फिरोजाबाद। संजीव फौजदार अध्यक्ष/जिला जज जिला विधिक प्रधिकरण के निर्देशानुसार एवं सीमा कुमारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव/सिविल जज (सीडी) की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के एडीआर भवन में महिलाओं हेतु विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें महिलाओं की सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई।
नामिका अधिवक्ता शाहाना सिरासी एडवोकेट के बताया कि समाज के निर्धन एवं निर्बल वर्ग को कार्यालय द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा की व्यवस्था की गई है। जिसके अंतर्गत उन्हें मुकदमा लडने के लिए निःशुल्क अधिवक्ता व अन्य वाद व्यय प्राप्त होते है। आरिफ खान एड. ने कहा कि इस कार्यालय द्वारा पीडित क्षतिपूर्ति योजना के अंतर्गत क्षतिपूर्ति का भी भुगतान किया जाता है। विधवा, विकलंाग विभिन्न अक्षमताओं से ग्रस्त व्यक्तियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं बच्चों से सबंधित कानूनों एवं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मेरी बेटी मेरा अभिमान मदर डॉटर सेल्फी कॉन्टेस्ट प्रतियोगिता में प्रथम रही प्रीती
⇒राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित हुई आॅनलाइन प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति की राष्ट्रीय मंत्री महिला प्रकोष्ठ बिंदिया गुप्ता द्वारा ऑनलाइन मेरी बेटी मेरा अभिमान मदर डॉटर सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति द्वारा बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ अभियान के तहत अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे। कोरोना के संक्रमण काल को देखते हुए संगठन के पदाधिकारियों के लिए घर पर रहकर ऑनलाइन मेरी बेटी मेरा अभिमान मदर डॉटर सेल्फी कॉन्टेस्ट का आयोजन कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने भाग लिया आज हमारी बेटियां हमारा स्वभिमान हैं जो हर क्षेत्र में सफलता के नित नये आयाम बना रही हैं। स्पेशल केटिग्री में मंडल प्रभारी उर्मिला गुप्ता, मंडल कोषाध्यक्ष मधु पांडे, रूबी बघेल, निर्मला गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, पूजा गुप्ता, आरती सूरी आदि ने पुरस्कार जीते।
महापौर ने नाला सफाई अभियान का किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। महापौर एवं नगर आयुक्त के निर्देश पर बरसात को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम द्वारा नालों की तलीझाड़ सफाई कराई जा रही है। इसी क्रम में डाक बंगला के सामने रोड के दूसरी साइड में बच्चा जेल के सामने से रसूलपुर तक विशेष सफाई अभियान चला गया।
सोमवार को मेयर नूतन राठौर ने नगर निगम अधिकारियों संग रसूलपुर पर चल रहे नाला सफाई अभियान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नाला सफाई कार्य होते मिला। उन्होंने स्वयं अपने सामने खड़े होकर सफाई कराई। जोनल सेनेटरी आॅफीसर दलवीर सिंह ने बताया कि कुल 75 सफाई कर्मचारियों की गैंग लगाकर सफाई कराई जा रही। साथ ही सिल्ट भी उठाई जा रही है। मेयर ने जोनल सैनेटरी आफीसर से कहा कि सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाए। उनको कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक उपकरण प्रदान किये जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर क्षेत्र में किया गया पैदल मार्च
मीरजापुर। आज सायं जनपद में शान्ति व कानून व्यवस्था के बनाये रखने व कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराये जाने एवं असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास बनाए रखने हेतु असमाजिक तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण व संदिग्धों की निगरानी व अभिसूचना संकलन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया गया। पैदल मार्च का प्रारंभ डंकीनगंज से शुरु कर सम्पूर्ण शहर क्षेत्र में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों से जनसंवाद स्थापित कर वर्तमान समय मे फैली वैश्विक महामारी कोविड-19 की को देखते हुए अपने घरों में रहने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील भी की गयी, उक्त पैदल मार्च के दौरान संदिग्ध वाहनोंध् व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
Read More »सटरिंग हटाते समय छज्जे के साथ नीचे गिरा मजदूर, मौत
शिकोहाबाद। थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला कटरा मीरा में एक मकान की सटरिंग खोलते वक्त दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक मजदूर की जान चली गयी। घटना की सूचना पर एसडीएम व क्षेत्राधिकारी सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
सोमवार को मोहल्ला कटरा मीरा में हजीरों वाली रोड पर स्थित एक मकान के छत की सटरिंग खोलने का काम चल रहा था, जिसमे थाना मक्खनपुर गांव नगला बाजदार निवासी शिवम उर्फ छोटेलाल 30 पुत्र गोवर्धन मजदूर काम कर रहे था। वह द्वितीय मजिंल कि छत पर छज्जे कि सटरिंग को खेाल रहा था सुबह 11 बजे के करीब अचानक छज्जा टूट गया और मजदूर छज्जे के साथ नीचे आकर गिर पडा जिससे कि मजदूर के उपर लोहे कि सटरिंग गिर पडी और उसकी मौके पर ही मौत ही गई। हादसे के बाद वहा काम कर रहे मजदूरो मे हडकंप मच गया। तो वही मकान स्वामी वहां से फरार हो गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने मलवे को हटाने का काम किया तथा नीचे दबे मजदूर को निकाला। इधर लोगो ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर एसडीएम देवेन्द्र कुमार ओर सीओ बल्देव सिंह खनेडा सहित शिकोहाबाद थाने का फोर्स पहुंच गया।
