नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने तेजस ट्रेन के रेक का निरीक्षण किया। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के. मित्तल, रेलवे बोर्ड के सदस्य (रोलिंग स्टॉक) रविन्द्र गुप्ता, सदस्य (संकर्षण) घनश्याम सिंह, रेलवे बोर्ड के अन्य सदस्य, उत्तरी रेलवे के महाप्रबंधक आर.के. कुलश्रेष्ठ और वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी इस अवसर पर उपस्थित थे। तेजस एक्सप्रेस एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाएं एवं यात्रियों के आरामदेह सफर के लिए बेहतर इंतजाम है और इसके साथ ही यह भारत में ट्रेन से सफर के भविष्य को दर्शाती है। तेजस एक्सप्रेस का संचालन शीघ्र ही शुरू होने वाला है। इसके डिब्बों का निर्माण कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी में किया गया है। इसके अभिनव डिजाइन वाले डिब्बे 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ने में सक्षम हैं, लेकिन रेल की पटरियों में निहित सीमाओं के चलते ये डिब्बे 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से ही दौड़ पाएंगे। स्टील ब्रेक डिस्क, सिंटर्ड पैड, इलेक्ट्रो–नयूमैटिक एसिस्ट ब्रेक सिस्टम की सहायता से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति क्षमता हासिल की गई। 16 नॉन-एक्जीक्यूटिव एवं दो एक्जीक्यूटिव चेयर कारों और एक पावर कोच समेत 19 डिब्बों वाले प्रथम रेक का निरीक्षण रेल मंत्री द्वारा किया गया। एक एक्जीक्यूटिव कोच को आगे चलकर एक स्मार्ट कोच में तबदील कर दिया जाएगा, जिसमें कुछ अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। इस आशय की घोषणा बजट 2016-17 में की गई थी।
Read More »सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। इलाहाबाद नगर को प्रदूषण मुक्त एवं स्वच्छ तथा नगरीय यातायात को सुचारू व सुगम बनाने के लिये प्रशासन ने जोरदार पहल कर दी है। सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक मण्डलायुक्त डा0 आशीष गोयल की अध्यक्षता में मण्डलायुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई। कमिश्नर ने अनाधिकृत रूप से निर्मित ई-रिक्शा के विरूद्ध सघन व प्रभावी कार्यवाही करने तथा बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित हो रहे ई-रिक्शों को सीज करने का निर्देश दिय। ई-रिक्शा द्वाराघने शहरी इलाकों में अवैध रूप से किये जा रहे पार्किंग और संचालन पर सघन छापेमारी कर ई-रिक्शों को जब्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि अपर जिलाधिकारी नगर तथा एस0पी0 यातायात तथा एआर0टी0ओ0 की संयुक्त टीम तय करे कि रजिस्टर्ड ई-रिक्शा निर्धारित रूटों पर ही चलें। कमिश्नर ने अनाधिकृत ई-रिक्शा चला रहे चालकों के लाइसेंस को तत्काल निरस्त करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने अनाधिकृत रूप से बिक रहे रिक्शों पर रोक लगाते हुए अनाधिकृत ई-रिक्शा उद्योग के संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया। कमिश्नर ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 20 जून, 2017 के बाद कोई भी ऑटो/विक्रम तथा नगरीय बस बिना सीएनजी के नहीं चलेंगी। उन्होंनेे कहा कि शहरी क्षेत्रों के उपरान्त ग्रामीण क्षेत्रों में भी सी0एन0जी0 द्वारा ऑटो तथा विक्रम संचालित होंगी। उन्होंने कहा कि सी0एन0जी0 युक्त आटो तथा विक्रम का रूट निर्धारित होगा तथा प्रत्येक रूट का नम्बर अलग-अलग होगा। इसके साथ ही प्रत्येक रूट के ऑटो का रंग भी अलग-अलग होगा। कमिश्नर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के लिये दी गई परमिट से कोई भी ऑटो/विक्रम शहरी क्षेत्रों में न चले। कमिश्नर ने किसी भी दशा में फिटनेश अवधि के अतिरिक्त बसों का संचालन न हो, इसके लिये आर0टी0ओ0 प्रवर्तन को
पालिका के भूखण्ड से अवैध कब्जा हटवायें डीएमः ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। कामरेड भगवानदास मार्ग मुरसान गेट स्थित तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास नगर पालिका के एक भूखण्ड पर एक कबाड़ी द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किये जाने को लेकर आज हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अवैध कब्जा हटवाये जाने की मांग की है। हिन्दू युवा वाहिनी द्वारा जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा गया है कि कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित तकिया खान बहादुर मस्जिद के पास नगर पालिका का एक भूखंड है। वार्ड नं. 18 के इस भूखंड पर एक कबाड़ी द्वारा शासन-प्रशासन को चुनौती देते हुये टिनशैड डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को इस अवैध कब्जे के सम्बन्ध में कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है। 7 दिसम्बर को युवा वाहिनी द्वारा दिये गये ज्ञापन पर उपजिलाधिकारी सदर ने अवैध कब्जा हटाने के आदेश नगर पालिका को दिये थे। परन्तु अधिशासी अधिकारी ने इन आदेशों को हवा में उड़ा दिया और आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। हिन्दू युवा वाहिनी ने डीएम से मांग की है कि तत्काल प्रभाव से आदेशित कर अवैध कब्जे को हटवाया जाये। इस भूखण्ड की पैमाइश कराकर चारदीवारी की जाये और अवैध कब्जा करने वाले कबाडी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की जाये। ज्ञापन देने वालों में सहमण्डल प्रभारी अनूप वाष्र्णेय, जिला संयोजक यदुवीर चैहान, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीन खण्डेलवाल, दीपक यादव, बौबी यादव, मनोज शर्मा, हीरालाल, प्रशांत सिंह व प्रशांत मिश्र आदि प्रमुख थे।
Read More »विपक्षी दलों ने किया महागठबंधन
