Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

 ईदगाह में कराई साफ-सफाई व वृक्षारोपण

हाथरस। ईद उल जुहा का त्यौहार 21 जुलाई को मनाया जाएगा और ईद उल जुहा के त्यौहार को लेकर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी द्वारा सभी पदाधिकारियों के साथ कामरेड भगवान दास मार्ग, मुरसान गेट स्थित ईदगाह पर साफ सफाई के कार्यों का जायजा लिया गया और इस दौरान ईदगाह में कमेटी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

Read More »

ग्राम प्रधानों को दिया प्रशिक्षण

कैसे चलायें अपनी पंचायत सरकार व विकास कार्य कराये के बारे में बताया
हाथरस। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में तालाबों का सौन्दर्यीकरण एवं ग्राम पंचायतों में सभी नालियों का जुड़ाव किसी न किसी तालाब से हो तथा बिना अवरोध के नालियों का पानी तालाब तक पहुँच जाए। ग्राम पंचायतोें में स्वच्छता के ऊपर विशेष ध्यान दिया जाये, जनपद की कुछ ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था प्रारम्भ की जा चुकी है। अवशेष ग्राम पंचायतों में भी डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। गीला कचरा (कार्बनिक) एवं सूखा कचरा (अकार्बनिक) का पृथक्करण ग्राम पंचायत स्तर पर किया जाए। पॉलीथीन पूर्णतः प्रतिबंधित है, जिसका किसी भी दशा में प्रयोग न किया जाये। ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान विकसित किया जाना है जिस हेतु ग्राम पंचायतों में जगह का चिन्हीकरण किया जा चुका है। खेल का मैदान विकसित होने से गॉंव के बच्चों के लिये खेलने एवं गॉव के बुजुर्ग व्यक्तियों के लिय बैठने एवं टहलने का एक स्थान नियत होने से बच्चों के शारीरिक विकास में वृद्धि होगी।

Read More »

रक्तदान शिविर 21 को

हाथरस। विश्वामित्र परमार्थ संस्थान और उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड जनपद के संयुक्त तत्वावधान में 21 जुलाई को सुबह 10 बजे से बागला जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक पर रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला काउंसलर स्काउट डा विकास कौशिक ने अपील की है कि अधिक से अधिक लोग रक्त दान शिविर में प्रतिभाग कर शिविर को सफल बनाएं।

Read More »

न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता

हाथरस। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी से परेशान जनता को कल एवं आज हुई बारिश से मौसम जहां सुहाना हो गया है। वहीं लोगों ने गर्मी से राहत भी प्राप्त की है और ऐसे में आज बारिश के चलते जनपद न्यायालय में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।

Read More »

बिना मास्क के 24 का चालान

हाथरस। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु शासन द्वारा साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू रखे जाने के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा जनपद में प्रभावी किये गये साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू के अनुपालन हेतु पुलिस द्वारा जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Read More »

सटोरिया गिरफ्तार

हाथरस| कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करने वाले सुधीर कुमार शुक्ला पुत्र राजेंद्र बाबू शुक्ला निवासी हनुमान गली को गिरफ्तार किया है और इसके कब्जे से 1450 रुपये, पर्चा सट्टा, पेन आदि बरामद हुआ है। गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राठी, उपनिरीक्षक अनिल यादव, है.का. शाकिर हुसैन शामिल थे।

Read More »

जिलाधिकारी के निरीक्षण में नदारद मिले मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

चन्दौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज पं0 कमलापति जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियोंध् कर्मचारियों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सक व कर्मचारी अपनी आदतों में सुधार लाए देर से आने की प्रवित्ति व विना कारण अनुपस्थित रहना बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में इसी तरह औचक निरीक्षण किया जाएगा और समय से चिकित्सक एवं मेडिकल स्टाफ अनुपस्थित पाए गए, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान निरीक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य चिकित्सक एवं स्टाफ अनुपस्थित पाये गए।
दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने वाले चिकित्सक व उनकी टीम भी नदारत पाये गए। इसके अलावा आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सामान्य वार्ड में मरीजों में उपलब्ध कराएं जा रहे स्वास्थ्य सुबिधा की जानकारी ली।

Read More »

अज्ञात शव मिलने से मचा हड़कंप,फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

कानपुर| बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर चौकी क्षेत्र के फत्तेपुर गोही नहर पुल के नीचे आज सुबह एक अग्यात यूवक का शव मिलने से क्षेत्र मे हडकंप मच गया| गॉव वालो की सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस व फोरेसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य एक़त्र कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।वही गोविन्द नगर सी ओ वी के पाण्डे ने बताया की आज सुबह गॉव के चरवाहे द्वारा एक निवस्त्र शव मिलने की सूचना मिली थी।जहॉ मौके पर पहुंचने पर जॉच पडताल करने पर घटना स्थल से धटना से जुडा कोई साक्ष्य नही मिला है जिससे ये प्रतीत हो रहा है की शव कही और से लाकर यहॉ फेंका गया हैु साथ ही म्रतक की शिनाख्त भी नही हांे सकी है। बाकी शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोैट आने पर पता चल सकेगा की हत्या हैं य नेचूरल डेथ हैं, बाकी जॉच की जा रही है।

Read More »

ताला तोड़कर लाखों की चोरी

कानपुर। शहर के जुही डिपो निवासी अक्षय तिवारी 29 गोविन्द नगर के एक बेकरी मे काम करते है। वही छोटा भाई ध्रुव भी घर से टीॅिफन सर्विस का काम करता है। अक्षय के अनुसार कल सुबह डियूटी जाने के बाद छोटा भाई घर पर था। शााम लगभग चार बजे खाडेेपुर स्थित नव निर्मित प्लाट पर चला गया था। रात नौ बजे छोटे भाई के घर पहुंचने पर मुझे ताला टूटने की जानकारी मिली। तो मै र्माैके पर पहुंचा, तो देखा की घर के मेन गेट से लेकर अलमारी तक के ताले टूटे हुये हैं। जिसमे से नगद व पुरानी अंगुठीयॉ चोरी हो गयी है। जिसकी कीमत लगभग दो लाख के आस पास होगी चोरी हो गये है। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। घर पहुंची पुलिस ने जानकारी कर साक्ष्य जुटा जॉच करने का आश्वाश्न दिया।

Read More »

सड़क पार कर रहे व्रद्ध से टकरायी बाईक, दोनो गंभीर

कानपुर। गुजैनी हाईवे पर आज सुबह रोड क्रास कर रहे व्रद्ध को बाईक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनो गभीर रुप से धायल हो गये। भौती निवासी सुरेन्द्र्र सिंह पुत्र शिव कुमार बीपी सी एल कम्पनी मे ड्राईवरी करते हैं। सुबह डियूटी पर जाते समय गुजैनी हाईवे पर रोड पार कर रहे । तभी गुजैनी निवासी राजू 50वर्षीय व्रद्ध से टकरा गये। जिससे दोनो गंभीर रुप से धायल हो गये।जिन्हे राहगीरो ने पास के अस्पताल मे भर्ती कराया।

Read More »