विभिन्न समस्याओं को लेकर सपा प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद। सपा का एक प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर आयुक्त से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें साजिशन कार्यवाही करने का आरोप लगाया है।
सोमवार को सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव एवं पूर्व विधायक रमेश चंचल के नेतृत्व में सपा का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहाॅ उन्होंने नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आसफाबाद के पास बम्बा पर दीवाल को घटिया मानते हुए तुड़वा दिया गया। शहर में जगह-जगह निर्माण कार्य किये जा रहे है। सभी निर्माण कार्यो की जांच कराकर कार्यवाही की जाएं। अन्यथा यहाॅ माना जायेगा कि सपा से जुड़ा व्यक्ति कोई भी ठेकेदारी करता हैं तो उसका जानबूझकर उत्पीड़न किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल ने छारबाग स्वर्ग आश्रम, जलेसर रोड मरघटी के निर्माण कार्यो की जांच एवं मथुरा नगर में बृजराज सिंह स्कूल से यादव नगर की सड़क व नगला भाऊ में सड़क का टेंडर पास होने के बाद भी नही बनाई गई।
दो पक्षों में खूनी संघर्ष एक की हत्या सात लहूलुहान
दीपक कुमार, कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र के महेंद्र गांव में सोमवार को लगभग 4.00 बजे शाम लाठी.डंडों लोहे के रॉड से लैस राम लखन अपने आधा दर्जन साथियों के साथ विपक्षी शिव मोहन लोध के घर चढ़ाई कर दिया। राम लखन व उनके समर्थकों ने शिव मोहन के घर जो भी मिला| उसे लाठी.डंडे और लोहे के रॉड से मार मारकर लहूलुहान कर दिया, परिजनों को पिटता देख शिव मोहन के परिवार भी लाठी डंडा निकाल कर हमलावरों से भिड़ गए। आधा घंटा से अधिक गांव में महाभारत के खूनी संघर्ष हमले में दोनों पक्ष के चार चार लोग घायल हो गए। हमलावर पक्ष की संतोषी देवी उम्र 48 वर्ष पत्नी राम लखन रैदास को अधिक चोट लग जाने के कारण इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई है इस हमले में एक पक्ष के करन पुत्र राम लखन अरविंद पुत्र राम लखन मनीष पुत्र राम लखन और राम लखन पुत्र माया दीन घायल हैं वही इस हमले में दूसरे पक्ष के हरीश चंद्र पुत्र राम अवतार निवासी बरोये थाना पश्चिम शरीरा कमल सिंह पुत्र शिव मोहन सीमा देवी पुत्री शिव मोहन चौबे लाल पुत्र गोमी घायल है, खूनी संघर्ष की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को
Read More »सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा
फतेहपुर, विकास सिंह। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान में आज जनपद फतेहपुर के किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारी धाता को मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।धाता क्षेत्र में जल्द ही चीनी मिल की स्थापना की जाय ,आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाया जाए। समितियों से यूरिया खाद की किसानों को समुचित आपूर्ति की जाय। प्रत्येक किसान को किसान सम्मान निधि प्रदान किया जाय। इस अवसर पर रंजीत सिंह, रुद्र प्रताप सिंह,संजय सिंह विवेक सिंह, प्रेम चन्द्र केसरवानी आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ः 4 दबोचे
हाथरस। पुलिस कप्तान विक्रम वीर के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हसायन पुलिस द्वारा बीती रात्रि को पुलिस मुठभेड़ के दौरान चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 15 मोटर साइकिलें, नगदी व तमंचा कारतूस आदि बरामद किए गए हैं। उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस पर कई राउंड फायरिंग भी की गई।
उक्त घटना का आज पुलिस कार्यालय पर खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि बीती रात्रि को थाना हसायन प्रभारी मृदुल कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में चेकिंग व आरोपियों की तलाश में थे और गढोला स्कूल के पास रामपुर तिराहा जलेसर रोड की तरफ चेकिंग के दौरान दो मोटर साइकिलों पर कुछ युवक आते हुए दिखाई दिए और उक्त लोग पुलिस को देख कर सकपका कर पीछे की ओर लौट कर भागने लगे। उक्त लोगों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से कई राउंड फायर किए गए लेकिन पुलिस टीम ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सिखाए गए तरीकों से जान बचाते हुए गढ़ोला स्कूल के पास से उक्त चारों शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम देवेश पुत्र इंद्रपाल निवासी नवलगढ़ी, थाना हाथरस जंक्शन, प्रताप पुत्र वीरेंद्र सिंह अहरिया निवासी गांव सलेमपुर, रजी मोहम्मद पुत्र निजामुद्दीन निवासी गांव हैथा रघुनाथपुर, रामखिलाड़ी पुत्र विजयसिंह अहरिया निवासी नगला अहीर बताये हैं। जबकि उक्त घटना में शामिल दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे जाटव निवासी गांव बरवाना मौके से भाग जाने में सफल रहा।