Saturday, November 30, 2024
Breaking News

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार केन्द्रीय विद्यालय कानपुर देहात में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर की अध्यक्षता श्रीमती एकता वर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने की। श्रीमती एकता वर्मा सहित मुख्य वक्ता के रूप में परिवार कल्याण समिति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्री नागेन्द्र सिंह भदौरिया एवं रजत गुप्ता (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकाॅर्ड विजेता) रहे।
वहीं कार्यक्रम में प्राचार्य श्री अरविंद कुमार राय सहित पूरा विघालय परिवार अध्यापक गण और सैकड़ों छात्र / छात्राये मौजूद रहे।

Read More »

मुख्य सचिव ने कुंभ मेला के निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

⇒गुणवत्ता व समयबद्धता से कार्य पूर्ण कराने के लिये अधिकारियों का किया सचेत
⇒कुंभ पर्व के सफल आयोजन हेतु अब तक स्वीकृत 1600 करोड़ रू0 की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र निर्धारित मानक के अनुसार करायें पूर्णः राजीव कुमार
⇒कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिये कम से कम दो हजार व्यक्तियों की क्षमतायुक्त यात्री निवास का निर्माण भी आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों पर बनवाये जायेंः मुख्य सचिव
⇒पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के आने हेतु प्रत्येक दस-दस मिनट में बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेः राजीव कुमार
⇒सभी स्थायी प्रकृति के निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और उनकी प्रगति का नियमित रूप से वास्तविक आकलन करने के लिये प्रत्येक कार्यों का कराया जा रहा है थर्ड पार्टी निरीक्षणः डाॅ0 आशीष कुमार गोयल, मण्डलायुक्त, इलाहाबाद
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने कुंभ मेला के निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि स्वीकृत कार्य निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य निर्धारित माइल स्टोन के अनुरूप पूर्ण करने वाले विभागों का उत्साहवर्द्धन करते हुये उन्हें कार्य की गति में तेजी लाने के निर्देश दिये। वर्तमान में लक्ष्य के अनुसार कुछ विभागों में कार्य की गति कमजोर होने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रमुखों को सचेत किया कि वे अवशेष कार्यों में गति लाकर निर्धारित माइल स्टोन के अनुसार समयबद्धता का लक्ष्य हासिल करें, ऐसा न करने पर उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नियत होगी।
श्री राजीव कुमार ने कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिये कम से कम दो हजार व्यक्तियों की क्षमतायुक्त यात्री निवास का निर्माण भी आवश्यकतानुसार उपयुक्त स्थानों पर बनवाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कुंभ पर्व में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये बेहतर ट्रैफिक प्लान बनाते हुये कुंभ मेला स्थल से दूर पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के कुंभ मेला स्थल तक आने के लिये शटल बसें, ई-रिक्शा, सी0एन0जी0 रिक्शा का संचालन कराये जाने हेतु नियमों को दृष्टिगत रखते हुये प्लान बनाया जाये। उन्होंने कहा कि पार्किंग स्थल से तीर्थ यात्रियों के आने हेतु प्रत्येक दस-दस मिनट में बेहतर आवागमन की सुविधा उपलब्ध करायी जाये।

Read More »

रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं ने किया रक्तदान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। कचहरी में आज अधिवक्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में अधिवक्ताओं ने रक्तदान महादान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जानकारी देते हुए महामंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का उद्देश्य है कि मार्ग दुर्घटना में जब कोई एक्सीडेंट होता है उस समय ब्लड की जरूरत होती है। और उस समय ब्लड की कीमत समय आती है जब कोई अपना दुख की घड़ी से गुजर रहा हूं। इसीलिए इस शिविर का नाम रखा गया है रक्तदान महादान शिविर।

Read More »

मुआवजा पाकर किसानों के खिले चेहरे

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। बीते माह कानपुर नगर के जामू गाँव में शार्ट सर्किट से लगी आग में सैकड़ों बीघा तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी, जिसमे लगभग 30 से भी ज्यादा किसानो का नुकसान हुआ था।
इस घटना के बाद से स्थानीय विधायक अभिजीत सिंह सांगा और सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने त्वरित राहत पहुंचाते हुए 5000 रूपये प्रति किसान सहायता प्रदान की थी और दिनांक 9/5/2018 को राज्य सरकार के राहत कोष से आपदा में आहात हुए प्रति किसान को 15000 रूपये की चेक मुआवजे के रूप में प्रदान की गयी, जिसको पाते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। साथ ही किसानो ने बताया कि पूर्व में हुई तमाम ऐसी आपदाओं में सरकार के अखबारी आश्वासनों के साथ ही सिर्फ छलावा मिलता रहा है और वर्तमान सरकार को धन्यवाद देते हुए क्षेत्र के सभी किसानो ने प्रशंसा की और साथ ही कहा कि हम किसानों को इस सरकार से अपनी सुरक्षा का पूर्ण अहसास मिल रहा है। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उपयोग करने की सलाह दी गई, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की आपदा में किसानो को अधिक से अधिक सहायता हो सके मिल सके।

