Friday, November 8, 2024
Breaking News

महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील में प्रतिमा का अभिषेक किया गया

कानपुर नगर, श्यामू वर्मा। महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्रीय मेला कमेटी द्वारा आयोजित 20वॉ वार्षिक मेले के पूर्व महर्षि वाल्मीकि उपवन मोतीझील में प्रतिमा का अभिषेक, पंचामृत, दूध, दही, घी, गंगाजल से किया गया। वरिष्ठ संचालक मुन्ना पहलवान ने बताया कि अभिषेक का शुभारंभ हवन पूजन एवं मंत्रो उच्चारण पंडित रमाकान्त शास्त्री द्वारा सम्पन्न कराया गया। इसके बाद कमेटी के सदस्य पदाधिकारियों द्वारा 10 टोली बनाकर आगामी 5 अक्टूबर को होने वाले मोतीझील मेले में प्रचार हेतु निकलेगी। इस अवसर पर सुरेश भारती, मुन्ना हजारिया, प्रकाश हजारिया, राम गोपाल सागर, अशोक भारती, कमल बाल्मीकि, प्रेमा जी, विमला, कलावती और अशोक सम्राट आदि बहुत से लोग मौजूद रहे। छायाकार: नीरज राजपूत





Read More »

ग्राम सभाओं में जनता की अभूतपूर्व प्रतिभागिता

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश की ग्राम पंचायतों में जनता की अभूतपूर्व भागीदारी देखी गई। राज्यों और स्थानीय निकायो के साथ भागीदारी में 1 से 15 अक्टूबर 2017 तक मनाए जा रहे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में इन पंचायतो का आयोचन किया गया था। बच्चों ने वयस्कों को ग्राम सभाओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सुबह प्रभात फेरी आयोजित की। पूरे देश में 5 करोड़ से अधिक सदस्यों वाले महिला स्वयंसेवी समूहों ने भारी संख्या में ग्राम सभाओं में भाग लिया। पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने ग्राम पंचायतों में कार्यान्वित सभी कार्यक्रमों पर व्यय की गई राशि का विवरण विस्तार से बताया।
लोक सूचना अभियान का हिस्सा रहे ग्राम समृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान सभी कार्यक्रमों,पात्रता, लाभार्थियों की सूची इत्यादि के बारे में नागरिकों को जानकारी प्रदान करने के लिए पंचायत भवनों में फ्लेक्स बोर्ड और दीवार चित्रकारी लगाई गई हैं।

Read More »

आनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 5 अक्टूबर

श्रावस्तीः जन सामना ब्यूरो। जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र की प्रधानमंत्री रोजगार सृृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18में सभी जातियो के युवक / युवतियों हेतु ग्रामीण / शहरी क्षेत्रों में विभिन्न उद्योगो में से उत्पादन क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 25.00 लाख की परियोजना अथवा सेवा क्षेत्र के लिए अधिकतम रू0 10.00 लाख की परियोजना / उद्योग स्थापित करना चाहते है, वे आनलाइन आवेदन 05-10-2017 तक www.kviconline.gov.in की वेबसाइट पर जाकर उसके ई पोर्टल लिंक पर क्लिक करके पी0एम0ई0जी0पी0 योजना का ई पोर्टल खोल कर एजेन्सी सलेक्ट कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने हेतु फोटो,आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,आरक्षित वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है। इस योजना अंतर्गत खनिज आधारित, वन आधारित, कृषि आधारित, खाद्य आधारित, बहुलक एंव रसायन आधारित, इन्जीनियरिंग, गैर परम्परागतउर्जा, वस्त्रोद्योग एवं सेवा आधारित उद्योगों के अन्र्तगत बैंक माध्यम से ऋण प्राप्त कर सकते है। उक्त योजना अंतर्गत कुल प्रोजेक्ट लागत पर सामान्य वर्ग के पुरूष को 25 प्रतिशत एंव आरक्षित वर्ग को 35 प्रतिशत मार्जिन मनी / सब्सिडी देय है। प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत सामान्य वर्ग को व 05 प्रतिशत आरक्षित वर्ग को स्वंय लगाना होगा।



Read More »

घण्टाघर पर भगवान श्री राम का राज्याभिषेक आज

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। रामलीला मैदान में श्री रामलीला महोत्सव के तहत चल रही रामलीला में भगवान राम द्वारा रावण का वध किये जाने के बाद उन्हें अब कल अध्योध्या का राजा बनने पर उनका राज्याभिषेक आज 3 अक्टूबर को किया जायेगा तथा घण्टाघर पर जनकपुरी महोत्सव ऐतिहासिक होने के बाद रामलीला कमेटी द्वारा राजगद्दी का जिम्मा भी घण्टाघर सेवा समिति को सौंपा गया है और कल घण्टाघर पर राजगद्दी सजेगी और जनकपुरी की तरह ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।




