Monday, November 18, 2024
Breaking News

कांग्रेस ब्लाक अध्यक्षों के नाम की घोषणा

फिरोजाबाद,जन सामना। कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ब्लाक अध्यक्षों की घोषणा की है। जिसमें एका में अंशुल यादव, जसराना में भभूति सिंह बघेल, हाथवंत में भीकम पाल लोधी, कोटला में धीरेन्द्र सिंह जुरैल, टूंडला में हेमंत निषाद, आराॅव में मोहित राजपूत, फिरोजाबाद में रमाशंकर राजौरिया, मदनपुर में ठा. संदीप सिंह एवं शिकोहाबाद में सुमित शर्मा को ब्लाक अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है।

Read More »

व्यापार मंडल ने नवागत एसएसपी अजय कुमार पांडे का किया स्वागत

फिरोजाबाद,जन सामना। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे का फिरोजाबाद में  आगमन पर व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बीएस गुप्ता व महामंत्री रितेश अग्रवाल ने स्वागत किया। इस अवसर व्यापार मंडल के महामंत्री रितेश अग्रवाल ने कहा कि फिरोजाबाद में आपके  आगमन से शहर में अपराधों पर अंकुश लगे। मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने कहा की कोविड-19 से बचाव के लिए शहर की जनता से सोशल डिस्टेसिंग एवं मास्क लगाने पर जोर दे। जिससे कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके। नवागत एसएसपी के स्वागत के दौरान विनोद माहेश्वरी भी मौजूद रहे।

Read More »

अंडर-19 क्रिकेट लीग के उद्घाटन मैच में डीसीए ब्लू ने दो विकेट से जीता मैच

फिरोजाबाद,जन सामना। फिरोजाबाद अंडर-19 क्रिकेट लीग का उद्घाटन मैंच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमें डीसीए ब्लू ने दो विकेट से मैच जीत लिया। अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैंच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव एवं उ.प्र. किक्रेट संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच डीसीए ब्लू व डीसीए यलो के मध्य खेला गया। जिसमे डीसीए ब्लू ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए यलो की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवरों में 9 विकेट खोकर शानदार 243 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीसीए ब्लू की टीम ने दो विकेट से यह मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निखिल यादव को प्रदान किया गया।

Read More »

ग्रामीण की हत्या के आरोप में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। एका पुलिस ने तीन हत्यारोपी को चेकिंग पुलिस लाइन सभागार में एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में जनपद में कोरोना वायरस के चलते हुये उच्चाधिकारीगणों के आदेशों व निर्देशों के अनुपालन में दौरान रोकथाम, जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध वाहन, व्यक्ति व तलाश वांछित इनामियां अपराधीगण के क्रम में उनके व क्षेत्राधिकारी जसराना प्रीति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह मय हमराही फोर्स के साथ गश्त पर थे। तभी मुखबिर की सूचना पर ग्राम सुनारी के सामने एटा की तरफ जाने वाले मार्ग पर कुछ दिन पूर्व एका के नगला देवा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक व्यक्ति की हत्या करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।  टूण्डला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद निवासी 40 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र रामगोपाल रेहडी चालक था। जो कि रोजाना की तरह अपने घर से काम के लिए निकला था। उसी दौरान गांव के कुछ दूरी पर ही अज्ञात वाहन की टक्कर से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान मौके पर लगी भीड़ में से ही किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची] इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना जसराना क्षेत्र के गांव नगला मानसिंह निवासी 18 वर्षीय आकाश पुत्र रामपाल सिंह बाइक पर सवार होकर 12 वर्षीय शीलेश पुत्र विजयपाल सिंह के साथ पाढ़म की ओर जा रहा था।

Read More »

एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी

एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
हार कर तू खुद मुझे
जीत तक पहुँचाएगी
एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
फैला कर अपना मकड़
जाल तू खुद
फस जाएगी
एै परिस्थिति तू मुझे कितना रूलाएगी
अपने उलझे हुुए डाेर काे
तू खुद सुलझाएगी

Read More »

नौजवान किसानों ने हाईवे पर लगाया जाम

इटावा, जन सामना। देशभर में लगातार कृषि किसान विधेयक बिल को वापस लिए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है|  इसी विरोध प्रदर्शन का असर जनपद इटावा में भी देखने को मिला वही इटावा में किसानों के नौजवान बेटे किसान विधेयक बिल को वापस लेने को लेकर नेशनल हाईवे 2 पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए इस दौरान हाईवे पर जाम लगना शुरू हो गया जिसकी सूचना जैसे ही जिला प्रशासन को मिली वैसे ही प्रशासन हरकत में आया और नेशनल हाईवे 2 को पहुंचा जहां पर सिटी मजिस्ट्रेट क्षेत्राधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने हाईवे पर किसान विधेयक बिल को वापस लेने की मांग को लेकर जाम किया।हाईवे को खुलवाया वही किसानों के द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर उनसे ज्ञापन पत्र भी लिया। जिसके बाद जिसके बाद किसानों के नौजवान बेटों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया। सरकार से मांग की किसान विधेयक बिल को वापस लिया जाए नहीं तो आगे भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Read More »

