फर्जी आरटीओ बनकर हाईवे पर चेकिंग के नाम पर करते थे ठगी, तीनों आरोपियों से 45 हजार रूपए बरामद
टूंडला। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर फर्जी अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से लोगों से ठगे गए 45 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर ठगी करने वालों का गैंग सक्रिय था। इस गैंग के द्वारा कभी आरटीओ तो कभी वाणिज्य कर अधिकारी बनकर लोगों के साथ ठगी की जाती थी। गुरुवार को यह गैंग हाईवे पर फर्जी आरटीओ बनकर चेकिंग कर रहा था। तभी वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी के बाइक सवार परिजन को फर्जी आरटीओ बने युवकों ने रोक लिया और गाड़ी के कागज दिखाने के लिए कहने लगे। कागज न दिखाने पर चालान की बात कही। इस पर व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। थाना टूंडला इंस्पेक्टर केडी शर्मा और सर्विलांस की टीम ने सूचना पर फर्जी आरटीओ बनकर ठगी कर रहे तीन युवकों को पकड़ लिया।
विरोधियों को फंसाने के लिए युवक ने अपने अपहरण की रची साजिश
फिरोजाबाद। जमीनी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपने अपरहण की झूठी कहानी तैयार कर ली। अपने बिस्तर पर कबूतर मारकर उसका खून गिरा दिया और पत्नी के जरिए विरोधियों के विरुद्ध अपहरण का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 12 जनवरी 2021 को चन्द्रवती पत्नी भूप सिंह निवासी मोहनपुर थाना एका ने पांच लोगों द्वारा पति का अपहरण कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।
Read More »वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
फिरोजाबाद। रसूलपुर और रामगढ़ पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को दबोच लिया। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल और छीने गए 1900 रुपये भी हुए बरामद हुए हैं। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया है। एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 8 जून को सुनील नामक एक युवक की बाइक को दो बाइकों पर आए 6 बदमाशों ने छीन लिया था। जिसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस चैकन्नी हो गई और पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने एक अमन नामक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उसने बाइक चोरी की घटनाओं को स्वीकारते हुए अपने दो साथी मोनू और दलवीर को भी पकड़वाने में मदद की। इनके पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इनमें से एक बाइक अपाचे एत्मादपुर से और दूसरी बाइक रिफाइनरी से चोरी हुई थी। वहीं इनके पास से एक राह चलते युवक से छीन गए 1900 रुपये बरामद किये हैं। इनके 3 साथी अभी फरार हैं। जिनकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
Read More »पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में पेट्रोल पंप पर कांग्रेस का प्रदर्शन
फिरोजाबाद/टूंडला/शिकोहाबाद। पेट्रोल और डीजल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के विरोध में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने महंगाई बढ़ने के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
टूंडला में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सुभाष चैराहा स्थित पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि महंगाई बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। तेल की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। कोरोना संकट से पूरा देश जूझ रहा है और खाद्य तेलों से लेकर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम आसमान छूने लगे हैं। जनता पर महंगाई का बोझ डाला जा रहा है। नगर अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सिसौदिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जनता सुकून की नींद ले रही थी लेकिन भाजपा सरकार न तो रोने देती है और न ही चैन से खाने दे रही है। डीजल महंगा होने से सिंचाई महंगी हो गई जबकि पेट्रोल महंगी होने से आम आदमी पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।
छात्राओं को बांटे गये टैबलेट
फिरोजाबाद। कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए मेधावी एवं जरूरतमंद छात्राओं को दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर नूतन राठौर के हाथों से टेबलेट्स पाकर छात्राओं के चेहरों पर मुस्कान दौड़ गई।दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्रबंध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी के सौजन्य से छात्राओं को टेबलेट्स वितरित किए। महापौर नूतन राठौर के कर कमलों से 20 छात्राओं को टेबलेट्स पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर महापौर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सपनों के आसमान में हौसलों की उड़ान को एक नया आयाम देने का काम महाविद्यालय द्वारा किया गया है। साथ ही कहा कि छात्राओं में आत्मनिर्भरता के गुण विकसित करने का जो संदेश दिया उससे निश्चित ही आगामी भारत की महिला शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
Read More »54 लाख के गांजे के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार
इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के आदेश के बाद अवैध नशीले पदार्थ का धंधा करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसी दरमियान कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 6 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 54 लाख रुपए का गांजा बरामद हुआ। इटावा पुलिस के द्वारा अवैध गांजे का धंधा करने वाले आरोपी के खिलाफ पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई कोतवाली पुलिस और सीओजी टीम ने अवैध गांजे का धंधा करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है|
Read More »शिक्षाविद डॉ जगदीश गांधी ने प्रधानमंत्री से कक्षा.12 की बोर्ड परीक्षा कराने की अपील
लखनऊ। गिनीज बुक ऑफ वल्र्र्ड रिकार्ड में एक ही शहर में सर्वाधिक छात्र संख्या वाले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ जगदीश गाँधी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि भावी पीढ़ी के भविष्य को ध्यान रखते हुए एवं उनके दो वर्षीय कठिन परिश्रम के वास्तविक परिणाम हेतु कक्षा.12 की बोर्ड परीक्षाएं अगस्त माह में अवश्य ही आयोजित की जानी चाहिए। ऑनलाइन प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डॉ गाँधी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रेषित पत्र में उन्होंने कक्षा.12 की निरस्त की गई बोर्ड परीक्षाओं पर पुनर्विचार करने की पुरजोर अपील की है। चूँकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अतुलनीय प्रयासों से पूरे देश में कोरोना संक्रमण का स्तर बहुत तेजी से घटता जा रहा है, ऐसे में, पूरी उम्मीद है कि अगस्त माह तक कोरोना संक्रमण पूरी तरह से नियन्त्रित हो जायेगा। अतः कक्षा.12 की बोर्ड परीक्षाओं हेतु अगस्त का महीना सर्वाधिक उपयुक्त है और यह न केवल छात्रों के हित में है बल्कि राष्ट्र हित में भी है।
Read More »भाजपा के पदाधिकारियो ने उपभोक्ताओं के उत्पीड़न की मंत्री से की शिकायत
सैफई,इटावा। प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा कल दोपहर सैफई पहुंचे| उन्होंने सैफई में 33/11 विद्युत सब स्टेशन में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर लगभग एक दर्जन भाजपा के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत की। भाजपा के जिला मंत्री व अन्य पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर मंत्री के सामने ही गंभीर आरोप लगाए भाजपा नेताओं ने शिकायत की कि बिजली अधिकारी को अगर रिश्वत दे दी जाती है, तो मुकदमा नहीं लिखवाते हैं रिश्वत न देने पर मुकदमा दर्ज करा दिया जाता है। यही नहीं उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और जब उन्हें फोन करो, तो अभद्रता व धमकी से पेश आते हैं मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली अधिकारियों से कहा कि अगर उपभोक्ताओं धमकाया तो बर्खास्त कर दिए जाओगे। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि राजनीति मत करो सरकारी मुलाजिम हो और सरकार ने तुम्हे जनता की सेवा के लिए नियुक्त किया है। इसलिए जनता की सेवा करो और उनके फोन रिसीव करके समस्याओं का निदान करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
Read More »टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाएं:जिलाधिकारी
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार कक्ष में कोविड.19 वैक्सीनेशन 25 टीम की समीक्षा बैठक की गई। इस बैठक में उप जिलाधिकारी अकबरपुर, खंड विकास अधिकारी डेरापुर, झींझक, मैथा तथा जिला स्तरीय अधिकारियों में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी के टीम द्वारा कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त निर्देश दिए कि अगले 2 दिन में 900 का लक्ष्य प्रत्येक टीम द्वारा पूरा किया जाए अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इसमें अच्छी प्रगति पर संबंधित अधिकारी को प्रशंसा पत्र भी दिया जाएगा तथा लापरवाह अधिकारियों को दंड भी मिलेगा। वहीं जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें सभी टीम प्रभारियों का सहयोग करें तथा टीकाकरण की प्रगति को बढ़ाएं।
Read More »अपूर्ण निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
कानपुर देहात। विकास भवन में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के प्राथमिकता में शामिल शासन के 37 बिन्दुओं व विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गयी। इस बैठक में इन कार्यक्रमों से सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वाहन समुचित तरीके से करे। सर्वप्रथम सेतु निगम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहां.जहां सेतु काम अधूरे है, उनको शीघ्र पूरा कर लिया जाये। समाचार पत्रों में अक्सर बेहमई में निर्माणाधीन सेतु की चर्चा होती है। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये, जिससे वहां के नागरिकों को आने जाने की सुविधा हो सके। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा की, इस समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिन लाभार्थियों को आवास अभी तक उपलब्ध नही हो पाये है। उन्हें शीघ्र आवास उपलब्ध कराया जाये। वहीं जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी लोक निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जो नई सड़के शासन द्वारा प्रस्तावित हुई है उनको शीघ्र टेन्टर प्रक्रिया कर निर्माण कराया जाये।
Read More »