⇒ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में शुक्रवार को हुई घटना
मथुरा। छाता क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरगढ़ बांगर में निर्माण कार्य करा रहे ग्राम विकास अधिकारी पर कई लोगों ने हमला कर मारपीट कर दी और काम रूकवा दिया। आरोपियों के खिलाफ थाना शेरगढ़ में सेक्रेटरी ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए तहरीर दी है। ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह ने बताया कि वह ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आरआरसी सेंटर व सामुदायिक वर्मी कंपोस्ट का निर्माण कार्य करा रहे थे। करीब ढाई बजे नागडी बाबा दो तीन व्यक्तियों के साथ कार्यस्थल पर आए और ग्राम सचिव मोहन श्याम सिंह के ऊपर ईंट पत्थर बरसाने लगे। इस दौरान गाली गलौज और मारपीट करने लगे। सरकारी कागजों को लूट कर फाड दिया। निर्माण कार्य को भी तहस नहस कर दिया। इस मारपीट में सचिव को चोट भी आई हैं।
दीक्षांत समारोहः नया साल 206 रिक्रूट के लिए लेकर आया जीवन की नई किरण
⇒पुलिस लाइन में 206 प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट फायरमैन की हुई भव्य पासिंग आउट परेड
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। फायरमैन एवं जेल वार्डन के पदों पर सीधी भर्ती 2018 के अंतर्गत नव चयनित फायरमैन, मृतक आश्रित तथा किन्हीं कारणों से प्रशिक्षण से वंचित पूर्व में चयनित यदि कोई फायरमैन छूटा हो का छह माह का आधारभूत प्रशिक्षण के क्रम में जनपद मथुरा को आवंटित 208 रिक्रूट फायरमैन एक अगस्त से 31 दिसम्बर तक आरटीसी जनपद मथुरा में प्रशिक्षणरत थे। जिनमंे से कुल 206 रिक्रूट फायरमैन अंतिम परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा सभी 206 रिक्रूट फायरमैन परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन मथुरा में 206 रिक्रूट फायरमैनों का भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण आगरा जोन रहे। मुख्य अतिथि द्वारा दीक्षांत परेड का मान प्रणाम ग्रहण किया गया तथा परेड के निरीक्षण के उपरांत सभी रिक्रूट फायरमैन द्वारा मार्च पास्ट, प्रदर्शन किया गया। जिसमें प्रथम परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन प्रिंस सिवाच द्वितीय परेड कमांडर रिक्रूट फायरमैन अंकुर कुमार तथा तृतीय परेड कमांडर रिक्रूट विशेष कुमार के द्वारा दीक्षांत परेड काी कमांड की गई।
ब्रज में नया साल मनाने आ रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है
मथुरा:श्याम बिहारी भार्गव। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव वर्ष के अवसर पर ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए वृन्दावन तथा मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि तथा गोवर्धन में गिर्राज महाराज के दर्शन, परिक्रमा के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 30 दिसम्बर 2022 से दो जनवरी 2023 तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था में बडा परिवर्तन किया गया है। वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन छटीकरा वृंदावन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे कोई वाहन नहीं जा सकेगा। मथुरा वृंदावन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पानी घाट चौराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। पुलिस चौकी जैत के पास कट से एनएच-2 से तथा परिक्रमा मार्ग कट एनएच -2 से भारी वाहन, हल्के वाहन सुनरख रोड वृन्दावन की ओर कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा। मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गोवर्धन चौराहा, मंडी चौराहा, मसानी गोकुल रेस्टोरेन्ट थाना हाईवे कट लक्ष्मी नगर तिराहा गोकुल बैराज मोड से मथुरा शहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन प्रतिबन्धित रहंेगे। गोवर्धन चौराहाध्मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओर आने वाली सभी रोडवेज प्राइवेट बसे प्रतिबन्धित रहेगी ये बसे मालगोदाम होकर बस स्टैंड तक आ सकेगी। इसी प्रकार नये बस अड्डे से माल गोदाम होकर अपने गंतव्य को जायेगी।
