जन सामना संवाददाताः बागपत। जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में आज खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने चिरचिटा गांव व बड़ौत में पनीर प्लांट पर छापा मारा, जिसका संचालक मोहित कुमार द्वारा किया जा रहा था। मौके पर रिफाइंड पाम ऑयल से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम ने पनीर, दूध, रिफाइंड ऑयल, क्रीम आदि के 4 नमूने लिए। सभी लिए गये नमूने राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि पनीर बनाने वालों का खाद्य पंजीकरण निरस्त किया जायेगा जिससे मिलावटी पर तत्काल रोक लग सके। टीम में सहायक आयुक्त खाद्य मानवेन्द्र सिंह, रमेश चंद और नेहा चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Read More »ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
ऊंचाहार, रायबरेली। क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बहेरवा चौराहे के पास ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
गोरखपुर निवासी हरिकेश राजभर 32 वर्ष एनटीपीसी परियोजना के अंतर्गत स्टार इंजीनियरिंग कम्पनी में बतौर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है और बहेरवा चौराहे के पास किराये पर कमरा लेकर निवास करता है। गुरुवार की भोर में वह परियोजना से ड्यूटी करके साइकिल से कमरे पर आ रहा था, तभी सलोन की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
शिक्षकों ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला
ऊंचाहार, रायबरेली। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी ऊंचाहार में सिक्खों के नवम गुरु तेग बहादुर को उनके बलिदान के लिए याद किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र ध्रुव कुमार सिंह एवं राजन मिश्र ने गुरु तेग बहादुर के जीवन परिचय एवं उनके कर्तव्य पर प्रकाश डाला। विषय प्रवर्तन करते हुए विजय बहादुर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर केवल सिख समाज के लिए नहीं संपूर्ण मानव जाति के लिए आदर्श महापुरुष हैं, जिन्होंने जीवन भर दूसरों की रक्षा के लिए तथा न्याय दिलाने के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। प्रधानाचार्य बालकृष्ण सिंह ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से हम सबको प्रेरणा मिलती है, गुरु तेग बहादुर अपनी समस्त कौम के साथ कश्मीरी पंडितों के लिए लड़ते रहे, औरंगजेब ने इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उनको बहुत प्रताड़ित किया।
Read More »बिल्हौर-घाटमपुर न्याय क्षेत्र वापसी गजट का क्रियान्वन कराने की मांग की
कानपुर। बिल्हौर-घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति की 10 वीं जयंती के अवसर पर द लायर्स एसोसियेशन के नेतृत्व में अधिवक्तागण शताब्दी गेट पर गजट क्रियान्वन कराए सरकार…पत्रावलियों मगाए सरकार…आदि नारे लगाते हुए एकत्र हुए और जहां पर द लायर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष और बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति संयोजक पं रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि बिल्हौर घाटमपुर संघर्ष समिति की 10 वीं जयंती है। बताते चलें कि 23 नवंबर 2013 को संघर्ष समिति का गठन हुआ था। 6 वर्षों के निरंतर संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर महामहिम राज्यपाल द्वारा 14 जून 2019 को गजट जारी कर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़ दिया गया था। गजट क्रियान्वयन हेतु हमारे प्रतिवेदनों पर प्रदेश सरकार के उप सचिव न्याय विभाग ने 17-05-2022 को गजट के शीघ्रातिशीघ्र क्रियान्वन हेतु महानिबंधक मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा था किंतु क्रियान्वन नही हुआ। संघर्ष समिति ने गजट क्रियान्वन हेतु पुनः पत्र दिया जिस पर महामहिम के विशेष सचिव द्वारा शासन को लिखा। जिस पर विशेष सचिव न्याय विभाग उत्तर प्रदेश ने 1 सितंबर 2022 को महानिबंधक माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को पत्र भेजा किंतु अभी तक गजट क्रियान्वन नहीं हुआ। गजट क्रिया 9996 दोनों तहसीलों के बाद कारी और अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 120 से 140 किलोमीटर की कई वाहन बदलकर दुरुह यात्रा करनी पड़ रही है
Read More »बीएड द्वितीय वर्ष में प्रथम रही अर्चना का हुआ सम्मान
जन सामना संवाददाताः बड़ौत/ बागपत। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ का बीएड द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल घोषित किया गया। चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में अध्यनरत अर्चना डागर निवासी जोनमाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान पूजा देवी निवासी लुहारी तथा स्वाति निवासी सूप ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर निकिता राठी निवासी हिम्मतपुर सुझती रही।
कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में छात्राओं को प्रतीक चिन्ह एवं स्मृति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने कहा कि अन्य छात्राओं को भी मेधावी छात्राओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। समय का मैनेजमेंट करके अध्ययन करना चाहिए। गुरु व माता-पिता का आदर और सम्मान करना चाहिए।
पिता की पुण्य तिथि पर गरीबों को भेंट किए वस्त्र
महराजगंज, रायबरेली। बुधवार को एक समाजसेवी व्यक्ति ने अपने पिता की पुण्य तिथि पर सैकड़ों गरीब, वृद्ध, दिव्यांग को साड़ी, शॉल का वितरण किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्थानीय यूको बैंक शाखा प्रबंधक रश्मि रही।मुख्य अतिथि के द्वारा साड़ी पाकर गरीब महिलाओं के चेहरे खिल उठे। पूरे नंदा सिंह मजरे समरहदा गांव निवासी सोनू सिंह द्वारा अपने पिता सूरत साई की पुण्य तिथि पर बिगत कई वर्षाे से गरीब असहाय को अंगवस्त्र वितरित करते रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने इस वर्ष फिर आज एक समारोह आयोजित कर करीब 500 महिलाओं को साड़ी के रूप अंगबस्त्र भेट किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रश्मि ने कहा कि गरीब असहाय की मदद करना पुनीत कार्य है।
Read More »धान खरीद केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी
महराजगंज, रायबरेली। नगर स्थित गल्ला मंडी में उप मंडी स्थल पर सरकारी धान खरीद केंद्र खुला हुआ है। अधिकांश किसान अपना अनाज यहां पर तौल करवाते हैं। आज दोपहर में निरीक्षण करने पहुंचे आरएमओ के.के. सिंह ने धान खरीद केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जांच पड़ताल होती देख किसान भी अधिकारियों के निकट पहुंचे और वहां मौजूद किसानों ने अधिकारियों को अपनी समस्या से अवगत कराया। आरएमओ के. के. सिंह ने मौजूद किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए, एसएमआई सुनीता यादव को किसानों की समस्या के निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया।
Read More »एबीएसए पर ऑफलाइन निरीक्षण कर अवैध वसूली करने का आरोप !