Read More »

पुलिसकर्मियों को पढ़ाया गया सद्भाव, ईमानदारी व सहानुभूति का पाठ

⇒पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिस लाईन में आयोजित की गयी कार्यशाला
⇒मुख्यालय द्वारा भेजे गये एक्सपर्ट देंगे पुलिसकर्मियों को व्यवहारिक ज्ञान
मीरजापुरः संदीप श्रीवास्तव। पुलिस लाईन मीरजापुर स्थित मनोरंजन कक्ष में एक 03 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यशाला के माध्यम से पुलिसकर्मियों को बताया गया कि कर्तव्यपालन के दौरान प्रतिकूल परिस्थितियों में भी किस प्रकार से अपने आप को संयमित रखना है तथा किस प्रकार से आमजन के साथ सद्भाव व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करना है एवं सद्भाव, ईमानदारी व सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करने से क्या-क्या लाभ होता है या कठोर अथवा अमर्यादित व्यवहार करने से क्या-क्या हानियाँ होती हैं।
चूँकि पुलिसकर्मियों को अधिकतर प्रतिकूल परिस्थितियों जैसे-बलवा, दुर्घटना, हिंसा आदि में ही कार्य करना पड़ता है जिसके कारण पुलिसकर्मियों के प्रति जनता की नकारात्मक सोच बनी रहती है। किसी घटना, दुर्घटना अथवा अन्य प्रकार की दशाओँ में जनता के समक्ष पुलिस विभाग के अधिकारी / कर्मचारीगण को ही आना पड़ता है। ऐसे में पुलिसकर्मियों को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी सही व्यवहार करना अतिआवश्यक है।
उक्त सभी बातों के दृष्टिगत उ0प्र0 पुलिस मुख्यालय द्वारा सभी जनपदों के पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण को उनके व्यवहार में बदलाव लाने व कठिन एवं प्रतिकूल परिस्थितियों में भी अपने आप को संयमित रखते हुये सामान्य व्यवहार करने तथा ईमानदारी, सहानुभूति, सद्भाव व कर्तव्यनिष्ठा जैसे सद्गुणों को अपने दैनिक जीवन में समाहित करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यशाला आयोजित कराई जा रही है। उक्त कार्यशाला हेतु निजी एक्सपर्ट्स को चयनित कर जनपदों में भेजा गया है, जो प्रशिक्षण सामग्री व आडियो-विजुअल तकनीक से पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं तथा उन्हें दिये गये प्रशिक्षण का प्रैक्टिकल भी करवाया जा रहा है।
जनपद मीरजापुर में आयोजित उक्त 03 दिवसीय कार्यशाला में आज दिनांक-08-05-2018 को जनपद मीरजापुर के पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगणों ने प्रशिक्षण लिया। जबकि कल दिनांक-09-05-2018 को जनपद सोनभद्र के व दिनांक-10-05-2018 को जनपद भदोही के पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

Read More »

डीएम ने राजस्व वादों तथा विकास कार्यो की समीक्षा की

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। राजस्व वादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण कराया जाये। आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र 3 दिनों में जारी कराया जाये। नौकरी सत्यापन की फाइले किसी भी पटल में 24 घण्टे के अंदर निस्तारित कराया जाये जिस बाबू के पटल से शिकायत मिली तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी।जी सी बाबू के द्वारा कर्मचारियों के विरुद्ध प्रचलित विभागीय कार्यवाही लंबे समय से निस्तारण न कर पाने पर अपने कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण चार्जसीट बनाकर विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति दिये। ब्लाक, तहसील तथा जनपद में सबसे तेजी से शौचालय बनवाने वाले अधिकारी / कर्मचारियों को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया जायेगा। जनपद में समस्त ब्लाक, तहसीलों को ओडीएफ खुले में शौच मुक्त तेजी से कराया जाये। जिन लाभार्थियों के खाते में शौचालय निर्माण का पैसा चला गया और शौचालय निर्माण नही हो रहा यहां के सक्रेटरी प्रधान की सूची बना कर कार्यवाही करें। प्रत्येक स्थिति में जनपद को ओडीएफ बनाना है इसके लिए नोडल की जिम्मेदार होंगे।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्व वदो के निस्तारण, समस्त ग्रामो को खुले में शौच मुक्त कराने तथा विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामों में सक्रेटरी तथा प्रधानों की जिम्मेदारी खुले में शौच मुक्त कराने के लिए निर्धारित है प्रधानों के कहने पर भी यदि शौचालय निर्माण नहीं हो रहा लाभार्थी के खाते में पैसा जा चूका है और ग्रामीण जन शौचालय निर्माण नहीं करते तो प्रधान को बर्खास्त करने जैसी कार्यवाही भी की जाये। समस्त ग्रामों में विधुतीकरण कार्य तेजी से कराया जाये। आई जी आर एस का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण कराया जाये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज योजना में चयनित 46 ग्रामो में लाभार्थियों को लाभान्वित गया इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये की एक भी लाभार्थी योजनाओं से छूटने न पाये। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, इंद्र धनुष योजना के अन्तर्गत टीकाकरण आदि योजनाओ का वृहद प्रचार प्रसार भी कराया जाये इसके लिए प्रत्येक मंगलवार को दो ग्रामो में चैपाल लगाकर योजनाओ से लाभान्वित किया जाये।

