वाराणसी, जन सामना। डाक विभाग द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का कैंट प्रधान डाकघर भवन स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। सतर्क भारत, समृद्ध भारत, के आह्वान के साथ पोस्टमास्टर जनरल ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई। डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिज्ञा ली, कि हम नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देंगे। ईमानदारी और सत्यनिष्ठा की संस्कृति को प्रोत्साहन देंगे। इसके साथ ही हम कार्यों के संचालन से सम्बद्ध कानूनों, नियमावलियों तथा अनुपालन प्रक्रियाओं का पालन करेंगे। ना तो रिश्वत देंगे और ना ही लेंगे। संबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों तथा हितों के संरक्षण करने की भी सभी ने प्रतिज्ञा ली। पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने सभी डाककर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए सभी को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। एक सरकारी संगठन होने के नाते हमें सामने से नेतृत्व करना होगा। सहायक निदेशक शम्भु राय ने सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताया। 28 अक्टूबर को अनुशासनात्मक प्रक्रिया तथा हानि व गबन मामलों पर वर्कशॉप, 29 अक्टूबर को भ्रष्टाचार से बचाव पर वाद.विवाद प्रतियोगता, 31अक्टूबर को निबंध लेखन एवं क्विज प्रतियोगता तथा 2 नवम्बर को प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन सामारोह होगा।
Read More »नगर पालिका प्रांगण में बांटे गए पी एम स्वनिधि के प्रमाण पत्र
मौदहा। हमीरपुर। मौदहा नगर पालिका परिषद के सभागार में मंगलवार को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों से प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद हुआए इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी ने इन लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये, वहीं प्रधानमंत्री आवास व स्वनिधि पाने वाली महिलाओं को मिशन शक्ति के अंतर्गत सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद के सभागार में पी एम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधिध् पी एम स्वनिधि योजना के अंतर्गत रेहड़ी, पटरी दुकानदारों को दस हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है| जिससे वो अपने व्यापार को बढ़ा सकें और आत्म निर्भर बन सकें। इसी योजना को लेकर आज मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा संवाद हुआ| जिसमें स्वनिधी योजना का लाभ पाने वाली चौदह महिलाओं को प्रमाण पत्र दे कर उन्हें सम्मानित किया| वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने वाली दस महिलाओं को भी सम्मानित किया। स्वनिधि का लाभ पाने वाली एक महिला ने बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद उसके हालात बेहद ही खराब हो गए थेए छोटी से गुमटी रख वह अपने बच्चों का गुजर बसर कर रही थीए प्रधानमंत्री द्वारा चलायी गयी इस योजना का लाभ मिलने से वह अपनई दुकान बढ़ा सकेगी और अधिक लाभ भी कमा सकेगी| जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा भी दे सकेगी। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रामकिशोर, अधिशासी अधिकारी राजेश कुमार वर्मा सहित बैंकों के मैनेजर उपस्थित रहे हैं।
Read More »किशोरी ने कुएं में कूदकर किया आत्महत्या करने का प्रयास
मौदहा हमीरपुर। आत्महत्या करने के उद्देश्य से कुएं में कूदी किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।जिसे काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकालकर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है।मौदहा विकास खण्ड के ग्राम सिसोलर निवासी मलखान की सत्रह वर्षीय पुत्री गायत्री घर वालों की किसी बात से नाराज होकर कुएं में कूद गई।जिसे परिजनों द्वारा काफी मशक्कत के बाद कुएं से निकाल कर कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर किशोरी का इलाज किया जा रहा है फिलहाल किशोरी की हालत चिंता जनक बताई जा रही है।
Read More »नम आंखों से भक्तों ने माता को किया विसर्जित
