Monday, November 18, 2024
Breaking News

असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड की अपर श्रम आयुक्त द्वारा आयोजित की गई बैठक

कानपुर नगर। एस0पी0शुक्ल, अपर श्रम आयुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर ने बताया है कि असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत कार्यालय में अपर श्रम आयुक्त, कानुपर क्षेत्र, कानपुर के परिसर में अपर श्रम आयुक्त, कानुपर क्षेत्र, कानुपर द्वारा आयोजित की गई बैठक में प्रभावती, महामंत्री, माया सिंह एवं मीना प्रताप, सखी घरेलू महिला कामगार यूनियन, एस0के0 सिंह कुशवाहा, भारतीय मजदूर किसान यूनियन द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं अपर श्रम आयुक्त, कानपुर क्षेत्र, कानपुर द्वारा उक्त यूनियन के प्रतिनिधियों को असंगठित कर्मकार समाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत श्रमिकों के पंजीयन कराने तथा उसकी पोर्टल पर दी गई व्यवस्थानुसार विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

Read More »

पीडीए के (स्मार्ट सिटी) अन्तर्गत लम्बित कार्यों के सम्बंध में समीक्षा बैठक सम्पन्न

प्रयागराज। मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में शनिवार को गांधी सभागार में पीडीए के (स्मार्ट सिटी) अन्तर्गत लम्बित कार्यों के सम्बंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने पीडीए के अन्तर्गत होने वाले स्मार्ट सिटी के कार्यों की समीक्षा के दौरान शहर में बनने वाले विभिन्न सड़कों, साइनेज, विभिन्न पार्कों, टेनिस कोर्ट, पौधारोपण के कार्यों के साथ ही लम्बित कार्यों की स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने फेज-1 में कराये जाने वाले कार्य, जो अभी तक पूरे नहीं हुए है, उन कार्यों को जल्द कराकर उनका भुगतान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में भुगतान की कार्यवाही लम्बित न रखी जाये, समय से कार्यदायी संस्थाओं को भुगतान किया जाये।

Read More »

पाँच युवकों का लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट दो मौत, तीन घायल

कानपुर दक्षिण। कानपुर से दर्शन करने जा रहे कानपुर के पाँच युवकों का आज सुबह लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार से एक्सीडेंट हो गया। जिसमे दो युवकों की मौके पर ही मौत गई। वही तीन गंभीर बताये जा रहे हैं। जिन्हे इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
कानपुर गोविन्द नगर निवासी रोली इलेक्ट्रानिक्स के भतीजे मयंक वर्मा अपने छोटे भाई समेत निराला नगर निवासी आदित्य शुक्ला सहित दो अन्य लोगों के साथ मथुरा जाने की बात कह कर बीती शाम घर से निकले थे। आज सुबह तड़के परिजनों को उनकी कार का एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। जिससे घर में कोहराम मच गया।

Read More »

चलती वैगनआर कार में अचानक लगी आग

पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले सिलेंडर से बुझाई, आसफाबाद चौराहा के पास की घटना
फिरोजाबाद। रसूलपुर क्षेत्र के आसफाबाद चौराहा पर चलती वैगनआर में आग लग गई। गनीमत रही कि किसी प्रकार का हादसा नहीं हुआ। पेट्रोल पंप पर आग बुझाने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया गया। दोपहर करीब तीन बजे एक वैगनआर कार फिरोजाबाद की तरफ से होकर रसूलपुर थाना क्षेत्र के आसफाबाद चौराहा के पास पहुंची। जहां चलती कार में आग लगती देख हर कोई दंग रह गया। आग की लपटे देख कार चालक द्वारा तुरंत रोक लिया गया। उसमें सवार लोग तुरंत सुरक्षित स्थान की तरफ रूख करते देखे गये। बताया जाता है कि नगर निगम के वार्ड नंबर नौ के पूर्व सभासद अशोक दिवाकर के पुत्र अजय दिवाकर थाना रसूलपुर की तरफ से वैगनआर कार से मक्खनपुर की तरफ जा रहे थे। कार में चार और लोग सवार थे। इसी दौरान थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद चौराहा के पास अचानक कार में आग लग गई। जिससे अफरा तफरी मच गई।

Read More »

फिरोजाबाद से गुजरी प्रेसिडेंशियल एक्सप्रेस

स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या रहा पुलिस फोर्स तैनात
फिरोजाबाद। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंटिशयल एक्सप्रेस टूंडला व फिरोजाबाद स्टेशन से होकर गुजरी। सुबह से ही स्टेशन पर डीएम और एसएसपी समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर काफी तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी गई थीं।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को दिल्ली से अपने गृह जनपद कानपुर के लिए ट्रेन से रवाना हुए तो अधिकारियों ने सुरक्षा की कमान संभाल ली। सुबह से ही डीएम चन्द्रविजय, एसएसपी अशोक कुमार समेत आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद रहे। सुबह से ही उनकी गाड़ी के आने का इंतजार हो रहा था। 3.23 बजे ट्रेन टूंडला से गुजरी तो 3.48 बजे फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से गुजर गई। 4 बजकर 10 मिनट पर राष्ट्रपति की ट्रेन शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन से गुजरी।

