Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

हिन्दू देवी.देवताओं पर टिप्पणी पर भड़का हिंदूवादी संगठन, एसएसपी से की शिकायत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में जनपद का माहौल खराब करने को लेकर एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट वायरल की गई है। यह पोस्ट किसी आम नागरिक ने नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग में डिप्टी सीएमओ के पद पर तैनात श्रीनिवास यादव के द्वारा की गई थी। जैसे ही पोस्ट वायरल हुई वैसे ही हिंदू समाज के लोगों में श्रीनिवास यादव के प्रति गुस्सा बढ़ने लगा, जिसको लेकर भाजपा समेत हिंदूवादी संगठन ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया और डिप्टी सीएमओ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इटावा जिले में उस वक्त हिंदू समाज के लोग आक्रोशित हो गए जब एक डिप्टी सीएमओ श्रीनिवास यादव के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एक पोस्ट वायरल हुई।

Read More »

सूखा राशन किया प्रदान

हाथरस। आर्थिक रूप से कमजोर 15 मध्यम वर्गीय आचार्यों एवं कर्मचारी परिवारों को जो पिछले 2 साल से कोरोना की वजह से संकट झेल रहे हैं। उन्हें एक महीने का सूखा राशन लगातार दूसरे महीने प्रदान किया गया। इस मौके पर सरस्वती विद्या मंदिरए आगरा रोड के प्रधानाचार्य देवेश, पूर्व छात्र परिषद, बृज प्रांत के विभाग प्रमुख डा0 योगेश, जिलाध्यक्ष देवेंद्र, वेंकटेशव वेलफेयर सोसायटी दिल्ली की ओर से संचालित नेकी की दुकान के अध्यक्ष के समरसता विभाग बृज प्रांत के सदस्य एवं विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद बृज प्रांत के संपर्क प्रमुख दीपक शर्मा मौजूद रहे।

Read More »

दो कैदी अन्तरिम जमानत पर रिहा

हाथरस। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव  चेतना सिंह ने अवगत कराया है कि उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र इन री कन्टेजियन ऑफ काॅविड-19 इन प्रिजन्स में हाईपाॅवर कमेटी द्वारा निर्गत आदेश के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह-प्रथम के निर्देशानुसार ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनके मुकद्दमा में 7 वर्ष से कम सजा में निरूद्ध है, को जिला कारागार, अलीगढ़ को वीडियो क्रान्फ्रेंसिग के माध्यम से सुनने के उपरान्त सुश्री साक्षी सिंह, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 2 विचाराधीन बन्दियों को 60 दिन की अन्तरिम जमानत पर रिहा किया गया है।

Read More »

रेवेन्यू बार की बैठक कल

हाथरस। रेवेन्यू वार एसोसियेशन की एक आवश्यक बैठक पूर्व निर्धारित एजेन्डा अनुसार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा एड. की अध्यक्षता में आहूत की गयी। बैठक का संचालन सचिव वृज कान्त सिंह एडवोकेट ने किया। बैठक मे नितिन यादव एडवोकेट के प्रार्थना पत्र पर विचार किया गया तथा अपने-अपने विचार व्यक्त किये। जिससे उपजिलाधिकारी सदर के व्यवहार से अधिवक्ताओं मे भारी रोष व्याप्त है। उक्त कुछ अन्य समस्याये भी सामने आईं हैं।

Read More »

चोरी, लूट, डकैती डालने वाले बदमाशों से मुठभेड़, दो गिरफ्तार

हाथरस। थाना सिकन्द्राराऊ पुलिस तथा एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना सिकन्द्राराऊ क्षेत्रान्तर्गत गल्ला मंडी मुनीम से हुई कैश लूट की घटना का आज खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से लूटे हुए 50 हजार रूपये नगद तथा एक नयी अपाचे मोटर साईकिल, अवैध असलाह जिन्दा व खोखा कारतूस, चैक बुक व 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
पुलिस कार्यालय पर आज आयोजित प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने बताया कि गत 16 जून को गल्ला मण्डी सिकन्द्राराऊ में मुनीम अशोक कुमार पुत्र रामप्रकाश निवासी इकबालपुर से अपाचे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों द्वारा बैंक से रुपये निकालकर गल्ला मण्डी वापस आते समय उनको मोटरसाईकिल पर लात मारकर गिरा दिया तथा मोटर साईकिल की डिग्गी में रखे 1.20 लाख रुपये कैश लूट लेने की घटना घटित की गयी थी। जिसकी मुनीम अशोक कुमार द्वारा थाना सिकन्द्राराऊ पर अज्ञात बदमाशो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। उक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था।

