मामला 10 ग्राम ₹ 20 में तो 150 ग्राम ₹ 92 में क्यों?
उपभोक्ताओं को जागरूक होने की जरूरत है- उपभोक्ता फोरम कोर्ट और उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग उपभोक्ताओं के लिए कारगर मंच – एड किशन भावनानी
भारत में सभी प्रकार के उपभोक्ताओं के हित व समर्थन में अनेक नियम, विनियम, व अनेक न्यायिक मंच हैं। उसमें भी जिला स्तर पर उपभोक्ता फोरम कोर्ट, और राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग बने हैं, जो उपभोक्ताओं के हित में पूरी तरह से खड़े हैं और, केवल और केवल न्याय दिलाने में पूरी तरह से सक्षम और संवैधानिक अधिकार प्राप्त हैं। बस जरूरत है उपभोक्ताओं को जाग्रत होने की और इन मंचों, न्यायालयों की सहायता लेने की। विशेष बात यह है कि इस प्रकार के फोरम या आयोग में जाने के लिए किसी वैधानिक विशेषज्ञ की सहायता की भी अनिवार्यता नहीं होती। एक सामान्य आदमी भी अपनी शिकायत दाखिल करवा सकता है।
स्वच्छ भारत अभियान में जनता भी करे सहयोग-नपाध्यक्ष
मीरजापुर,जन सामना। मनोज जायसवाल शुक्रवार की सुबह तरकापुर में स्थानीय लोगो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ तरकापुर वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। पैदल भ्रमण यात्रा के 13वे दिन नपाध्यक्ष लगातार जनता के बीच पहुँच कर उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण एवं कार्यवाही कर रहे है। जहा शुक्रवार की सुबह .सुबह ही वार्ड के फुलवरिया,सोनकर बस्ती,हरिजन बस्ती,पुलिस लाइन रोड,दुबे बस्ती,नई बस्ती,परमापुर,कुरैश नगर, इत्यादी स्थलो पर पैदल भ्रमण करते हुये वार्ड में हो रही समस्याओं से अवगत हुये। भ्रमण के दौरान पटरी दुकानदारों, ठेला लगाने वाले एवं स्थानीय दुकानदारों से अपील करते हुये कहा कि आप सभी लोग डस्टबिन रखे जिससे कूड़ा.कचरा इधर.उधर मार्गों पर ना बिखरा रहे। पालिका के कर्मचारी आये तब कूड़ा.कचरा उनके हैंड ट्राली या डस्टबीन में डाले। आपके सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है। वार्ड के क़ुरैश नगर में मौजूद अल्पसंख्यक समुदाय ने वार्ड में पचास साल बाद पक्के रोड के निर्माण करवाने पर नपाध्यक्ष को धन्यवाद दिया जिसपर पालिका अध्यक्ष ने कहा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बिना किसी धर्म.जाति के भेदभाव के बिना विकास कार्य रही है|
Read More »ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत
चुनार/मीरजापुर,जन सामना। चुनार थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलहट बाजार में ट्रक की चपेट में आने से 20 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। शिवपुर निवासी मल्लू की पुत्री प्रियतमा 20 वर्ष राजदीप महाविद्यालय कैलहट में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह विद्यालय जाते समय कैलहट बाजार में ट्रक की चपेट में आने से प्रियतमा की मौत हो गई सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक चुनार, एस.आई शिव योगी तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तथा ट्रक ड्राइवर और ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया जहां पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More »जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
मीरजापुर,जन सामना। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रुप से जिला कारागार मीरजापुर का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान बैरक, भोजनालय, कारागार परिसर आदि का निरीक्षण किया गया । कैदियों को अपने आस पास साफ.सफाई रखने व मॉस्क का प्रयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने के बारे मे बताया गया तथा उनसे वार्ता कर उनको मिल रहे भोजन व अन्य मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी की गयी । संक्रमण से बचाव व सावधानी हेतु आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इस दौरान जेल अधीक्षक,क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा सहित अन्य पुलिस के कर्माचारीगण मौजूद रहे ।
Read More »विवाहिता की गला रेत कर हत्या
मीरजापुर,जन सामना। शहर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सारीपुर में सितारा देवी पत्नी कमलेश सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासिनी धौकलगंज थाना कपसेठी जनपद वाराणसी जो अपने पति के साथ अपने मायके सारीपुर थाना कोतवाली शहर में रहती थी। जिनके पति कमलेश सोनकर गोरखा रेजीमेंट वाराणसी में कलर्क के पद पर नियुक्त है जो 02 महिने की छूट्टी पर अपने ससुराल आए थे। जिनकी शादी 04 दिसंबर 2017 को हुई थी। उनकी पत्नी सितारा देवी की रात्रि 00.15 बजे गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गयी। जिससे सितारा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी को शहर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई।
