Monday, November 18, 2024
Breaking News

जुए के अड्डे पर छापेमारी, तमंचा सहित छह जुआरी गिरफ्तार

फिरोजाबाद,जन सामना। शिकोहाबाद पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुये बंद कमरे में हो रहे जुआ को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा व नकदी बरामद की है। शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर बोझिया निवासी बवलू पुत्र जोरावर सिंह के मकान पर छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से हड़कम्प मच गया। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के नाम बवलू पुत्र जोरावर सिंह, विनोद कुमार पुत्र अमरनाथ, बलवीर सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, धर्मवीर सिंह पुत्र बवलू निवासी बोझिया, छोटे पुत्र मजद आवास विकास कालोनी, फईम पुत्र मुस्तफा रूकनपुरा शिकोहाबाद बताये है। पुलिस ने मौके से 32470 रूपये की नकदी, ताश के पत्ते, पांच मोबाइल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बवलू ने बताया कि यह तमंचा हम अपनी सुरक्षा व डराने धमकाने के लिये रखते है। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों का एक जुआ खेलने का गिरोह है।

Read More »

दो बाइकों की भिड़ंत में किशोर की मौत, युवक घायल

फिरोजाबाद,जन सामना।  सिरसागंज के किसराव चौराहे पर गुरूवार को दो बाइकों की भिड़ंत बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गयी। जवकि उसका साथी घायल हो गया। पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। सिरसागंज क्षेत्र के गांव नगला राई निवासी विवेक (22) पुत्र विजयभान सिंह गांव के ही राजा (15) पुत्रकमलेश को बाइक पर बैठाकर सिरसागंज से अपने गांव जा रहा था। बताया जाता है कि तभी सिरसागंज थाना क्षेत्र के किसराव चौराहे पर तेज गति से आ रही दूसरी बाइक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। दोनों बाइकों की भिड़ंत में राजा की मौत हो गयी। जवकि विवेक घायल हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पहुंची|  पुलिस किषोर के शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। जवकि घायल विवेक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

दो युवकों ने की फांसी लगाकर आत्महत्या

फिरोजाबाद,जन सामना। जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत गुरूवार को दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। नारखी थाना क्षेत्र के पचवान कालोनी निवासी रविकान्त (20) पुत्र शिव शंकर ने गुरूवार को अपने घर पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी जव परिजनों को हुई तो वह सन्न रह गये। चीख पुकार मचने पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। पुलिस षव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। रविकान्त ने आत्महत्या क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है।

Read More »

विधायक ने {अरमापुर नहर} निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण

कानपुर,जन सामना। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी के चंद्रशेखर गुप्ता एवं प्रफुल्ल तथा ठेकेदार कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों के साथ काम की प्रगति एवं गुणवत्ता तथा समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया। चंद्रशेखर गुप्ता अधिशासी अभियंता ने पूरी टीम के साथ पहला ट्रायल कराया। जिसमें विधायक की गाड़ी के काफिले को निर्माणाधीन पुल से पास करा कर, समय बद्ध कार्य पूर्ण होने का भरोसा दिलाया।गाड़ियों का काफिला टंकी की तरफ से पुल पर चढ़ा और गंदे नाले की तरफ से उतरा। विधायक ने अधिकारियों एवं इंतजार कंपनी को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया कि, इसी फरवरी माह में हर हाल में इस पुल को पूर्ण करके जनता को समर्पित किया जाएगा। विधायक ने पुराने पुल और नए निर्माणाधीन पुल के बीच में स्पेस रह जाने वाले स्थान पर,दीवार बनाकर एवं इंडिकेटर आदि लगाकर उसको सुरक्षित करने का भी निर्देश दिया। जिससे यातायात में गलती से कोई वाहन बीच के स्थान से नीचे नहर पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए।

Read More »

पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की सफाई व्यवस्था की दुरुस्त

कानपुर,जन सामना। नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा अपना काम सही से ना करने के कारण अब पार्षदों ने अपने वार्ड को स्वच्छ रखने के लिए कमर कस ली है। वार्ड 110 से पार्षद पति मुरसलीन खान भोलू और नगर से एआईएमआईएम के एकमात्र पार्षद शरद सोनकर ने अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। वार्ड 110 व वार्ड 5 सघन आबादी क्षेत्र होने के कारण यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखना काफी मुश्किल हो रहा था। परंतु यहां की पार्षद के पति मुरसलीन खान भोलू और पार्षद शरद सोनकर ने नगर निगम की छोटी गाड़ियों में तैयार सफाई मशीन बुलाकर क्षेत्र की गलियों में बंद पड़े नालों को साफ कराया। पार्षदों के द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाने से क्षेत्र की जनता ने पार्षदों का धन्यवाद किया।और कहा अगर सभी वार्डों के पार्षद ईमानदारी से अपनी जिम्मेदारी निभाने लगे तो कानपुर को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान मिलने से कोई नहीं रोक सकता। क्षेत्रीय निवासी ने मुरसलीन खा भोलू और शरद सोनकर, सय्यद शादाब अली, की प्रशंसा करते हुए कहा इन जनप्रतिनिधियों से दूसरे नेताओं को सबक लेना चाहिये। इस अवसर पर तहसीन अंसारी,कलीम अंसारी,कुलदीप,जामी,यूसुफ ,चाँद,मो0हफ़ीज़, रिज़वान,आदि लोग रहे।

Read More »

एन0एल0के0इंटर कॉलेज पर भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ का हंगामा, गेट पर जड़ा ताला

