Sunday, November 17, 2024
Breaking News

डकैती की योजना बना रहे दो अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस व सर्विलांस टींम की संयुक्त कार्यवाही के दौरान डकैती की योजना बना रहे शातिर लूटेरे गैंग के दो अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से थाना रामगढ क्षेत्र से लूटी गयी अपाचे मोटर साइकिल, सोने की ज्वैलरी व अवैध असलाह बरामद किया गया है।
एसएसपी अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 जुलाई 2021 को एक नव दम्पत्ति जो अपाचे मोटर साइकिल से अपने ससुराल से अपने घर जा रहा था। उसी दौरान चनौरा पुल के पास रोककर मोटर साइकिल, मोवाइल फोन व सोने चाँदी के जेवरात लूट लिये थे। जिसके संबंध मे थाना रामगढ़ पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना की सूचना पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया और एनएच रोड पर हुई इस दुस्साहसिक वारदात को चौलेंज के रूप मे लेते हुए पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे थाना रामगढ व सर्विलांस टीम को घटना के सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था।

Read More »

मडराक के नोहटी में खेल कार्यक्रम आयोजन

अलीगढ़| जिनमें पार्टी के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, मनोज यादव महानगर महासचिव,जिला उपाध्यक्ष रत्नाकर पांडेय,जिला महासचिव मुकेश माहेश्वरी,प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष मोहन,प्रदेश सचिव जितेंद्र यादव,यूथ बिर्गेड जिला अध्यक्ष संजय शर्मा,युवजनसभा जिला अध्यक्ष रंजीत चौधरी,विशाल शर्मा(नगर अध्यक्ष मडराक)और पार्टी के तमाम नेता शामिल हुये। कार्यक्रम का आयोजन नोहटी(मडराक) में किया गया,जिसमे कबड्डी टूर्नामेंट और बॉलीबॉल टूर्नामेंट में दूरदराज से आये खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जीतने और हारने वाले दोनों ही खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

Read More »

पुलिस ने हत्या में शामिल इनामिया अपराधी सहित 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलोन के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को डीह पुलिस ने 12 वर्षीय बालिका की हत्या में शामिल फरार चल रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एक बदमाश पर 10000 रुपये का इनाम भी था। आपको बता दें कि 23 जुलाई को थाना क्षेत्र के गुलाबगंज गांव में 12 वर्षीय बालिका का शव मिला था।बालिका की नानी ने चाचा के ऊपर हत्या का आरोप लगाया था।पुलिस ने 25 जुलाई को मामले का खुलासा कर हत्या में शामिल उसके चाचा दिनेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।पुलिस के मुताबिक सम्पत्ति की लालच में बालिका की हत्या की गई थी।हत्या में शामिल दिनेश यादव के साथी फरार चल रहे थे।

Read More »

अधेड़ को विषखापर ने काटा

मौदहा, हमीरपुर। खेत जा रहे अधेड़ को विषखापर ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर अधेड़ का इलाज किया जा रहा है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिजनौडा निवासी रंजीत यादव (50)पुत्र कल्लू यादव को खेत जाते समय विषखापर ने काट लिया|

Read More »

भैंस चोरी के अभियुक्त असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन युवकों को भैंस चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है, सभी के पास से एक एक असलहा और कारतूस भी बरामद किया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरका निवासी दिनेश कुमार पुत्र बच्चू ने शनिवार को कोतवाली में अपनी दो भैंसें चोरी होने का शिकायती पत्र दिया था और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिमौली निवासी दीनू निषाद पुत्र विजय करन,रामप्रताप पुत्र लल्लू,गुलाब पुत्र दुर्गा प्रसाद को नामजद आरोपी बनाते हुए भैंस चोरी करने में इनकी भूमिका होने का शक जाहिर किया था। जिसपर कोतवाली पुलिस के एस.आई.राहुल मिश्रा ने पुलिस बल के साथ तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक एक नाजायज तमंचा और एक एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।पकड़े गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट और धारा 382,411 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Read More »

अन्ना जानवरों ने किसान की छः बीघा की फसल की चट्ट

मौदहा, हमीरपुर। सरकार अन्ना पशुओं से किसानों की फसल की सुरक्षा को देखते हुए गांव गांव में गौशालाओं का निर्माण करा रही है जबकि पहले से ही अधिकांश ग्राम पंचायतों में गौशालाएं बनी हुई हैं और उनमें पशुओं की देखरेख के लिए दो व्यक्ति भी रखे गए हैं जिनके द्वारा गौशाला में बंद अन्ना पशुओं को भूसा चारा आदि की देखरेख करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।फिर भी यदा कदा गौशालाओं से अन्ना पशु निकलकर किसानों की फसल चौपट कर रहे हैं।शनिवार देररात गौशाला से निकले अन्ना पशुओं ने किसान की छः बीघा जमीन पर खड़ी ज्वार, अरहर,मूंग तथा सब्जी की फसलों को चौपट कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पढोरी निवासी किसान चंद्रभान सिंह पुत्र देशराज ने बताया कि देररात गौशाला से छूटे अन्ना पशुओं ने उसके खेत में घुसकर ज्वार,मूंग, अरहर और सब्जियों की छः बीघा जमीन में लगी फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया है।जिससे उसके सामने भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है।

