Friday, November 15, 2024
Breaking News

स्कूली बच्चों को दिए गए स्वेटर

चकरनगर,इटावाः राहुल तिवारी। ब्लॉक संसाधन केंद्र चकरनगर में परिषदीय विद्यालयो के बच्चों को निःशुल्क स्वेटर वितरण किये गए। जिसमें करीब 50 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विधायका सावित्री कठेरिया ने शिक्षकों से नियमित पढ़ाई करने व बच्चों से झाड़ू न लगवायी जाये के सम्बन्ध में कहा उन्होंने एक विद्यालय का स्वयं द्वारा निरीक्षण करना बताया। जहां पर एक अध्यापक नहीं होने के बावजूद उस अध्यापक की उपस्थित दर्ज थी। उन्होंने कहा अधिकारी ध्यान दे ऐसा नहीं होना चाहिए। उप जिलाधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव व खण्ड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने बच्चों से सामान्य ज्ञान में प्रश्न किये जिसमे बच्चों ने एक दो छोड़कर सभी प्रश्नों का सही उत्तर दिया जिससे उपजिलाधिकारी ने कहा कि खण्ड शिक्षाधिकारी की मेहनत की बजह से बच्चों में प्रतिभा देखने को मिली है। वही खण्ड शिक्षाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि सामान्य ज्ञान का अध्यन बच्चों को कराते रहे इस अवसर पर वरिष्ठ भा ज पा नेता नरेंद्र सिंह चौहान , कुलदीप अग्निहोत्री, डॉ आदित्य पाण्डेय, मनोज कुमार, रवि त्रिपाठी, बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह राजावत, ब्रह्म कुमार मिश्रा, प्रताप वर्मा, विमल शुक्ला, अरुणा बाजपेयी, उपस्थित रहीं।

Read More »

बेसिक शिक्षा मंत्री ने बाल विज्ञान प्रयोगशाला का किया लोकार्पण 

हाथरसः जन सामना संवाददाता। माननीय राज्य मंत्री बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्रावधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश श्री संदीप सिंह जी ने आज जनपद हाथरस के अक्रूर इण्टर कालेज में बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया इसके अलावा प्रदेश सरकार की एण्टी भूमाफिया अभियान के तहत श्री अक्रूर इण्टर कालेज हाथरस के रामबाग परिसर को कब्जा मुक्त कराये जाने के उपरान्त जीर्णोद्वार कराये गये भवन को भी शिक्षा के लिये पुनः समर्पित किया।
कार्यक्रम के अवसर पर सरस्वती विद्यामन्दिर के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया इसके पश्चात माननीय मंत्री जी ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित तथा माल्यार्पण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने माननीय मंत्री जी का वुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर, आर0 सी0 गल्र्स इण्टर कालेज, सेठ हरचरणदास गल्र्स इण्टर कालेज तथा अन्य कालेज की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मा0 मंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय परिवार तथा उपस्थित गुरूजनों को हमें विद्यालय प्रगण में आमत्रित करने के लिये हार्दिक शुभकामनायें। जिस बाल विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया है उसके माध्यम से छात्र विज्ञान की नयी ऊचाईयों को छूये यही हमारी कामना है। इसके अलावा शिक्षा के जगत में अपने भविष्य को उज्जवल करें। सभी छात्रों से मेरी यही अपील है कि वे शिक्षा के क्षेत्र में कठिन परिश्रम करके ऊचाॅ नाम कमायें व्यक्ति अपने धन दौलत तथा अन्य सामानों को बाॅट सकता है लेकिन शिक्षा का वटवाॅरा नही किया जा सकता है। हमारी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किये है। जिसके कारण गांव के कोने-कोने में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो रहा है। यदि कोई भी व्यक्ति अपने ऊचे शिखर पर पहुॅचता है तो वह अपने शिक्षा के दम पर ही कुछ विशेष करता है। उन्होने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रम को सराहनीय बताया। देश के बहुत से गांव में अभी भी उचित मानक की शिक्षा नही पहुॅच पाती है हमारा केवल एक ही उद्वेश्य है कि सभी तक शिक्षा पहुॅचायी जा सकें। शिक्षा में भी बेटी को शिक्षा का अवसर विशेष तौर पर दिया जाना चाहिये। बेटी के शिक्षा ग्रहण करने से दो परिवारों में शिक्षा संस्कृति का विकास होता है। सरकार के द्वारा हमें ऐसा विभाग दिया गया है जो बच्चों के क्षेत्र से जुडा है। इसके द्वारा बच्चों के नये भविष्य के निर्माण में मदद देने का अवसर प्राप्त होता है। हमारा उद्वेश्य यही है कि सभी बच्चों तक शिक्षा की ज्योति आलोकित हो।

Read More »