Read More »

टैगोर जयंती पर छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

कानपुरः रवि राठौर/धर्मेनद्र कुमार। हरबंश मोहाल कैनाल रोड स्थित टैगोर बाल मंदिर बालिका इंटर कॉलेज में आज गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यादायिनी मां सरस्वती एवं गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती समारोह 2018 के नाम से हुए समारोह में विद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं को तिलक लगाने के साथ ही माल्यार्पण किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा गुप्ता ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत भी किया गया। वक्ताओं ने कहा कि गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर का जो सपना था वर्तमान समय में विद्यालय उस सपने को पूरा करने का काम कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कहा गया कि रविनाथ टैगोर जी ने अत्याधिक गीत लिखे यही वजह है गुरुदेव के लिखे हुए गीत दो देशों के वर्तमान में राष्ट्रगान है। यह भारत के लिए सौभाग्य की बात है कि गुरुदेव को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Read More »

भीषण गंदगी से क्षेत्रीय लोग परेशान

कानपुरः नीरज राजपूत। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि पूरा देश साफ सुथरा रहे और लोग स्वस्थ व विरोगी रहें। वहीं प्रधानमन्त्री जी के आवाहन पर पूरे देश में सफाई अभियान चलाया जा रहा है लेकिन शहर के नौबस्ता इलाके के धरीपुरवा के वासिन्दों को गंदगी से निजात मिलती नहीं दिख रही आलम यह है कि भीषण गंदगी के चलते जीना मुहाल हो गया है। स्थानीय नागरिकों के मुताबिक गलियों की बात कौन कहे, मोहल्ले के आस पास से निकलना कोई पसन्द नहीं करता। क्षेत्रीय लोगों की माने तो वार्ड 66 की महिला  पार्षद यशोदा देवी से कई बार शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं की। इस बारे में पार्षद यशोदा देवी का कहना है कि जो भी काम हो वो हमारे पति से कहिए, वही सबकुछ करवाते हैं। इस बारे में लक्ष्मी शंकर बोलते है कि काम हो जाए पर सफाई कर्मचारी नहीं आता है इस लिए हम लाचार हैं। अब ऐसे हालातों में प्रधानमन्त्री के सपनों को पलीता लगना स्वाभाविक सी बात है।

Read More »

कुर्मी समाज का योगदान अतुलनीयः निरंजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सपथ गृहण समारोह यशोदानगर रोड स्थित पटेल धर्मशाला में आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी बी0 एस0 निरंजन ने अपने सम्बोधन में कहा कि अखण्ड देश के निर्माण व विकास में अतुलनीय योगदान कूर्मि क्षत्रिय वर्ग का रहा है। उन्होंने कहा कि शिवाजी साहू जी महाराज, सरदार पटेल, राम स्वरूप वर्मा, गया प्रसाद कटियार सहित अन्य व्यक्तियों के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि आज हमारे समाज के लोग तन, मन, धन से देश की सेवा कर रहे हैं।
वहीं विधान परिषद की सदस्य व महासभा की प्रदेश महिला अध्यक्ष कान्ति सिंह ने कहा कि एकता में अभूतपूर्व शक्ति होती है इस लिए सभी लोग एक जुट रहें। उन्होंने महिलाओं से आहवाहन किया कि समाज के कार्यों में बढ़चढ़ का भागेदारी निभायें।
महासचिव संजय गंगवार ने कहा कि कुर्मी समाज के लोग कृषि कार्य करने वाले यानि कि अन्नदाता हैं इस लिए उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

Read More »

62 लोगों ने किया रक्तदान

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। रविवार को संकल्प सेवा समिति के सौजन्य से दामोदर नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आई. एम. ए. ब्लड बैंक के द्वारा 6वाँ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 62 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में पुलिस महानिरीक्षक अलोक सिंह मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी सुरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समिति के सदस्यों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक एवं जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन करके शिविर का शुभारम्भ किया। शिविर में संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह, सचिव विजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष पुनीत द्विवेदी, सदस्य दीपक चैहान तथा गेस्ट हाउस के मालिक लल्लन सिंह ने रक्तदान किया। पुलिस महानिरीक्षक महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय ने संस्था के सभी सदस्यों का तथा रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया।
संस्था के अध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि इस समय कानपुर में ब्लड और प्लेटलेट की बहुत ही समस्या है। इसी समस्या को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया है जिससे जरूरत मन्दों को ब्लड मिल सके। उन्होंने बताया कि आगे भी किसी को कभी ब्लड की जरूरत हो तो संस्था के सदस्य से संपर्क करे ब्लड उपलब्ध करा दिया जायेगा।

Read More »