Monday, November 18, 2024
Breaking News

बाइक और कार की सीधी टक्कर, एक की मौत चार गंभीर

मौदहा,हमीरपुर। नेशनल हाईवे 34 पर बाईक और फोर व्हीलर में हुई सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल ले जाया गया है। जबकि प्राप्त सूचना के अनुसार गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। जबकि कार सवार दो युवकों सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा निवासी हृदेश पुत्र बिंदा दीक्षित, पप्पू पुत्र राजेंद्र मिश्रा सहित एक महिला चार पहिया गाड़ी से अपने गांव जा रहे थे, कि तभी कस्बे की ओर से जा रहे बाईक सवार युवकों की इंगोहटा के निकट फोर व्हीलर से सीधी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार थी, कि फोर व्हीलर के परखच्चे उड़ गए। जबकि एक बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल हुए बाईक सवार को सदर अस्पताल ले जाया गया। जबकि कार सवार तीनों घायलों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया|

Read More »

दबंगों ने दुकान में घुसकर लाठी डंडे से पीटा

मौदहा,हमीरपुर। फोटो कापी की दुकान में काम कर रहे दो भाईयों के साथ गांव के ही लोंगों ने मारपीट की जबकि पीड़ितों ने मारपीट के साथ ही पचास हजार रुपये लूट की शिकायती तहरीर दी है। जबकि थाना प्रभारी ने मामले की जांच की बात कही है।

Read More »

हल्की बारिश से घरों के गिरने का सिलसिला शुरू

मौदहा,हमीरपुर। बीते लगभग एक सप्ताह से कस्बे सहित क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश से जहां किसानों ने राहत की सांस ली है और आगामी फसलों में अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जताई है। तो वहीं हल्की बारिश के चलते हो रहे जलभराव और कच्चे घरों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया है। क्षेत्र में हो रही हल्की बारिश से कस्बे के बड़ा कसौड़ा में दीवार गिरने से जहां खुज्जा (70)  दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई थी। तो वहीं उसके पड़ोसी इकबाल मोहम्मद की भी कच्ची दीवार गिर गई ।लेकिन उसमें कोई खास नुकसान नहीं हुआ है। इतना ही नहीं कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरतरा में कई जगह जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के चलते पप्पू पुत्र ब्रजलाल वर्मा का कच्चा मकान गिर गया और इसी गांव के दुर्गा वर्मा पुत्र लोटन का भी घर गिरने से खाने पीने सहित गृहस्थी का पूरा सामान दबकर खराब हो गया है और इस भीषण बारिश में उन्हें सर छिपाने के लिए भी जगह नहीं बची है।

Read More »

अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर।  अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद के जिलाध्यक्ष रमाकांत शुक्ला के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक लोगो ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी अखिल भारतीय ब्राम्हण एकता परिषद हमीरपुर का जिलाध्यक्ष है। प्रार्थी सनातन धर्म से गहरी आस्था रखता है और जन्म से ही अपने हिन्दू धर्म, ग्रंथ व ईष्ट देवों के बारे में सुनता आया है और उनको मानता है। भारत वर्ष में हिन्दू धर्म को मानने वाले अधिक लोग है। और अक्षय तृतीया के दिन परशुराम जयंती के रूप में भारत वर्ष के लोग मनाते है। चूंकि भगवान परशुराम ब्राम्हण कुल में जन्म लिये थे। और योग थे। वेद, नीति, शास्त्री में परांगत थे। इसलिये इस दिन सर्व ब्राम्हण समाज भगवान परशुराम को ईष्ट देव मानकर उपवास रखकर सत्संग करके उनका स्मरण कर उनसे प्रेरणा लेता है। 29 जुलाई को फेसबुक पर शशि कुशवाहा जिन्होनें हमीरपुर का होना बताते हुये एक पोस्ट अपनी आईडी से डाली है। जिसमें भगवान परशुराम को निर्दोष मां का हत्यारा बताते हुये अभ्रद टिप्पड़ी की है और सनातन धर्म को बदनाम करने का प्रयास किया गया है।

Read More »

मुस्लिम महिला को खून देकर हिंदू युवक ने निभाया मानवता का फर्ज

हमीरपुर। समाजसेवी अशोक कुमार निषाद गुरू ने बताया कि आज मौदहा निवासी रुकइया पत्नी इरफान को खून देने सुमेरपुर से आये रक्तवीर राजू प्रजापति। गर्भवती महिला को प्रसव पीडा होने पर जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहां महिला के शरीर मे खून की मात्रा कम होने पर डाक्टरों ने खून चढाने के लिये कहा जिस पर पीडित के परिजन खून के लिये दिनभर भटके पर खून नही मिला। तब किसी के माध्यम से उनको बुंदेलखंड रक्तदान समिति के बारे मे पता चला तथा वह समिति के पास आये व अपनी व्यथा सुनाई उनकी हालत देखते ही समिति ने तुरंत डोनर से संपर्क किया। जिस पर सुमेरपुर ये बाइक चलाकर राजू प्रजापति फौरन जिला अस्पताल पहुंचे व महिला के लिये खून देकर बचाई जच्चा बच्चा की जान। पीडित के परिजनों ने खून मिलने पर पूरी समिति व रक्तदाता का दिल से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर समिति सहयोगी प्रीति,अशोक निषाद, अंकुर पाण्डेय, संतराम प्रजापति मौजूद रहे

Read More »

गरीब बस्ती में 40 पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए डा0 सुरेश वर्मा