घण्टाघर सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल बीड़ी वाले, सभासद बौबी यादव, पंकज यादव, भुल्लो गुरू, गोपाल गुरू, ललतेश गुप्ता, मोहित यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, गिर्राज किशोर वाष्र्णेय, अनिल वाष्र्णेय, केशवदेव हलवाई, गोविन्दराम हलवाई ने बताया कि भगवान श्रीराम द्वारा रावण का वध करने के उपरान्त वह अयोध्या लौट रहे हैं और उन्हें 3 अक्टूबर से राजगद्दी सौंपकर उनका राजतिलक किया जायेगा।

Read More »

सीएम ने मैराथन के प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि स्वच्छता को अपनाकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि स्वच्छता को अपनाना, उसे प्रोत्साहित करना और साफ-सफाई में सहयोग करना प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है। ‘स्वच्छता ही सेवा है’ के विचार को जन-जन तक पहुंचाना हमारा एक नैतिक दायित्व है।
मुख्यमंत्री जी आज गांधी जयन्ती के अवसर पर यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में स्वच्छता मैराथन को रवाना किए जाने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पार्क में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का भारत निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। गांधी जी स्वच्छता को जीवन का महत्वपूर्ण अंग मानते थे। इसके दृष्टिगत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत मिशन का शुभारम्भ किया।



Read More »

गांधी जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता:  मुख्यमंत्री

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी और स्वावलम्बन से सम्बन्धित विचार आज भी प्रासंगिक हैं। उनके विचारों से हमें ऊर्जा मिलती है। देश के स्वतंत्रता आन्दोलन का सफल नेतृत्व करने वाले गांधी जी के विचार आज भी हम सब के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचारों को अपनाते हुए हम स्वावलम्बन के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं और समाज में खुशहाली ला सकते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए डट कर खड़े होने का मार्ग दिखाया। उन्होंने देश के स्वाधीनता संग्राम में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
राज्यपाल जी ने यह विचार आज गांधी जयन्ती के अवसर पर हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ये दोनों महान विभूतियां हमारे लिए आदर्श हैं। एक ने स्वराज्य के लिए संघर्ष किया तो दूसरे ने इसकी रक्षा करना सिखाया। प्रदेश की सरकार अब राज्य में विकास की गति को तेज कर रही है, जिसका लाभ गांव के लोगों के साथ-साथ शहरों के लोगों को भी मिलेगा। पूरे देश में स्वच्छता को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है और प्रदेश भी इससे अछूता नहीं है।



Read More »

प्रभात फेरी व रथयात्रा जगह-जगह हुआ स्वागत उतारी आरती

फिरोजाबाद, एस0 के0 चित्तौड़ी। श्री दिगम्बर जैन प्राचीन चन्द्रवाड़ मेला महोत्सव के दौरान नगर में प्रभात फैरी के साथ भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गयी। सुबह से सांय तक नगर के बाहर जंगलों में वसे राजा चन्द्रसैन की राजधानी जैन मन्दिर पर जैन धर्म, संस्कृतिक , कला शिल्प आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये।
दो अक्टूबर को हर वर्ष होने वाले श्री दिगम्बर जैन प्राचीन चन्द्रवाड़ मेला महोत्सव में आज सुहाग नगर स्थित दि0 जैन निर्भय सागर पाठशाला के बच्चो ने शान्ति संदेश के साथ स्वास्थ्य भारत सम्बन्धी पट्टिकायों को हाथ में लेकर अहिन्सा परमोर्धम का संदेश देते हुए प्रभात फेरी निकाली प्रभात फेरी सुहाग नगर महाबीर नगर, जैन मन्दिर, बस स्टैण्ड विवेकानन्द चैक होते हुए छिग्गामल बाग स्थित बब्बूजी की जीन पर सम्पन्न हुई। जहां से सुबह दस बजे के लगभग भव्य रथ यात्रा का शुभारम्भ नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया। रथयात्रा के दौरान आर्कर्षण झाकियों स्कूली बच्चो की रैली को देख हर कोई खुशी मना रहा था। रथ में स्वामी जी का चित्र साथ में चल रहे जैन मुनी , महिला मुनी के साथ समाज के सम्मानित लोग मौजूद रहे। यात्रा के दौरान नगर के कई स्थानों पर स्वागत किया गया। जैन समाज के बन्धूओं ने जगह-जगह स्वामी जी की आरती उतारने के बाद प्रसाद वितरण किया। रथयात्रा बब्बू जी की जीन से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, बजरिया होते हुए चन्द्रवार गेट पर सम्पन्न हुई।