– महुआ एबीएसए का एक और कारनामा आया सामने
– अध्यापकों से अवैध वसूली के लिए निकाला तरीका
बांदाः नमन गुप्ता। एक तरफ प्रदेश की योगी सरकार लगातार भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का सपना देख रही है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है कि बांदा जिले के महुआ ब्लॉक में तैनात बेसिक विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया उसी सपने को चकनाचूर करके खुलेआम अवैध वसूली में लगे हुए है।
जानकारी मिली है कि महुआ ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी श्री पटेरिया सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का भी खुलेआम उल्लंघन कर रहे है। योगी सरकार द्वारा साफ निर्देश दिए गए है कि खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जिस विद्यालय का भी निरीक्षण किया जाएगा। उसको ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज किया जाएगा। लेकिन महुआ ब्लॉक में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जो निरीक्षण किए जाते हैं। उसमें जो विद्यालय सही पाए जाते हैं। उनको तो ऑनलाइन पोर्टल में चढ़ा दिया जाता है लेकिन जिन विद्यालयों में कोई कमी जैसे कोई अध्यापक अनुपस्थित पाया जाता है उसको ऑनलाइन पोर्टल में न चढ़ा कर उपस्थिति रजिस्टर में छोटे अक्षरों से कलम चलाई जाती है। विभागीय सूत्रों के अनुसार ये पूरा खेल अवैध वसूली के लिए किया जाता है।
बुजुर्ग महिला की हत्या करने का आरोपी गिरफ्तार
रायबरेली। उल्लेखनीय है कि दिनांक 19 नवम्बर 2022 को समय करीब 6.45 बजे थाना कोतावाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत इन्दिरा नगर निवासी स्नेह कुमारी शुक्ला पत्नी स्व0 विरेन्द्र शंकर शुक्ला उम्र करीब 65 वर्ष की हत्या होने की सूचना उनके भाई सोमप्रकाश के द्वारा कोतवाली नगर पुलिस को दी गयी थी।
प्राप्त सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, फॉरेंसिक टीम और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था तथा विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा था। घटना के संबंध में मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर घटना के सभी पहलुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी थी। साथ ही पुलिस द्वारा बताया गया कि घटना के अनावरण हेतु 5 टीमों का गठन भी किया गया।
पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा भी कर दिया था, परंतु इस घटना का एक मुख्य आरोपी भागने में कामयाब हो गया था जिसे आज थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमे से संबंधित साक्ष्य एकत्र एवं विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए अभियुक्त विकास पुत्र रामराज पाल निवासी कप्तान का पुरवा थाना कोतवाली नगर जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के सारस तिराहा के पास से पुलिस ने नियमानुसार गिरफ्तार किया।
चोरों ने कचहरी से स्टांप उड़ाया, वकीलों ने की नारेबाजी
चकिया, चन्दौली। स्थानीय कचहरी में रखे लाखों रुपये के स्टांप पर मंगलवार की रात शातिर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता कचहरी पहुंचे तो अवाक रह गए। थोड़ी ही देर में इस घटना को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया और वकीलों ने नारेबाजी की। एसडीएम ने उन्हें किसी तरह समझाकर शांत कराया।बताया गया कि
स्टांप विक्रेता मंगलवार की शाम कचहरी बंद होने के बाद बाक्स में स्टांप रखकर उसमे ताला लगाकर घर चले गए। देर रात चोरों ने बाक्स का ताला तोड़कर स्टांप गायब कर दिया। बुधवार की सुबह स्टांप विक्रेता नजरे आलम, संतोष त्रिपाठी, दूधनाथ यादव, राम भवन सिंह, शुभम पांडेय, सुभाष, सर्वजीत पांडेय कचहरी पहुंचे तो बाक्स का ताला टूटा देखकर अवाक रह गए। एसडीएम ज्वाला प्रसाद यादव ने पुलिस से बात कर मामले का जल्द पर्दाफाश कराने का आश्वासन दिया।