संत रविदास जी की जयंती पर सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामाजिक समरसता विभाग द्वारा हिन्दू समाज को एकता के सूत्र में पिरोने वाले महान संत रविदास जी की जयंती पर सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन श्री रामबाग इंटर कॉलेज में किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी एवं जिला प्रचारक उमेश जी ने माँ गयत्री के चित्र पर पुष्पमाला चढ़ाकर एवं दीपप्रज्वलन के साथ किया। गायत्री परिवार के पंडित रामकिशन ने साथियों के साथ मंत्रऊच्चरो के साथ महायज्ञ किया गया। महायज्ञ के बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया । विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी कहा कि सामाजिक समरसता के साथ ही भारत विश्व गुरु बनेगा। देश मे जाति धर्म ,भेद भाव ,ऊंच नीच के विचारों को समाप्त कर हमें राष्ट्र हित के कार्यों में जुट जाना होगा।कार्यक्रम में विभाग कार्यवाह संजय जी भी अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक उमेश जी ,विभा प्रचारक धर्मेंद्र जी ,नगर प्रचारक नेमसिंह जी विभाग कार्यवाह संजय जी ,विभाग सह संपर्क प्रमुख अजय जी ,जिला सामाजिक समरसता

Read More »

अवैध कब्जा करने पहुंचे दबंगों ने मारपीट व फायरिंग की

हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव तरफरा रोड स्थित एक विवादित जमीन पर दर्जनों लोग हथियार आदि के साथ जबरन कब्जा करने पहंुच गये और विरोध करने पर दबंगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर जहां लाठी डण्डा आदि से हमला बोल दिया वहीं जान से मारने की नीयत से फायरिंग भी कर दी जिससे पूरे क्षेत्र में भारी अफरा तफरी व हडकम्प मच गया तथा सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से जहां कुछ दबंगों को अपनी हिरासत में लिया है वहीं खेत जोतने को लाये गये ट्रेक्टर को भी बरामद किया है।
बताया जाता है कोतवाली क्षेत्र के गांव अईयापुर निवासी शंकरलाल व गोपाल पुत्रगण चुन्नीलाल कुशवाहा की गांव के पास ही तरफरा रोड पर जमीन है जिस पर उनका गांव नयाबांस निवासी विजय कुमार, लाल सिंह आदि से जहां विवाद चल रहा है वहीं जमीन विवाद का मुकद्दमा कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी विवाद को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश भी चल रही है और दोनों पक्षों में आज संघर्ष भी हो गया।

Read More »

मेडीकल व इंजीनियरिंग कालेज की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की टीम ने आज प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह के आगमन पर उन्हें ज्ञापन सौंपकर जिले में मेडीकल कालेज की स्थापना की मांग की गई है।
भाजयुमो द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को दिये ज्ञापन में कहा है कि पिछले वर्ष 16 अप्रैल 2017 को भाजयुमो द्वारा उन्हें एक पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया था कि हाथरस जो कि ब्रज की देहरी के नाम से जाना जाता है जो मशहूर कवियों का गण माना जाता है और हाथरस भी काका हाथरसी जी के नाम पर रखा गया है। हाथरस से पूर्व में मंत्री रहे हैं लेकिन उन्हें जानकर बडी ही ठेस पहुंचेगी कि हाथरस में छात्रों के लिए कोई भी अच्छा विश्वविद्यालय नहीं है और ना ही पूरे जिले में कोई इंजीनियरिंग कालेज है जो कि छात्रों को हाथरस से बाहर पढाई के लिये जाना पडता है। काफी दिक्कतों का सामना करना पडता है और वाहनों की कोई भी अच्छी व्यवस्था नहीं है और छात्रों का काफी समय भी व्यर्थ जाता है।

Read More »

संत रविदास जी की जयन्ती मनाई गई

हाथरसः जन सामना संवाददाता। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कालेज के सेमिनार हाॅल में संत रविदास जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर राजकमल दीक्षित की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डा. संदीप बंसल ने संत रविदासजी के कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में डा. सुनन्दा महाजन ने उनके भक्ति आंदोलन से सम्बन्धित योगदान पर चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन डा. के. एन. त्रिपाठी ने किया।

Read More »

गरीब छात्र-छात्राओं को फ्री कोर्स

हाथरसः जन सामना संवाददाता। इनोवा एजूकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा ग्रामीण छात्र-छात्राओं जिनके परिवार की वार्षिक आय 24 हजार रूपये तथा शहरी छात्र-छात्राओं जिनके परिवार की वार्षिक आय 36 हजार रूपये है, उन अभ्यर्थियों जो कि एसएससी, रेलवे, उ. प्र. पुलिस भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को निःशुल्क पंजीकरण एवं कम्पटीशन सम्बन्धी कम्प्यूटर कोर्स (तिमाही) फ्री कराया जायेगा।
उक्त जानकारी संस्था कार्यकारिणी बोर्ड की बैठक में कोमल काॅम्पलैक्स स्थित संस्था कार्यालय पर प्रबंधक निदेशक योगेश कुमार ओके ने दी। बोर्ड बैठक में राधेश्याम इंजीनियर, प्रभारी अमित सिंह, विनोद कुमार भारती एड., पवन कुमार आदि मौजूद थे।

Read More »

