Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

निशुल्क नेत्र शिविर में 174 मरीजों का परीक्षण

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। सोमवार को क्षेत्र के ग्राम गुजेला स्थित डॉ। कैलाश नाथ क्लीनिक में आशा आई कैर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 174 महिला पुरुष ग्रामीणों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। डॉ। योगेश सचान व डॉ। सारिका सचान ने बताया कि 60 मरीज मोतियाबिंद के पाए गए हैं। जिनको ऑपरेशन के लिए सद्गुरु दर्शन चिकित्सालय चित्रकूट वाहन द्वारा भेजा जाएगा। शिविर का आयोजन डॉ। कैलाश नाथ यादव, बैजनाथ यादव शक्ति यादव डॉ। शशिकांत यादव के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। जिसमें सहायक के रूप में शिवम सचान उपासना देवी व काँमता प्रसाद मौजूद रहे।

Read More »

हिंदू मुस्लिम तहजीब की पहचान है उर्दू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी। उर्दू आपकी चाहने वाले आखिर क्यों बेगाने हो गए “किस मोड़ पर जा रहा है, समाज की सोच। कस्बा निवासी मोहिब्बन उर्दू मोहम्मद शफी अंसारी ने आज मीडिया से बड़ी बेबाकी से कहा कि गंगा जमुनी तहजीब के रास्ते को मजबूत करने वाली उर्दू जुबान की बदहाली। का समाज को कोई और नहीं उर्दू भाषण को चाहने वाले ही हम जिम्मेदार हैं। अंसारी ने कहा कि उर्दू को पढ़ने और बोलने वाले लोग भी उर्दू को अमली जीवन में लाने स गुरेज कर रहे हैं। उर्दू को चाहने वाले उर्दू से मुंह मोड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा हासिल है। लेकिन मुस्लिमों के द्वारा सबसे बड़ी उपेक्षा की जा रही है। यदि उर्दू जुबान के प्रति यही स्थिति है। रहे तो एक दिन जाएगा कि उर्दू का दूसरा राजभाषा का दर्जा खत्म हो जाएगा उन्होंने कहा कि उर्दू जुबान कब के बदलते माहौल में जीवन के नीचे पायदान में देखो यूंच रही है। 1 दिन उर्दू जुबान कहीं खत्म ना हो जाए, आज वक्त की जरूरत है कि उर्दू को अगले जीवन में लाने के लिए बुद्धिजीवी लोगों को आगे आना होगा। उर्दू भाषण की बदहाली पर शेर दोहराते हुए उन्होंने कहा “उर्दू जुबान या कद्र दान रहे,” जो अजीज थे तुम्हारा वह मेहरबान ना रहे।

Read More »

26 जनवरी को घाटमपुर में आयोजित होगी सद्भावना एकता यात्रा

घाटमपुर / कनपुऱ, शिराजी। पिछले कुछ वर्षों से समाजसेवक युवा जन संगठन के द्वारा थीम गणतंत्र एकता यात्रा का एक जज्बा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह तीसरा आयोजन होगा जो संगठन के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संगठन के अध्यक्ष व संस्थापक आलोक पांडे द्वारा घाटमपुर में इस परंपरा की नींव रखी गई है। अध्यक्ष अपूर्व भदौरिया ने बताया कि यह परंपरा के रूप में हर साल आयोजित किया जा रहा है। व युवाओं में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है। सामूहिक झंडारोहण व राष्ट्रगान मां कुष्मांडा देवी प्रांगण में प्रात: 9: 00 बजे आयोजित किया जाएगा। व इसके पश्चात यात्रा नगर भ्रमण करेंगे सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक समरसता के लिए तिरंगा एकता यात्रा मां कुष्मांडा देवी से शुरू होकर चौराहा होते हुए नगर पालिका परिषद गजमपुर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समापन किया। माँ कुष्मांडा देवी मंदिर में किया जाएगा। उक्त जानकारी ठाकुर चंद्रवीर सिंह, आलोक पांडेय अपूर्व भदौरिया द्वारा दी गई।

Read More »