Read More »

‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में योगदान करने वाले सम्मानित

लखनऊ, ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक जी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी भारत के महान सपूत हैं। उन्होंने कहा कि देश के स्वाधीनता संग्राम का नेतृत्व महात्मा गांधी ने किया और शास्त्री जी ने इसमें सक्रिय योगदान दिया। साथ ही, प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने देश को अपने स्वाभिमान की रक्षा करना भी सिखाया। अनाज संकट से निपटने के लिए उन्होंने देश के लोगों को उपवास करने के लिए प्रेरित किया।
राज्यपाल जी ने यह विचार यहां गांधी जयन्ती के अवसर पर विधान भवन स्थित तिलक हाॅल में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने स्वराज्य पाने के लिए संघर्ष किया, जिसमें स्वदेशी और स्वावलम्बन का विशेष योगदान था।
राज्यपाल जी ने कहा कि वर्तमान सरकार इन दोनों सपूतों द्वारा स्थापित किए गए स्वाधीनता, स्वदेशी, स्वाभिमान जैसे मूल्यों को अपनाते हुए प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जा रही है। गांधी जी स्वच्छता के प्रबल समर्थक थे। वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश में स्वच्छता को लेकर अभियान चला रही है, जिसके परिणाम आज सामने हैं। प्रदेश के कई जनपदों और गांवों को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जा चुका है। भविष्य में पूरे प्रदेश को ओ0डी0एफ0 करने की दिशा में काम चल रहा है। उत्तर प्रदेश में परिवर्तन लाने का काम चल रहा है।

Read More »

निर्धन समाज पार्टी ने गांधी के आदर्शों पर चलने पर दिया जोर

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गाँधी जयंती के अवसर पर निर्धन समाज पार्टी ने फूल बाग स्थित गाँधी जी की प्रतिमा के सामने बैठक की। पार्टी अध्यक्ष इकबाल अहमद सिद्दीकी ने गाँधी जी के इतिहास को दोहराते हुए लोगों से गाँधी जी के पद चिन्हों पर चलने का अनुरोध किया। उन्होंने गाँधी जी द्वारा चलाये गये नमक आंदोलन व शाकाहार अपनाओ आंदोलन का समर्थन करने की बात कही। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी जी से मांग की है कि देश में चल रहे अवैध बूचड़खानों को बंद करके निर्दोष गायों को बचाया जाये। गौकसी के कारण देश मे दूध का संकट बढ़ने की आशंका से भी कोई इनकार नहीं कर सकता। दूध की कमी के कारण ही दूध का व्यवसाय करने वाले केमिकल वाला दूध तैयार कर रहे है। केमिकल वाले दूध का सेवन कर लाखों लोग बीमारी से घिर रहे है ये भी चिंता का विषय है।



Read More »

वर्तमान में गाँधी जी के अहिंसात्मक विचारों की उपादेयता पर संगोष्ठी का किया आयोजन

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर में गाँधी जयन्ती के अवसर पर सोशल रिसर्च फाउण्डेशन, कानपुर द्वारा आयोजित संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज्योतिषाचार्य पं0 के0 ए0 दुबे ‘पदमेश’, अध्यक्ष डाॅ0 एम0 एस0 यादव (सम्पादक, आकाशवाणी) एवं विशिष्ट वक्ता डाॅ0 प्रभात कुमार बाजपेई (संयोजक एकेडमिक रिसोर्स सेन्टर, सी0एस0जे0एम0 यूनी0 कानपुर) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। सोशल रिसर्च फाउण्डेशन की अध्यक्षा डाॅ0 आशा त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया। डाॅ0 सरोज राठौर द्वारा विषय प्रवर्तन के पश्चात वक्ता के रूप में डाॅ0 अनुभा कुमार, डाॅ0 अभय कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 ज्योति किरण, डाॅ0 रजत चतुर्वेदी, संजय कटियार, डाॅ0 नीता अग्निहोत्री ने गाँधी के अहिंसा दर्शन की वर्तमान में मंशा, वाचा, कर्मणा की उपादेयता पर अपने विचार व्यक्त किये।



सोशल रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा प्रकाशित और डाॅ0 राजीव मिश्रा, सचिव द्वारा सम्पादित दो पुस्तकों क्रमशः ‘ग्लोबलाइजेशन: एन इन्टरनेशनल इन्टीग्रेशन’ और ‘फ्रीडम आॅफ एक्सप्रेशन’ पुस्तकों का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया।

Read More »