Monday, November 18, 2024
Breaking News

प्रशासन की सरपरस्ती मे सभासद पति कर रहा खेल

हाथरस।जनपद की नगर पंचायत मेंडू का भ्रष्टाचार से पुराना नाता जुड़ा हैं। कभी चैयरमैन मिठाई के नाम पर अपने निजी बैंक खाते मे सरकारी पैसा डाल लेता हैं,तो कभी सरकारी कर्मचारी के नाम लाखों रूपये का भुगतान कर लेता हैं। जिला स्तर से जांच हुईं तो चैयरमैन गवन का दोषी भी पाया गया।दुर्भाग्यवश अभी तक कार्यवाही नहीं हुईं। कार्यवाही होना शेष हैं।

Read More »

छात्र ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

इटावा। पुलिस के क्षेत्राधिकारी के ऊपर एक युवक ने भरे बाजार कनपटी पर पिस्तौल रखकर थाने ले जाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि क्षेत्राधिकारी चकरनगर दरवेश कुमार से उसकी बाइक की मामूली टक्कर हो गई थी और इसी बात पर सीओ उसकी कनपटी पर पिस्टल लगा कर थाने ले गई और उसकी पुलिसकर्मियों से जमकर पिटाई करवाई पीड़ित छात्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को शिकायती पत्र दिया लेकिन 5 दिन बीतने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Read More »

गेहूं क्रय केन्द्रों पर खरीद न होने के विरोध में कांग्रेसियों का मंडी पर धरना

हाथरस| कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के आव्हान पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीदी न होने के कारण उत्तर प्रदेश का किसान त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है और भ्रष्टाचार व बिचैलियों से परेशान हैं। आज उसके विरोध में जनपद की अधिकतर अनाज मंडी एवं अनाज क्रय केंद्रों पर कांग्रेस पार्टी ने धरना दिया और प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई।

Read More »

नगर पालिका कर्मचारी संघ की कमेटी घोषित

हाथरस। नगर पालिका परिषद में अभी हाल ही में संपन्न हुए सामान्य कर्मचारी यूनियन के निर्वाचन में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ से संबद्ध नगर पालिका कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पद पर संजय कुमार शर्मा के निर्वाचित होने के बाद आज नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा द्वारा अपने संघ की कार्यकारिणी का गठन करते हुए उसकी घोषणा की गई है।

Read More »

किसान को वैन ने रौंदा,मौत

सिकन्द्राराऊ। हाथरस रोड स्थित गांव लश्करगंज के समीप पैदल जा रहे एक किसान को तेज रफ्तार मारुति वैन ने टक्कर मार दी। जिसके परिणाम स्वरूप मौके पर किसान की मौत हो गई। गांव सुंदरपुर थाना सिकंदराराऊ निवासी गंगा प्रसाद उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू सिंह उम्र 45 वर्ष आज दोपहर को अपने गांव से पैदल पैदल सिकंदराराऊ की ओर आ रहे थे।

Read More »

वैक्सीनेशन कैम्प में 250 को लगा कोविड शील्ड का टीका

हाथरस। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन आर्य समाज मुरसान गेट पर किया गया। जिसका उद्घाटन सदर विधायक हरीशंकर माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक माहौर ने जनता से अपील की कि अपना समय आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। अगर हमें कोरोना की चैन को तोड़ना है तो वैक्सीनेशन जरूरी है। परंतु वैक्सीनेशन के पश्चात भी 2 गज की दूरी और मास्क है जरूरी के नारे को साथ लेकर चलना होगा।

Read More »

डीएम ने जनता दर्शन के दौरान सुनी समस्याएं

चंदौली। जनता दर्शन में आये जन सामान्य की सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए आम जन की समस्याओं व शिकायतों को जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कलेक्ट्रेट कक्ष में गम्भीरता पूर्वक सुना। जनता दर्शन के दौरान बारी.बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराते हुए, तत्काल समुचित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिये। संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है, कृत कार्यवाही से अवगत करवाया जाय। निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। सुषमा देवी पत्नी स्व0 रमेश चंद्र श्रीवास्तव निवासी वार्ड नंबर 9 नगर पंचायत चंदौली के द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास के द्वितीय किस्त न मिलने से मकान अधूरी पड़ी होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी डूडा को तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए 4 दिन के अंदर द्वितीय किस्त का भुगतान करने के साथ स्वयं को अवगत कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा भी प्राप्त शिकायतो में से गेंहू खरीद का भुगतान का मामला सामने आया।

