Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत हर बच्चों का प्रवेश कराया जाना सरकार की प्राथमिकता-जिलाधिकारी

कानपुर नगर, जन सामना। जिलाधिकारी कानपुर नगर ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत जिन बच्चों को विद्यालयो में आबंटन किये गए है। और विद्यालय द्वारा एडमिशन नहीं लिया जाता है, तो ऐसे विद्यालयों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी ।इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराएं, जिनके द्वारा राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत एडमिशन नहीं लिया जा रहा है। तत्काल उनकी सूची उपलब्ध कराए उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जा सके। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि राइट टू एजुकेशन एक्ट के तहत चयनित प्रत्येक बच्चे का प्रवेश कराया जाना सरकार की प्राथमिकता में से एक है तथा इसका सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

Read More »

प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता में किया है विशेष सुधार

प्रयागराज, जन सामना। शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व और मानव को अच्छा इंसान बनाती है। शिक्षा से व्यक्ति में ज्ञान, उचित आचरण, तकनीकी दक्षता, कौशल विकासव्यापार, व्यवसाय एवं मानसिक, नैतिक, भौतिक आध्यात्मिक सौन्दर्य उत्कर्ष का ज्ञान होता है। शिक्षा से समाज के आधारभूत नियमोंए व्यवस्थाओंए समाज के प्रतिमानों एवं मूल्यों का ज्ञान होता है। शिक्षा मनुष्य के शरीर, मन, आत्मा का सर्वांगीण एवं सर्वोत्कृष्ट विकास करती है। अन्तर्निहित क्षमता तथा उसके व्यक्तित्व को विकसित करने वाली प्रक्रिया है।उत्तर प्रदेश सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के सुधार पर विशेष बल दिया है। सरकार का मन्तव्य है कि बच्चे स्कूलों में मात्र प्रमाण पत्र/डिग्री न प्राप्त करें बल्कि वे ज्ञान प्राप्त करें।छात्र.छात्राएं जब स्कूल काॅलेजों से ज्ञान प्राप्त करेंगे| तो वे  अपने जीवन का ध्येय बनायेंगे और राष्ट्रीय विकास में सहभागी बनेंगे। आज के विद्यार्थी कल के देश निर्माणकर्ता हैं। सरकार ने शिक्षा के समस्त कार्यों को पारदर्शी बनाया है।माध्यमिक शिक्षा की बोर्ड परीक्षा सम्पादन एवं अन्य कार्यों में सुधार लाते हुए ऑनलाइन केन्द्र निर्धारण ऑनलाइन पंजीकरण, ऑनलाइन मान्यता एवं ऑनलाइन डुप्लीकेट अंक पत्र/प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। प्रदेश में 2270 राजकीय 4512 सहायता प्राप्त एवं 20840 वित्तविहीन कुल 27622 माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से यू0पी0 बोर्ड के अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र.छात्राओं के पठन.पाठन की व्यवस्था की जा रही है। संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 973 सहायता प्राप्त एवं 178 वित्तविहीन कुल 1151 संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के माध्यम से छात्र.छात्राओं को संस्कृत की शिक्षा प्रदान की जा रही है। विद्यार्थियों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने, उन्हें विद्यालयों में आकर पढ़ने और वास्तविक छात्र.छात्रा द्वारा ही बोर्ड की परीक्षा दी जाय। सरकार ने इस पर बल देते हुए कक्षा 9 और कक्षा 11 में पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। इसके साथ.साथ छात्र.छात्राओं के शैक्षिक विवरणों के साथ ही उनके आधार नम्बर को भी आॅनलाइन अपलोड कराया है। प्रदेश सरकार की इस व्यवस्था से छात्र.छात्रा के फर्जीध्बोगस पंजीकरण का गलत उपयोग बन्द हो गया और इस पर प्रभावी अंकुश लगा है।परीक्षा केन्द्रों पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण को ऑनलाइन कर दिया। इससे नकल कराने वाले केन्द्रों पर प्रभावी अंकुश लगा। नकल माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए केन्द्र निर्धारण के समय पूर्ण विवरण भरना होता हैए इससे व्यवस्थाविहीन और अधोमानक के विद्यालय परीक्षा केन्द्र नहीं बन सके। मैनुअल तरीके से जहां 11414 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थेए वहीं आॅनलाइन केन्द्र निर्धारण में वर्ष 2020 में 7784 ही रह गई। कम परीक्षा केन्द्र होने से प्रदेश सरकार की राजस्व की भी बचत हुई और सुव्यवस्थित ढंग से परीक्षा की समय सारिणी बनाते हुए नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराई गई।

Read More »