मौदहा,हमीरपुर| नवरात्रि पर्व पर प्रदेश सरकार ने दुर्गा मूर्ति स्थापित करने को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की थी जिसको लेकर ही श्रद्धालुओं ने क्षेत्र में गिनी चुनी मूर्ति स्थापित की गई थी जिसका विसर्जन कस्बे के सिचौली पुरवा स्थित स्थापित मूर्ति का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। कोरोना काल की वजह से सभी धर्मों के त्योहार फीके हो गए थे लेकिन 6 माह बीतने के बाद सरकार ने तमाम गाइडलाइंस जारी कर त्योहारों पर कुछ शर्तों के साथ राहत दे दी है जिस पर नवरात्रि पर्व पर क्षेत्र में गिने.चुने लोगों के द्वारा दुर्गा मूर्ति स्थापित कर उसी आस्था के साथ 9 दिन धूमधाम से आरती व पूजन कर बिता दिए| मंगलवार को कस्बे के से सिचौली पुरवा स्थित में स्थापित दुर्गा माता का विसर्जन पुलिस की मौजूदगी में कराया गया| इस दौरान उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर वही श्रद्धा भाव देखा गया। सिचौली पुरवा से जवारे उठाकर बड़े चौराहा के हनुमान मंदिर तक गाजे बाजे के साथ प्रभात फेरी निकालकर श्रद्धालुओं नाच गाने के साथ विसर्जन किया गया।
Read More »कोरोना गाइडलाइन का पालन कर मनाई उर्स
मौदहा हमीरपुर। कोविड को देखते हुए गाइडलाइन के अनुसार मनाया गया हजरत मुख्तार निजामी रहण्का तीसरा सालाना उर्स मुबारकए जिसमे लाकडाउन के नियमों और कोविड को लेकर सरकार की गाईडलाईन का पूरी तरह से पालन किया गया।हजरत बाबा निजामी कम्हरिया के खास मुरीदों मे से रहे और कस्बे सहित क्षेत्र में लोगों के बीच अपनी विशेष पहचान बना चुके हजरत हाजी मुख्तार निजामी रहण्का आज से तीन दिवसीय तीसरा सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया।इस दौरान सबसे पहले सोमवार रात मजार पर नातिया मुशायरे की महफिल सजाई गई।और उसके बाद आज बाद नमाज फजिर मजार पर कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया।और उसी सिलसिले में बाद नमाज जोहर मजार पर चादरपोशी के साथ ही फातेहा के बाद लंगर का आयोजन किया गया।सबसे बड़ी बात यह है कि हजरत मुख्तार निजामी रहण्का यह तीसरा सालाना उर्स है।और इसके पहले दो सालों के उर्स मे लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया है।लेकिन इस बार दुनिया में फैली वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सरकारी गाईडलाईन का पालन करना जरुरी है।
Read More »ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी
मौदहा हमीरपुर। युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक अपने साथ एक बैग और पानी की बोतल लिये हुआ था और चप्पल उतारकर रेलवे ट्रैक पर लेटा था।जिससे स्पष्ट होता है कि युवक आत्महत्या करने के इरादे से ही इस ओर आया था।कोतवाली क्षेत्र के कपसा रोड स्थित रेलवे क्रासिंग और चंद्रावल पुल के बीच एक रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है।फिलहाल मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है लेकिन मृतक एक बैग और पानी की बोतल लिए हुए था। जिससे प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मृतक आत्महत्या करने के इरादे से ही यहां पर आया था।जबकि गेटमैन ने बताया कि दिन में ग्यारह बजे के करीब एक इंजन रेलवे ट्रैक से गुजरा था उसी से युवक ने आत्महत्या की है। कोतवाली पुलिस और रेलवे पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची है।और हो सकता है कि पुलिस के पहुंचने के बाद मृतक के बैग से कुछ मिलने पर युवक की शिनाख्त हो सकती है।
Read More »किसान विरोधी नीतियों के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
मौदहा हमीरपुर। केंद्र और प्रदेश सरकार मे बिगडती कानून व्यवस्था] महंगाई सहित तमाम मुद्दों को लेकर जन अधिकार पार्टी और भागीदारी संकल्प मोर्चा के विधानसभा सचिव राघवेंद्र कुमार कुशवाहा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित करते हुए एक ज्ञापन एसडीएम मौदहा को सौंपा।जिसमें कहा गया है,कि केंद्र और प्रदेश सरकार सभी मामलों में विफल हो चुकी है।और आयेदिन बढ रहे अपराधियों के हौसले और अपराधों को देखकर ऐसा लगता है कि सरकार का प्रशासन पर कोई नियंत्रण नहीं है।ओबीसी आरक्षण खतरे में है। किसान परेशान हैं और महंगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है।ऐसे मामलो को लेकर जन अधिकार पार्टी प्रत्येक सोमवार को धरना प्रदर्शन करती है और ऐसा करते हुए आज 19 सप्ताह है।लेकिन अभी तक सरकार की कान में जूं तक नहीं रेंग रही है।ज्ञापन में मांग की गई है कि गन्ना किसानों का भुगतान शीध्र किया जाये।