Read More »वर्ष 2022ः प्रवर्तन दल ने बडे बिजली चोरों पर कसी नकेल
-मिलीभगत से होने वाली बिजली चोरी पर लगाई लगाम
-बडे बिजली चोरों के खिलाफ की धडाधड हुई कार्यवाही
-कोल्ड स्टोर से लेकर गेस्ट हाउस तक की गई सख्त कार्यवाही
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । विद्युत प्रवर्तन दल ने मथुरा में बिजली चोरों की कमर तोड कर रख दी। वर्ष भर में प्रवर्तन दल से बिजली चोरी में 1450 से अधिक बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई हैं। वर्ष 2022 में अक्टूबर तक की कार्यवाही में विगत छह महीने की कार्यवाही में मथुरा का विद्युत प्रवर्तन दल प्रदेशभर में अव्वल रहा था। इस दौरान शैक्षणिक संस्थान, गेस्ट हाउस, मैरिज होम, होटल, धर्म कांटा, ईंट भट्टा से लेकर घरेलू उपयोग तक के बडे चोर इस दौरान प्रवर्तन दल की कार्यवाही की जद में रहे। प्रदेश मुख्यालय स्तर से शाबाशी भी मिली। उत्तर प्रदेश कारपोरेशन के अध्यक्ष एवं पुलिस महानिदेशक स्तर से प्रवर्तन दल को हौसला अफजाई की। लखउन में चेयरमैन की समीक्षा बैठक के दौरान यह आंकड़े जारी किए गए।
जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा की
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। अटल आवास विद्यालय निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्य की प्रगति संतोषजनक ना पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था जी एस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी को निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य को मार्च 2023 तक शतप्रतिशत रूप से पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अटल आवासीय विद्यालय को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए अन्यथा संबंधित कार्यदाई संस्था के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि वह निर्माण कार्यों की प्रगति का समय-समय पर स्थलीय निरीक्षण करें। बैठक में जिलाधिकारी ने टाइप 2, टाइप 3 के आवास निर्माण कार्य तथा एकेडमिक भवन एवं सबस्टेशन के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए, अवशेष बचे 30 प्रतिशत के निर्माण कार्य को तेज गति से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
पीएम मोदी की मां के निधन से शोकः भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
हाथरस। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की माता जी के निधन हो जाने पर प्रदेश के पूर्व केबिनेट उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के आवास पर मां हीरा बेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा उपाध्याय द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
माताजी श्रीमती हीराबेन के छविचित्र पर माल्यार्पण कर जिला पंचायत अध्यक्ष सीमारामवीर उपाध्याय द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई और उन्हें नमन किया गया।
पीएम मोदी की मां हीराबेन का निधन पर गांव परसारा के प्रधान मनोज सिसोदिया एडवोकेट व ग्राम प्रधान परसारा जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद तथा ग्रामीणों ने ग्राम सचिवालय पर निधन पर गहरा दुख जताया और श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पंचायत सहायक देंवेंद्र सिसौदिया, जवाहर सिंह, जयप्रकाश, विजेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह, इरफान खां, उसमान खां, अजीज खां, नत्थू खां, योगेंद्र सिह, देवेन्द्र सविता, प्रताप सिंह, सुखवीर सिंह व रूप सिंह आदि मौजूद थे।
नगर पालिका परिषद के प्रांगण में प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की स्वर्गीय माता जी की याद में शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें पुष्पांजलि देकर 2 मिनट का मौन रखा गया।
पालिका में टेन्डरों में चल रहा भाई भतीजावाद का खेल
⇒जिलाधिकारी से शिकायतःतीन सदस्यीय जांच कमेटी से मांगी एक सप्ताह में रिपोर्ट
