Friday, November 15, 2024
Breaking News

नशेबाज पति ने पत्नी से झगड़ कर पी डाई

कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा पुलिस चौकी के सामने पति-पत्नी ने आपस में ही झगड़ कर ऐसा नाटक किया जो देखते ही देखते हादसे में बदल गया। जहां पति पत्नी का आपसी झगड़ा देख लोग मजे ले रहे थे वहीं अचानक कहानी में बदलाव आया और पति ने चौकी के सामने डाई पी ली। यह देख चौकी इंचार्ज के हाथ-पांव फूल गये और उन्होंने तत्काल पति को अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेजा गया।
कानपुर मामला बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा चौकी का है जहाॅ चौकी के पास अचानक एक महिला चिल्लाई चोर-चोर-चोर मेरा मोबाइल लेकर भाग रहा है। ऐसे में पुलिस चैकी के सिपाही अरविन्द सिंह यादव ने दौड़ा कर चोर को पकड़ लिया। पकडा गया व्यक्ति नशे में था पूछतांछ में पता चला कि चोर कोई और नहीं महिला का पति ही था। जानकारी करने पर ने आकांक्षा ने बताया कि उसका पति पवन कश्यप नशेबाजी कर उसे परेशान करता है जिससे वह अपने पति से अलग रह रही है। आज सुबह उसने घर में जाकर तोड़ फोड़ की जिसकी शिकायत करने पीड़िता थाने पहुची तो सड़क पर रोक पति ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगा। जिससे आकांक्षा ने चोर-चोर की आवाज लगा दी और पुलिस समझी की चोर ही है। चोर पति को पकड़ कर उसे डांट कर चौकी इंचार्ज क्षत्रजीत सिंह ने छोड़ दिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद नशेबाज पति कही से डाई की शीशी ले आया और चौकी के सामने शोर मचाते हुए डाई पी गयी, जिसे देखकर पुलिस के हांथ-पांव फूल गये।

Read More »

उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में धूम-धाम व हर्षोउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया

यूपी दिवस में रूपया 8179.78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया
राजधानी में सम्पन्न यूपी दिवस कार्यक्रम का सूचना की एलईडी वैन द्वारा किया गया संजीव प्रसारण, सरकार की महत्वपूर्ण जानकारियां को एलईडी वैन के माध्यम से भी दिखाया गया
सरकार की योजना का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे: भोले सिंह
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में उत्तर प्रदेश दिवस हर्षाेउल्लास व भव्य तरीके से मनाया गया। यूपी दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने कहा कि सरकार की योजनाआंे का सीधा लाभ जनता तक पहुंचे तथा अधिकारियों से कहा कि वे सरकार की महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर उसका लाभ समाज के अंतिम छोर पर बैठे गरीब को मिले। उन्होंने यूपी दिवस पर रूपया 8179. 78 लाख की विकास संबंधित 19 योजनाओं/कार्यो का लोकार्पण/शिलान्यास भी किया व कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर यूपी दिवस का शुभारंभ भी किया। लोकार्पण/शिलान्यास के दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, अजीत सिंह पाल, अरूण पाठक, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, श्याम सिंह सिसौदिया, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी रतन कान्त पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह आदि अधिकारी भी उपस्थित थे। लोकार्पण/शिलान्यास कार्यो में अकबरपुर रनियां विधानसभा बस डिपो तथा वर्कशाल माती, समाज कल्याण विभाग सिडको रू0 439.53 लाख, रसूलाबाद में समाज कल्याण विभाग सिडको नवीन आईटीआई राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान रसूलाबाद आदि 487.89 लाख रूपया, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम शैयायुक्त एमसीएच विंग का निर्माण रू. 1920.69 लाख, अकबरपुर रनियां में उ.प्र.रा. निर्माण निगम द्वारा जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेन्टर का निर्माण रू. 172.12 लाख, कलेक्टेªट में मीटिंग हाल का सौन्दर्यीकरण, प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण द्वारा सिकन्दरा विधानसभा में गुबार से पिचैरा यमुना घाट तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 56.84 लाख व राजस्व ग्राम रोहणी का मजरा डेरा सम्पर्क मार्ग का निर्माण रू0 53.64, सिकन्दरा- झींझक-रसूलाबाद मार्ग कि0मी0 1 मानकपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य रू. 59.78 लाख, ग्राम स्वरासी मजरा भटेलनपुरवा सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 73.95 लाख रू0 तथा भोगनीपुर विधानसभा के लोक निर्माण विभाग के देवीपुर से डेरा बंजारन सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य 21.63 लाख रू0 का लोकार्पण/शिलान्यास किया।

