Friday, November 15, 2024
Breaking News

इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम विक्रेता के शोरूम में लगी आग, लाखों का माल जला

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर की घनी आबादी के बीच गुड़हाई बाजार में देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम विक्रेता के शोरूम में अचानक तेज आग लग गयी। आग इतनी भीषण थी कि इससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। लोग आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर फायर बिग्रेड की दो दमकलें भी मौके पर आ गयी। दमकलकर्मियों ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन इस भीषण आग से शोरूम में रखा लाखों रूपये का कीमती सामान जलकर खाक हो गया। माना जा रहा है कि शोरूम में यह भीषण आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। लेकिन फायर आफिसर का कहना है कि आग के कारण का अभी कुछ पता नहीं है।

Read More »

हृदय को रखना है दुरूस्त तो दिनचर्या पर देना होगा ध्यान

लायंस क्लब द्वारा लगाया गया निश्शुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर
शिविर में ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर के मरीजों की गई जांच
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। रविवार को लायंस क्लब द्वारा निश्शुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच की गई। शिविर में 132 मरीजों की जांच कर उन्हें हृदय को स्वस्थ रखने की जानकारी दी गई।
विद्या संबंर्धिनी धर्मशाला पर आयोजित शिविर में आगरा के हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. मनीष शर्मा ने मरीजों की जांच करते हुए कहा कि हृदय पर खान पान का बहुत बडा असर पडता है। व्यक्ति की दिनचर्या भी हृदय पर प्रभाव डालती है। सर्दियों के मौसम में शरीर की नसों में खून के थक्के जमा हो जाते हैं। इसलिए व्यक्ति को ठंडी वस्तु से परहेज करना चाहिए। नियमित सुबह गुनगुना पानी पीने से नसों में रक्त का संचार आसानी होता है। बासी भोजन से व्यक्ति को परहेज करना चाहिए। इस दौरान 132 मरीजों की जांच कर उन्हें हृदय से संबंधित बीमारियों से बचाव की जानकारी दी गई। इस दौरान ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर की भी जांच की गई। लायन अध्यक्ष हेमंत कुमार जैन ने कहा कि क्लब द्वारा समय-समय पर निश्शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। सचिव केएस यादव ने कहा कि प्रत्येक माह की दो तारीख को निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाता है।

Read More »

नगर निगम कर्मचारियों ने संघ चुनाव के लिए की चर्चा

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मोतीझील स्थित नगर निगम भवन में कर्मचारी संयुक्त संघ के पंजीकृत कमरा नं० 137 में संघ के अध्यक्ष मोहन सिंह यादव के द्वारा आवश्यक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में फरवरी माह में होने वाले यूनियन के चुनाव के सम्बन्ध में चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रुप से यूनियन में त्रैवार्षिक चुनाव कराने पर विचार व चुनाव की तिथि तय करना, चुनाव के लिए नियम बनाना एवं चुनाव अधिकारी की नियुक्ति पर विचार किया गया। जिसमें बचाऊ सिंह को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। बचाऊ सिंह चुनाव अधिकारी नियुक्त होते ही बैठक में यहां जानकारी दी कि चुनाव निर्धारित समय पर पूर्ण निष्पक्ष रुप से कराया जायेगा। संघ के सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने अपनी पूर्ण रुप सहमति प्रदान की। बैठक में धीरज गुप्ता ने संघ के कार्यालय में उपस्थित होकर संघ कि सदस्यता ग्रहण करते हुए संघ को नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प लिया व कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। इस बैठक में हुए विचारो के बाद संघ के पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

Read More »

बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का दिया संदेश

कार्यक्रम में अतिथियों का हुआ स्वागत
फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय व्यापार मंडल द्वारा रविवार को महावीर नगर में सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया गया।
भारतीय व्यापार मंडल की सहयोगी संस्था भारतीय जनहित सेवा समिति द्वारा बेटी बचाओ- बेटी पढाओं एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत देशभक्ति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति देखकर खूब तालियां बटोरी। वहीं कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं पर शानदार प्रस्तुति दी गई। बेटी को कही कम न समझने का संदेश दिया कि बेटी हर क्षेत्र में आगे है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही अपने आसपास स्वच्छता रखने की अपील की। जिससे भयंकर बीमारियों से बचा जा सके।

Read More »

मतदाता जागरूकता की शपथ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को दिलायी जायेगी

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा है कि प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश मंे राष्ट्रीय मतदाता दिवस का पूरे उत्साह के साथ आयोजन वर्ष 2011 से किया जा रहा है। इस वर्ष भी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जनवरी को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये है कि मतदाता दिवस 25 जनवरी के दिन पूर्वान्ह 11 बजे सभी कार्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने हेतु आयोजन किये जाये और आयोजित कार्यक्रम में अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ ‘‘हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे‘‘

Read More »

राममनोहर लोहिया में रोवर्स रेंजर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न