हाथरस। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अनियमितताओं के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और अपने अप्रत्यक्ष साझेदारों के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए की निविदाओं का अवैध भुगतान करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उक्त मामले में जहां जिलाधिकारी से शिकायत की गई है वहीं शिकायत पर जिलाधिकारी द्वारा तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने के आदेश समिति को दिए गए हैं।
जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में अमित कुमार पाठक निवासी गांव छौड़ा सासनी द्वारा आरोप लगाते हुये कहा गया है कि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अप्रत्यक्ष साझीदार लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता महेश चंद्र सारस्वत के माध्यम से उनके सगे भाई सुरेशचंद्र को ठेकेदारी के लिए पंजीकृत करके करोड़ों रुपए की निविदाएं दिलाकर उन्हें उपकृत कर परोक्ष लाभ दिया जा रहा है। उनका आरोप है कि नगर पालिका की धारा 82 व 83 का खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
संयुक्त व्यापार मंडल ने शोक सभा में प्रधानमंत्री की मां को दी श्रद्धांजलि
सिकंदराराऊ, हाथरसः नगर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी स्व. हीरावेन जी के निधन पर संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन वार्ष्णेय के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओ के द्वारा नम आंखों से पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
व्यापारी नेता विपिन वार्ष्णेय ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि माताजी को कभी भुलाया नहीं जा सकता। माता जी के द्वारा दिए गए आशीर्वाद से ही आज हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, जिनको पूरा विश्व अपना नेता मानता है।
आईटी क्षेत्र के विकास एवं बढ़ावे के लिए संस्थाओं का समागम
कानपुर। एचबीटीयू स्थित डायरेक्टरेट ऑफ़ इंडस्ट्री एंड एंटरप्राइज प्रोमोशन के सभागार में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ़ इंडिया (एसटीपीआई), इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें कानपुर जनपद के आईटी कंपनियों, इंडस्ट्री संघों, शिक्षण संस्थाओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में निदेशक एसटीपीआई, भारत सरकार डॉ0 रजनीश अग्रवाल ने एसटीपीआई द्वारा आईटी क्षेत्र में किये जा रहे विभिन्न कार्यों तथा नई योजनाओं जैसे कि सेण्टर ऑफ़ एक्सीलेंस, डेटा सेंटर्स, बीपीओ योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यह भी बताया कि कानपुर में यूपीसीडा मुख्यालय बिल्डिंग के आठवें तल पर एसटीपीआई का इन्क्यूबेशन केंद्र संचालित हो रहा है तथा पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में भी एक आईटी पार्क्स/एसटीपीआई केंद्र की स्थापना की जाएगी, जिससे कि कानपुर व आस पास के क्षेत्रों के स्टार्ट अप, इंटरप्रेनुएर तथा आईटी कंपनियों को हाई टेक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराया जा सकेगा।
सभी प्रतिभागी इंडस्ट्री प्रतिनिधियों द्वारा उठाये गए बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई तथा उनके द्वारा कई सारे सुझाव दिए गए जिसे कि उचित स्तर पर समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया।
मछली पकडने के आरोप में ग्रामीणों ने 11 लोग पकडे
⇒तालाब के पट्टे को लेकर चल रहा है विवाद
मथुरा। छाता क्षेत्र के गांव उमराया में तालाब के मछली पालन पट्टे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने 11 लोगों को तालाब से मछली पकडने के आरोप में पकड लिया। वहीं छाता कोतवाल संजीव कुमार दुबे ने बताया कि उमराया गांव में तालाब के किनारे दो लोग घूम रहे थे मछली चोरी नही कर रहे थे। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश का कहना है कि तालाब के पट्टे संबंधी मामला एडीएम कोर्ट में चल रहा है। उमराया की विज्ञप्ति थी और उमराया का तालाब है। करीब डेढ साल से मुकदमा चल रहा है। जब तक इस मामले में किसी तरह का फैसला नहीं होता है पैसा मत्स्य विभाग का रहेगा। मत्स्य विभाग के द्वारा मछलियों की नीलामी की जानी है। सुबह बिना किसी सूचना और के आदेश एक दर्जन से अधिक लोग किसी ठेकेदार के कहने पर गांव के तालाब पर चोरी छुपे मछलियों को पकड़ने के लिए आए।