कानपुर,जन सामना। एन0एल0के0इंटर कॉलेज अशोकनगर में 11वीं के छात्र देवांश सोनकर पुत्र अजीत कुमार लाजपत नगर निवासी को मारे जाने पर अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने गेट के ऊपर ताला जड़कर जोरदार प्रदर्शन किया।बीते दिनों 3.2.2021 को देवांश सोनकर कैंटीन से खाद सामग्री व पेय पदार्थ लिए हुए था। जिसे समीप खड़े अध्यापक संजय सिंह से पकड़ लेने को कहा जिससे अध्यापक अपना अपमान समझते हुए। प्रतिष्ठा बनाकर क्रोधित हो गए और छात्र को बुरी तरह मारा पीटा। जिससे छात्र की आंख के ऊपर गंभीर चोट आ गई। हंगामा बढ़ता देख स्कूल प्रबंधन के हाथ पांव फूल गए, जिससे उन्होंने मारपीट करने वाले अध्यापक संजय सिंह को स्कूल से निकाले जाने का आश्वासन दिया।अखिल भारतीय पीड़ित अभियोग महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर, थाना नजीराबाद एवं राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को अग्रिम कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र लिखने का विश्वास अभिभावकों को दिलाया।

Read More »

गैस सिलेंडर की कीमत में वृद्धि के विरोध में सिलेंडर की आरती,मिट्टी के चूल्हे बांट कर किया प्रदर्शन

कानपुर,जन सामना। निरंतर बढ़ती गैस की कीमतों ने घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। सबका साथ सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा सरकार आज सबका विनाश करने में तुली है। समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में संगीत चौराहे पर लगातार गैस की मूल्यों की वृद्धि को लेकर गैस सिलेंडर की आरती उतारकर, जनता को मिट्टी के चूल्हे बांट कर विरोध प्रदर्शन किया! उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि एक और जहां किसान अपनी जायज मांगों को मनवाने के लिए भीषण ठंड में बॉर्डर पर बैठे हैं। वहीं दूसरी ओर आम जनता भी महंगाई की मार सहन नहीं कर पा रही है। निरंतर बढ़ती पेट्रोल, डीजल, गैस की कीमतों ने जनता का घरेलू बजट बिगाड़ दिया है। उज्जवला योजना के तहत घर.घर सिलेंडर तो पहुंचा दिए, परंतु गैस इतनी महंगी कर दी है, कि सिलेंडर एक शोपीस बन गया है। आम जनता खाना बनाने के लिए लकड़ी, कोयले जलाने पर मजबूर हो गई है। इसी को मुख्य रखते हुए आज वर्तमान सरकार पर व्यंग कसते हुए सिलेंडर देवता की आरती की गई !

Read More »

शादी के 20 साल बाद दम्पती ने फेक गर्भाशय के बावजूद दिया संतान को जन्म

आईवीएफ क्लिनिक ने शादी के 20 साल बाद दम्पती को गर्भधारण और स्वस्थ संतान को जन्म देने में की मदद
देहरादून। 37 वर्षीय सीमा और अनुज (बदला हुआ नाम) को शादी के 20 साल और आईवीएफ के छह असफल प्रयासों के बाद स्वस्थ संतान की प्राप्ति हुई है। दम्पती के संतान प्राप्ति में असफलता के बाद यह पता चला कि सीमा के गर्भाशय में प्रवेश करने के लिए दो टेªक या रास्ते थे उनमें से बड़ा वाला रास्ता फेक (गलत) था और दूसरा मार्ग सही मगर छोटा एवं छुपा हुआ था।

Read More »

डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड मिल्क मैजिक को मध्यप्रदेश के बाजार में लॉन्च किया गया

मिल्क मैजिक जयश्री गायत्री फूड प्रॉडक्ट्स (जेजीएफ) का डेयरी प्रॉडक्ट्स ब्रांड है
जेजीएफ भारत के घरेलू बाजार में डेयरी प्रॉडक्ट्स का एक प्रमुख बीटुबी निर्माता और सप्लायर है और यह दुनिया भर के 20 से ज्यादा देशों में निर्यात करता है
जेजीएफ ने मध्यप्रदेश के सुपर स्टॉकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेल आउटलेट सहित करीब 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ साझेदारी की
भोपाल। मध्यभारत के अग्रणी डेयरी उत्पाद निर्माताओं में से एक, जयश्री गायत्री फ़ूड प्रोडक्ट्स (जेजीएफ) ने लगभग 4000 चैनल पार्टनर्स के साथ अपने प्रमुख डेयरी उत्पाद ब्रांड ‘मिल्क मैजिक’ को मध्यप्रदेश में लॉन्च किया है, जिसमें पुरे राज्य के सुपर स्टॉकिस्ट, वितरक और रिटेल आउटलेट के साथ खाद्य और किराना सामान के प्रमुख रिटेलर्स जैसे रिलायंस फ्रेश और डीमार्ट, ईकॉमर्स रिटेलर्स जैसे ऑनडोर और फूड ऑनडोर जैसे डिलीवरी ऐप शामिल हैं। ब्रांड ने भोपाल में अपना पहला एक्सक्लूसिव रिटेल आउटलेट भी खोला है। कंपनी आउटलेट्स की ही तरह सभी प्रमुख शहरों में इसी तरह के स्टोर्स आने वाले कुछ महीनो में स्थापित किये जायेंगे।

Read More »

PM ने चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर जारी किया डाक टिकट

लखनऊ। चौरी-चौरा शताब्दी वर्ष के शुभारंभ अवसर को अविस्मरणीय बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव पर आधारित कस्टमाइज्ड डाक टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री और उ.प्र. की राज्यपाल इस समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। वहीं शहीद स्मारक स्थित कार्यक्रम स्थल पर उत्तर प्रदेश के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को डाक टिकट व विशेष आवरण का सेट भेंट किया। वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव व गोरखपुर परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल आकाश दीप चक्रवर्ती भी विशेष तौर पर मौजूद रहे।

Read More »