संत रविदास जयंती पर जे एस एस व पुरुषोत्तम कॉलेज में गोष्ठी

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। संत रविदास जयंती पर कस्बे के मूसानगर रोड स्थित जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय में प्रबंधक सूर्य प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जयंती के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वक्ताओं ने व कॉलेज प्रबंधक ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संत शिरोमणि रविदास को एक महान विचारक बताते हुए उनके आदर्शों पर चलने व उन से प्रेरणा लेने का आवाहन किया। पुरुषोत्तम श्रीराम डिग्री कॉलेज नंदना में संत रविदास के जन्मदिवस पर प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्ताओं ने संत कुलभूषण कवि संत शिरोमणि रविदास के जीवन स्वभाव तथा चरित्र पर प्रकाश डाला। कॉलेज प्रबंधक श्री भदौरिया ने बताया कि संत रविदास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मधुर एवं सहज संत की वाणी ज्ञानाश्रयी होते हुए भी प्रेमपूर्ण है तथा दोनों शाखाओं के मध्य सेतु की तरह है। प्राचीन काल से ही भारत में विभिन्न धर्मों, मतों के अनुयाई निवास करते रहे हैं। उनका कहना था कि मन जो काम करने के लिए तैयार हो वही काम करना चाहिए, मन अगर सही है तो कठौती में गंगा है। ईश्वर की भक्ति के लिए सदाचार परहित भावना तथा सद्व्यहार का पालन करना अत्यावश्यक है।

Read More »

मधु मख्खियों के हमले से कई घायल’

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। साढ़ चौकी क्षेत्र के दौलतपुर नर्वल ग्राम में बुधवार सुबह लगभग 10 बजे अचानक मधुमक्खियों के हमला कर देने से खेतों में काम कर रहे कई युवक घायल हो गए सूचना में गांव से पहुंचे ग्रामीणों ने घास फूस में आग लगाकर धुंवां करके लोगों को मधुमख्खियों के हमले से बचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दौलतपुर नरवल व गोपालपुर नरवल के मध्य ओम प्रकाश मिश्रा के ट्यूबवेल के पास सन्यासी बगीचे के एक पेड़ में बहुत पुराना मधुमक्खियों का छत्ता लगा हुआ था। सुबह जब किसान खेतों में काम कर रहे थे उसी समय अचानक मधुमक्खियां आक्रोशित हो गई व आसपास के खेतों में काम कर रहे दौलतपुर नरवल निवासी महादेव पाल (66) देवनारायण पाल (48) बृजलाल पाल (58) तथा गोपालपुर नरवल निवासी छोटे प्रजापति (32) कल्लू कुरील (56) वर्ष सरजू प्रजापति (63) को काट काट कर घायल कर दिया।

Read More »

साधन सहकारी समितियों के चुनाव सम्पन्न

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साधन सहकारी समितियों के चुनाव कहीं तो खींचतान के बीच तो कहीं सम्मान पूर्वक संपन्न हुए। प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत आने वाली 10 साधन सहकारी समितियों के चुनाव होने थे जिनमें 6 पर चुनाव चलते प्रशासन के प्रयास संपन्न हुए चार साधन सहकारी समितियां जो मृत घोषित हैं उन पर चुनाव नहीं कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति भरेह से श्रीमती पुष्पा देवी धर्मपत्नी राजा हेमरुद्ध सिंह सेंगर निर्विरोध घोषित की गईं। गोहानी से तेजेंद्र सिंह चैहान पुत्र विजय बहादुर सिंह चैहान सर्वसम्मत से साधन सहकारी समिति के सभापति चुने गए। चकरनगर साधन सहकारी समिति पर जगदीश सिंह यादव निर्विरोध। राकेश चैहान बरेछा से सभापति निर्विरोध चुनी गई। टिटावली से शशीदेवी चैहान पत्नी अमोल सिंह चैहान का पर्चा दाखिल किया गया जिसके विरुद्ध दूसरे प्रत्याशी ने भी पर्चा डाला लेकिन उसने अपना वजन हल्का जानते हुए चुनाव ना कराते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया जिससे यहां पर भी निर्विरोध ही सभापति चुना गया। साधन सहकारी समिति बंसरी जहां पर चुनाव हुआ और यहां से उपेंद्र सिंह परिहार 1 वोट से चुनाव जीतकर सभापति चुने गए विपक्षी के पास सिर्फ 4 वोट निकले 9 सदस्यों को ही चुनाव करना था इसलिए एक वोट से उपेंद्र सिंह परिहार को निर्वाचित घोषित किया गया। विपक्षी का यह दावा है कि विजयी उपेंद्र सिंह परिहार ने 2 वोट जो हमारे थे जबरन अपने पक्ष में अपने हाथों से डाल लिए जिससे मुझे हार का सामना करना पड़ा जो भी हो यह सब मामला प्रशासन के अधीन है। इस प्रकार से साधन सहकारी समिति 6 जीवित हैं जिनमें चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ कहीं से कोई भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला और चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हो गए। जनमत के अनुसार भरेह से भाजपा गौहानी से भाजपा टिटावली से भाजपा और बरेछा से भी भाजपा के प्रत्याशी विजई बताए गए उसके अलावा चकरनगर और बंसरी से दो प्रत्याशी सपा से बताए जाते हैं।

Read More »