Read More »

गायब लाला होमगार्ड केस का हुआ खुलासा

एसपी सिटी ने वार्ता के दौरान दी जानकारी
षडयंत्र रच प्लांट पर बुला गोली मार की गयी हत्या
थाना प्रभारी उत्तर-एसओजी टीम ने दो अभियुक्त पकड़े-पांच फरार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी एक व्यक्ति जो पांच दिसम्बर से लापता था, उसका पता लगाने का पुलिस पर काफी दबाव था, कई हिंदूवादी संगठन भी इसके खुलासे की मांग कर रहे थे। इस पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुये थाना प्रभारी उत्तर लोकेश भाटी, एसओजी प्रभारी नीरज मिश्रा की टीम ने दो अभियुक्तों को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया। साथ ही यह भी मामला पता चल गया कि गायब व्यक्ति लाला होमगार्ड की हत्या कर दी गयी है। इसमें पांच अभियुक्त और नामजद है जल्द ही उन पर भी शिकंजा कसा जायेगा। इस मामले का खुलासा करते हुये एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर निवासी आत्मप्रकाश उपाध्याय उर्फ लाला होमगार्ड पुत्र ओमप्रकाश पांच दिसम्बर को गायब हो गया था। उसके बाद उसका पता नहीं चला था। पकड़े गये अभियुक्त थाना उत्तर क्षेत्र तिलक नगर सुभाष कालोनी निवासी ठाकुर उत्तम सिंह पुत्र स्व. बनवारी लाल और थाना उत्तर क्षेत्र ओझानगर निवासी सुमित वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर लाला होमगार्ड का रविंद्र श्रोतिय पुत्र छविराम निवासी कैलाश नगर थाना उत्तर से विवाद हुआ था। जिस पर लाला होमगार्ड ने उनके पुत्र अंकित श्रोतिय को जान से मारने की धमकी दी थी। इस पर अंकित की हत्या के डर से रविंद्र श्रोतिय, अंकित श्रोतिय व राहुल मिश्रा पुत्र नरेश मिश्रा निवासी टापा पैठ थाना उत्तर ने हत्या की साजिश रच ली थी। लाला होमगार्ड के विश्वासपात्र ड्राइवर सियाराम पुत्र मोहनलाल निवासी कुशवाह नगर थाना उत्तर के माध्यम से रविंद्र श्रोतिय के प्लांट पर उसे बुलवा लिया गया था। वहां उसकी गोली मार हत्या कर दी गयी थी। उसके बाद शव को डिजायर गाड़ी में रख अवागढ़ रोड स्थित हजारा नहर में फेंक दिया है।

Read More »

पुरुषोत्तम श्रीराम पी जी काॅलेज में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरु

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। पुरुषोत्तम श्रीराम पी जी काॅलेज नंदना पतरसा में आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पतारा मीना संखवार द्वारा फीता काटकर किया गया। विशिष्ट अतिथि समरजीत सिंह यादव सदस्य जिला पंचायत महाविद्यालय चेयरमैन मनोज सिंह भदौरिया प्रबंध समिति सदस्य धर्मेंद्र सिंह भदौरिया शिव शंकर यादव रणविजय सिंह चंदेल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व मां सरस्वती की प्रतिमा एवं प्रभु श्रीराम की प्रतिमा का माल्यार्पण कर के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कालेज परिवार द्वारा आए अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तथा काॅलेज प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। गोला फेंक, दौड़, खो खो, कुर्सी दौड़ आदि खेलों में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को मेडल टी-शर्ट आदि पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि व प्रबंधक मनोज सिंह भदौरिया द्वारा छात्रों को खेलों का महत्व व उसके लाभ के बारे में बताया गया । प्राचार्य महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा आए अतिथियों व अभिभावकों का धन्यवाद अदा किया गया ।

Read More »

पालिका में पहली बार पड़े ई टेंडर

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। स्थानीय आदर्श नगर पालिका परिषद कार्यालय में पहली बार ई टेंडर डाले गए, जिसमें पहला ई टेंडर मुन्नू लाल शर्मा, दूसरा टेंडर एस के इंटरप्राइजेज और तीसरा टेंडर उदित कुमार को मिला। अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी एवं जेई जगदीश प्रसाद की मौजूदगी में ई टेंडर खोले गए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नीलम चौधरी ने बताया कि कस्बे के नौ स्थानों पर सामुदायिक शौचालयों का निर्माण होना है जिसके लिए शासन से 4200000 रूपया स्वीकृत हुआ है ।

Read More »

चुनाव सत्ता परिवर्तन के लिए न होकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए होगा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। लोकसभा चुनाव सत्ता परिवर्तन के लिए न होकर व्यवस्था परिवर्तन के लिए होगा। राज्यसभा में चार माह में बहुमत होने के बाद देश में बडे बदलाव देखने को मिलेंगे। उक्त बातें जसराना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहीं।
जिला महामंत्री राजीव गुप्ता के आवास पर हुई बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को सत्ता परिवर्तन के लिए कार्य करना होगा। बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को पार्टी के लिए कार्य करते हुए कार्यक्रमो को सफल बनाया जाए। राष्ट्रीय कार्य परिषद नानक चंद्र अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ता फरवरी माह को एकलव्य खेलकूद माह के रुप में मनाने का कार्य करें। बूथ स्तर युवाओं को जोडने का कार्य करते हुए अलग अलग खेलों का कार्य करें। वहीं जिलाध्यक्ष बीएल वर्मा ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान चलाने को कहा।

Read More »

श्री रामबाग कालेज का स्थापना दिवस मनाया

हाथरसः जन सामना संवाददाता। अलीगढ़ रोड स्थित श्री रामबाग इन्टर कालेज का 68 वां वार्षिकोत्सव बसन्त पंचमी के दिन धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक हरीशंकर माहौर तथा पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा उपस्थित थे। इस अवसर पर वक्ताओं ने शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
विधायक हरीशंकर माहौर ने कहा कि शिक्षण संस्थाओं का संचालन पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ होना चाहिये, जिससे हमारे समाज में बच्चों के भविष्य को संवारा जा सके। उन्होंने विद्यालय को आगे बढ़ाने के लिये हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया।
पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने भी विद्यालय के स्थापना दिवस पर इस संस्था के गौरवमयी इतिहास पर प्रकाश डालते हुये कहा कि कांस्यकार समाज द्वारा इस संस्था को काफी निष्ठा एवं ईमानदारी से आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं, जो एक अच्छी बात है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

Read More »