Read More »

सेवा भाव से अपनी अलग पहचान बनायी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता ने

हाथरस। “.मुश्किल नहीं है कुछ भी, अगर ठान लीजिए” यह बात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी पर पूरी तरह से सटीक बैठती है। शुरूआती दौर में उन्होंने ग्रामीणों के दुव्र्यवहार का सामना भी किया, मगर अपने लक्ष्य से नहीं डिगीं। उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य था-अपने क्षेत्र की महिलाओं-बच्चों को स्वस्थ व सुरक्षित बनाना। उनकी इसी जिद का नतीजा रहा कि वह अपनी मुहिम में सफल रहीं और आज लोग उनको पूरा सम्मान भी देते हैं व उनसे उचित सलाह भी मांगते हैं। यही कारण है कि आज उनकी क्षेत्र में एक अलग पहचान बन चुकी है। कोरोना काल में भी उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाकर लोगों को संक्रमण की जद में आने से सुरक्षित बनाने में सफल रहीं।

Read More »

जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिये कल होंगे नामांकन

हाथरस। जिले की सबसे बड़ी पंचायत जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कल 26 जून को नामांकन दाखिल किए जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी, पूर्व सांसद एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष  सीमा उपाध्याय द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल किया जाएगा। जबकि सपा रालोद गठबंधन की प्रत्याशी श्रीमती शशि चैधरी द्वारा भी नामांकन दाखिल किया जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा गत 15 जून को अधिसूचना जारी कर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु तिथि घोषित की गई थी और राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित की गई तिथि के मुताबिक कल 26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन एवं 3 बजे के बाद नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। जबकि 29 जून को उम्मीदवारी वापस लेने तथा 3 जुलाई को मतदान एवं 3 जुलाई को ही मतगणना तदुपरांत चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।

Read More »

जाॅब दिलाने के नाम परऑनलाइन ठगी, साइबर सेल ने वापस कराए रुपये

हाथरस। पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधडी करके पीड़िता से धीरे-धीरे करके डलवाये गये 60 हजार रुपये हाथरस पुलिस की साईबर सेल द्वारा वापस कराए गए हैं। पुलिस के मुताबिक एक आवेदिका सांची गोयल पुत्री सुनील गोयल निवासी वसुन्धरापुरम लहरा रोड थाना हाथरस गेट द्वारा ऑनलाईन साईबर पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी कि पेटीएम में जॉब दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके धीरे धीरे मेरे खाते से 68 हजार 500 रुपये अपने खाते पर डलवा लिये है और मुझको ना ही जॉब मिली है और न ही मेरे पैसे वापस कर रहे हैं। जिसके उपरान्त साइबर सैल टीम को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु ऑनलाईन शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में ऑनलाईन प्राप्त शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए साईबर सैल टीम की सक्रियता व अथक प्रयास से आज उक्त प्रकरण में आवेदिका सांची गोयल के 60 हजार रुपये वापस कराये गये। रुपये वापस पाकर आवेदिका सांची गोयल ने खुशी का इजहार करते हुये कार्यालय साईबर सैल पहुँचकर पुलिस को धन्यवाद कहा तथा साईबर टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। रुपए वापस कराने वाली साईबर सैल टीम में एसआई सत्यपाल, सिपाही मोहित कुमार, गौरव तौमर, आलोक कुमार शामिल थे।

Read More »

आपातकाल की वर्षगांठ पर लोकतंत्र रक्षक सैनानियों को भाजपा ने किया सम्मानित

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार लोकतंत्र की रक्षा में अपना योगदान देने वाले लोकतंत्र सैनानियों का जोरदार स्वागत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता जिला प्रभारी राजा वर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने की व संचालन जिला महामंत्री  प्रीती चौधरी ने किया।जिला प्रभारी राजा वर्मा ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री  इन्दिरा गाँधी ने लोकतंत्र की हत्या करने के उदेश्य से देश में आपातकाल लगा दिया, जो भारत के इतिहास में भारतीय लोकतंत्र और राजनीति के सबसे काले अध्याय के रूप में जाना जाता है। इन्दिरा गाँधी की क्रूर मानसिकता की बजह से देश के अनगिनत संविधान को मानने वाले व लोकतंत्र में विश्वास करने वाले नेताओं को कारागार में झोक दिया गया एवं क्रूरता की हदें पार करते हुए लोकतंत्र के रक्षकों के नाखून तक खिचवा लिये गए।

Read More »

वृद्ध की मौत मामले में 3 हिरासत में

हाथरस। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव नगला गजुआ में बीती रात्रि को झगड़े के दौरान एक वृद्ध की मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है।  पुलिस का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगला गजुआ में पति पत्नी के विवाद में बीच बचाव करने के उपरान्त किसी बात को लेकर दो पक्षो में आपस में कहासुनी व झगड़ा हो गया है, तभी झगड़े के दौरान एक वृद्ध व्यक्ति अचेत होकर गिर गया, जिसको उनके परिवारीजन अस्पताल लेकर गये, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।

Read More »