Monday, November 18, 2024
Breaking News

दो पक्ष में चले लाठी डंडे कई लहूलुहान

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पिपरी थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव में आम तोड़ने के विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते देखते दोनों पक्षो से दर्जनों लोग लाठी डण्डे ले कर एकत्रित हो गए दोनों पक्षों में जमकर लाठी डण्डे चले और दोनों पक्ष में मारपीट हुई इस झगड़े में कई लोग घायल हो गए है मामले की सूचना पिपरी पुलिस को दी गयी है।
घटना क्रम के मुताबिक आलमपुर गांव में आम तोड़ने को लेकर लालमन और प्रदीप के बीच विवाद हो गया विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्ष से लाठी डंडे ले कर लोग एकत्रित हो गए झगड़े के बाद एक पक्ष का आरोप है दूसरे पक्ष के लालमन राजबहादुर आदि के हमले से पहले पक्ष के प्रदीप अंकित धोनी शिवराज आदि को गम्भीर चोट लगी है जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि इस झगड़े में लालमन राम बहादुर सतीश और उसकी मां गम्भीर घायल है और उनका आरोप है कि प्रदीप अंकित धोनी शिवराज आदि ने हमला किया है कई लोगो को कुल्हाड़ी से घायल किया गया है इस हमले में दूसरे पक्ष से भी दो-तीन लोग घायल हैं घटना की सूचना पिपरी पुलिस को दी गयी है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Read More »

नलकूप से घर जा रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग

इस हमले में इलाज को ले जाते वक्त एक की मौत दो गंभीर, घायल हुआ
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में नलकूप से घर वापस आ रहे तीन लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई है जिससे तीनो लोग गंभीर घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है लेकिन अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही एक व्यक्ति की मौत हो गई है दो लोग गंभीर घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए इलाहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कोरोनावायरस की महामारी के बाद बनाए गए तमाम नए नियम कायदे के चलते गोलीबारी से घायल लोगों को ठीक से इलाज नहीं मिल पा रहा है सूचना पाने के बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More »

सावधानी ही कोरोना से बचाव का एक उपाय : अधिशासी अधिकारी

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। प्रदेश में कोविड 19 कोरोना वायरस के कारण दिन प्रति दिन बढ़ती मरीजो की संख्या से चिंतित शासन प्रसाशन ने अब हर हाल में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने सामाजिक दूरी का अनिवार्य रूप से पालन करने व मास्क न लगाने व सड़को पर थूकते मिलने पर जुर्माना वसूलने के सख्त निर्देशो के कारण नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने अपने कर्मचारियों के साथ रसूलाबाद में चेकिंग अभियान चलाकर बिना मास्क लगाए लगभग दो दर्जन लोगों को पकड़ने के साथ उनसे जुर्माना वसूलने के बाद हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया।

Read More »

कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए- अनिल गर्ग

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जो भी शिकायतें केडीए कण्ट्रोल रूम में प्रतिदिन आती है उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण हुआ कि नही इसके लिए केडीए सचिव अलग से कर्मचारी लगाकर आने वाली शिकायतों का रैण्डल सत्यापन भी कराए। पिछले 1 सप्ताह कि आई शिकायत के निस्तारण के सम्बंध में शिकायत कर्ता से रेंडम कॉल करके उसकी रिपोर्ट शाम तक प्रस्तुत करे। कोविड पॉजीटिव मरीजों के 14 दिनों के बाद होनी वाली जांच कोविड नियम के अनुसार कराना सुनिश्चित किया जाए। हैलट में स्थापित कोविड-19 हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरो के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कर्मचारी रहे यह सुनिश्चित किया जाए जिसकी रिकॉर्डिंग भी रहे। मरीजो का इलाज कर रहे डॉक्टर स्टाफ के लिए कोरोंटिन फैसिलिटी बेहतर हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उक्त निर्देश आज नोडल अधिकारी कानपुर आई0ए0एस0 मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण अनिल गर्ग ने आज शहर में कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए दिये।

