हाथरस। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आज तड़के सुबह शहर के तीन क्षेत्रों में विद्युत टीम द्वारा छापामार चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान 22 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है।
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग के एसडीओ द्वितीय पवन वर्मा के नेतृत्व में जेई राम कुमार व श्रीकांत तथा पुलिस बल के साथ शहर के अईयापुर कलां, रानी का नगला व जोगीपुरा क्षेत्र में तड़के सुबह छापामार बिजली चेकिंग अभियान चलाया गया और चेकिंग अभियान के दौरान विद्युत टीम द्वारा 22 घरों में बिजली चोरी को पकड़ा गया है और विद्युत टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान बिजली चोरी करने वालों की केबिलें भी जब्त की गई हैं और इन सभी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विद्युत चेकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
धारा 182 के नोटिस किये चस्पा
हाथरस। जानलेवा हमला व अन्य मामलों में न्यायालय में विचाराधीन मुकद्दमे में न्यायालय से वांछित चल रहे दो आरोपियों के खिलाफ थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा धारा 182 के तहत कार्यवाही करते हुए उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक थाना हाथरस जंक्शन में पुलिस द्वारा लाढ़पुर पुलिस चैकी क्षेत्र के न्यायालय से वांछित चल रहे दो आरोपियों राजेंद्र पुत्र कंचन सिंह व रवि पुत्र मेहताब सिंह निवासी गण गांव लाढ़पुर के कोर्ट में हाजिर न होने पर धारा 182 के तहत उनके घरों पर नोटिस चस्पा किए गए हैं।
कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे में किया चोरी का खुलासा
हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आज चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।
उक्त सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी अरविन्द कुमार राठी ने बताया कि कल मुवीन पुत्र नबाव खां निवासी अग्रसैन पुरम ट्रांस यमुना कालौनी आगरा ने तहरीर दी थी कि नाई का नगला स्थित लियाकत अली के मकान से अज्ञात चोर आभूषण व नगदी चोरी कर ले गये हैं। कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटे के अन्दर घटना का खुलासा करते हुये आरोपर दीपक पुत्र भगवती प्रसाद निवासी नाई का नगला को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी किये गये दो चूडी सोने की, दो लेडीज अंगूठी, एक टीका, एक कुन्डल, एक हार, दो रवा हार व 2100 रूपये बरामद किये हैं।
प्रदेश की उ0प्र0 किशोरी बालिका योजना, किशोरियों के लिए साबित हुआ है वरदान
लखनऊ। बाल्यावस्था तथा यौवन के बीच की अवस्था होने के कारण किशोरावस्था नारी के मानसिक, भावनात्मक तथा मनोवैज्ञानिक विकास की दृष्टि से अत्यन्त परिवर्तनशील होती है। इसीलिए किशोरावस्था नारी के जीवन की सर्वाधिक महत्वपूर्ण अवस्था मानी गई है। ऐसी स्थिति में मानव संसाधन विकास के उद्देश्य से चलाई जा रही विकासपरक योजनाओं, कार्यक्रमों में किशोरियों को स्थान देना जरूरी है। किशोरियों में आत्मविश्वास, उत्साह एवं आत्मगौरव की भावना में वृद्धि करने के उद्देश्य से उनके पौषाणिक, शैक्षिक एवं सामाजिक स्थिति में सुधार लाने के लिए सरकार योजनाएं चलाकर उनका विकास कर रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेश की गरीब परिवार की बालिकाएं, स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं के लिए ‘‘उ0प्र0 किशोरी बालिका योजना (एसएजी)’’ लागू की गई योजनान्तर्गत उन्हें जीवन कौशल, शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य शिक्षा, सामाजिक-कानूनी मुद्दों तथा मौजूदा सार्वजनिक सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है।
Read More »यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। स्वच्छ भारत अभियान के तहत कानपुर कन्या महाविद्यालय इंटर कॉलेज किदवई नगर के एन.सी.सी कैडेटों 17 यूपी गर्ल्स बटालियन के द्वारा स्वच्छ भारत अभियान पर जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें एनसीसी कैडेटों की छात्राओं ने लोगों को बताया कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं और शहर में साफ-सफाई बनाये रखने का संदेश भी देते रहे। जिसमें कि हमारे एन.सी.सी के कैडेटों ने भी भाग लिया और पोस्टर बनाकर, ब्लॉगिंग की एवं नुक्कड़ नाटक भी दिखा कर लोगों को जागरूक किया। कोविड-19 महामारी से बचने के उपाय भी बताएं। रैली कानपुर कन्या महाविद्यालय से होकर साइड नंबर वन से बारादेवी होते हुए गौशाला चौराहे से सोटे वाले बाबा हनुमान मंदिर होते हुए कॉलेज वापस वापस लौट आए। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या लेफ्टिनेंट पुनम सिंह, एनसीसी टीचर शैलजा रावत, सूबेदार आर.एस पाटिल, हवलदार रवि कुमार एवं सभी एन.सी.सी के कैडेट उपस्थित रहे।
Read More »विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एकदिवसीय कार्यक्रम आयोजित
