Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

तहसील दिवस में फरियादियों का रहा टोटा

सिकन्दराराऊ/हाथरस, जन सामना। त्यौहारों के बाद तहसील के सभागार कक्ष में आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एडीएम जे पी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों का टोटा रहा। अधिकारी फरियादियों का इंतजार करते हुए नजर आए।  सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी जेपी सिंह ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। दीपोत्सव के बाद आयोजित हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान फरियादियों की संख्या काफी कम रही। सुबह से अधिकारी शिकायतकर्ताओ का इंतजार करते दिखे। शिकायतकर्ताओं की संख्या में कमी होने के चलते अधिकारीयो में त्यौहारों की थकान के होने के कारण सुस्ती नजर आई। इस मौके पर एसडीएम विजय कुमार शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार टीपी सिंह, क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार, चिकित्सा अधीक्षक डॉ विवेक यादव आदि मौजूद रहे ।

Read More »

कृषि राज्य मंत्री ने कोरोना फाइटर्स पत्रकारों को किया सम्मानित

 डीएम, एसपी से एसडीएम सीओ कोतवाल डॉक्टर्स व नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल भी हुए सम्मानित
रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना। कोरोना महामारी से बचाव के उपायो को जन जन तक पहुचाने में अहम भूमिका निभाने वाले पत्रकार भाइयो स्वास्थ कर्मियों एवम सफाई कर्मचारियों का ग्राम भैसाया में राम बहादुर ट्रस्ट के अध्यक्ष व भाजपा के पूर्व संघटन मंत्री रामकृपाल सिंह द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत द्वारा सभी कोरोना फाइटर्स का प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया के साथ प्रधान मंत्री केयर फंड में दान देने वाले इस क्षेत्र के जनप्रिय प्रेट्रोल पम्प मालिक राजनारायण यादव को भी सम्मानित किया गया।यहाँ संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों द्वारा बड़े ही मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत कर जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया गया। प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने कहा कि जिन कोरोना फाइटर्स ने महामारी के समय अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो को जागरूक कर महामारी से बचाने वालो में सफाई कर्मचारी स्वास्थ कर्मचारियों के साथ पत्रकार भाइयो का भी विशेष योगदान रहा है। पत्रकारो को सम्मानित करते समय हम स्वयं को भी गौरान्वित महशुस कर रहा हूँ। पत्रकार समाज का वह आईना है|

Read More »

कोरोना काल में डाक विभाग निभा रहा अहम् भूमिका – पोस्टमास्टर जनरल

आजमगढ़, जन सामना। डाक विभाग नवीनतम टेक्नोलॉजी के साथ जहाँ कस्टमर फ्रेण्डली सेवाएँ लागू कर रहा है। वहीं कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में डाककर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए कोरोना वॉरियर्स के रूप में अहम भूमिका निभाई। दवाओं, मास्क, पीपीई किट्स, वेंटिलेटर से लेकर कोरोना टेस्टिंग किट्स तक जरूरतमंदों और अस्पतालों तक पहुँचाया। वहीं शहर से लेकर गाँव तक लोगों को उनके दरवाजे पर ही बैंक खातों से नकदी निकालकर देने का अभूतपूर्व कार्य किया। अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस भी है।आजमगढ़ मंडल कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण हेतु आये वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने व्यक्त किये। कृष्ण कुमार यादव ने प्रवर डाक अधीक्षक कार्यालय के वार्षिक निरीक्षण के दौरान रिकार्ड के समुचित रख.रखाव एवं स्वच्छता पर भी जोर दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों.कर्मचारियों से ग्राहकों से अच्छे व्यवहार और विभिन्न सेवाओं में आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति पर जोर दिया। आजमगढ़ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर योगेंद्र मौर्य ने पोस्टमास्टर जनरल का स्वागत कर मण्डल में डाक सेवाओं की प्रगति की जानकारी दी। कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि डाक विभाग पत्रों के साथ.साथ बचत बैंकए डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक, डाकघर पासपोर्ट सेवा केन्द्र, आधार नामांकन एवं अद्यतनीकरण जैसे तमाम जनोन्मुखी कार्य कर रहा है। पार्सल व कैश ऑन डिलीवरी के माध्यम से डाक विभाग अब ई.कॉमर्स के क्षेत्र में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें। इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है।

Read More »

प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान का आध्‍यात्मिक गुरुओं ने समर्थन किया

संत समाज ने आत्‍मनिर्भर भारत आंदोलन की प्रशंसा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के भारत को आत्‍मनिर्भर बनाने के ‘वोकल फॉर लोकल’की कल की गई अपील को आध्‍यात्मिक गुरु का जबर्दस्‍त समर्थन मिला है। संत समाज ने प्रधानमंत्री की इस अपील का काफी उत्‍साहपूर्वक समर्थन किया है। आध्‍यात्मिक गुरुओं ने देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की दिशा में ‘वोकल फॉर लोकल’ आह्वान को लोकप्रिय बनाने तथा इसे बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की है और इसे समर्थन देने का संकल्‍प भी व्‍यक्‍त किया है।

Read More »