Read More »

मंडलायुक्त ने गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मंडलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे ने पहल विकलांग पुनर्वास केंद्र जवाहर नगर के तत्वाधान में गरीबों को खाद्यान्न वितरण किया। डॉ बोबडे ने संस्था से जुड़े पदाधिकारियों को इस सहयोगात्मक दृष्टि कोण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि इस जनपद में लोग विशाल हृदय से आगे आ रहे हैं। उन्होंने साधन संपन्न लोगों यथा उद्योग पति, व्यवसायियों, व्यापारियों व विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े सम्पन्न लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों की मदद के लिए आगे आएं। इस मौके पर पहल संस्था के स्वामी शैली शर्मा व क्षेत्रीय पार्षद रीता मिश्र भी उपस्थित रहीं।

Read More »

कोरोना आपदा आर्थिक वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम है

भारत 130 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला महज एक देश या धरती नहीं है अपितु यह विश्व की वह पावन भूमि है जहाँ स्वस्थ विचार पवित्र संस्कार और मनमोहक परम्परा इसे अग्रणीय और जीवन्त बनाती है। हिमालय से निकली आध्यात्मिक अनुभूति एवं ऋषि-मुनियों की तपस्या से उत्पन्न ऊर्जावान शक्ति एवम संस्कृति इसे विश्व गुरु के पद पर बैठाती है और बार बार संकट के समय विश्व की निगाहें भारत पर टिक जाती हैं। अतः जरुरत है अतीत के पननों को पलटने की अभी भी बहुतों को याद होगा गांवों में बनी मिट्टी की दीवारों के घर, कपड़ा, नालियाँ व मिट्टी और लकडी से बनी छत। हर त्योहार या शुभ अवसर पर गाय के गोबर, मूत्र और पानी से आंगन और दीवार की पुताई यह सब करने में अजीब उत्साह और ऊर्जा का संचार किसी भी वायरस के खत्म होने की गारंटी पूरी तरह वायरस मुक्त, सर्दी मे गर्मी और गर्मी मे सर्दी। लेकिन आज खूबसूरत और बड़े भवनों को वायरस मुक्त बनाया जा रहा है जबकि हम इसे पहले से ही जानते थे हमारी संस्कृति मे पहले सात समंदर पार जाने की मनाही थी यहाँ तक की अपनी सीमा भी पार नहीं करते थे।

Read More »

देश के कोरोना योद्धाओं को कानपुर के छात्र ने किया सलाम

कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। छात्र शौर्य गुप्ता ने कोरोना वॉरियर्स का अनोखे तरीके से किया सम्मान म्यूजिकल बैण्ड बजा कर छात्र ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जिंदगी दांव पर लगाने वाले सभी वॉरियर्स का आभार जताया। छात्र शौर्य गुप्ता ने कहा कोरोना हारेगा देश जीतेगा देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं (Corona Warriors) को आज कानपुर के छात्र ने अपने तरीके से सलाम किया कोरोना योद्धाओं के सम्मान में क्लास 7 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र शौर्य गुप्ता ने फिल्मी गानो की धुन में म्यूजिकल बैण्ड बजा कर अपने तरीके से कोरोना वारियर्स जो कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन में मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों व सफाईकर्मियों, चिकित्सा सहायकों और मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों का अनोखे तरीके से थैंक कहते हुए आभार व्यक्त किया। छात्र शौर्य गुप्ता ने बताया की मै क्लास 7 में पढ़ता हूँ कोरोना की लड़ाई में देशभर के डॉक्टर, पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिनरात डटे हैं। संकट की इस घड़ी में मैं इन सभी कोरोना वारियर्स को थैंक बोलता हूँ और देश के व कानपुर वासियो से यह अपील करता हूँ की कोरोना वायरस से जीत की जंग में सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन करे घर पर रहे सुरक्षित रहे तभी हमारा देश कोरोना से जीतेगा।

Read More »