Read More »

भाजपा की कथनी-करनी में भारीअंतरः अखिलेश यादव

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की कथनी करनी में भारी अंतर है। वह दोगली नीतियों पर चलती है। उन्होंने कहा कि कालाधन खात्मे के नाम पर उसने नोटबंदी के समय सभी को लाइन में लगा दिया और फिर विशेषज्ञों की चेतावनी की उपेक्षा कर कोरोना की दूसरी लहर में तड़प.तड़प कर हजारों मौतें हो गई। विकास का झूठा सपना दिखाया ,जिसकी अब पोल खुल चुकी है। जनता भाजपा से निजात पाने के लिए और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे का भी खूब प्रचार किया गया पर हकीकत में उसका निर्माण कार्य बीरबल की खिचड़ी की तरह चल रहा है। पता नहीं वह कब बनकर तैयार होगा। पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे की सड़क पर उकरौरा गांव के पास बड़ा गड्ढा बन गया। पहली बारिश में ही बिना कोई गाड़ी चले गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ में 50 से अधिक जगहों पर पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे टूट गया। घटिया गुणवत्ता से निर्माण कार्य का यह नमूना है।
यह वही समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे है जिसकी शुरुआत समाजवादी सरकार में हो चुकी थी जबकि समाजवादी सरकार में आगरा.लखनऊ एक्सप्रेस.वे 325 किलोमीटर लम्बा दो वर्ष में ही बना था।

Read More »

खास दिनों का महत्व

मातृदिवस, पिता दिवस या फिर वैलेन्टाइन दिवस या बहुत सारे खास दिवस मनाने पर कई सारे लोगों को ऐतराज़ होता है। उनको ये सब पाश्चात्य संस्कृति या चोंचले लगते है। और कई लोगों का मानना होता है की एक दिवस काफ़ी नहीं होता, माता-पिता या किसी के भी लिए यूँ शब्दों के ज़रिए, कार्ड देकर या पोस्ट डालकर जता देना। क्यूँकि उनका अहसान या ऋण एक दिन प्यार जता कर और संवेदना जता कर नहीं उतार सकते।
कई सारे लोगों को वेलेंटाइन डे मनाने पर भी ऐतराज़ होता है, क्यूँ भई क्या गलत है इसमें? आशिक महबूब के प्रति या पति-पत्नी एक दूसरे के प्रति अगर उस दिन अपनी चाहत का इज़हार करते है तो इसमें बुराई क्या है? क्या हम हर रोज़ दिन में पचास बार एक दूसरे को बोलते है आई लव यू? इस एक दिन भावों को प्रदर्शित करना बंधन को और मजबूत बनाता है। या जो हम प्रेक्टिकली कर नहीं सकते, या कह नहीं सकते उसे लिखकर, फूल देकर या चॉकलेट देकर जता लेते है तो ये एक दिन तो बहुत ही खास होना चाहिए न।

Read More »

दुनिया को भारत की सौगात, एम-योगा ऐप से अलग-अलग भाषाओं में होगा योग का प्रसार

सातवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2021 की थीम, मानव तंदुरुस्ती और कल्याण के लिए योग – भारत के लिए सौभाग्य की बात – एड किशन भावनानी
वैश्विक महामारी कोविड-19 के बीच 21 जून 2021 को योग दिवस को पूरे विश्व में बहुत उत्तेजना, उत्साह खुशी और एक स्वास्थ्य डोज़ के रूप में मनाकर दिखा दिया कि स्वस्थ्य जीवन के लिए योग का कितना महत्व है। भारत के पीएम ने भी कहाहै कि वैश्विक महामारी के दौरान दुनिया के लिए, योग एक उम्मीद की किरण और इस मुश्किल समय में आत्मबल का स्त्रोत बना रहा और योग हमें तनाव से शक्ति का और नकारात्मकता से रचनात्मकता का रास्ता दिखाता है। चिकित्सा विज्ञान जितना उपचार पर ध्यान केन्द्रित करता है, उतना व्यक्ति को निरोगी बनाने पर भी करता है और योग ने लोगों को स्वस्थ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Read More »