राजकीय सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर में  सियाचिन ग्लेशियर में  शहीद सेना के जवान  धर्मेंद्र सिंह के पैतृक गांव में  शहीद का अंतिम संस्कार सेना सम्मान के साथ  किया गया। ज्ञात हो कारगिल के द्रास सेक्टर में गुरुवार को बर्फीले तूफान में शहीद बिराहिनपुर (घाटमपुर) निवासी सेना के जवान धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष का शव रविवार सुबह जब घर पहुंचा तो पूरा गांव रो पड़ा, जवान के अंतिम दर्शन के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों की भारी भीड़ मौजूद रही, फूलों से सजी सेना की गाड़ी जब गांव पहुंची तो हर आंख में आंसू थे। पतारा ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बिराहिनपुर निवासी धर्मेंद्र उर्फ बबलू ने 1999 में सेना ज्वाइन की थी। शहीद जवान धर्मेंद्र की शादी सन 2002 में सुनीता से हुई थी। इनके दो बेटे उत्कर्ष सिंह 16 वर्ष व राजवर्धन सिंह 9 वर्ष है। जो चंडीगढ़ स्थित बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं। हवलदार धर्मेंद्र की मां शिव देवी व दो बड़े भाई गांव में रहकर खेती किसानी करते हैं। गुरुवार को मशकोह वैली में सेना की एक चौकी हिमस्खलन की चपेट में आ गई थी। जिसमें धर्मेंद्र उर्फ बबलू 40 वर्ष शहीद हो गए। तथा कई साथी जवान घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। शहीद हवलदार धर्मेंद्र सिंह उर्फ बबलू के पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों व सेना के जवानों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की,व शोक व्यक्त किया। शहीद धर्मेंद्र के पार्थिव शरीर को गार्ड आफ आनर देने के बाद बड़े बेटे उत्कर्ष द्वारा मुखाग्नि दिलवाई गई।

Read More »

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हर आंख में आंशू

घाटमपुर / कानपुर, शिराजी।  सियाचिन ग्लेशियर में शहीद हुई सेना के जवान को शासन की ओर से मदद देते हुए आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है। रविवार को शहीद के पैतृक गांव में अंतिम संस्कार के अवसर पर पहुंची काउंटर मंत्री कमल रानी वरुण, वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान, भाजपा सांसद देवेंद्र सिंह भोले, विधायक अभिजीत सिंह सांगा,प्रशासन की ओर से पहुंचे अपर जिलाधिकारी कानपुर एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह उप। जिलाधिकारी वरुण कुमार पांडे पुलिस क्षेत्राधिकारी रवि कुमार सिंह आदि शासन प्रशासन के लोग मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शोक व्यक्त करते हुए बताया कि शहीद धर्मेंद्र सिंह के दो बेटों के बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। शहीद धर्मेंद्र ने साहसपुरी का परिचय दिया और अपने साथियों की जान बचाने में अपनी जान दे दी। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा 5 बीघा जमीन गांव में दी गई है।इसके साथ ही प्रदेश सरकार शहीद धर्मेंद्र के परिवार को आगे भी सुविधाएं मुहैया करवाएगी। कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने शहीद के शव पर माला पहनाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। ग्रामीणों ने शहीद धर्मेंद्र सिंह अमर रहे के नारे लगाए व शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए तांता लगा कर श्रद्धांजलि दी। सेना के अधिकारियों व जवानों ने अपने शहीद जवान को गार्ड आफ आनर दिया। और उन्हें अंतिम प्रणाम किया। इसके बाद सेना के जवान पार्थिव

Read More »

पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। यातायात पुलिस लाइन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत आज शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे यातायात व्यवस्था में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ में लगभग 150 ऑटो चालकों का स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र परीक्षण किया गया।
सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के अन्तर्गत यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाये जाने तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाकर मोटर साइकिल पर तीन सवारी एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालो की चेकिंग की गई। जिसमे 550 मोटर-साइकिल का चालान किया एवं नाबालिकों द्वारा चलाये जा रहे ई-रिक्शा की चेकिंग की गई जिसमे 03 ई-रिक्शा को सीज किया गया एवं 06 का चालान किया गया।

Read More »

कैबिनेट मंत्री ने आपदा पीड़ित को सौंपी चार लाख की चेक

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। थाना सजेती क्षेत्र के डोहरू गांव में बीती 16 जनवरी की शाम लगातार हो रही बारिश के कारण कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई थी। जिसके मलबे के नीचे दबने से ग्राम डोहरू निवासी रज्जन की पत्नी गुडडो 53 वर्ष की इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी। आज एसडीएम वरुण कुमार पांडे, थानाध्यक्ष सजेती राकेश कुमार मौर्य के साथ ग्राम डोहरु पहुंची कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण ने मृतका के पति ग्रामीण रज्जन को दैवी आपदा अनुग्रह अनुदान राशि के ₹400000 की चेक सौंपी और दुखी परिवार को सांत्वना व ढाढस बन्धाया।