प्रधानमंत्री आवास व श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा

प्रयागराज, जन सामना। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में 37 बिन्दुओं के विकास प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की प्रगति के सम्बंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कार्यों में रूचि न लेने के कारण पैक्सफेड एवं सिडको कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक के विरूद्ध शासन स्तर पर पत्राचार किए जाने के लिए कहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नहीं है। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे की सूची उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया है। कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के लिए कहा है। पशुधन विभाग की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समय से निराश्रित पशुओं के टीकाकरण एवं गोवंशीय पशुओं की इयर टैगिंग के कार्य को पूरा कराने के निर्देश दिये है।

Read More »

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोलने का 8 अक्टूबर को महाअभियान,  जाने क्या होगा करना 

वाराणसी, जन सामना। जहाँ कोई नहीं पहुँचताए वहाँ डाकिया पहुँच रहा है। अब डाकिया चलता. फिरता एटीएम बन गया है। इंडिया पोस्ट पेमेंटस बैंक के माध्यम से हर किसी के लिए घर से लेकर खेतों तक सहजता से डिजिटल बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम द्वारा अन्य बैंकों में प्राप्त राशि का भी माइक्रो एटीएम द्वारा भुगतान किया जा रहा है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी। कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि 6 अक्टूबर को वाराणसी परिक्षेत्र के अधीन सभी 6 जनपदों वाराणसी, चंदौली, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर व बलिया में इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट्स सिस्टम के अंतर्गत भुगतान हेतु महाअभियान चलाया गया। कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को घरों से बाहर न निकलना पड़े। इसमें एक दिन में साढ़े 15 हज़ार से अधिक लोगों ने इस सेवा का लाभ लिया और 27 करोड़ 76 लाख की राशि अपने बैंक खातों से निकाली। ग्रामीण डाक सेवकों और डाकियों ने लोगों के घर.घर, खेतों.खलिहानों में और श्रमिकों को उनके कार्यस्थल पर जाकर उन्हें उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल कर उपलब्ध कराई।
यादव ने कहा कि इस दौरान डाक विभाग द्वारा समाज के हर वर्ग के लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। साथ ही अन्य प्रदेशों से आये प्रवासी मजदूरों तथा मनरेगा कामगारों का खास ध्यान रखा गया और उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों से मिलने वाली धनराशि उनके कार्यस्थल पर ही तत्काल उनके खातों से निकालकर दी गयी। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि एईपीएस सेवा को गाँवों में ही नहीं बल्कि शहरों में भी काफी प्रशंसा मिल रही है। राज्य व केंद्र सरकारों के द्वारा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत भेजी जा रही डीबीटी राशि लोग घर बैठे ही डाकिया के माध्यम से निकाल रहे हैं। साथ हीए पेंशनर व असहाय लोग जो कि शारीरिक रूप से अक्षम हैं, वृद्ध या फिर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जहाँ पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहाँ पर भी डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक जाकर बैंक से पैसे निकाल कर लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। इसी क्रम में 8 अक्टूबर को महाअभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों के आईपीपीबी खाते खोलकर उन्हें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक से जोड़ा जायेगा। मात्र आधार व मोबाईल नम्बर के आधार पर डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देते ये पेपरलेस खाते खोले जाएंगे। वाराणसी परिक्षेत्र में अब तक लगभग 3 लाख लोग इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के साथ जुड़ चुके हैं और घर बैठे इसकी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।

Read More »

उखड़ी सड़क के निर्माण को पूरा करवाने की करने की मांग उठी

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। सुमेरपुर विकास खंड के ग्राम बिदोखर की पुरई ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाली उक्त गांव की पश्चिम दिशा की ओर पाटनपुर मार्ग में मिलने वाली 600 मीटर सड़क का निर्माण गत पिछले से वर्ष से चल रहा था। लेकिन कोरोना काल में लगभग तीन महीने निर्माण कार्य ठप होने बाद जब निर्माण कार्य चालू कराने की बात फिर सामने आई तो ठेकेदारों ने 600 मीटर सड़क में कटौती करते हुए 120 मीटर सड़क में बिछी बिछाई गिट्टी, मौरम, डस्ट, सीमेंट आदि को ठेकेदारों के निर्देशानुसार जेसीबी मशीन कर्मी सड़क को उखाड़ने लगे। जिसमें ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए निर्माणाधीन सड़क को उखाड़ने का कारण पूछने पर ठेकेदार प्रमोद तोमर ने बताया था कि पहले विधायक निधि व बुंदेलखंड विकास निधि के तहत बननी थी, सड़क को बनवाया जा रहा था। निर्माण पूरी सड़क में होना तय था।

Read More »

