Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ठंड से बचाव के लिए स्लम बस्ती में हुआ कम्बल वितरण

आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन ने आयोजित किया वितरण समारोह
गर्म कम्बल पाकर खिले निर्धन महिलाओं के चेहरे
लखनऊ। राजधानी सहित यूपी के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है इसी के साथ रात में ठंड का तापमान नीचे ही गिरता जा रहा है। ऐसे में निर्धन वर्ग को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। राजधानी के महानगर क्षेत्र की स्लम बस्ती पंतनगर एवं इंद्रप्रस्थ नगर के निर्धन वर्ग के परिवारों में रविवार को शिव मंदिर प्रांगण में गर्म कम्बल का वितरण किया गया। इस स्लम बस्ती के निवासी घरों में काम, रेहड़ी दुकानदारी एवं मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते है। वितरण का ये कार्यक्रम आशा वेलफ़ेयर फाउंडेशन की ओर से किया गया।

Read More »

बूढ़े पिता का फैसला…

घर में बडी चहल-पहल थी, तीनो भाई और बहुएं मंत्रणा में व्यस्त थे, इसी बीच दोनों चाचा भी घर का एक चक्कर लगा, भतीजों से गुपचुप बात कर लौट चुके थे, बस केवल बच्चों और वयोवृद्ध पिताजी को मालूम नहीं था कि माजरा क्या है, दूसरे दिन सुबह तीनो पुत्र दोनों चाचा के साथ घर आकर पिताजी की आराम कुर्सी के पास इकट्ठे हुए, बड़े बेटे ने कहा पिताजी माताजी तो अब रही नही, ऐसे में घर का बटवारा हो जाना चाहिए, छोटा भाई ज्यादा कमाऊ नहीं, यह बड़ा घर उसके नाम कर देतें हैं, और दो अन्य मकान जो किराये पर आपने घर खर्च के लीये दिए हुए है, हम दोनों भाइयों को विभाजित कर दीजिए, आपके लिए एक अच्छे वृद्धा आश्रम में जगह देख ली गई है, वहां आप अपने बुजुर्ग साथियों के साथ आराम से अपना बाकी का समय बिता सकते हैं, दोनों चाचा ने इस बात का पुरजोर समर्थन भी किया,

Read More »

आखिर जनवरी में ही क्यों नया साल?

आखिर हम एक जनवरी को ही नया साल क्यों मनाते हैं? अपने देश में चैत्र महीने में नया साल, गुड़ी पाड़वा पर नया साल, दिवाली पर नया साल मनाया जाता है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग समय पर नया साल मनाये जाने का रिवाज है लेकिन फिर भी पूरा देश एक जनवरी को नया साल मनाता ही है। तब आखिर एक जनवरी को नया साल क्यों मनाया जाता है? इसके पीछे भी एक रोचक जानकारी है। ज्यादातर लोगों को पता है कि रोमन कैलेंडर के हिसाब से जनवरी साल का पहला महीना है लेकिन एक जनवरी को नया साल मनाने की शुरुआत कब और कैसे हुई इसकी जानकारी बहुत रोचक है।

Read More »

कार्यकर्ताओं ने अपना दल गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष को माला पहनाकर नववर्ष की बधाई

कानपुर,जन सामना। गोविंद नगर विधानसभा कार्यालय में गोविंद नगर के पदाधिकारियों ने गोविंद नगर के क्रांतिकारी अध्यक्ष मोनू यादव को माला पहनाकर नववर्ष की बधाई दी इस कार्यक्रम में मोनू यादव जी ने अपने सभी पदाधिकारियों को बूथ कमेटियों बनाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए निर्देश दिया और 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की हाथों को मजबूत करने के लिए विधानसभा के हर कोने में नुक्कड़ सभा करके अपना दल एस का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर गोविंद नगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधानसभा उपाध्यक्ष राघवेंद्र यादव एविधानसभा सचिव धर्मेंद्र यादव एराजीव मिश्रा एराजेश कुमार वाल्मीकि आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

क्षय रोग चुनौती, हराने के लिए सही तरीके से बनाएं कार्य योजनाः राज्यपाल

प्रयागराज,जन सामना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के राजभवन में आयोजित सक्रिय ‘क्षय रोगी खोज अभियान शुभारम्भ’ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया। इस अवसर पर एनआईसी में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य चिकित्साधिकरी प्रभाकर राय सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। राज्यपाल महोदया ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षय रोग एक गम्भीर बीमारी है ये हम सभी के लिये चुनौती बनी हुई है। इसको समाप्त करने के लिए सबको मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और देश को टी0बी0 मुक्त बनाना है। हमें वृद्धाश्रम, नारीगृह, कारागार, मलिन एवं श्रमिक बस्तियां, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालयों में अभियान चलाकर क्षय रोग से ग्रसित लोगों को चिन्हित करते हुए उनका इलाज कर इस बीमारी से ऐसे लोगो को स्वस्थ किया जाये। सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान 12 जनवरी तक चलाया जायेगा। इसमें गांव.गांव में टीमे जाकर ऐसे लोगो को चिन्हित करेंगी तथा उनका इलाज करेंगी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अलावा महिला बाल विकास कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, एनजीओ सहित अन्य सम्बंधित विभागों का सहयोग लिया जाये।

Read More »

“टीबी हारेगा देश जीतेगा” सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान का शुभारम्भ