Read More »

हिंदू जागरण मंच द्वारा सीएए के समर्थन में गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। हिंदू जागरण मंच कालिन्दी नगर द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम अर्थात सीएए के समर्थन में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का प्रारंभ भारत माता और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ शुरू हुआ। सभा की अध्यक्षता पवन श्रीवास्तव द्वारा की गई मुख्य वक्ता के रूप में महानगर अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सीएए की महत्ता एवं उपयोगिता के बारे में प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वह समाज में फैले हुए भ्रम को दूर करें और लोगों को बताएं कि यह कानून किसी की नागरिकता छीनने के लिए नही है। बल्कि यह कानून उन प्रताड़ित लोगों के लिए है जो हमारे पड़ोसी देशों से धार्मिक उत्पीड़न के शिकार होकर हमारे देश में शरण लिए हुए हैं।

Read More »

मीक इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स का उद्घाटन हुआ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मीक इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स प्रा.लि. का उद्घाटन अशोक नगर में गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कम्पनी का उद्घाटन उद्योगपति तरूण खन्ना द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन करते हुये श्री गणेश वंदना के साथ किया गया जिसमें शहर की कई जानी-मानी हस्तियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों ने भाग लिया। कम्पनी के निदेशक कमल सिंह ने बताया कि मीक इन्श्योरेन्स ब्रोकर्स प्रा.लि. में एक छत के नीचे विभिन्न जनरल इन्श्योरेन्स, कम्पनियों की पाॅलिसीज, स्वास्थ्य, अग्नि, टूरिस्ट इन्श्योरेन्स, मोटरकार, दुपहिया वाहनों, मशीनरी, घरेलू सामान, व्यवसायिक जोखिम इत्यादि से सम्बन्धित है कि इन्श्योरेन्स की सुविधा ग्राहकों को मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि कम्पनी आम जनमानस के साथ-साथ कारपोरेट कम्पनियों को इन्श्योरेन्स की सुविधायें त्वरित रूप से प्रदान करेगी। कमल सिंह को इंश्योरेंस इंडस्ट्री का 40 वर्ष का अनुभव है वह देश की बड़ी जनरल इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। कंपनी के निदेशक पीडी अग्रवाल ऋषभ जैन, साक्षी अग्रवाल इंश्योरेंस के क्षेत्र में इंडस्ट्री एवं फाइनेंशियल मार्केट का पर्याप्त अनुभव रखते हैं। उन्होंने बताया कि आज के युग में जोखिम से बचने के लिए इंश्योरेंस का बहुत बड़ा महत्व है ।

Read More »

नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया

कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ द्वारा मोतीझील में विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया खिचड़ी भोज के आयोजक पूर्व अध्यक्ष मुन्ना पहलवान व महामंत्री ने बताया कि हज़ारो लोगो ने प्रसाद को ग्रहण किया है। यह निरन्तर दस वर्षो से किया जा रहा है यह कार्यक्रम हम सब कर्मचारी स्वेच्छा से और निजी खर्च से पिछले कई वर्षों से निरंतर करते आ रहे हैं। खिचड़ी भोज का प्रमुख उद्देश्य समाज में एकता और सभी वर्ग और सभी धर्म के लोग एक जगह इकट्ठे होकर अन्न ग्रहण करें। इस अवसर पर सभी नगर वासियों को और नगर निगम के कर्मचारियों व पत्रकारों को मकर संक्रांति की बधाई दी खिचड़ी भोज में प्रमुख रूप से कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देवीदीन भाऊ, महामंत्री रमाकांत मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष मुन्ना पहलवान, गोकुल प्रसाद आनंद, मुन्ना हजारिया, छविलाल सुदर्शन, रामगोपाल समुद्रे, अली रिजवी, मोहन लाल सैनी, राकेश मिश्रा, राम शंकर मौर्य, नरेंद्र खन्ना, संजय हजारिया, दिलीप तांबे, अजय पांडे, शिव शंकर मिश्रा, हर सिंह नेगी, राज किशोर मिश्रा समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Read More »