सेवानिवृत्ति सैनिक का क्षेत्र वासियों ने किया स्वागत

रसूलाबाद/ कानपुर देहात,जन सामना। भारतीय थल सेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त होकर घर वापस आने पर एक सैनिक का रसूलाबाद में जनता द्वारा फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। हवलदार धीरेंद्र सिंह ने सेवा दौरान कश्मीर घाटी सहित राजस्थान और पूर्वोत्तर राज्यो में आतंकवाद के खिलाफ समय समय पर भारतीय सेना द्वारा चलाये गए, अभियानों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर आतंकवादियों के छक्के छुड़ाने में अपने अदम्य साहस का परिचय दिया। हवलदार धीरेंद्र सिंह फिलहाल हिमांचल प्रदेश से लगती चीन की सीमा पर तैनात थे।सेवानिवृत होकर घर वापस आने पर रसूलाबाद वासियों ने अपने जांबाज सैनिक की भव्य अगवानी कर फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर परिवारी जनो के आलावा सैन्य कर्मी प्रियम द्विवेदी, पूर्व सैनिक हर्ष कुमार द्विवेदी, रसूल अहमद, कमल कुमार सिंह गौर, सब इंस्पेक्टर पीएसी अजय सिंह गौर, अनिल कुमार सिंह हवलदार, कुंवर रब्बानी खान, सौरभ तिवारी, एहतिशाम खान उर्फ भोलू पुष्पेंद्र सिंह आनन्द सिंह गौर सहित सैकड़ों नगर वासी मौजूद रहे।

Read More »

केपीएम अस्पताल मे अब ट्रू नॉट मशीन द्वारा टीबी की जाँच

कानपुर, जन सामना। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल में टी बी रोग से बचाव विषय पर एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया| जिसमे शाहीन बानो शाहिद खान एसटीएलएस कुनीत चौहान टी बी एच बी सुनैना अग्रवाल एल टी लखन शुक्ला ट्रीटमेंट सपोर्टर ने लोगो को जागरूक किया। लखन शुक्ला एवं शाहीन बानो ने बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी आना बलगम आना सुबह शाम बुखार आना भूख कम लगना सीने ने दर्द शरीर में गांठ होना टीबी के लक्षण है, ऐसे में अपनी बलगम की जाँच करानी चाहिए ऐसे में यदि बलगम धनात्मक आता है तो बहुत एतियात बरतने की जरूरत है। क्योकि धनात्मक बलगम वाला व्यक्ति दूसरे को प्रभावित कर सकता है। मरीज को मुँह पर मास्क लगा कर रखना चाहिए इधर उधर नहीं थूकना चाहिये। टीबी का इलाज डॉट्स के माध्यम से निःशुल्क सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर उपलब्ध है टीबी के मरीजों को निश्चय पोषण योजना के तहत 500 रुपया प्रतिमाह उनके खाते में पैसा मिलता है। मरीज जो अपना इलाज पूरे समय तक नहीं करते है बीच बीच में इलाज छोड़ देते है वे एम डी आर मरीज की श्रेणी में आते है।

Read More »

कृषि कानूनों के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

कानपुर, जन सामना।राष्ट्रीय लोकदल के तत्वाधान में आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने कहा कि हमारे कृषि प्रधान देश के किसानों ने सदैव देश की अर्थव्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कोरोना जैसी महामारी और लॉक डाउन के कठिन दौर में भी किसान द्वारा उत्पादन करके अर्थव्यवस्था में जीडीपी में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है। केंद्र सरकार द्वारा कृषि संबंधी ऐसे कानून पारित किए गए है। जिसके लागू होने से किसानों की स्थिति सोचनीय ही नहीं बल्कि दयनीय हो जाएगी। देश का किसान अपनी संभावित व्यवस्थाओं से आक्रोशित होकर आन्दोलित हैं। किसान जब अपनी आवाज सुनाने दिल्ली आया तो इस भयंकर ठंड से सड़क पर पानी की बौछार और आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। क्या यही लोकतंत्र है। क्या यह बर्ताव कृषि प्रधान देश के किसान के लिए उचित है किसान विरोधी कानून निंलिखित है। कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य संवर्धन 2020 कृषि सशक्तिकरण एवं संरक्षण कीमत आश्वासन और कृषि सेवा करार कानून 2020 आवश्यक वस्तु संशोधन कानून 2020 किसान विरोधी कानूनों के फलस्वरुप मंडी समिति और एमएसपी समाप्त हो जाएगी |

Read More »