Read More »

बीस क्वार्टर अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

मौदहा, हमीरपुर।कोतवाली पुलिस इस समय मादक पदार्थों के कारोबारियों के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए हैं इसी सिलसिले में शनिवार देररात कोतवाली पुलिस ने एक युवक को बीस क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस के एस.आई.विजय बहादुर सिंह ने शनिवार देररात कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर डेरा में लम्बे समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रामजीवन केवट पुत्र भद्दु को बीस क्वार्टर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Read More »

सट्टा खेलते 5 अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। जनपद पुलिस द्वारा अपराध के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मौदहा पुलिस द्वारा आज मोबाइल फोन के जरिए गोल्डन मटका, बॉम्बे मटका, कल्याण सट्टा के द्वारा सट्टा खिलाने वाले 5 अभियुक्तों को 5050 रुपए एवं 4 अदद मोबाइल व सट्टा का हिसाब रखने वाली पर्चियों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना मौदहा पर मुअसं. 250/21, धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई। अभियुक्तों के कब्जे से 5050 रुपए सट्टा के, 4 अदद मोबाइल, 4 अदद पर्चियां, 2 अदद पेन बरामद हुये है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तों में कमलेश पुत्र जगदीश प्रसाद श्रीवास, राजेश कुमार पुत्र जगदेव, राजेश कुमार पुत्र सुखनंदन, फरीद पुत्र बदरुद्दीन, राहुल गुप्ता पुत्र किशोरीलाल समस्त निवासीगण कस्बा मौदहा थाना मौदहा है।

Read More »

खून की कमी से जूझ रही महिला का सहारा बनी बुंदेलखंड रक्तदान समिति

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज अचानक कमजोरी होने पर परछठ निवासी उर्मिला पत्नी जयकरन को जिला अस्पताल हमीरपुर मे कराया गया था भर्ती। जहां जांच के बाद खून की कमी निकली तो पीडिता के पति खून के लिये ब्लड बैंक गये जहां ओ पांजिटिव ग्रुप का खून नही मिला। खून न मिलने से परेशान पति हतास होकर बैठ गया। जिसकी सूचना बुंदेलखंड रक्तदान समिति को मिली तो समिति ने फौरन पीडिता के पास जाकर उन्हे आश्वसन दिलाया की खून का प्रबंध हो जायेगा। परेशान न हों व समति के प्रदेश अध्यक्ष ने लोगो से संपर्क किया। जिस पर बांकी बिल्हाडी निवासी जलज ने जिला अस्पताल पहुंच महिला के लिये एक यूनिट ओ पांजिटिव ग्रुप का खून दान किया व महिला की जान बचाई। रक्तवीर योद्धा को समिति दिल से सल्यूट करती है। इस मौके पर समिति सदस्य अशोक गुरू, दीक्षा सिंह मौजूद रहे।

Read More »

बाढ से बेघर हुये लोगो की सहायता हेतु कोविड फाइटर्स  ने भेजा नन्हा फरिस्ता

 बाढ़ पीड़ित महिला को तिरपाल देती नन्ही परी निमिका मुखिया

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि बीते दिनों आई बाढ के बाद कच्चे मकानों के ढह जाने से बेघर हुये गरीब पीडितो की मदद के लिये फिर आगे आये कोविड फाइटर्स के लोग संगम क्षेत्र मे बसे परिवारों के घर गिरने से परेशान लोगो की स्थिति देख टीम द्वारा पीडितो को तिरपाल बांटी गयी जिससे वह अपने आशियाने के ढह जाने से तिरपाल की झोपडी बना उसमे रह सकें, जब तक उनके घर बन नही जाते। कोविड फाइटर्स की नन्ही सदस्य परी ने अपने हांथो से लोगो को 25 तिरपाल दिये। कोविड फाइटर्स टीम हर समय जरुरतमंदों की मदद मे तत्पर रहती है। कोरोना कांल हो या बाढ का कहर जैसी जरूरत वैसी मदद के लिये हमेशा लोगो के बीच मिलते हैं।

Read More »