शराब के ठेके खुलना कोरोना योद्धाओं व महिला शक्ति की हार है – ज्योति बाबा

उत्तर प्रदेश में शराब के ठेकों व पान मसाले पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से ज्योति बाबा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में शराब के ठेकों व पान मसाला तंबाकू के पुनः खुलने से कोरोना योद्धाओं और महिला शक्ति की हार है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया, मानवाधिकार महासंघ, जर्नलिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सहयोग से शराब हटाओ अभियान के तहत उत्तर-प्रदेश में रेड जोन में भी शराब के ठेकों को खोलने के प्रदेश सरकार के निर्णय के विरोध में मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहा कि शराब के ठेकों और खुलेआम बिकते पान-मसाला तंबाकू से कोरोना महामारी बन सकती है इसीलिए बिना देर किए उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके व पान मसाला तंबाकू अविलंब बंद किए जाएं क्योंकि खाने वाले जगह-जगह कोरोना वायरस को फैलाने का काम कर निश्चित रूप से महामारी फैला देंगे।

Read More »

समानता वहीं पर सार्थक है जहां विचार स्वतंत्र हों

लेकिन कभी कभी निरंकुश स्वतंत्रता अराजकता को जन्म देती है
बात सिर्फ आत्मिक संतुष्टि की होनी चाहिए लेकिन उसके लिए ज्ञान बहुत जरूरी है क्योंकि अज्ञानी स्त्री ये नहीं समझ पाती की सच में उसकी संतुष्टि का साधन क्या है ।मंजिल तक पहुंचना तो वो जानती है लेकिन पैरों में कीचड़ लगाकर जाना है या पैरों को साफ करके ये उसे अध्यात्म और ज्ञान सिखाता है।चरित्र का निर्माण कोई मापदंड के अनुसार नहीं होना चाहिए, मापदंड अगर लिया जाए तो सभी द्रोपदी का अनुसरण करके सती बन जाएं,,,, सीता के चरित्र को अपनाकर जीवन को संघर्ष और त्याग में व्यतीत करें। सीता की उपमा देकर आज पुरुष स्त्री को उनकी मर्यादा को याद दिलाता है लेकिन खुद कितना चरित्रवान है ये भूल जाता है।
बात सिर्फ इतनी की इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले मनुष्य को सिर्फ तीन व्यक्तियों का ऋणी होना चाहिए – ,,, माता, पिता तथा गुरु उनके अलावा तीसरा कोई नहीं जिसका उसके निजी जीवन को बदलने का अधिकार हो, और इनकी भी दखलंदाजी एक आयु और सीमा तक होनी चाहिए, बाकी जितने लोग उसे अनुशासित करते हैं सिर्फ अपनी खुशी और स्वार्थ के लिए करते हैं।

Read More »

विकास की कहानी का हिस्सा बने अब सिलेज

इन भयावह समय का मुख्य तकाजा यह है कि कोरोना वायरस अब आने वाले कुछ समय के लिए हमारे जीवन का एक अटूट हिस्सा है और अब हमें इसके आसपास काम करने की जरूरत है। एक उभरती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की उपलब्धियों पर हमें गर्व है, कोरोना वायरस से उपजी महामारी ने
तमाम देशों की अर्थव्यवस्था को जबरदस्त नुक्सान पहुंचाया है। हमारा देश भी इससे अछूता नहीं। बावजूद इसके ऐसी आशा है कि हमारा देश इस संकट से जूझते हुए अपनी व्यवस्था को पुन: सुचारू कर लेगा, किंतु इन सबके लिए हमारी कृषि प्रधानता वाली रीति-नीति में कुछ ठोस व्यापक कदम उठाने होंगे, जिससे खासकर हमारे अन्नदाता और मजदूर वर्ग को कोई विशेष आर्थिक नुक्सान का सामना न करना पड़े। औद्योगिक इकाइयों से लेकर सभी कारोबार आज अपने पुराने दिन वापस पाने की कोशिश में हैं।

Read More »