शहर में निकाली गयी सुमिति सागर महाराज की शोभायात्रा

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर में महाराजा 108 सुमिति सागर की भव्य शोभायात्रा नगर के आट्टावाला मोहल्ला से निकाली गयी। जो कि नगर के जैन मन्दिर पर सम्पन्न हुई। यात्रा के दौरान शहर की महापौर नूतन राठौर द्वारा हरी झण्डी दिखायी।
जैन तपस्वी सम्राट श्री 108 समिति सागर महाराज की जन्म जयन्ती समारोह की शोभा यात्रा अटटावाला मन्दिर से प्रारम्भ होकर सुभाष तिराहा जैन मन्दिर पर समापन किया गया। जिसमें महापौर नूतन राठौर जी ने हरी झंडी दिखाकर शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया। साथ ही इण्डियन कैरियर वैलफेयर सोसाइटी समारोह की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति चार्ट पोस्टर बनाये तथा अटटावाला मन्दिर से शास्त्री मार्केट तक रैली निकाली गयी जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कूडा नहीं फैलायेंगे, फिरोजाबाद स्वच्छ बनायेंगे का नारा दिया तथा लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर मा महापौर द्वारा माल्यार्पण किया गया।

Read More »

धूमधाम से मनाया गया 68 वाॅ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस

करोडो की परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण शिलान्यास
फिरोजाबादः एस0 के0 चित्तौड़ी। शहर के महात्मागाॅधी बालिका विद्यालय मीटिंग हाल में उत्तर प्रदेश दिवस मनाया गया। जिसमें जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ एडीएम सीडीओ, नगर आयुक्त,समाज कल्याण अधिकारी आदि मौजूद रहे। वही जनपद की विकास योजनाओं के बारे में भी बताया गया।
शहर के महात्मागाॅधी बालिका महाविद्यालय मीटिग हाल में 24 जनवारी को उत्तर प्रदेश दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। वही उन्होने कहा कि हम लोग आज हम उत्तर प्रदेश के 68 वें स्ािापना दिवस मना रहे है। उत्तर प्रदेश का गठन 24 जनवरी 1950 को किया गया था। उसके पूर्व यह प्रदेश यूनाईटेड प्रोविंस आॅफ आगरा एण्ड अवध के नाम से जाना जाता था। विगत 29 वर्षो से मुम्बई में सामाजिक सस्था अभियान के द्वारा मनाया जाता रहा है। इस वर्ष मा0 मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा मा0 राज्यपाल महोदय के प्रस्ताव का कैबिनेट से अनुमोदन कराते हुए उत्तर प्रदेश दिवस को बृहद स्ािल पर मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। उत्तर प्रदेश के 68 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा अपेक्षा की गयी कि 24 जनवरी को विशेष दिवस के रूप में मनाया जाये। आज मा0 प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी द्वारा जनपद की लोकार्पण हेतू 66 कार्य लागत 12.11 करोड एव शिलान्यास हेतू 25 कार्य लागत 42.42 करोड की परियोजनाओ का होना था आज वह किसी कारण से नही आ सके, योजनाओं का लोकार्पण कराया जा रहा है।

Read More »

कब्रिस्तान पर किया भूमाफियाओं ने कब्जा

सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कस्बा के एटा रोड स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान पर भूमाफिये जबरन कब्जा कर रहे हैं। कब्रिसतान में आए शव को दफनाने से रोकने पर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस को देख आरोपी भाग जाने में सफल रहे।
कस्बा के मौहल्ला शाहबुद्दीनगंज निवासी जफरुद्दीन की पुत्री नगमा की आज मौत हो गई। नगमा की ससुराल उझानी में है। परिजन नगमा के शव का दाह संस्कार करने एटा रोड स्थित कब्रिस्तान पर पहुँचे थे कि तभी दर्जन भर अज्ञात भू माफिये वहाँ आ गए और शव को दफनाने से इंकार करने लगे। भू माफिये मृतिका के परिजनो से कहने लगे कि इस कब्रिस्तान पर हमारा कब्जा है। जिसको लेकर मुस्लिम समाज के लोगों में भारी आक्रोश पनप गया और सभी लोग एकत्रित होकर उपजिलाधिकारी से मिले जहाँ उन्होंने मामले की शिकायत की। मामले को लेकर तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया और आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

Read More »