जिलाधिकारी से मिल जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 15 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने को दिये शपथ पत्र विधिक रूप से होगी कार्यवाही-डीएम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले की सियासत में अपना झण्डा बुलन्द रखने वाले पूर्व ऊर्जा मंत्री परिवार के खिलाफ अब उनके विरोधी दलों ने एक होकर महागठबंधन बनाकर जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर आज से जिले की राजनीति में भूचाल ला दिया है और जिलाधिकारी को 15 सदस्यों ने अपने-अपने शपथ पत्र देकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। डीएम को शपथ पत्र देने के उपरांत विरोधी महागठबंधन प्रसन्न मुद्रा में विक्टरी का निशान बनाते दिखे। जिले से लेकर उ.प्र. तक की सियासत में अपना लोहा मनमाने वाले सादाबाद विधायक एवं पूर्व उर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय के अनुज भ्राता एवं जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के खिलाफ विपक्षी जिला पंचायत सदस्यों व उनके विपक्षी दलों ने एकजुट होकर एक महागठबंधन कर लिया है और जिला पंचायत के अध्यक्ष के खिलाफ बगावत कर अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की मांग की है। विपक्षी महागठबंधन का यह भी कहना है कि उनके 15 सदस्यों ने आज जहां अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को शपथ पत्र सौंपे हैं वहीं उनका यह भी कहना है कि उनके पास अभी 5 और सदस्यों के शपथ पत्र हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को आज सपा, भाजपा, रालोद व अन्य जिला पंचायत सदस्यों जिनमें
मुख्यमंत्री से मिले सदर विधायक माहौर ओवरब्रिज निर्माण कराने की मांग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने आज तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज व हाथरस में उद्योग नगरी दुबारा से स्थापित कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और हाथरस की विकराल समस्याओं का पत्र सौंपा। सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने हाथरस की विकराल समस्या तालाब चैराहे पर ओवरब्रिज निर्माण व उद्योग नगरी बनाने के लिए पुनः बन्द पडी इंडस्ट्रीज व कारखानों को पुनः चालू कराने व नये कारखाने को स्थापित करने की मांग की।
Read More »जहरखुरानों ने वृद्ध को लूटा
हाथरस/सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। दिल्ली से रोडवेज बस में बैठकर अपने घर लौट रहे वृद्ध को जहरखुरानों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उससे नगदी व मोबाइल लूटकर ले गये। कस्बा पुरदिलनगर के मौहल्ला जलेसरी गेट निवासी वृद्ध हरप्रसाद पुत्र नेकराम दिल्ली से रोडवेज बस द्वारा अपने घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिलाकर उनसे 5 हजार रूपये व एक मोबाइल को लूटकर ले गये तथा बस के चालक-परिचालक वृद्ध को बेहोशी की हालत में कस्बा के पंत चैराहा पर डाल गये और वृद्ध को कोतवाली पुलिस ने उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Read More »मथुरा काण्ड के विरोध में युवा सर्राफा व्यापारियों का बंद
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मथुरा में सर्राफा कारोबारियों से हुये लूट काण्ड व 2 सर्राफा व्यापारियों की हत्याओं के विरोध में आज युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले जिले भर का सर्राफा कारोबार जहां बंद रहा वहीं युवा सर्राफा व्यापारियों ने उक्त घटनाओं के शीघ्र खुलासा नहीं होने पर सड़कों पर उतरने की चेतावनी दी है। युवा सर्राफा कमेटी के बैनरतले मथुरा में हुये जघन्य अपराध जो कि सर्राफा व्यवासाईयों की हत्या एवं लूटपाट के विरोध में सर्राफा बाजार पूर्ण रूप से बंद रहा।
Read More »250 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे से एक युवक को 250 गांजा सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के अनुसार गांव बरसें में काफी दिनों से गांजा बिकने की शिकायत मिल रही थी। जिसे पुलिस कप्तान ने गंभीरता से लेते हुए गांजा बेचने वाले लेागों को गिरफ्तार करने की जिम्मेदारी एसओजी पुलिस केा सौंपी एसओजी इंचार्ज एसआई महेश चंद ने जिम्मेदारी को निभाते हुए गांव बरसे में छापेमारी की।
Read More »आवेदक आवेदन पत्र 10 जून तक जमा कर देंः महिमा मिश्रा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा के नीचे रह रहे व्यक्ति अर्थात शहरी क्षेत्र में जिनकी वार्षिक आय रूपये 56,460 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 46,080 से कम हो तो प्रदेश सरकार द्वारा आर्थिक उत्थान हेतु स्वतः रोजगार योजना तथा नगरीय क्षेत्र/व्यवसायिक स्थल में निजी भूमि पर दुकान निर्माण योजना एवं धोवी समाज के लिए ब्याज मुक्त लान्ड्री एवं ड्राइक्लीनर्स संचालित है। लान्ड्री एवं ड्राइक्लीनर्स की योजना लागत 2.16 लाख है जिसमें रू0 10,000 अनुदान एवं रू0 2.06,000 ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है।
Read More »नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में हुआ संशोधन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र लखनऊ की अधिसूचना (संशोंधित) संख्या-812 जो कि दिनांक 18 मई 2017 के क्रम में नगरीय निकाय निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण 2017 कार्यक्रम में निम्न संशोधन किया गया है जो दावे और आपत्तियों का निस्तारण 16 मई से 29 मई 2017 तक, दावे और आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचित की माण्डुलिपियो की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 30 मई से 04 जून 2017 तक व अंतिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 5 जून 2017 तक तिथि निहित की है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने दी।
Read More »