लालगंज,रायबरेलीः ब्यूरो। डाॅ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय खजूरगांव में रोवर्स-रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।महाविद्यालय में प्रवेश एवं निपुण प्रशिक्षण के दौरान रोवर्स-रेंजर्स ने टेंट, पिचिंग, बिना बर्तन भोजन बनाना व घायल सैनिकों की सेवा का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के अंतिम दौर में रोवर रेंजर्स ने भोजन पकाकर सभी अतिथियों व ट्रेनर्स का मन मोह लिर्या। मुख्य अतिथि स्काउट के जिला कमिश्नर श्रीराम यादव ने प्रवेश रोवर रेंजर्स को दीक्षा देते हुये देश की सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। विशिष्ट अतिथि अनीशा तनवीर व अतिथि ड0 मनोज चैधरी ने मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। महाविद्यालय परिवार द्वारा इस कार्यक्रम में प्रो0 विवेक कुमार साहू, ड0 संजय सिंह, ड0 निर्मला सिंह एवं महाविद्यालय प्राचार्य ड0 रेखा सिंह ने क्रमशः अतिथि बच्चन लाल, डाॅ0 मनोज चैधरी, जिला सचिव स्काउट गाइड अनीशा तनवीर व स्काउट के जिला कमिश्नर श्रीराम यादव को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने रोवर्स रेंजर्स को सम्बोधित किया। रोवर्स प्रभारी ड0 निर्मला सिंह ने रोवर्स-रेंजर्स रिपोर्ट आख्या पेश की तथा रेंजर्स प्रभारी प्रो0 जे0सी श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण शिविर का संचालन किया।

Read More »

अरे द्वारपालों कन्हैंया से कह दो………………..

सुदामा-कृष्ण की कथा सुनकर हुए भक्त मंत्र मुग्ध
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सिद्ध पीपल वाले महादेव मंदिर लेबर काॅलोनी रामलीला मैदान में सातवें दिन श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण और सुदामा की मित्रता की कथा का वर्णन किया गया।
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास महामण्डलेश्वर चित्रप्रकाश महाराज ने सातवें दिन सुदामा और भगवान श्रीकृष्ण की कथा का वर्णन करते हुए कहा कि जब सुदामा श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिका पहुंचे। तो उन्हें द्वारपालों ने उनका जाक उड़ाया। किसी ने भगवान श्री कृष्ण को सुचना दी कि द्वार पर एक ब्रहामण आया है वो आपको अपना मित्र बता रहा है। द्वारपाल की बात सुनकर भगवान श्रीकृष्ण अपने मित्र सुदामा से मिलने के लिए महल के बाहर आते है। परंतु मित्र नही मिलने पर द्वारपालों से पूछते वो चले गये। भगवान सुदामा को रोकने के लिए निकल पड़ते है और भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा का मिलन होता है। वहीं कथा प्रांगण में अरे द्वारपालों कन्हैया के भजनों पर भक्तगण झूमने लगे। वही इस दौरान कथा समिति के द्वारा सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, उमेश यादव व पूनम शर्मा का का स्वागत किया गया।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चो की मनमोहक प्रस्तुति देख दर्शका हुए मंत्र मुगध

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। गणतंत्र दिवस के आगमन से पूर्व फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा रविवार को पालीवाल आॅडीटोरियम में देशभक्ति एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुति दे जमकर तालियां बटोरी।
नगर के पालीवाल आॅडीटोरियम में सायं छह बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अमित गोल्डी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। जिसमें प्रतिभागियों ने मेरे ढोलना, मेरे दिल रूबा, ये तेरा नाम है साझा की प्रस्तुतियों ने लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं मां तुझे सलाम देशभक्ति गीत की प्रस्तुती हाॅल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। हर किसी ने प्रस्तुती की जमकर तारीफ की। देशभक्ति की प्रस्तुति आकर्षक का केंद्र रही। कार्यक्रम के दौरान मेयर नूतन राठौर एवं पार्षदों का स्वागत किया गया।

Read More »

उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाया जाये: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के निर्देश दिये है जिसमें प्रदेश के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि को बताया जाये। नई पीढ़ी को प्रदेश के नये विकास एवं प्रवेश से जोड़ने के कार्यक्रम किये जायेंगे। कैम्प कार्यालय में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अधिकारियों को शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद में भी मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसमें ग्राम्य विकास, नगर पंचायत/नगर पालिका, औद्योगिक विभाग, सीएमओ, डीपीआरओ, बीएसए, डीआईओएस सहित अन्य विभाग द्वारा सहभागिता भी की जायेगी। कार्यक्रम को मुख्यता सीडीओ, डीडीओ, डीपीओ, डीपीआरओ, डीआईओएस, बीएसए, सीएमओ, जिला समाज कल्याण, जिला विकलांग कल्याण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण आदि अधिकारियों निर्देश दिये है कि 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से मनाने की तैयारी अभी से कर ले आपस में बैठक कर उत्तर प्रदेश दिवस को भव्य तरीके से आयोजन कराये।

Read More »

अखिल भारतीय धनगर समाज की बैठक सम्पन्न

डलमऊ, रायबरेलीः ब्यूरो डलमऊ में अखिल भारतीय धनगर समाज की ओर से अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र हेतु बैठक अनुसूचित जाति हेतु धनगर समाज ने एन0एस0वी0 पब्लिक स्कूल मे एक सभा आयोजित हुई जिसमे गडरिया समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण और अनुसूचित जाति मे सामिल करने के लिए बैठक की। ओमप्रकाश पाल धनगर ने कहा है कि गडरिया समाज को कोई आरक्षण का लाभ नही मिल रहा है।

Read More »