चकिया/चंदौली। मानव संसाधन एवं महिला विकास संस्थान द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर बच्चों के अधिकार एवं सुरक्षा हेतु एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन जनपद के विभिन्न स्थानों (धनरिया, धोबिया, कटरिया, करवादिया, नौडीहा, पसही) इत्यादि जगहों पर किया गया।जिसमें ग्रामसभा डिग्घी के वनवासी समुदाय में सामुदायिक भवन पर कार्यक्रम किया गया।जिसके मुख्य अतिथि चंदौली से बाल कल्याण समिति के चेयर पर्सन/मजिस्ट्रेट आराधना गुप्ता मैम के द्वारा मानवाधिकार दिवस के थीम से संबंधित बच्चों के अधिकार सुरक्षा के संबंध में प्रकाश डालते हुए कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए इसके बारे में बताया गया।
Read More »जिलाधिकारी ने ईवीएम, वेयर हाऊस का किया निरीक्षण
कानपुर देहात। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने माती कलेक्ट्रेट के समीप बने वेयर हाऊस व ईवीएम, वीवीपैड वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि शीघ्र ही कार्य खत्म कर गोदाम को निर्वाचन विभाग को सौंपे तथा जहां कही भी फर्स आदि सही नही उसे ठीक कराये इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाये गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। ईवीएम वीवीपैड कक्ष का भी जायजा लिया। वहीं जिलाधिकारी ने ईवीएम वीवीपैड गोदाम की दीवार में दरार पाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देशित किया कि शीघ्र ही मरम्मत करायी जाये।
Read More »बर्रा में बदमाशों ने दिन दहाड़े अधिवक्ता पर बरसाये लाठी, डंडे
कानपुर दक्षिण, जन सामना। कानपुर के दक्षिण क्षेत्र बर्रा क्षेत्र में बदमाशों की दहशत से हर कोई परेशान हैं, आम आदमी ही नहीं अब अधिवक्ता भी सुरक्षित नहीं।
आपको बताते चले सोमवार शाम कल बर्रा- 6 में एक बेकरी के बाहर पर अधिवक्ता लवली श्रीवास्तव अपने साथियों के साथ बैठे थे तभी शातिर अपराधी अपने गुर्गों के साथ अधिवक्ता व उसके साथी पर अचानक से लाठी-डंडों से हमला कर दिया बर्रा निवासी लवली श्रीवास्तव ने बताया कि वह अपने अधिवक्ता साथी दुर्गेश यादव के साथ बैठे हुए थे। तभी बर्रा-5 निवासी टिंकू शुक्ला और उसका भांजा बाइक से अपने आधा दर्जन साथियों के साथ दुकान के बाहर आया जब तक वह कुछ समझ पाते, तब तक उनके गुर्गों ने लाठियां बरसानी शुरू कर दी, अधिवक्ता पर हुए हमले का वीडियो नजदीक में ही लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। मारपीट के दौरान अधिवक्ता ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। लेकिन उनके साथी को मरणासन्न अवस्था में छोड़कर हमलावर वहां से भाग खड़े हुए हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया टिंकू शुक्ला अपराधी किस्म का है उसके साथ में ही वह कई जगहों पर जुआ खिलवाने का काम भी करता है लेकिन पुलिस उस पर हाथ नहीं डालती, जबकि पुलिस के पास उसके कई मामले लंबित पड़े हुए हैं।
नेहरू युवा केन्द्र ने मनाया भ्रष्टाचार निरोधक दिवस
हाथरस। नेहरू युवा केंद्र द्वारा नेहरू युवा मंडल ऐंहन के सहयोग से गांव में ही अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
युवा मंडल के उपाध्यक्ष हृदेश चौहान ने बताया कि भ्रष्टाचार सबसे जटिल सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक घटनाओं में से एक है। जिसने दुनिया के सभी देशों को प्रभावित किया है। हम हर साल 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार विरोधी दिवस मनाते हैं। जैसा कि हम जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोध दिवस संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम और संयुक्त राष्ट्र कार्यालय द्वारा ड्रग्स एंड क्राइम द्वारा दुनिया भर में आयोजित किया जाता है। ये सभी एजेंसियां सीमाओं पर भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और सूचना के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए अपने क्षेत्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करती हैं।
सादाबाद में सपा की किसान यात्रा पुलिस ने रोकीः सपाईयों ने की जमकर नारेबाजी
सादाबाद। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन में आज सादाबाद में ईदगाह मार्ग से पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी भाजुददीन एवं जिला महासचिव जैनुददीन चौधरी के नेतृत्व में किसान यात्रा निकाली गई। जिसको पुलिस द्वारा एनएच पर रोक दिया गया। जिसको लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने अक्रोशित होकर पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस मौके पर पूर्व विधायक देवेंद्र अग्रवाल ने कहा कि हमारी इस शांतिपूर्ण तरीके से निकाली जा रही यात्रा को सरकार के आदेश पर स्थानीय पुलिस द्वारा रोकना आलोकतंत्रिक है और इस तरह ज्यादती हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की जनविरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ अब समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से आंदोलन करेगी।