हमीरपुर। संध्या वर्मा सभासद वार्ड 14 जिला योजना समिति सदस्य/भारतीय जनता पार्टी की सदस्य के प्रतिनिधि डा0 सुरेश कुमार कोरी बरसते पानी में वार्ड नं 12 मेरापुर में गरीब बस्ती का 29 जुलाई जायजा लिया था। लोगो की समस्या देखने पहुचे थे। तीन दिन से बराबर वारिश हो रही है। जिससे लोगो के घर गिर रहे है। घरों के अंदर पानी भरा हुआ है। कुछ घर गिर चुके है कुछ गिरने की स्थिति में हैए जिनके घर खपरैल से बने हैए उनके घर चू रहे थे। ऊपर छत से पानी गिर रहा हैए पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है। हमें कई घरों के लोगो ने बताया था कि खाने को भी नही है। बताया मजदूरी करते है रोज कमाते है| रोज खाते है पर वारिश की वजह से काम नही मिल रहा है। तो राशन नही ले पा रहे है। यहा के लोगो ने प्रधानमंत्री आवास की भी मांग की है। जिन्हें हम यह लाभ दिलायेंगे और यही सारी समस्याएं लोगो ने हमको बताई। यहां के लोगो की समस्या देखते हुये इन लोगो को आज हम और मेरी टीम द्वारा यहां की गरीब जनता को प्लास्टिक की पन्नी तिरपाल लगभग 40 लोगो को वितरण किया और राशन की किट भी दी।

Read More »

अवैध देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। मुस्करा पुलिस द्वारा अभियुक्त शीलू राजपूत पुत्र प्रेमनारायन निवासी ग्राम बसवारी थाना मुस्करा जनपद हमीरपुर उम्र 20 वर्ष को बसवारी बस स्टाप से 18 क्वाटर अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मुअसं0 127/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Read More »

पुलिस ने यमुना नदी में डूबती महिला की बचायी जान

हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने बताया कि आज चौकीदार राम सजीवन द्वारा सूचना दिया गया कि यमुना नदी में एक महिला डूबती उतराती दिखाई दे रही है। इस सूचना पर तत्काल उप निरीक्षक भारत यादव मय हमराह हेड कांस्टेबल शोहराव खान, कांस्टेबल कांस्टेबल देवेश कुमार, होमगार्ड कमलनाथ के साथ मौके पर यमुना नदी के किनारे पहुंचे नाविकों व मछुआरों की मदद से यमुना नदी में डूबती हुई महिला बाहर निकाला गया। मौके पर कृत्रिम उपचार के बाद महिला होश में आई और उसने अपना नाम जय देवी उम्र ( 50 ) वर्ष पत्नी स्वर्गीय सुदर्शन सिंह यादव निवासी ग्राम लीचि का डेरा ग्राम शारदा नगर थाना कदौरा जनपद जालौन बताया जो 20 किलोमीटर जमुना नदी में बहती हुई मनकी खुर्द गांव के सामने मिली। उसके द्वारा बताया की मैं 29 जुलाई को शाम 5 बजे खेत देखने गई थी। कालिन्दर नाला पार करते समय पैर फिसल जाने के कारण नाले में गिर गई और बहती हुई यमुना नदी में चली आई। जिस पर उनके परिजन को बताया गया।

Read More »

चोरी की 5 मोटर साइकिल सहित दो अभियुक्त गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार हमीरपुर में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कमलेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि आज थाना मौदहा पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कब्जे से चोरी की 5 अदद मोटर साइकिल बरामद की गई। मौके से दो अभियुक्त भागने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ के दौरान बताया कि वह चारो लोग स्थान बदल.बदल कर मोटरसाइकिल चोरी करते है और खरीददार मिलने पर लाभ कमाने के उद्देश्य से बेच देते है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मौदहा पर मुअसंण् 210/21 धारा 41/411/413/467/468 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। बरामद शुदा 5 मोटर साइकिलों में से 1 मोटर साइकिल थाना मौदहा में पर पंजीकृत मुकदमा मुअसं0 206/21 धारा 379 आईपीसी से संबंधित है तथा एक मोटर साइकिल मुअसं0 209/21 धारा 379 आईपीसी से संबंधित है। गिरफ्तार हुये अभियुक्तो में लक्ष्मण पुत्र विजय बहादुर निवासी फत्तेपुर नई बस्ती व शहाबुद्दीन पुत्र कमरूद्दीन निवासी फत्तेपुर नई बस्ती मौदहा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Read More »

पुलिस ने हत्या के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

हमीरपुर। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 27 जुलाई को ग्राम इटायल में संदीप प्रजापति पुत्र गणेशी प्रसाद का शव कमला देवी बालिका विद्यालय के पीछे बबूल के झाड के पास मिला था। मृतक के दाहिने आंख के पास सिर के पीछे तथा गले के पास चोटों के निशान थे। जिसके सम्बन्ध में थाना राठ पर मृतक के पिता द्वारा 27 जुलाई को दी गई फौती सूचना के आधार पर मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के अनुसार एंटी मोर्टम इंजरी के कारण मृत्यु होना बताया गया। इसी क्रम में 28 जुलाई को वादी मुकदमा गणेशी प्रसाद उपरोक्त ने अपने पुत्र की अज्ञात के द्वारा हत्या करने सम्बन्धित लिखित तहरीर थाना राठ पर दी गईए थाना राठ पुलिस द्वारा प्राप्त तहरीर के आजधार पर मुअसं. 353/21 धारा 302 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राठ द्वारा सम्पादित की जा रही है।

Read More »