मैथा तहसील समाधान दिवस में आई 25 शिकायतें 04 का मौक़े पर निस्तारण

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील मैथा पहुंच शिकायतों को सुन सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। वही मुख्यविकास अधिकारी ने एक साल से रसोइया को वेतन न मिलने पर उच्च अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए। समाधान दिवस कुल 25 शिकायतों पहुंची जिनमे चार शिकायतों को मौक़े पर ही निस्तारित किया गया। वही कोतवाली पहुंच नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर रोस्टर रजिस्टर चेक कर एंटी रोमियो टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डे ने मैथा तहसील पहुंच शिकायतों को सुन सम्बंधित अधिकारियों को जांच कर कार्यवाही के आदेश दिए।

Read More »

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में कोविड-19 सम्बन्धी समीक्षा बैठक आहूत

लखनऊ: मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। बैठक में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डाॅ0 रजनीश दुबे, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
अपने सम्बोधन में उन्होंने 5 प्रतिशत या उससे अधिक पाॅजिटिव केसेज वाले जिलों में टेस्टिंग टारगेट्स को रिव्यू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक संख्या में पाॅजिटिव केसेज आ रहे हैं, वहां काॅन्टेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाये तथा फोकस्ड टेस्टिंग की जाये।

Read More »

दीपावली पर जनआधार कल्याण समिति ने शहीद की प्रतिमा पर जलाएं दीये

फिरोजाबाद, जन सामना। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर दीपावली के अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा देश की रक्षा के लिए शहीद हुए वीर सैनिकों के नाम गांधी पार्क में मिट्टी के दीपक से रोशनी कर दीपमालिका सजाई गई। जनआधार कल्याण समिति द्वारा गांधी पार्क स्थित भारत माता पार्क में एक दीया देश के अमर शहीदों के नाम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनआधार कल्याण समिति सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक ओर जहां हम लोग भयमुक्त वातावरण में दीपावली का पर्व मनाते हैं तो वहीं, दूसरी ओर हमारे सैनिक देश की सरहदों पर देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने के लिए हमेशा तैनात रहते हैं।

Read More »

कांग्रेस नवनियुक्त वार्ड अध्यक्षों का स्वागत करते शहर अध्यक्ष

फिरोजाबाद, जन सामना। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन पर संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत कश्मीरी गेट पर बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई। जिसमें तीन वार्ड अध्यक्षों को चयन किया गया।  महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद बेग के नेतृत्व में वार्ड नम्बर 57 कश्मीरी गेट पर एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें कांग्रेस पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं का अध्यक्ष का चयन किया गया। जिसमें मिर्जा मजहर, मोहम्मद सलीम, शाकिर भाई वार्ड अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। बैठक में नुरूलहुदा लाला राइन गांधी, निशान्त, अमर कंसल, अनबर अली, याकूब अंसारी, बाबुद्दीन, शाहिद खान, गुफरान भाई, बलिहसन आदि मौजूद रहे।

Read More »

त्योहार पर शहर से हाईवे तक जाम, यातायात व्यवस्था चौपट

फिरोजाबाद, जन सामना। सोमवार को हाईवे से लेकर शहर के प्रमुख चौराहे पर जाम के हालात नजर आए। चारों तरफ जाम में सुहागनगरी की लाइफ लाइन रेंगती नजर आई। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए इंतजाम भी धरासाई दिखे। सोमवार को भाईदौज का त्यौहार के चलते हाईवें पर सुबह से ही जाम के हालत नजर आए। हाईवे सुबह से लेकर शाम तक बहिनें वाहनों का इंतजार करती नजर आई। वहीं डग्गेमार वाहन सुभाष तिराहे पर आड़े-तिरछे खड़े रहे। जिसके चलते हाईवें चारों तरफ जाम जैसे हालत दिखाई दिए। ट्रैफिक पुलिस भी भीड़ के चलते यातायात व्यवस्था सुधारने में निष्क्रिय नजर आई। वहीं शहर के प्रमुख चौराहे पर सुबह से शाम तक जाम के हालत दिखाई दिए। लोगों काफी देर जाम फंसकर इंतजार करना पड़ा। शहर जलेसर रोड, कोटला रोड, सदर बाजार, गंज चौराहा, रामलीला चौराहा, बर्फखाना चौराहा, सर्विस रोड आदि जगह जाम के कारण लोगों को काफी देर इंतजार करना पड़ा।

Read More »

मिठाईयों की दुकानों पर उमड़ी ग्राहकों की भीड़, कोविड-19 के नियमों का नहीं दिखा पालन

फिरोजाबाद, जन सामना। देश में कोरोना संक्रमण अभी कम नहीं हुआ है। लेकिन सरकार द्वारा कोरोना की गाइड लाइन का पालन न तो दुकानदार कर रहे नहीं आम जनमानस। सोमवार को भाईदौज होने के कारण मिठाईयों की दुकानों में सुबह ही भीड़ रही। दुकानदार और ग्राहक दोनों ही कोरोना संक्रमण की अनदेखी करते नजर आए। न तो दुकानदार द्वारा मास्क पहने नजर आए और नहीं ग्राहक। इसके अलावा दुकानदारों द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन भी नहीं कराया गया।

Read More »