंसारी आदि मौजूद रहे।

Read More »

खोये हुए मोबाइल की हुई बरामदगी

कौशाम्बी, विकास सिंह। जनपद के विभिन्न-विभिन्न तरीखों पर खोये हुए कीमती मोबाइल सेटो की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अपराध व प्रभारी सर्विलांस सेल तथा प्रभारी इंटेलिजेंस विंग टीम द्वारा कुल 25 अदद मोबाइल विभिन्न विभिन्न कंपनियों के कीमती लगभग 2,78,432 रु को बरामद कर तथा उनके तथा उनके भारको को आज मंगलवार को पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में आमंत्रित कर उनके मोबाइल सेट को वापस किया गया। उपरोक्त गुम हुए मोबाइल सेट की बरामदगी उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल आदि से की गई। अपने-अपने गुम हुए मोबाइल फोन पाकर इस पुलिस कार्य में लोगों को पुलिस के प्रति विश्वास की भावना उत्पन्न हो गयी तथा लोगों ने खूब प्रसंशा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Read More »

ग्राम समाज की कीमती भूमि पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा

ग्राम प्रधान मधुलता तिवारी ने की शिकायत उच्चाधिकारियों से
रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। रसूलाबाद तहसील की ग्राम सभा लाल गांव में ग्राम समाज की कीमती भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों से राजस्व को भारी क्षति पहुंचाई गई है। ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय प्रशासन से लिखित शिकायत करने के बावजूद भी दबंगों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे जनता में रोष व्याप्त है।
ग्राम प्रधान मधु लता तिवारी सहित गांव के निर्मल कुमार विमल कुमार व पवन कुमार आदि ने स्थानीय व जिला प्रशासन से की गई शिकायतों में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ग्राम सभा की गाटा संख्या 405 व 147 जो ग्राम समाज की कीमती भूमि है जिस पर गांव के शिव कुमार, शिव प्रकाश, प्रेम नारायण, सत्य नारायण, बबुई सहित आदि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया है।

Read More »

रसूलाबाद में गैंग द्वारा अश्लील वीडियो बनाने की एसपी कानपुर देहात से शिकायत

लखनऊ, जन सामना। आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने थाना रसूलाबाद, कानपुर देहात क्षेत्र में लड़के-लड़कियों को गलत संबंध बनाते पकड़ कर उनका अश्लील वीडियो बनाने, उन्हें डरा-धमका कर पैसे लेने अथवा लड़की को गलत कार्य के लिए मजबूर करने का पेशेवर कार्य करने के संबंध में जाँच करा कर एफआईआर कराये जाने की मांग की है।
एसपी कानपुर देहात तथा अन्य अफसरों को भेजे अपने पत्र में अमिताभ ने कहा कि प्रमोद यादव पुत्र सरमान सिंह यादव ग्राम हनुमान नगर एवं अंकित वर्मा पुत्र गया प्रसाद वर्मा ग्राम मयाराम निवादां असालतगंज, रसूलाबाद द्वारा एक गैंग बना कर सुनसान में आपस में शारीरिक संबंध बना रहे युवा लडके-लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाये जाने की शिकायत है।

Read More »

अंगूरी भाबी और विभूति का होगा अपहरण!

एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर है‘ में अब तक ऐसी कई घटनायें हुई हैं, जहां पर विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक-दूसरे से भिड़े हैं। लेकिन इस शो के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार विभूति की जान बचाते हैं। दरअसल विभूति को एक जहरीला सांप काट लेता है, लेकिन तभी किस्मत से तिवारी जी वहां पहुंच जाते हैं और विभूति की जान बचाते हैं। विभूति अपनी जान बचाने के लिये तहेदिल से तिवारी जी का आभार जताता है। इस आभार के कारण विभूति उस समय बेहद असहाय महसूस करता है, जब भुरे (राकेश बेदी) हेलेन (प्रतिमा कन्नन) को छेड़ता है।

Read More »

‘हम चलायेंगे ई- पाठशाला’

पीलीभीत। शिक्षा ही बच्चों की बहुँमुखी प्रतिभा को उजागर करती है। बच्चों को रोचक व सरल गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा प्रदान करना मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश का लक्ष्य है। इसी क्रम में शिक्षक अभिषेक कुमार ने प्राथमिक विद्यालय लदपुरा, पीलीभीत में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों से सम्पर्क कर ई- पाठशाला के दूसरे सत्र जो कि 21 सितम्बर से प्रारंभ हो चुका है, उसके बारे मे जानकारी दी। उन्होनें बताया कि वॉट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से शिक्षण सामग्री शिक्षकों द्वारा बच्चों को उपलब्ध करायी जायेगी। अभिभावक बच्चों को सीखने- सिखाने की प्रक्रिया मे सहयोग करे और बच्चों द्वारा किये गये कार्य की फोटो क्लिक करके शिक्षकों को भेजे ताकि वह प्रतिक्रिया करके कार्य का मूल्याकंन कर सके।

Read More »