शिकोहाबाद। नगर से सवारियां भरकर नसीरपुर के गांव शहजादपुर जा रहा ई रिक्शा अनियंत्रित होकर नसीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पलट गया। ई रिक्शा के पलटते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। चीख पुकार सुन आस पास के लोग एकत्रित हो गये। पुरुष यात्री तो कूद कर अलग हो गये, जबकि दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
Read More »भारतीय लोधी महासभा ने दिया ज्ञापन
शिकोहाबाद। नगर के तहसील प्रांगण मे भारतीय लोधी महासभा के जिलाध्यक्ष मनीष राजपूत ने सभा के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ तहसील पहुंच कर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकरी को सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि हमीरपुर जिले के थाना मझगवाह के गाँव वडाकर निवासी लोधी समाज की बेटी दीपा लोधी के साथ दबंगो द्वारा छेडखानी की गयी व प्रताड़ित कर परेशान किया गया। जिसकी शिकायत दीपा ने थाना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से की।
Read More »जनता ने पार्षदों संग किया नगर निगम का घेराव
फिरोजाबाद। वार्ड नं. 56 व 63 के पार्षदों ने क्षेत्रिय जनता के संग गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग को लेकर नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की गलियां काफी छतिग्रस्त है। कई बार लिखित शिकायत देने के बाद भी आज तक समस्या निवारण नहीं हो सका है। गुरूवार को वार्ड नं. 63 के मोहल्ला छपरिया एवं वार्ड नं. 56 के मोहल्ला उर्दू नगर के वांशिदे क्षेत्रिय पार्षदों के संग नगर निगम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य कराएं जाने की मांग को लेकर निगम कार्यालय में धरने बैठ गये और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी। उन्होने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। लेकिन जहाॅ ज्यादा जरूरत है वहां की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नई आबादी के मोहल्ला छपरिया व उर्दू नगर की गलियां काफी छतिग्रस्त हो गई। सड़कों पर काफी गढ्डे हो गये। जिसमें हर समय जलराव एवं कीचड़ जैसे हालत रहते है। आये दिन कोई गिरकर चोटिल हो जाता है। उन्होंने नगर आयुक्त से गलियां निर्माण कराएं जाने की मांग की है। मांग करने वालों पार्षद शाहजहाॅ बेगम, पार्षद मौ. इरशाद, अब्दुलराकुर, अली, मौ. शलीम, मुन्ना भाई, इदरीश, कल्लू भाई, लल्ला, अबीब अली आदि रहे।
Read More »चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी पत्नी, वीडियो वायरल
शिकोहाबाद क्षेत्र का मामला, पति के दूसरी शादी करने से थी नाराज
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्रांर्गत पत्नी चप्पल लेकर पति पर टूट पड़ी। चप्पलों से जमकर पिटाई की और जो भी उसे बचाने आया उसको भी पीट दिया। पत्नी पति के दूसरी शादी करने से नाराज थी। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है। शिकोहाबाद निवासी बृजमोहन पुत्र रामप्रमोद की शादी 17 फरवरी 2012 को मक्खनपुर निवासी युवती के साथ हुई थी। पत्नी के मुताबिक शादी के बाद से ही पति अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करता था। वर्ष 2013 में पति ने मारपीट के बाद पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया। पत्नी ने पति पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली थी। सिविल कोर्ट में मामला अभी भी विचाराधीन है। गुरुवार दोपहर को पत्नी को जानकारी हुई कि उसके पति ने घिरोर मैनपुरी निवासी किसी युवती से दूसरी शादी कर ली है। वह अन्य महिलाओं को साथ लेकर युवक की शिकोहाबाद नगर पालिका के सामने कंप्यूटर की दुकान पर पहुंच गई। जहां उसने चप्पल उतारकर पति को पीटना शुरू कर दिया।
श्रम सम्मान योजना अंतर्गत जिलाधिकारी ने बांटी टूल किट
कितनी खतरनाक होगी कोरोना की तीसरी लहर
लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद कोरोना संक्रमण की दर एक बार फिर बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य मन्त्रालय द्वारा 24 जून की सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक 24 घण्टे के अन्दर पूरे देश में 54069 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं तथा 1321 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस तरह अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3,00,82,778 तथा मरने वालों की संख्या 3,91,981 पहुँच गयी है। हालाकि मरने वालों की संख्या के सरकारी आंकड़ों पर अब तक कई बार उँगली उठ चुकी है। कुछ समाचर पत्रों तथा चैनलों के मुताबिक देश भर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 42 लाख से भी अधिक है। इनके संवाददाताओं को श्मशान घाटों में कोरोना प्रोटोकाल के तहत होने वाले अन्तिम संस्कार के आंकड़ों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बतायी गयी कोविड.19 से मरने वालों की संख्या में भारी अन्तर देखने को मिला था। अप्रैल और मई में मौत का जैसा ताण्डव देश ने देखा वह कल्पना से परे था। सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने भी सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मामले की सुनवाई के दौरान कहा था कि इस दूसरी लहर का अन्दाजा किसी को भी नहीं था।
Read More »कुछ यूँ होगा उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहाली का सबब
जैसा कि हम सभी जानते हैं, हमारा देश 2030 के भारत(#SDG2030, #SustainableDevelopmentGoals2030) की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। जिसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा सभी 17 लक्ष्यों को हासिल किया जाना तय है। दरअसल इन लक्ष्यों के अंतर्गत ऐसे विषयों का समागम किया गया है। जिनकी कमी लिए हमारा देश लम्बे समय से गुजर.बसर कर रहा है। इन महत्वपूर्ण विषयों में से एक है उत्तम स्वास्थ्य तथा खुशहालीए जो कहीं न कहीं हमारे स्वस्थ जीवन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण लक्ष्य है। भारत सरकार की इस बेमिसाल पहल का सबब यह है कि जनता का सहयोग इसमें प्रखर है। सिर्फ और सिर्फ सरकार द्वारा की जाने वाली तमाम कोशिशें तब तक निरर्थक हैं। जब तक जनता इसमें मजबूती से सहयोग न करे। इसलिए इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए देश को सख्त नियम तथा कानून बनाने होंगे और साथ ही इनका सख्ती से पालन भी करना होगा।
Read More »
अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा का हुआ समापन
मण्डलायुक्त व आईजी ने पदयात्रा पूरी करने वाले रोहित जाट एवं शगुन त्यागी को किया सम्मानित
पदयात्रा से गंगा सहित सभी नदियों व पर्यावरण संरक्षण में सहभागिता बढेगी
गंगा नदी हमारे देश व संस्कृति की पहचान है-मण्डलायुक्त
प्रयागराज। गंगा को निर्मल बनाने में लोगो की जागरूकता व सहभागिता बढ़ाने के लिए प्रयागराज से 16 दिसम्बर, 2020 को प्रयागराज से गंगोत्री व गंगोत्री से प्रयागराज के लिए शुरू की गयी अतुल्य गंगा परिक्रमा पदयात्रा 23 जून, 2021 को 190 दिन में 5530 कि0मी0 की यात्रा पूरी करते हुए प्रयागराज में समाप्त हुई। इस उपलक्ष्य में सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पदयात्रा पूरी करने वाले व वृक्षमाल से जुड़े हुए लोगो को मण्डलायुक्त संजय गोयल व आईजी कविन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिकाओं के रिक्त पदों पर आवेदन 30 जून तक जारी
कानपुर नगर। इन्द्रपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानपुर नगर ने बताया है कि जनपद में आंगनबाडी केन्द्र पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों/मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियों/आंगनबाड़ी सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अन्तिम तिथि दिनांक 30 जून, 2021 है। इस सम्बन्ध में इच्छुक आवेदकों को पुनः सूचित किया जाता है कि समस्त आवेदन विभागीय वेबसाइट/पोर्टल http://balvikasup.gov.in/ पर किये जाने है।
Read More »प्रदेश के बुजुर्गों को सहायता देने के लिए संचालित ‘‘अटल वयो अभ्युदय योजना”
प्रदेश सरकार, प्रदेश के बुजुर्गों को समस्त प्रकार की सहायता देने के लिए संचालित ‘‘अटल वयो अभ्युदय योजना’’ के तहत ‘‘प्रोजेक्ट एल्ड़रलाइन’’ की हेल्पलाइन नं0 14567 पर प्राप्त समस्या का कर रही है समाधान
कानपुर नगर। प्रदेश में कोरोना महामारी ने प्रदेश के कुछ परिवारों के कमाने वालो को अपनी चपेट में ले लिया और उनके निधन से उनके वृद्ध परिवारी जनों पर परेशानियाँ आने लगी। साथ ही कुछ बुजुर्ग गरीबी व असहाय होने के कारण अपनों से बिछड़ कर सड़कों के फुटपाथ पर जीवन बिताने को मजबूर हो गये। कुछ ऐसे बुजुर्ग है जिनके बच्चे बाहर है, या बेसहारा संतान न होने पर जीवन का दर्द व रूपये की तंगी के कारण बीमारी का इलाज दवाओं, खाद्य सामग्री, आवासीय सुविधा आदि से वंचित होने पर उनके समक्ष समस्या आती है।