डेंगू से एक महिला की और मौत, कानपुर में हो रहा था उपचार

सुमेरपुर/हमीरपुर,जन सामना। कस्बा सुमेरपुर के वॉर्ड नंबर 15 व 18 नई बस्ती में दो सप्ताह से डेंगू हर घर की चैखत चैखट में दस्तक दे रहा है। तीन महिला व एक बालक की मौत हो जाने के बाद वहां दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वॉर्ड नंबर 15 की एक महिला का इलाज कानपुर में चल रहा था मंगलवार की रात को उसने दम तोड़ दिया। लोगों का कहना है कि एन्टी लार्वा का छिड़काव सभी जगह कराया जाना चाहिए द्यताकि डेंगू के प्रकोप से राहत मिल सके। गौरतलब है कि कस्बे वॉर्ड नंबर 15 संत कबीर नगर के निवासी राजाभैया चक्रवर्ती का पूरा परिवार बुखार से पीड़ित हो गया। राजा भैया के अलावा उसकी पुत्री दीपमाला, पुत्र योगेश व छोटू व पत्नी निर्मला देवी सभी का इलाज कानपुर मे चल रहा था। निर्मला की हालत में कोई सुधार नहीं हो सका और उसने मंगलवार की रात को 9 बजे दम तोड़ दिया तो उसके परिवार में कोहराम मच गया है। इसके पूर्व किरण साहू, रामगोपाल गुप्ता की पत्नी तथा लखनापुरवा मुहल्ले के पिंटू वर्मा की मौत डेंगू से हो चुकी है। दर्जनों लोग डेंगू से प्रभावित होकर अपना इलाज विभिन्न स्थानो में करा रहे हैं। 15 तथा 18 वॉर्ड के वाशिंदो का कहना है कि 15 दिन से डेंगू लोगो की जान का दुश्मन बना है मगर मलेरिया विभाग की ओर से यहां कोई झांकने तक नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी यहां नहीं आई है। यहां डेंगू घटने के बजाय बढ़ता जा रहा है। एक के बाद एक मौतें हो रही है फिर भी मलेरिया विभाग सो रहा है। लोगों ने बीमारी से निजात दिलाने के लिए कारगर कदम उठाए जाने की मांग की है।

Read More »

तीन वार्डों में  में हुई फॉगिंग एंटी लार्वा का  हुआ छिड़काव

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। नगर पंचायत कस्बे के डेंगू प्रभावित वार्डों में दो दिन से लगातार एन्टी लार्वा के छिड़काव में जुटी हुई है। अधिशाषी अधिकारी रवि कुमार यादव ने बताया कि कस्बे में एन्टी लार्वा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि वॉर्ड नंबर 18, 15 व 17 में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गयी है। वहां सफाई अभियान को और तेज कर दिया गया है। साथ ही कर्मचारियों के द्वारा दो दिन से एन्टी लार्वा का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है।

Read More »

महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट की

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कैथी में मथानी तोड़ने को लेकर दो पक्षो की महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। ग्राम कैथी के करेना डेरा निवासी रामनरायन की पुत्री रजनी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर थी तभी मुहल्ले की निवासी अनिल की पत्नी अंजली व उसकी सास आयी और उसके साथ मारपीट की। उधर अंजली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुहल्ले की रजनी, उर्मिला, रूबी उसकी मथानी देने के लिए कहा नहीं दिया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

वाहन चलाते समय रखें धैर्य व संयम, यातायात नियमों का करें पालन

हमीरपुर, अंशुल साहू। द्वितीय जिला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्तालाप करके सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों से सीमित शब्दों में निबंध लेखन, स्वरचित कविताएं, पोस्टर पेंटिंग, स्केचिंग, ई-कार्ड, स्लोगन, क्यूज एवं रंगोली आदि छात्राओं से बनवाए गए। 10, 11 बच्चों से सड़क सुरक्षा पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए रेखाचित्र प्राप्त किए गए और जिन बच्चों की अच्छी स्केचिंग पाई गई उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रशासन) मोहम्मद हबीब, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) भगवान प्रसाद, यात्रीकर/मालकर अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीवास्तव व सम्भागीय निरीक्षक अश्वनी पाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरस्वती देवी,  मंजूलता गुप्ता, नीना पांडेय, आरती सक्सेना, शिवांगी सोनकर, वंदना खरे, अंजना खरे, प्रेरणा सिंह एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया।

Read More »

शांतिभंग में दो का चालान

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। गेंहू बटवारे को लेकर हुये पारिवारिक विवाद के बाद आपस में जमकर विवाद हुआ। जिसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आयी व शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया। जिनमें पंचा पुत्र विजयपाल, विजयपाल पुत्र मातादीन, दिनेश पुत्र मातादीन, राम पुत्र मातादीन है। जबकि विभिन्न कारणों के चलते सिजवाही निवासी रेशू पुत्र राजू व मौदहा निवासी, अकमल पुत्र मो0 शकील का भी शान्ति भंग में चालान हुआ। वहीं नगर के वार्डो की सफाई व्यवस्था पर लगायी जा रही ड्यूटी को लेकर सफाई कर्मी आपस मे भिड़ पडे जिनमे सफाई कर्मी राजेन्द्र पुत्र दरबारी का भी शान्ति भंग मे चालान हो गया।

Read More »