Read More »मौदहा कस्बे में डेंगू का कहर , एक महिला की मौत
मौदहा, हमीरपुर। सुमेरपुर में डेंगू के प्रकोप के बाद अब कस्बा मौदहा में डेगूं ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हैए अभी तक लोग कोरोना से परेशान थे अब डेंगू ने उनके दरवाजे में दस्तक दे दी है। कस्बा के नई बस्ती उपरौस वार्ड 14 में अभी कुछ दिनों पहले एक मासूम को डेंगू हो गया था। जिसे कानपुर ले जाया गया। वहीं अब उसी मोहल्ले की एक महिला की डेंगू की चपेट में आकर जान चली गयी। और एक बालिका की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिससे पूरे मोहल्ले वासी सकते में हैं। शासन के अथक प्रयासों के बाद भी स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। सरकार द्वारा लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है। समय समय पर सरकार द्वारा विभिन्न अभियान चला कर इन जैसे रोगों से छुटकारा दिलाने के मकसद से योजनाएं निकाली जाती हैं। संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है। यहां के आलाधिकारी सिर्फ कागजों में यह अभियान शुरू करते और कार्यवाही दिखाते हैं। ना तो दवा का कहीं छिड़काव होता है, और न ही सही ढंग से साफ सफाई। स्थानीय प्रशासन सरकार की योजनाओं स्वच्छ भारत मिशनए संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। यह अभियान सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गया है।
Read More »1406 लाभार्थियों को पीएम स्वनिधि योजना की सौगात
पीएम स्वनिधि योजना के तहत जनपद के 1406 स्ट्रीट वेंडर्स को एक करोड़ 40 लाख 60 हजार का ऋण वितरित
हमीरपुर। परियोजना अधिकारी डूडा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि ) योजना के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर के समस्त नगर निकायों में पीएम स्वनिधि लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुवल संवाद कार्यक्रम में लाइव प्रसारण किया गया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, समस्त अधिशासी अधिकारी,नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत, निकाय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के जनप्रतिनिधिगण, सांसद, विधायक, अध्यक्ष, सभासद एवं निकाय में गठित टाउन वेन्डिंग कमेटी के सदस्यों एवं बैंकर्स को भी आंमत्रित किया गया । पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत जनपद हमीरपुर की समस्त नगर निकाय शहरी पथ विक्रेताओं ऋण हेतु 2915 आनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त हुयेA जिसमें समस्त बैंको द्वारा 1804 आवेदन स्वीकृत किये गये । शासन द्वारा जनपद हमीरपुर को 23-10-2020 तक 1258 लाभार्थियों को ऋण वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ थाA जिसमें जनपद की समस्त बैंकर्स द्वारा 1406 लाभार्थियों को एक करोड़ 40 लाख 60 हजार का ऋण वितरण किये गये जिसमें 300 महिला पथ विक्रेताओं एवं 1106 पुरूष पथ विक्रेताओं को ऋण वितरण किये गये है। नगर निकायों में पीएम स्वनिधि योजना मेे हमीरपुर में 15 महिला, 13 पुरूष, राठ में 14 महिला, 15 पुरूष, मौदहा में 14 महिला, 14 पुरूष, कुरारा में 19 महिला, 16 पुरूष, सुमेरपुर में 13 महिला, 12 पुरूष, सरीला में 3 महिला, 24 पुरूष एवं गोहाण्ड में 8 महिला, 38 पुरूष इस प्रकार जनपद में कुल 86 महिलाओं एवं 118 पुरूष लाभार्थियों को स्वीकृत ऋण प्रमाण पत्र वितरण किया गया
Read More »मिशन शक्ति अभियान के तहत किया कार्यशाला का आयोजन
हमीरपुर। मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत नारी सम्मान, सुरक्षा, स्स्वावलंन के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें महिला थाना प्रभारी, प्राचार्य महिला डिग्री कॉलेज, मनोचिकित्सक, जिलाचिकित्सालय हमीरपुर, नेहरू युवा केन्द्र प्रभारी, समाज सेवी लखनलाल शर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, यातायात अधीक्षक, तथा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर ने प्रतिभाग किया गया।
Read More »