Read More »

एडवोकेट आर्गेनाइजेशन ने सौंपा एसपी को ज्ञापन

अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता के मामले में कांस्टेबल के संस्पेशन की सराहना की
हाथरस। वादकारी के हित के लिए अधिवक्ता और पुलिस का तालमेल जरूरी है। इसके लिए अधिवक्ता और पुलिस सम्मेलनों की आवश्यकता है। हाल ही में एक कांस्टेबल द्वारा अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता के मामले में त्वरित कार्यवाही सराहनीय है।
यह उद्गार इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन द्वारा आज एसपी विनीत जयसवाल को सौंपे गए ज्ञापन में व्यक्त किये गये। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट बार और एडवोकेट आर्गेनाइजेशन ने संयुक्त रूप से अधिवक्ता दंपत्ति से अभद्रता करने वाले कांस्टेबल शशि के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए सस्पेंड करने की पहल के लिए एसपी श्री जयसवाल की सराहना भी की। ज्ञापन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को पुलिस के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

Read More »

डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस।  भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ और संस्थापक स्व. डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा जिला कार्यालय के साथ-साथ मण्डलों के प्रत्येक बूथ पर उनके छविचित्र पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पों के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 6 जुलाई 1901 को कलकत्ता के अत्यन्त प्रतिष्ठित परिवार में इनका जन्म हुआ था। इनके पिता आशुतोष मुखर्जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे एवं शिक्षाविद् के रूप में विख्यात थे। वर्ष 1923 में लॉ की उपाधि अर्जित करने के पश्चात् वे विदेश चले गये और वर्ष 1926 में इंग्लैण्ड से बैरिस्टर बनकर स्वदेश लौटे। अपने पिता का अनुसरण करते हुए इन्होंने भी अल्पायु में ही विद्याध्ययन के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलताएँ अर्जित कर ली थीं। 33 वर्ष की अल्पायु में वे कलकत्ता विश्वविद्यालय के कुलपति बने। इस पद पर नियुक्ति पाने वाले वे सबसे कम आयु के कुलपति थे। एक विचारक तथा प्रखर शिक्षाविद् के रूप में इनकी उपलब्धि तथा ख्याति निरन्तर आगे बढ़ती गयी।

Read More »

उ०प्र०सरकार लिखी टाटा सूमो से 52 पेटी शराब बरामद

चन्दौली। जिले की सैयदराजा पुलिस ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्षेत्र के बरठी कट एन एच.2 उत्तरी लेन से तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है।पुलिस ने बताया की तलाशी के दौरान टाटा सूमो गोल्ड जिस पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा था, शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसमे रखी 52 पेटी शराब बरामद हुई।बरामद शराब की कीमत लगभग चार लाख रूपये आंकी गयी है। बताया जा रहा है कि उक्त शराब को बेचने के लिए बिहार ले जाया जा रहा है।पुलिस ने माल बरामदगी के बाद थाने आने पर अज्ञात के खिलाफ मु०अ०सं०108/2021धारा 60/63 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही कर रही है।शराब बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत,उ०नि०देवेन्द्र सिंह यादव,हे०का०शमशेर बहादुर सिंह तथा हे०का०अशोक यादव शामिल रहे।

Read More »

CDO ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तैयारियों की समीक्षा

फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफल बनाने हेतु चिकित्सा विभाग सहित अभियान में सम्मिलित अन्य विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर विकास, पंचायती राज, पशुपालन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, शिक्षा विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ अब तक उनके द्वारा की गई तैयारी को जाना।

Read More »

मासूम रोहित की हत्या का हुआ खुलासा,पुलिस ने दो अभियुक्त को पकड़ा

फिरोजाबाद। माासूम रोहित की हत्या का मंगलवार को खुलासा किया गया। थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस लाइन स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने पत्रकारों को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस टीम द्वारा 14 जून को मासूम रोहित पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम तोतलपुर थाना बसई मोहम्मदपुर की तोतलपुर के जंगल गड्डा में रोहित के नाक, मुंह दबाकर हत्या की गयी थी, जिसके संबंध में थाना बसई मोहम्मदपुर पर मुअसं 82/2021 धारा 302/201 भादवि अभियुक्त भारत पुत्र रणधीर निवासी ग्राम फाटस्को नगर थाना हसनपुर परवल हरियाणा हाल निवासी ससुराल सौफीपुर थाना बसई मौ0पुर व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था।

Read More »