Read More »विंध्याचल में ग़रीब परिवारों को नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ
विंध्याचल,जन सामना। विंध्याचल में प्रधानमंत्री आवास योजना में लाखों का हेरा फेरी किया जा रहा है।गरीबों को नहीं मिल पा रहा है उनका पूरा हक़। बताया जाता है कि इन दिनों जैसे ही प्रधानमंत्री आवास योजना का पहला और अंतिम तथा दूसरा पेमेंट आना प्रारम्भ हुआ वैसे ही दलाल बहुत ही तेजी के साथ हुए सक्रिय। गरीबों के घर जाकर दे रहे है धमकी और उनको उनका दलाली न मिलने पर दूसरा पेमेंट न आने की दे रहे है धमकी। वही सुनने में आ रहा है कि डूडा कार्यालय से भी अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से धन उगाही का कार्य किया जा रहा है।इसी तरह लोगों के अलग अलग कैंडिडेट भी बनाया गया है।कई बार देखने को मिला कि एक ही लाभार्थी के पास दो.दो लोग पैसा वसूलने के लिए पहुंच जा रहें। जिससे लाभार्थी भी संशय में पड़ जा रहे है कि आखिर किस किस को पैसा दिया जाय कि घर बनाया जाय|
Read More »चिकित्सा शिविर में पूर्व सैनिकों ने निःशुल्क कराई जांच
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर की आवास विकास कॉलोनी स्थित मेजर रामवीर सिंह शिक्षण संस्थान में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सैनिक एवं वीर नारियों के परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 151 पूर्व सैनिकों, वीर नारियों व उनके परिवार के सदस्यों की मेडिकल जाँच की गई। शिविर में रक्त जाँच, ह्रदय, हड्डी व खून की जाँच मशीनों द्वारा की गई। जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें परामर्श दिया। शिविर में पवन हॉस्पिटल फरीदाबाद के वरिष्ठ चिकित्सकों एवं उनकी टीम ने भाग लिया। जिससे बीमार सैनिकों ने राहत महसूस की। इस कार्य के लिये सूबेदार मेजर रामवीर सिंह पूर्व सैनिक लीग व उनकी टीम ने प्रचार-प्रसार किया। जिससे अधिक संख्या में पूर्व सैनिकों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। चिकित्सा शिविर में भारतीय पूर्व सैनिक लीग के मीडिया प्रभारी व मेजर रामवीर सिंह एजूकेशन इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक ईंजीनियर रामब्रेश यादव व विद्यालय के स्टाफ का सहयोग रहा।
Read More »छात्र-छात्राओं ने सुभाष पार्क में चलाया सफाई अभियान
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर के स्टेशन रोड स्थित एके कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का संयुक्त एक दिवसीय शिविर स्टेशन रोड़ स्थित सुभाष पार्क में लगाया गया। पार्क में छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान चलाया और मतदान एवं सड़क सुरक्षा के प्रति रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत निकटवर्ती क्षेत्र में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों को बेटियों को बचाने व पढ़ाने के प्रति प्रोत्साहित किया। छात्राओं ने महिलाओं को घर-घर जाकर बताया कि एक बेटी को पढ़ा कर वे दो घरों को कैसे रोशन कर सकती हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमेश चन्द्र यादव ने शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं द्वारा किए गये श्रमदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राएं विद्यार्थी जीवन में जो सेवा भाव अपने अंदर पैदा करते हैं|
Read More »आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में 74 वें वार्षिक खेल महोत्सव का हुआ आगाज
शिकोहाबाद/ फिरोजाबाद,जन सामना। नगर के स्टेशन रोड स्थित आदर्श कृष्ण महाविद्यालय में 74 वां वार्षिक खेल महोत्सव शुक्रवार को विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया। खेल महोत्सव का उद्घाटन उप जिलाधिकारी देवेंद्र पाल सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि अधिशाषी अधिकारी अवधेश यादव रहे। प्रथम दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, 800 मीटर दौड, 1500 मीटर दौड़, चक्का फेंक आदि प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी। समारोह के संयोजक जगदीश यादव ने बताया कि विद्यालय के 74 वें वार्षिकोत्सव में विद्यालय के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। सभी प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा।
Read More »उद्योग व्याापार मंडल का चुनाव 31 को
फिरोजाबाद,जन सामना। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रविंद्र लाल तिवारी, महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की सूचना अनुसार व्यापार मंडल का तीन वर्ष का चुनाव 31 जनवरी दिन रविवार को दोपहर 12 स 3 बजे तक शिवा शिव मार्केट जलेसर रोड पर चुनाव अधिकारी राजकुमार अग्रवाल मंडल अध्यक्ष की देखरेख में होगा।
Read More »