हाथरस, जन सामना। जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया है कि राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम हाथरस के अन्तर्गत शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 में “टीबी हरेगा देश जीतेगा” अभियान में दिनांकः 02 जनवरी से 12 जनवरी 2021 तक चलने वाले सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान (ए0सी0एफ0) का शुभारम्भ डा0 बृजेश राठौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हाथरस द्वारा फीता काटकर किया तथा हरी झण्डी दिखाकर टीमों को “टीबी हरेगा देश जीतेगा” उद्घोष के साथ क्षेत्रों में रवाना किया। डा0 ए0एस0 वशिष्ठ, जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस ए0सी0एफ0 अभियान में जनपद हाथरस की कुल 3 लाख 60 हजार जनसंख्या आच्छादित की जायेगी। जिसमें सादाबाद, सि0राऊ, हाथरस व सासनी की क्रमशः 120000, 120000, 100000 व 20000 जनसंख्या ली गई है। पूरे अभियान में कुल 144 टीम कार्य करेंगी। एक टीम में 3 सदस्य होंगे इस प्रकार पूरी 144 टीम में कुल 432 सदस्य होगें। एक टीम प्रतिदिन 50 घरों (औसत 250 व्यक्ति) की स्क्रीनिंग करेगी।

Read More »

छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइनआवेदन की अन्तिम तिथि 20 जनवरी

सासनी/ हाथरस, जन सामना। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशानुसार अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित केन्द्रीय अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति वेबसाइट http:scholarship.gov.in esa National Scholarship पर संचालित पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि  20 जनवरी, 2021 निर्धारित कर दी गयी है। समस्त मान्यता प्राप्त/सहायता प्राप्त मदरसा, स्कूल इण्टर/डिग्री कालेज एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राओं को अवगत/निर्देशित करने का कष्ट करें, जिनके द्वारा नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल(NSP) पर आवेदन नहीं किया गया है। ऐसे छात्र/छात्राऐं पोस्ट-मैट्रिक एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु दिनांक 20 जनवरी, 2021 तक नवीन/नवीनीकरण आवेदन कर सकतेे हैं। साथ ही यह भी अवगत कराना है कि छात्र/छात्राओं द्वारा राज्य छात्रवृत्ति एवं केन्द्रीय छात्रवृत्ति किसी एक ही छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत आवेदन किया जाये।

Read More »

रामलीला मैदान में लगा विद्युत उपभोक्ता समाधान महा शिविर

सासनी/ हाथरस, जन सामना। कस्बा के रामलीला मैदान में विद्युत विभाग द्वारा विद्युत समस्या समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया गया। लगाए गये शिविर में एसडीओ नगेन्द्र सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओ के लिए काॅमर्शियल बिल पर छूट दी गई है, इसका लाभ उठाते हुए सभी उपभोक्ता अपने विलों को जमा करा दें जिससे उन्हें छूट का लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शिविर में दो शिकायतें दर्ज की गई। जिसमें दोनों शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। शिविर में दुष्यंत सीएससी सेंटर के माध्यम से सेंटर संचालक सुनील शर्मा व नंदकिशोर शर्मा द्वारा करीब 20 हजार से अधिक के बिल जमा कराए गये। इस दौरान बाबू ललित पचैरी, हितेश कुमार, गौरव वर्मा, जेई विनोद कुमार, मीटर रीडर दारा सिंह, आरपी सिंह, सनी कुमार, लाइनमैन नारद, मुनेन्द्र, सकील, यतेन्द्र सेंगर, रवेन्द्र, प्रमोद कुमार, आदि मौजूद रहे।

Read More »

पूर्व चेयरमैन के निधन पर शोक

सासनी/ हाथरस, जन सामना। भाजपा के वयोवृद्ध नेता पूर्व चेयरमैन इंजीनियर नमेश चंद्र वार्ष्णेय के निधन पर परिजनों के साथ-साथ भाजपाईयों और शहर के लोगों में भी शोक लहर दौड गई। सभी उनके अंतिम दर्शनों के लिए उनके आवास पर पहुंच गये। करीब तीन बजे  वार्ष्णेय को उनके पुत्रों ने मुखाग्नि दी। पूर्व चेयरमैन रहे  नमेशचंद्र वार्ष्णेयसमाजसेवी होने के के साथ दयालु व्यक्तित्व के धनी थे, उनके दरवाजे पर कोई भी निराश नहीं लौटता था। वह लोगों की हर प्रकार सहायता करते थे।  नमेश चंद्र करीब दो सप्ताह से बीमार थे, उनका जयपुर में उपचार चल रहा था। जहां उन्होंने 81 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद शरीर छोड दिया। वार्ष्णेय के निधन पर लोगों  ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शंाति और शोकाकुल परिवार को धैर्य धारण करने हेतु दो मिनट का मौन रखकर भगवान से प्रार्थना की। वार्ष्णेय ने अपने पीछे भरे पूरे परिवार को छोडा है, वहीं सभी शहरवासियों की आंखे वार्ष्णेय के निधन को लेकर नम थी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत

सासनी/ हाथरस, जन सामना। गांव नगला सिंह में खेतों में बथुआ तोडने गई दो किशोरी ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार गांव नगला सिंह निवासी बहोरन की पुत्री कुमारी आरती और राकेश की पुत्री कुमारी नीति एक साथ सुबह खेतों में सब्जी के लिए बथुआ तोडने गई थी। बथुआ तोडने के बाद जब वह गांव को लौट रही थीं तभी रेलवे ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आ र्गईं। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों किशोरियों के मौत की खबर जब परिजनों को हुई तो परिजन मौके पर पहुंचे सूचना पाकर गोहाना चौकी इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव मय फोर्स के पहुंच गये। और दोनों किशोरियों के शवों का कब्जे में लेकर पुुंचनामा भर पोस्टमार्टम को भिजवाया। किशोरियों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर गांव में मातम छा गया। देर शाम पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किशोरियों के शवों का अंतिम संस्कार कर दिया।

Read More »